/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz पटना के महेशपुर इलाके में हुई हत्याकांड मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार Patna City
पटना के महेशपुर इलाके में हुई हत्याकांड मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पटना : राजधानी पटना के महेंदीगंज थाना अंतर्गत महेशपुर इलाके में बीते 9 जुलाई को अपराधियों ने 2 लोगो को गोली मार दी थी। जिसमे से एक व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। जिनकी पहचान शशि भूषण प्रसाद के रूप में की गई। 

वही गोली लगने से एक युवक घायल हो गया था जिसकी इलाज जारी है। पुलिस ने घायल युवक की पहचान महेशपुर निवासी विष्णु पासवान के रूप में की। वही घटना के बाद सभी अपराधी कर्मी भागने में सफल हो गए थे। जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की माध्यम से अपराधियों की पहचान कर छापेमारी में जुट गई थी। 

वही इस घटना में शामिल 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान महेशपुर निवासी कुंदन राज और संजय कुमार के रूप में किया गया है। वही घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। 

इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में 7 अपराधी शामिल थे जिसमें से 2 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पटना में दिन-दहाड़े 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना : पटना में एकबार फिर बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया है। बख्तियारपुर-पटना फोरलेन पर आज मंगलवार की अहले सुबह अपराधियों ने एक शख्स की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान रोहतास जिला के तरार निवासी सूर्यबली राय के पुत्र मनमंथ कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है ।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष चंद्रभानु सदलबल पहुंच तीन बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गए।मृतक की पहचान उसके जेब से मिले कागजात से हुई।

बताया जाता है कि मनमंथ पेशे से ठिकेदार था। वह 24 जुलाई को घर से निकला था। उसने घर वालों को बाहर निकलने की जानकारी नहीं दी थी। स्वजनों के अनुसार वह जब भी कहीं निकलता था, परिवार को जानकारी नहीं देता था।पुलिस की सूचना पर मृतक के स्वजन एनएमसीएच पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

लेकिन इन सब के बीच सवाल यह उठता है कि आखिर बो कौन लोग थे जिन्होंने इस शख्स को गोली मारी होगी और क्या कारण रहा होगा। यह तो पुलिस के जांच उपरांत ही स्पस्ट हो पायेगा।

मणिपुर जातीय हिंसा और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च/देश की सरकार के खिलाफ लगाए नारे।।

पटनासिटी, मणिपुर में जातीय हिंसा और महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और सामूहिक बलात्कार को लेकर पूरे देश मे गुस्सा है।

हलाकि इसको लेकर पूरे देश से लोग गुस्से का इज़हार कर रहे है।देश की मोदी सरकार औऱ मणिपुर सरकार के खिलाफ आक्रोश पनप उठा है।

अब ऐसे में देश की कांग्रेस पार्टी ने देश की मोदी सरकार और मणिपुर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है पटना सिटी में आज मणिपुर मामले को लेकर कांग्रेसका कैंडल मार्च निकाला गया

जिसमें भाई संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस कैंडल मार्च में मौजूद रहे और देश की मोदी सरकार और मणिपुर की राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी किया।      byte, परवेज अहमद ।कांग्रेस नेता

पटना के इस इलाके मे खुला नया पुलिस स्टेशन, एसपी ने किया उद्घाटन

पटना :- वरिए पुलिस के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर राजधानी के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नए पुलिस स्टेशन खोले जा रहे है।

इसको लेकर पटना सिटी के मुसल्लाहपुर इलाके में नया पुलिस स्टेशन भवन बनाया गया। जहां SP द्वारा इस PO का उद्घाटन किया गया। 

इस मौके पर DSP समेत PO में तैनात किए गए दर्जनों पुलिस के जवान और गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। वही नया PO खुलने से इलाके के लोगो में खुशी देखी गई। 

वही SP ने बताया कि इलाके में बढ़ते जनसंख्या को देखते हुए नए थाना भवन का निमार्ण किया गया। जिससे मुसल्लाह पुर इलाके में होने वाले वारदात में कमी आयेगी और क्राइम पूरी तरह कंट्रोल रहेगा। आस पास कोई वारदात की घटना होने पर पुलिस के जवानों द्वारा तत्काल करवाई की जाएगी।

सबलपुर पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन, मांगे नही माने जाने पर चक्का जाम करने का किया एलान

पटना : प्रदेश में आशा कर्मियों प्रदर्शन अभी भी जारी है। अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कर्मी पिछले 12 तारीख से धरना प्रदर्शन पर बैठी हुई है।।

पटनासिटी के सबलपुर स्वास्थ्य केंद्र में आशा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ अस्पताल के बाहर बैठकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रही है। 

आशा कर्मियों की मांग है की उन्हें सरकारी सेवक घोषित की जाए साथ ही ₹1000 से बढाकर ₹10000 मानदेय किया जाए।

