/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *शांतिभंग में 11 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, लविवि के सामने मणिपुर की घटना को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन* lucknow
lucknow

Jul 23 2023, 09:15

*शांतिभंग में 11 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, लविवि के सामने मणिपुर की घटना को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन*

लखनऊ। मणिपुर की घटना को लेकर लखनऊ विवि के सामने प्रदर्शन कर रहे 11 प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके खिलाफ धार 151/107/116 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है ।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि शनिवार को थाना हसनगंज पुलिस टीम द्वारा 11 नफर अभियुक्त कांछी सिहं पुत्री जितेन्द्र सिंह निवासी बरोलिया थाना हसनगंज ,सर्वेश यादव पुत्र मंगला यादव निवासी कचगांव थाना जफराबाद जनपद जौनपुर, प्रेम प्रकाश पुत्र हरिश्चन्द्र यादव ग्राम रसूलपुर थाना बदासराय बाराबंकी, तौकीर गांजी पुत्र सज्जाद अहमद निवासी छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय,अमित यादव पुत्र स्व. विनाद कुमार यादव निवासी छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय, जीत कश्यप पुत्र बेचन कश्यप निवासी डालीगंज थाना हसनगंज ,शोभित यादव पुत्र चन्द्रमणि यादव निवासी निवासी छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय, नवनीत कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी निवासी छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय ,रुस्तम सिंह यादव पुत्र दिनेश सिंह निवासी सुभाष हास्टल लखनऊ विश्वविद्यालय,शिवाजी पुत्र दिनेश सिंह निवासी छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय सुभाष छात्रावास,विराट शेखर पुत्र कल्पनाथ निवासी एलबीएस हास्टल विश्वविद्यालय गेट नंवबर एक के पास लखनऊ विवि के छात्र एकजुट होकर मणिपुर की घटना को लेकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर जाकर छात्रों को काफी समझाया गया व उच्चाधिकारी को सूचना दी गई।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बताया गया कि वर्तमान समय मे कमिश्नर द्वारा 144 के तहत क्षेत्र मे निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिसके अनुसार चार लोगों से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्रित होना व प्रदर्शन करना वर्जित है । परन्तु प्रदर्शनकारी छात्र नहीं माने बल्कि और अधिक उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे व आमादा फौजदारी होने लगे। जिससे वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई व यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। प्रदर्शनकारियों द्वारा उत्तेजक नारे लगाये जा रहे थे। प्रदर्शनकारियो के इस कृत्य से शांति व्यवस्था भंग होने व संज्ञेय अपराध होने की प्रबल संभावना बन गई। शांति व्यवस्था बनाये रखने व संज्ञेय अपराध की रोकथाम के लिए गिरफ्तारी के अलावा अन्य कोई चारा न देखकर उपरोक्त प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया अन्तर्गत धारा 151 / 107/116 सीआरपीसी में मौके पर गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष भेजा गया।

lucknow

Jul 23 2023, 09:14

*सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाला लखनऊ में गिरफ्तार, भारतीय वायु सेना के फाइटर लैफ्टिनेंट की वर्दी धारण कर बेरोजगारों को फंसाता

लखनऊ । भारतीय वायु सेना के फाइटर लैफ्टिनेंट की वर्दी धारण कर सैकड़ों बेरोजगार युवकों को भारतीय वायु सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला शातिर जालसाज गिरफ्तार । यह कार्रवाई एसटीएफ व मिलिट्री इन्टेलीजेंस की संयुक्त रूप से की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम उत्कर्ष पाण्डेय पुत्र कृष्णानन्द पाण्डेय निवासी-सरगटिया उर्फ रामनगर, नौरंगिया थाना निम्बुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर है। पूछताछ करने के बाद एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही इनके कब्जे से दो प्रमोशन लेटर कूटरचित, एक ज्वाइनिंग लेटर कूटरचित छायाप्रति, एक काल लेटर कूटरचित छायाप्रति, एक ड्राइवर लिस्ट छाया प्रति, एक कूटरचित ई-पे स्लिप छायाप्रति, एक ट्रेन टिकट की छायाप्रति, चार आईडी कार्ड कूटरचित, तीन एटीम कार्ड, एक विजिटिंग कार्ड, एक दिल्ली मेट्रो कार्ड, एक विजिटिंग कार्ड, एक लैपटाप, एक वायुसेना की वर्दी कैप सहित, 240 रुपये नकद, एक मोबाइल, पांच स्टाम्प अभ्यर्थियों के, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड बरामद किया गया है।

