राँची: राज्य के प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू, आज से जमा होगा आवेदन
![]()
राँची: राज्य के प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी. स्थानांतरण के लिए शिक्षक पोर्टल www.teachertransfer.jharkhand.gov.in/ के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. सभी जिलों द्वारा स्कूलवार सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी की जायेगी.
वैसे शिक्षकों का ही स्थानांतरण किया जायेगा, जो सरप्लस होंगे. विशेष परिस्थिति में शिक्षक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए भी आवेदन जमा कर सकेंगे. विशेष परिस्थिति में पति और पत्नी दोनों झारखंड में राज्य सरकार या केंद्र सरकार एवं उनके उपक्रम के तहत सरकारी कर्मचारी हो. अति विशिष्ट परिस्थिति में (असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षक, दिव्यांग शिक्षक, महिला शिक्षक) मामले की गंभीरता को देखते हुए कोई अन्य/अति विशेष स्थिति में आवेदन जमा किया जा सकता है. स्थानांतरण के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूरी करने को कहा गया है. 15 सितंबर तक शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रकिया पूरी होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. इससे संबंधित जानकारी टोल फ्री नंबर 18005728585 पर दिन के 11 से चार बजे तक प्राप्त की जा सकती है.










Jul 29 2023, 15:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.4k