*भाई ने बहन की गला काटकर की हत्या, कटा सिर लेकर गांव के पास रहा घूमता, लोगों ने देखा तो कांप उठा कलेजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार*
![]()
अंकित मिश्रा
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यह पर एक भाई हैवान बन गया और अपनी सगी बहन की गला काटकर हत्या करने के बाद उसका कटा सिर एक झोले में रखकर थाने को चल दिया। गांव वालों ने उसे इस हालात में देखा तो उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गयी और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने रास्ते में ही उसे गिरफ्तार कर लिया। यह घटना प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। वहीं पुलिस ने कटा हुआ सिर और शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह पूरी घटना फतेहपुर कोतवाली के क्षेत्र के मिठवारा गांव की है। पुलिस के मुताबिक यहां के रहने वाले मोहम्मद रियाज ने शुक्रवार की सुबह अपनी बहन आसिफा की गला काटकर हत्या कर दी। हुआं यूंकि सुबह के समय आसिफा कपड़ा साफ करने और नहाने के लिए अहाते में गई थी। इस दौरान उसका भाई रियाज पहुंचा। इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इस पर रियाज का हैवान बन गया और धारदार हथियार लेकर बहन के पास पहुंचा और ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। तब तक वार करता रहा जब तक की उसकी बहन का गला अलग नहीं हो गया।
बहना की हत्या करने के बाद रियाज कटा गला एक झोले में लेकर थाने की तरफ चल दिया। इस दौरान गांव में कटा सर लेकर जाते हुए रियाज को जिसने भी देखा वह न केवल हतप्रभ रह गया बल्कि भय से कांप उठा। लोग उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। ऐसे में गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस आनन-फानन में पहुंचकर रियाज को रास्ते ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जिस धारदार हथियार से बहन की हत्या की थी वह औजार तथा युवती का शव को बरामद कर लिया।वहीं रियाज के चेहरे पर शिकन या घबराहट कुछ भी नहीं दिख रही थी। उसके हाथ में चापड़ भी था।इसके बाद भी उसके पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
पुलिस ने जब बहन के हत्यारोपी से पूछताछ की तो बताया कि उसकी बहन का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक एक माह पूर्व वह युवक के साथ चली गई थी। जिसके बाद युवक और युवती को पुलिस ने बरामद किया था। युवक जेल चला गया था। जबकि युवती परिजनों को सौंप दी गई थी। इस घटना से युवती का भाई उससे नाराज चल रहा था। इसीलिए उसकी हत्या कर दी। रियाज गांव में सब्जी का ठेला लगाता है। वो अपराधी किस्म का था। जब उसकी बहन प्रेमी के साथ फरार हुई थी तब वो मारपीट से जुड़े एक मामले में जेल में बंद था। 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था।कोतवाल डीके सिंह ने बताया हत्यारोपी से और पूछताछ की जा रही है।








Jul 26 2023, 13:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k