एसटीएफ और मिलिट्री इन्टेलीजेंस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

एसटीएफ के मुताबिक विगत काफी दिनों से राजधानी लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर आदि जिलों में भारतीय वायु सेना में भर्ती करने के नाम पर ठगी कर बड़ी मात्रा में धनार्जन करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई निर्देषित किया गया था। जिसके क्रम में अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षणाधीन टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति जो खुद को भारतीय वायु सेना का उच्चाधिकारी बताकर तमाम बेरोजगार युवकों को फर्जी व कूटरचित दस्तावेज देकर उनसे पैसे की धोखाधड़ी कर आज मटियारी थाना क्षेत्र चिनहट से ट्रेन द्वारा दिल्ली भागने वाला है। इस सूचना पर निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में मुख्य आरक्षीगण अशोक कुमार गुप्ता, संतोष सिंह, राजेश मौर्या, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक राजपूत की एक टीम व लखनऊ मिलिट्री इन्टेलीजेन्स की संयुक्त टीम कार्रवाई के क्रम में प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई ।

सेना भर्ती में फेल हो गया तो फर्जी तरीके से सिलवा ली सेना की वर्दी और बन गया अधिकारी

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर अपना नाम उत्कर्ष पाण्डेय बताया और कहा कि उसने वर्ष 2020 में भारतीय सेना की एक्स, वाई ग्रुप व एनडीए की परीक्षा दी थी। जिसमें उसके ही गांव के प्रवीन तिवारी का एक्स ग्रुप (टेक्निकल) में सेलेक्शन हो गया, जबकि वह फेल हो गया था। गांव वालों व घर के लोगों के बीच की शर्मिन्दगी से बचने के लिये उसने सभी से झूठ बोल दिया, कि उसका भी सेलेक्शन हो गया है। इसके बाद वह कुछ न कुछ झूठ बोलकर अपने परिवार वालो को गुमराह करता रहा कि उसकी ट्रेनिंग तेलंगाना मे चल रही है। परन्तु कोरोना के कारण रोक दी गयी है। इसके पश्चात वर्ष 2021 वह लखनऊ मे एक किराये के मकान मे रहने लगा व अपने स्थानीय सम्पर्कों के साथ स्पाइसी स्वैगर्स नामक फूडशाप खोलकर काम करता रहा व लोगों को बताता रहा कि लखनऊ में उसकी आगे की ट्रेनिंग चल रही है। इसी क्रम में उसने गोरखपुर से भारतीय वायुसेना की वर्दी सिलवा ली और उस पर चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ पर स्थित वर्दी आदि की दुकानों से लिये हुए मैडल व रिबन खरीद कर वर्दी मे लगा लिया व कुशीनगर के कसया बाजार स्थित जनसेवा केन्द्र से उसने सेना के आईडी कार्ड बनवा लिया।

युवाओं को विश्वास में लेने के लिए हमेशा पहना रखता था सेना की वर्दी

यह सब करने के उपरान्त उसे विश्वास हुआ कि लोग उसे असली अधिकारी मानकर उसकी बातों पर विश्वास कर रहे हैं तथा नौकरी लगवाने के लिये उसे पैसा देने को भी तैयार हैं। तब उसने लोगों को बड़े स्तर पर झांसा देकर पैसा कमाने की योजना बनायी। इसी क्रम में उसके द्वारा प्रशासन, माननीय जनप्रतिनिधियों व मीडिया के प्रतीष्ठित लोगों से वर्दी पहनकर मिलता व उनके साथ खिंचवाये गये फोटो को सोशल मीडिया पर प्रचारित करता, जिससे लोगों मे इतना विश्वास हो गया कि वह उसे सम्मानित करने के लिये बुलाते। उच्च पदों पर सम्मानित व्यक्ति उसे साथ अपनी पुत्रियों के विवाह हेतु व आर्मी में उनके बच्चो की नौकरी लगवाने के लिए सम्पर्क करने लगे। उसके द्वारा कई बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए भारतीय वायु सेना में विभिन्न पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कमाये गये हैं। ज्यादातर बेरोजगार युवक उसके गृह जनपद कुशीनगर के ही रहने वाले हैं।

