/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, घर पर पहुंचेगा ई-चालान Ranchi
रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, घर पर पहुंचेगा ई-चालान

रांची में अब ई-चालान की व्यवस्था शुरू हो गयी है। इसके लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक तकनीकी के उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी की नजर आप पर है। अगर आप एक महीने के भीतर नियम तोड़े हैं तो तैयार रहिए संभव संभवत: आपके पास पहुंचने ही वाला होगा। बता दे कि अबतक एक महीने में केवल हेलमेट नही पहनने वालों के रूप में 50 हजार से ज्यादा लोगों को चिन्हित करके उनके द्वारा किए गए नियम उलंघन, किस जगह पर नियम तोड़ा और गाड़ी सहित सभी ब्यौरा ट्रैफिक पुलिस को भेजा जा चुका है। रांची यातायात पुलिस इस डाटा के आधार पर ई चालान भेजना शुरू कर दिया है। तो ट्रैफिक पुलिस अब आप को स्पॉट पर पकड़ने के बजाय ई-चलान सीधे आप के घर भिजवायेगी।

अब आप इन गलतियो को बिल्कुल नहीं करें

आप बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन पर न निकले। 

निर्धारित सीमा से अधिक अपने वाहन को न चलाए। 

गलत दिशा से भी अगर आप अपना वाहन ला रहे हैं तब भी आपका चालान कटेगा।

ट्रैफिक सिग्नलों का पालन जरूर करे।  

ट्रैफिक जम्प करने पर आपका ई-चालान कटना तय है।

कभी कांस्टेबल रहीं अपने दौर की दो धाकड़ महिला एथलीट के सीने पर कल लगा आईपीएस का बैज,गौरवान्वित हुआ झारखंड

रांची,डेस्क : झारखंड पुलिस में कभी कांस्टेबल रहीं अपने दौर की दो धाकड़ महिला एथलीट के सीने पर कल आईपीएस का बैज लग गया है. वर्ष 1986 में झारखंड की दो बेटियों को पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी मिली थी। इन दोनों खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटा के आधार पर नौकरी दिया गया था 24 जुलाई 2023 को झारखंड के लातेहार जिला की रहने वाली डॉ. सरोजनी लकड़ा व एमेल्डा एक्का को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आईपीएस का बैच लगाकर सम्मानित करते हुए इन दोनों को प्रोन्नति देकर आईपीएस बना दिया।

 कल इस ऐतिहासिक क्षण में सरोजनी लकड़ा व एमेल्डा एक्का के आंखों में खुशी के आंसू थे। मीडिया के लोग दनादन फोटो खिंच रहे थे। कई अधिकारी इन दोनों बेटियों को शुभकामनाएं दे रहे थे। सीएम, मुख्य सचिव व डीजीपी अपने संबोधन में इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धियों का बखान कर रहे थे

 24 आईपीएस अधिकारियों को बैच सीएम लगाए, लेकिन चर्चा का केंद्र ये दो बेटियां ही रही। सबसे पहले इन 24 आईपीएस अधिकारियों में से बैच सरोजनी लकड़ा व दूसरा एमेल्डा एक्का को लगाया गया। बता दें कि सोमवार को झारखंड मंत्रालय में सीएम ने झारखंड को मिले 24 आईपीएस अधिकारियों को बैच लगाकर सम्मानित किया।

मिला था आउट ऑफ टर्म प्रमोशन

सरोजनी व एमेल्डा खेल में प्रतिभा के बल पर दिसंबर 1986 में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर बहाल हुई थीं। इसके बाद दोनों ने खेल में बेहतर प्रदर्शन किया। इसको देखते हुए दोनों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देकर 1991 में सीधे इंस्पेक्टर बना दिया गया। वर्ष 2008 में इन्हें इंस्पेक्टर से डीएसपी में प्रोन्नति दी गई। फिर 2019 में प्रोन्नत होकर दोनों एएसपी बनीं। अब प्रमोट कर आईपीएस बन गईं।

खेल के साथ पढ़ाई भी

सरोजनी अपने समय की ऑलराउंडर एथलीट थीं। दौड़, हाइ जंप, लांग जंप व हेप्टाथलॉन में दर्जनों पदक जीत राज्य व देश का नाम रौशन किया। वर्तमान में सरोजनी वायरलेस डिपार्टमेंट में प्रभारी एसपी व खेल विभाग में बतौर निदेशक अपनी सेवा दे रही हैं। वहीं, एमेल्डा एक्का 400 मीटर दौड़ में कई पदक जीत चुकी हैं। फिलहाल वह एंटी करप्शन ब्यूरो में अपनी सेवा दे रही हैं। स्पोर्ट्स ग्राउंड से पुलिस सर्विस में आने के बाद खुद को निखारने और उच्च शिक्षा हासिल करने वाली इन दोनों एथलीट ने डिपार्टमेंट, राज्य और देश को गर्व के कई मौके दिए। सरोजनी लकड़ा राज्य के लातेहार जिला अंतर्गत गारू प्रखंड के रामसेली गांव से आती हैं।