कोविड के दौरान किये गए सेवा का भुगतान अविलम्ब करे। ऐसे ही करीब 9 मांगे है जिसे मनवाने के लिए आशा कर्मी धरना प्रदर्शन कर रही है।

आशा कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव एवम बिहार सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की है। 

आशाकर्मी सुनीता देवी ने कहा है कि सरकार हमलोगों को बंधुआ मजदूर ना समझे।हम अपने अधिकारों को लेकर ही रहेंगे।अगर Queue हमारी मांगो को नही मानती है तो आने वाले दिनों में हम स्वास्थ्य व्यव्स्था को ठप कर देंगे।पूरे बिहार में चक्का जाम कर देंगें। जिसकी सारी जवाबदेहि सरकार की होगी।

पटना में प्रति वर्ष सौ ऑटो रिक्शा डोनेट कर रोजगार सृजन की योजना बना रही है रोटरी -एसपी बगड़िया, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर

पटना सिटी स्तिथ होटल केएल 7 के हाल में आयोजित भव्य इंस्टालेशन कम डीजी विजिट समारोह में पुराने निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद चौधरी ने मनोज कुमार को रोटरी कालर पहनाकर रोटरी पटना सिटी सम्राट का विधिवत अध्यक्षीय कार्यभार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री एसपी बगड़िया की उपस्तिथि में सौंपा। निवर्तमान सचिव अभिषेक राज ने नए सचिव अभिषेक पैट्रिक को कालर प्रदान किया। कविता अरोड़ा को नए कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है। समारोह में मेहमानों का स्वागत चेयरमैन राजेश कुमार, मंच संचालन डॉक्टर सुशील पोद्दार और पूजा एन शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन चयनित अध्यक्ष नवनीत बल्लभ ने किया।

पटना सिटी आगमन पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ रोटरी सदस्यों ने नए क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार की अगुआई में शहर के अनेक स्थानों पर कई प्रोजेक्ट को अंजाम दिए, जिसमे होटल केएल परिसर में आधुनिक आक्सीजन बैंक का शुभारंभ, रोटरी रोजगार योजना के तहत दो ऑटो रिक्शा चालकों को ऑटो रिक्शा प्रदान करना, रोटरी द्वारा संचालित पैथो स्टेप जांच घर का निरीक्षण, शरीफागंज में बालक मध्य विद्यालय का पक्कीकरण कार्य की शुरुआत, विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरुस्कृत करना, मातृ शिशु स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत डाक्टर शिल्पी गोलवारा का व्याखानमाला , डेंगू से बचाव के लिए एक दर्जन छिड़काव मशीन का वितरण, आर्य गांधी कन्या विद्यालय की छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण प्रमुख है। इस दौरान श्रीमती रंजना बगड़िया और सहायक मंडलाध्यक्ष कुमुद रंजन भी साथ साथ चल रहे थे।

नए क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार ने अध्यक्षीय भाषण कहा कि वे रोटरी से मिल रहे गाइड लाइनों के अनुरूप रोटरी पटना सिटी सम्राट के बैनर पर जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पानी आदि क्षेत्र में कई नए प्रोजेक्ट्स पटना सिटी क्षेत्र में लायेगे।

रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर से उन्होंने रजत जयंती मेगा मोतियाबिंद आपरेशन शिविर लगाने की बात कही है।

डिस्ट्रिक गवर्नर श्री एसपी बगड़िया ने बताया की रोटरी पटना में प्रति वर्ष सौ ऑटो रिक्शा डोनेट कर गरीब परिवार के लिए रोजगार सृजन करने की योजना पर काम कर रही है।

आज दिन भर अनेक कार्यक्रमों के दौरान सक्रिय अध्यक्ष मनोज कुमार के साथ सक्रिय दिखने वाले रोटरी सदस्यों में चार्टर अध्यक्ष विजय यादव, चेयरमैन राजेश कुमार, कविता अरोड़ा, संजय सिन्हा, सुधीर प्रभात, प्रकाश वर्णवाल, विनोद झुन्न झुन्य वाला,जेपी पाल, प्रवीन जायसवाल, विनय लांबा, ललित अरोड़ा, अनूप कुमार, बिंदेश्वरी कपूर, रामकुमार, अभिषेक राज , एहतेशाम हक समेत दर्जनों रोटरी सदस्य मौजूद रहे।

दिवंगत भाजपा नेता का शव पहुँचा फतुहा श्मसान घाट, भाजपा के सभी विधायक, सांसद ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

पटना : भाजपा के दिवंगत नेता विजय सिंह का पार्थिव शरीर पटना के फतुहा श्मशान घाट पहुँच गया है।

वही भाजपा के सभी विधायक, सांसद व अन्य नेतागण भी दिवंगत भाजपा नेता विजय सिंह को अंतिम विदाई देने फतुहा श्मसान घाट पहुँच गए है ।