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की कर चुका है ठगी

आगे की पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति से अब तक ठगे गये बेरोजगार युवकों का विवरण पूछा गया तो उसने बताया कि उसने अपने जनपद के सोनू गौड, दिलीप गौड, निखिल सिंह, अमन सिंह, सुन्दर, आशीष कनौजिया, नीरज कुशवाहा आदि से लाखों रुपए व जनपद बस्ती के शिवप्रताप सिंह, विशाल दुबे, विश्वास दुबे, शऊज मिश्रा, ऋतुराज मिश्रा, आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर निवासी गण शिवांश दुबे, सौरभ यादव, चन्द्रिका पाण्डेय राघवेन्द्र सिंह, व रामकुमार सिंह (अयोध्या) आदि से लाखो रुपए अपने पीएनबी बैंक के खाते में मंगवा लिये थे तथा बकाया पैसा आगे लिये जाने के लिये इन लोगों के द्वारा आश्वासन दिया गया था। जिसे अपने अपने फूड शॉप, मौज मस्ती व घूमने-फिरने में खर्च कर दिये। उसके द्वारा अपने लैपटाप पर गूगल के माध्यम से सेना के ज्वाइनिगं लेटर, कॉल लेटर आदि के फॉरमेट डाउनलोड कर उनकी एडिटिंग कर कूटरचना करते हुए दस्तावेज तैयार किये जाते थे।

लोगों को झांसा देने के लिये वह अक्सर भारतीय वायु सेना की वर्दी धारण किये रहता था व सोशल मीडिया पर अपनी तमाम वर्दी धारी चित्र पोस्ट कर लोगों को आकर्षित करता था। इन्ही सब कार्यों को करने के लिये वह आज अपने जरूरी कागजात लेकर दिल्ली निकल जाने वाला था क्योंकि उसे वहां पर ज्यादा लोग नही जानते हैं। इसलिये वह दिल्ली मे रहकर और बडे स्तर पर लोगों को गुमराह कर पैसे वसूलने की योजना बना रहा था।

lucknow

Jul 23 2023, 09:13

*बिना आईडी कार्ड के किसी कर्मचारी को कलेक्ट्रेट व तहसीलों ने नहीं मिलेगा प्रवेश*

लखनऊ । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा समस्त अपर जिलाधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट व कर्मचारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की कलेक्ट्रेट व समस्त तहसीलों में अनाधिकृत व्यक्तियों से कोई कार्य नहीं कराया जाए। उन्होंने कहा की सभी कार्यालयों में जो भी शासकीय कर्मचारी है वह अपने आईडी कार्ड पहन के कार्य करे। साथ ही जो संविदा कार्मिक है या सेवा प्रदाता (आउटसोर्सिंग) के माध्यम से कार्य करने वाले कर्मचारी है उनको भी आईडी कार्ड जारी किए जाए।

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जारी किया आदेश

कलेक्ट्रेट व तहसीलों में बिना आईडी कार्ड के किसी भी कर्मचारी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी कर्मचारियों को ड्यूटी टाइम में अनिवार्य रुप से आईडी कार्ड पहनना होगा। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए की किसी भी कार्यालय व पटल पर अनाधिकृत व्यक्तियों से कार्य नहीं करवाया जाएगा। यदि यह पाया जाता है कि किसी भी कार्यालय व पटल पर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा कार्य किया जा रहा है या कार्यालय के सरकारी कार्यों में उनकी सहायता किसी भी रूप में ली जा रही है तो संबंधित के विरुद्ध विधिक एवम विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

lucknow

Jul 22 2023, 20:00

*राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में वर्चुवल रियलिटी सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण के लिए लैब का उद्घाटन*

लखनऊ- प्रशिक्षण महानिदेशालय, कौशल विकास एवं उद्ययमशीलता मत्रांलय, भारत सरकार की संस्था निमि, चेन्नई के सहयोग एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ द्वारा संस्थान में वीआरएस (वर्चुवल रियलिटी साॅफ्टवेयर) प्रशिक्षण के लिए लैब का उद्घाटन संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर फिस्ट सॉफ्टवेयर प्रालि, के गणेश भट्नागार द्वारा वीआर के कार्यान्वयन की उपयोगिकता के बारे में अवगत कराया एवं एमए खाँ, एवं एसपी निगम, कार्यदेशक एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। वीआरएस प्रशिक्षण प्रभारी निर्भय कुमार सिह, कार्यदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि संस्थान में चल रहे विभिन्न व्यवसायों में विशिष्ट योग्यता के लिए वांछित कौशल प्राप्त कर प्रशिक्षार्थियों को प्रौद्योगिकी में बदलाव के साथ वर्चुवल रियलिटी सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण परिदृश्य में कई लाभ प्रदान कर सकता है। व्यावसायिक कौशल परिस्थितिकी तंत्र को वर्चुवल रियलिटी आधारित इण्टरैक्टिव सामग्री प्रदान करना तथा प्रशिक्षार्थियों द्वारा कार्यस्थल पर यथार्थवादी कठिन अनुभवों सहित विभिन्न स्थितियों में पूरी तरह से डूब सके और उन्हे बाहर निकलने के तरीको के बारे में सीख सके। जो राजकीय आईटीआई के लिए मिश्रित शिक्षण पद्धति को और मजबूत करने के लिए वर्चुवल रियलिटी सामग्री एक पायलट रोलिंग प्रोजेक्ट होगा। जिससे प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण में पारंगत होने में मदद करेगा। यह योजना भारत सरकार पूरे भारत में पाँच राजकीय आईटीआई को प्रदान की गयी है जिसमें यह संस्थान भी है।