पुलिस विभाग के लिए कई मेडल जीते

सरोजनी का बचपन से खेल के मैदान से नाता रहा, महुआडांड स्थित संत टेरेसा स्कूल के एथलेटिक्स सेंटर की छात्रा रहीं सरोजनी का ट्रैक एंड फील्ड का सफर 1984 में शुरू हुआ था। ऑलराउंडर एथलीट के तौर पर उन्होंने 100 मीटर हर्डल, 100 एवं 400 मीटर रिले, हाई जंप, लांग जंप, हेप्थाटलन में राज्य और देश के स्तर पर दर्जनों पदक जीते। उन्होंने वर्ष 1994 तक इंडिया पुलिस गेम्स में भाग लिया। 

कई मेडल पुलिस विभाग को दिए। इसी बीच तत्कालीन बिहार सरकार ने उन्हें वर्ष 1986 में कांस्टेबल के तौर पर नौकरी दी थी। इस बीच स्पोर्ट्स, नौकरी के साथ-साथ उनका शिक्षा का सफर जारी रहा। उन्होंने वर्ष 2018 में जर्मनी से ओलिंपिक स्टडी में एमए की पढ़ाई पूरी की।

कभी एमेल्डा के पास जूते तक नहीं थे

इसी तरह महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चैनपुर की एमेल्डा एक्का ने भी नेशनल गेम में एकीकृत बिहार का प्रतिनिधित्व किया और 100, 200 व 400 मीटर तथा रिले रेस में राज्य स्तर पर कई रिकॉर्ड भी बनाए थे। एथलीट के तौर पर एमेल्डा ने जब सफर शुरू किया था, जब उनके पांवों में जूते तक नहीं होते थे।

लेकिन अब वे झारखंड में आईपीएस हैं, उनके पास वह सारी सुविधाएं होगी जो उन्हें मिलना चाहिए।अब पुलिज़ विभाग में ये दोनों नई पारी की शुरुआत करने जा रही है।

झारखंड कैबिनेट की बैठक में 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पुरानी पेंशन का लाभ लेने की प्रक्रिया हुई स्वीकृत


राज्य के 5 पूर्व मंत्रियों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित मामले में प्रारंभिक जांच

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सरकार ने 29 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई। 

झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक मंडल में मनोनीत निदेशक का प्रावधान करने की स्वीकृति दी गई। संविदा के आधार पर नियुक्त एवं कार्यरत कर्मियों को मातृत्व अवकाश की सुविधा दी जाएगी। पुरानी पेंशन योजना का चयन करने वाले लाभार्थियों को लाभ लेने की प्रक्रिया की संबंधित स्वीकृति दी गई। राज्य कर्मियों एवं सेवा निवृत कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा। 

अब झारखंड के सरकारी स्कूलों में तीन किताब सुनो बच्चों, आदिवासी संघर्ष के नायक शिबू सोरेन की गाथा, दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं ट्राइबल हीरो शिबू सोरेन नामक पुस्तकों का क्रय कर स्कूलों के लाइब्रेरी में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के लाभुकों को झारखण्ड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के माध्यम से चिकित्सा सहायता दिया जाएगा। 

वहीं राज्य के झारखंड के कैबिनेट बैठक में राज्य के पूर्व पांच मंत्री अमर बावरी रणधीर सिंह नीरा यादव लुईस मरांडी और नीलकंठ सिंह मुंडा के खिलाफ प्रत्यानुपातिक धनार्जन की जांच के लिए प्रारंभिक जांच दर्ज करने की अनुमति दी गई। बता दें कि पिछले दिनों हेमंत सोरेन ने 5 पूर्व मंत्री पर पीई दर्ज करने को लेकर निगरानी विभाग को निर्देश दिया था। ऐसे कई प्रस्ताव पर झारखंड सरकार की मोहर लगी।

जमशेदपुर: 29 जुलाई को होने वाले मुहर्रम को लेकर केंद्रीय शांति समिति की हुई आज बैठक


जमशेदपुर. 29 जुलाई को मुहर्रम है. इसे लेकर सिदगोड़ा टाउन हॉल में मंगलवार को केंद्रीय शांति समिति की बैठक सुबह 11:30 बजे से हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी विजय जाधव ने किया. बैठक में केंद्रीय शांति समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य, वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी, शहर के प्रबुद्धजन, मुहर्रम अखाड़ा समिति के वरीय सदस्य शामिल हुए. बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया तथा सभी समुदाय को आपस में  मिल जुलकर रहने का निर्देश दिया गया.