इस दौरान सभी नेताओं की आंखे नम थी और पूरा माहौल गमगीन था।वहीं सरकार के खिलाफ गुस्सा भी देखा गया।

आपको बता दें कि बीते गुरुवार को बिहार भाजपा के तरफ से विधानसभा मार्च था।जिसमे भाजपा के तमाम विधायक,नेता व कार्यकर्ताओं ने इस मार्च में शामिल रहे।

पटना पुलिस ने इस मार्च को रोकने के लिए लाठी चार्ज कर दिया। जिसमें कई सांसदों, विधायको को गम्भीर चोटे आयी। वही इस मार्च मे हिस्सा रहे जहानाबाद के भाजपा नेता विजय सिंह की मौत भी हो गई। जिसके बाद एक बार फिर बिहार की राजनीति गरमा गई है।

लाठी चार्ज को लेकर अजीत चौधरी एवं राजीव पासवान ने कड़ा विरोध करते हुए कही यह बात

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से निकलकर बिहार विधानसभा पैदल मार्च में शामिल होने के लिए बिहार प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद

 भारती के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर पहुंचे लेकिन बिहार सरकार के द्वारा शांति मार्च कर रहे नेताओ कारकर्ताओ को बुरी तरह से लाठी चार्ज कर पीटा गया

 इससे कई नेता कार्यकर्ता जख्मी हो गए इस लाठी चार्ज का बिहार प्रदेश अनुसूची जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौधरी एवं महामंत्री राजीव पासवान ने कड़ा विरोध करते हुए कहा

 शांति पैदल मार्च पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करना लोकतंत्र की हत्या के बराबर है पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम था लेकिन कार्यक्रम को विफल करने के लिए लाठी चार्ज किया गया

 भाजपा कार्यकर्ता लाठी और गोली से नहीं डरता है पुनः हमलोग भाजपा परिवार विरोध करते रहेंगे।

आज के पैदल मार्च में उपाध्यक्ष मिलन रजक,भोला भास्कर,महामंत्री सुनील रविदास,बिनोद पासवान,सुनीता पासवान गया जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,रामप्रवेश सिंह,नरेश दास, ई अमित पासवान,सुमित कुमार,सुनील रविदास गोपाल प्रसाद सहित भारी संख्या में शामिल हुए

भवदीय

पटना के प्रतिष्ठित जूली स्कूल में ममाज क्लब ने किया जूली फिस्ट का आयोजन, बच्चों को किया पुरस्कृत

पटना : राजधानी पटना के जूली स्कूल में जूली फिस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की प्राचार्य सिस्टर पुनिता के द्वारा किया गया। यह आयोजन बच्चों के लिए कार्य करने बाली ममाज क्लब ने किया था।

इस कार्यक्रम के तहत इस स्कूल में पढ़ने बाले बच्चों ने कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया। जिससे वहां पर मौजूद लोगो का खूब मनोरंजन भी किया। इस दौरान इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने बाले बच्चों को ममाज क्लब ने पुरस्कृत भी किया।क्लब ने बच्चों को स्टेशनरी से सम्बंधित सामग्रियां और फूड पैकेट का वितरण किया। 

यह ममाज क्लब नेटरोंडेम स्कूल में पढ़ने बाले बच्चों के ममीज का क्लब है. जो जूली स्कूल में पढ़ने वाले गरीब,निर्धन और असहाय बच्चों के लिए कार्य करती है। यह क्लब करीब 450 बच्चों के किये सालों से कार्य कर रही है।

इस कार्यक्रम में नेटरोडेम स्कूल की प्राचार्य सिस्टर नेहा,क्लब की सचिव शिल्पी चित्रम, अध्यक्षा डॉक्टर अश्विनी सिंह,उपाध्यक्ष प्रिया जैन,सचिव आरती रति,रोहिणी चंद्रा एवम क्लब की अन्य सदस्यगण भी मौजूद रही।

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का आज 71वां जन्मदिवस, शीतला मन्दिर में महाआरती के साथ मनाया गया जन्मदिन

पटना : केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस आज 71 वर्ष के हो गए। उनके इस जन्मदिवस पर कई कार्यक्रम पार्टी नेताओं के तरफ से की जा रही है।

इसी कड़ी में छात्र लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव एवम पार्टी के अन्य कार्यकर्ता के तरफ से अगमकुआं के शीतला माता मंदिर में हवन एवं महाआरती का आयोजन किया गया है।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के 71 वे जन्मदिवस पर 71दीपो को प्रज्वलित कर माता शीतला का महाआरती किया गया एवम उनके स्वस्थ मंगल कामना एवं लम्बी दीघायु की कामना की गई।

इस महाआरती में लोक जनशक्ति पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।