lucknow

Jul 22 2023, 19:55

*"लखनऊ पतंग बिक्रेता एसोसिएशन" के पदाधिकारियों ने एडीसीपी पश्चिमी से की भेंट, रक्षाबंधन एवं जमघट त्योहारों में देर तक दुकानें खोलने की अनुमति की

लखनऊ- शनिवार को"लखनऊ पतंग विक्रेता एसोसिएशन" सम्बद्ध: उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारी नेता संजय गुप्ता के नेतृत्व में एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ उनके कार्यालय में भेंट की तथा अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा।

पतंग व्यापारियों ने एडीसीपी को बताया कहीं भी पतंग की डोर से कोई दुर्घटना होती है तो पतंग व्यापारियों का उत्पीड़न शुरू हो जाता है जबकि राजधानी का कोई भी पतंग व्यापारी चाइनीस मांझा की बिक्री नहीं करता है। पतंग व्यापारियों ने पुराने लखनऊ में विशेष रूप से ईद एवं होली की तर्ज पर रक्षाबंधन एवं जमघट त्योहारों के अवसर पर अन्य दुकानों की भांति देर तक दुकानें खोलने की अनुमति दिए जाने की भी मांग की।

व्यापारियों ने एडीसीपी पश्चिमी से कहा यदि फ्लाईओवर पर दोनों तरफ पोल से तार बांध दिए जाएं तो पतंग की डोर से होने वाली दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है क्योंकि इससे कटी हुई पतंग की गति को कम किया जा सकता है।एडीसीपी पश्चिमी ने किसी भी पतंग व्यापारी का उत्पीड़न ना होने का आश्वासन दिया तथा पतंग व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की।

बैठक में राजधानी के पतंग व्यापारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा राजधानी में पतंग की डोर से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना पर सहमति बनी अगले सप्ताह पुलिस प्रशासन एवं राजधानी के पतंग व्यापारी जनता को चाइनीस मांझा के उपयोग ना करने तथा फ्लाईओवर पर दोपहिया वाहनों की गति कम रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा पतंग उड़ाना सबसे पुरानी स्पोर्ट्स एक्टिविटी है इसको बढ़ाने के लिए उपाय होने चाहिए उन्होंने कहा राजधानी में जल्द ही पतंग महोत्सव भी आयोजित किए जाएंगे।

एडीसीपी से भेंट करने वालों में सचिव नीरज रस्तोगी ,उपाध्यक्ष नीरज यादव ,सत्येंद्र, विधि सलाहकार गौरव कुमार, संगठन मंत्री संजय साहू, महामंत्री विवेक अग्रवाल, सदाकांत, हेमंत, रिंकू मुख्य रूप से मौजूद थे।

lucknow

Jul 22 2023, 14:35

*उफनते नदी के बीच में फंसी यूपी रोडवेज की बस, बड़ा हादसा टला*

बिजनौर- देशभर में हो रही लगातार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। सबी नदिया उफान पर हैं, जिसके कारण आए दिन हादसों की खबर आ रही है। इधर बिजनौर की कोटावाली नदी के निकट के मार्ग गुजर रही यूपी रोडवेज की यात्रियों से भरी बस नदी की भीषण जलधारा की चपेट में आ गई।

थाना मंडावली के तहत कोटावली नदी के पास मार्ग पर नदी की जलधारा का जलभराव था। ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए इसे मामूली जलभराव समझ यहां से बस को आगे ले जाना शुरू किया। आगे नदी की जलधारा का विकराल रूप था और बस इसके बीच में फंस गई। जलधारा में बस फंसने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। कुछ यात्री किसी तरह बस से निकल गए। बाकी जान बचाने के लिए बस की छत पर आकर खड़े हो गए।