मणिपुर हिंसा को लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर. मणिपुर हिंसा को लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. प्रधान भगवान सिंह और चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने सीजीपीसी के अधीन सभी गुरुद्वारा कमेटियों, स्त्री सत्संग सभाओं और सिख नौजवान सभाओं का आह्वान किया था कि आज मंगलवार को विरोध मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन डीसी को सौंपे.

सौतेली मां ने बेटे की हत्या कर शव डाला कुआं में,घटना पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र की


पलामू में एक सौतेली मां ने बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. यह सनसनीखेज मामला पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के मनहो गांव की है.

 सूचना के अनुसार सौतेली मां काजल देवी ने पारिवारिक झगड़ा के बाद 12 साल के विवेक कुमार को पहले लोहे की रॉड से पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया. विवेक का भाई सभी को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

28 जुलाई से होने वाले झारखंड में मानसून सत्र की तैयारी तेज, पक्ष और विपक्ष की बैठक 27 जुलाई को

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होने वाला है जो 4 अगस्त तक चलेगा। इस मानसून सत्र में कुल 6 कार्य दिवस होंगे। एक तरफ सत्र को लेकर विधानसभा की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है तो दूसरी ओर अब वार-पलटवार का दौर भी तेज हो गया है।

मॉनसून सत्र के आगाज से पहले ही झारखंड में सियासत गरमा गई है। 27 जुलाई को सत्ता पक्ष और विपक्षी दल की बैठक बुलाई गयी है। इस बार मानसून सत्र में विपक्षी दल सरकार को कई मुद्दों पर घेरने वाली है। वहीं सत्तापक्ष के विधायक विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए अपनी रणनीति बना रहे हैं।

27 जुलाई को विपक्ष के सवालों से निपटने के लिए सत्ता पक्ष के विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गई है। सत्ता पक्ष एक तरफ सवालों से निपटने की रणनीति बना रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष विधानसभा में सरकार को किस तरह के सवालों के घेरे में लाना है इसकी तैयारी के लिए 27 जुलाई को भाजपा ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बार विपक्ष राज्य में कानून व्यवस्था, नियोजन नीति, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। 

दूसरी ओर मुख्यमंत्री के विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देने की जिम्मेदारी सात मंत्रियों को दी गई है। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

पंचम विधानसभा में अब तक बगैर नेता प्रतिपक्ष के सदन चलता रहा है। परंतु इस बार मॉनसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलने का कयास लगाया जा रहा है। हालांकि बाबूलाल मरांडी के नाम पर बात नहीं बनने की स्थिति में एक नए सिरे से बीजेपी के दूसरे बड़े नेताओं को जिम्मेदारी मिलने की चर्चा शुरू हो गई है।

झारखंड कैबिनेट की होगी बैठक ,आज विकास के विभिन्न योजनाओं पर होगी विचार




झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक मंगलवार 25 जुलाई को होगी. प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे से होनेवाली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

 बैठक में राज्य के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं पर विचार के बाद निर्णय लिया जायेगा.

धनबाद: सुब्रतो कप की जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी आज से शुरू

धनबाद. 62 वां सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 25 व 26 जुलाई को सिजुआ ग्राउंड में होगी. विभिन्न प्रखंडों के तीनों वर्गों अंडर 14 व 17 बालक एवं 17 वर्ग की बालिकाओं की टीम जिला स्तर पर भाग लेंगी. 

नोडल कार्यक्रम पदाधिकारी जय होरो ने बताया कि सभी टीम पूर्वाह्न नौ बजे स्टेडियम में रिपार्ट करेंगी. 

25 को अंडर 14 व 17 के बालक वर्ग व 26 को 17 वर्ग की बालिकाओं की प्रतियोगिता होगी. 26 जुलाई को ही तीनो वर्गों का फाइनल मुकाबला होगा. सभी टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिए गए फॉर्म को विद्यालय के प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर, मुहर करा कर साथ आएंगे.

 धनबाद जिला का एकमात्र स्टेडियम बिरसा मुंडा स्टेडियम आवंटित न होने के कारण सिजुआ स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. 

तैयारी को लेकर सोमवार को जिला शिक्षा परियोजना विभाग के एसडीपीओ विजय कुमार तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्राउंड पहुंचे. बताया कि प्रखंड स्तर से 29 टीमों का चयन किया गया है. यह टीम जिलास्तर पर खेलेगी. यहां से चयनित होने वाली टीम को 29 से 31 जुलाई तक प्रमंडल स्तरीय व तीन से पांच अगस्त तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रांची में होगी.

झारखंड में एक साथ 24 अधिकारियोंं की आइपीएस में प्रोन्नति


 प्रोन्नति से संबंधित रुकावटें दूर कर रही हमारी सरकार : हेमंत

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय के सभागार में आयोजित पिपिंग सेरेमनी कार्यक्रम में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में नवप्रोन्नत राज्य पुलिस सेवा के 24 पुलिस अधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए सुनहरा अवसर तथा ऐतिहासिक क्षण है जब झारखंड पुलिस सेवा के 24 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति मिली है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग में कई बार फाइल मूवमेंट के समय अधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि राज्य पुलिस सेवा के प्रोन्नति से संबंधित फाइल सांप-सीढ़ी की तरह ऊपर-नीचे हो रहा है कार्यपालिका नियम-कानून के तहत अपना कार्य कर रही है परंतु प्रोन्नति से संबंधित फाइल तेज गति से आगे नहीं बढ़ रहा है तभी मैंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोन्नति से संबंधित फाइल में मैं कितनी बार साइन करुं?

 मेरी जिज्ञासा थी कि आखिर प्रोन्नति कब मिलेगी, राज्य सरकार द्वारा इस पर गंभीरता पूर्वक कार्य किया गया अंतोगत्वा आज प्रोन्नति का सुखद क्षण हमारे बीच आया राज्य पुलिस सेवा के 24 अधिकारियों का भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रोन्नति मिलने का सपना पूरा हुआ है ।

इन सभी नव प्रोन्नत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों एवं उनके परिजनों को मैं आज अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं! 

झारखंड में पहली बार एक साथ 24 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी आईपीएस में प्रोन्नत हुए

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड के इतिहास में पहली बार यह क्षण आया है जब इतनी बड़ी संख्या में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत हो रहे हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत हुए 24 अधिकारियों में से दो ऐसी महिला अधिकारी श्रीमती सरोजिनी लकड़ा एवं श्रीमती अमेल्डा एक्का हैं जो महज कॉन्स्टेबल पद से आईपीएस बनने तक का लम्बा सफर तय किया है इन दोनों महिला आईपीएस अधिकारियों का सफर राज्य पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत एवं मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में लगभग 158 आईपीएस के पद निर्धारित हैं, जिसमें से 110 पद सीधे यूपीएससी से रिक्रूट होते हैं वहीं 48 पदों पर राज्य पुलिस सेवा के पदाधिकारी प्रोन्नत होकर आईपीएस सेवा में शामिल होते हैं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आज जो नव प्रोन्नत 24 आईपीएस अधिकारी राज्य को मिल रहे हैं, ये झारखंड में विधि-व्यवस्था संधारण में मजबूती लाने के साथ-साथ पुलिस विभाग में अधिकारियों की कमी को कुछ हद तक भरने में सहायता प्रदान करेंगे! 

राज्य सरकार के कर्मियों को उनका हक-अधिकार देने का काम कर रहे हैं! 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने शुरुआती दिनों से ही राज्य में विभिन्न सेवा के कर्मियों एवं पदाधिकारियों को उनके हक और अधिकार देने का काम किया है मुख्यमंत्री ने कहा कि कई संवर्गों में तो लोग प्रभारी के रूप में कार्य करते-करते सेवानिवृत्त हो गए और उनके प्रोन्नति से संबंधित फाइलें रुकीं रह गईं मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रोन्नति से संबंधित समस्याओं को निपटाने का काम किया है अब राज्य सरकार के कर्मियों को नियमानुसार प्रोन्नति मिलनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने नव प्रोन्नत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों से कहा कि आप अपने कर्म क्षेत्र में निर्भीक होकर जिम्मेदारी का निर्वहन करें, राज्य सरकार झारखंड की आम जनमानस के साथ-साथ सरकार के अधिकारियों का भी मान-सम्मान एवं अधिकार का पूरा ख्याल रखेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन की सौगात दी है। हमारे राज्य में कुछ ऐसे सरकारी कर्मी हैं जो अब रिटायरमेंट के कगार पर हैं और वे काफी खुश और उत्सुक दिख रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि राज्य सरकार अब उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ देगी, जो बुढ़ापे की लाठी के रूप में सेवानिवृत्त कर्मियों को जीवन भर सहायता करेगी! 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पिपिंग समारोह में नव प्रोन्नत 24 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया*

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा बैज लगाकर सम्मानित होने वाले नवप्रोन्नत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में सरोजिनी लकड़ा, एमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय और विजय आशीष कुजूर (सभी 2017 बैच), दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय और अनिमेष नैथानी (सभी बैच 2019), अजय कुमार-I, आरिफ एकराम, डॉ. विमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली और पीतांबर सिंह खेरवार (सभी बैच 2020) शामिल थे!

 

इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक (सीआईडी)अनुराग गुप्ता, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित भारतीय पुलिस सेवा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं नव प्रोन्नत 24 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के परिजन उपस्थित थे!