नदी के बीच में बस के फंसे होने की सूचना मिलते ही भारी प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। क्रेन को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस घटना में किसी के जनहानि की सूचना नहीं है। बस की छत पर खड़े यात्रियों को क्रेन से निकाला जा रहा है।

lucknow

Jul 22 2023, 10:23

*टेबलेट से लैस होंगे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षक: सीएम योगी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति और भावी कार्ययोजना की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विगत छह वर्ष में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं, जिनके अच्छे परिणाम मिले हैं। विगत 06 वर्षां में प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में एक लाख 64 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गयी है। अकेले 11 हजार करोड़ रुपये परिषदीय विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में खर्च किये गए हैं।

हर जिले में बनेंगे एक मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल

सीएम ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। विगत छह वर्षां में लगभग तीन वर्ष कोरोना महामारी का सामना करने में व्यतीत हुए। इस दौरान, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में लगभग 55 से 60 लाख नये बच्चों का नामांकन हुआ। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या लगभग एक करोड़ 34 लाख से बढ़कर आज एक करोड़ 91 लाख से अधिक हो गयी है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संसाधनों की उपलब्धता आवश्यक है। ऐसे में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 2.36 लाख शिक्षकों को टेबलेट उपलब्ध कराया जाए। यह कार्य आगामी सितंबर माह तक पूर्ण हो जाये। शिक्षकों की ट्रेनिंग भी कराई जाए। टेबलेट ने शासकीय कार्यक्रमों/योजनाओं के बारे में जागरूकता सामग्री प्रीलोडेड होनी चाहिए। खरीद प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी हो।

शिक्षक-छात्र का अनुपात मानक के अनुरूप हो

परिषदीय विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के पहले चरण में किए गए प्रयासों में आशातीत सफलता मिली है। अब हमें इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ शैक्षिक गुणवत्ता, पठन-पाठन का माहौल, तकनीकी दक्षता, डिजिटल लर्निंग, वोकेशनल शिक्षा की ओर बढ़ना होगा। विद्यालयों में 'एट ग्रेड लर्निंग' की अवधारणा के साथ कक्षा-कक्षों का संचालन कराया जाना चाहिए। इसके लिए ऑपरेशन कायाकल्प के दूसरे चरण की शुरुआत की तैयारी करें।हर विद्यालय में साफ-सफाई, शौचालय की अच्छी व्यवस्था हो। कहीं भी शिक्षकों का अभाव न हो। शिक्षक-छात्र का अनुपात मानक के अनुरूप हो।

जर्जर भवन वाले परिषदीय विद्यालयों में कतई न हो पठन-पाठन

विद्यालयों में कक्षाओं की संख्या बढ़ाई जाए।अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों को प्रारंभिक तौर पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया जाए। सभी जिलों में एक-एक विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाए।यह सुनिश्चित किया जाए कि जर्जर भवन वाले परिषदीय विद्यालयों का संचालन कतई न हो। पठन-पाठन वहीं हो जहां विद्यालय भवन व्यवस्थित हो। यदि कहीं जर्जर भवन हो तो उसे तत्काल ध्वस्त कराएं, वहां के बच्चों को समीपवर्ती अन्य विद्यालयों में शिफ्ट करें। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार कार्य को तेजी से आगे बढ़ाएं। शासकीय के साथ-साथ वित्तपोषित अशासकीय विद्यालयों में संबंधित प्रबंध तंत्र के सहयोग से जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाना चाहिए।

lucknow

Jul 22 2023, 10:21

*जल को जीवन के पर्याय के रूप में माना गया, मनुष्य के साथ ही, जन्तु सृष्टि तथा भू-पारिस्थितिकी को बनाए रखने के लिए जल अनिवार्य: सीएम योगी*

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय मनीषा मानती है कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं जा सकती। जल है तो कल है। जल को जीवन के पर्याय के रूप में माना गया है। मनुष्य के साथ ही, जन्तु सृष्टि तथा भू-पारिस्थितिकी को बनाए रखने के लिए जल अनिवार्य है। जल की एक-एक बूंद महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए निरन्तर कार्य किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री लोक भवन में भूजल सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। 

जल संचयन करने वालों को सीएम ने किया सम्मानित

 

ज्ञातव्य है कि 16 से 22 जुलाई, 2023 के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जल-कलश में प्रतीकात्मक जल संचयन किया। उन्होंने जल संचयन के लिए विशिष्ट प्रयासों द्वारा जन जागरूकता सृजित करने के लिए पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, पद्मश्री राम सरन वर्मा, श्रीमती सविता देवी तथा श्री तुलसी राम को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश मुख्यालय से जनपद बांदा की यात्रा के लिए जल मैराथन टीम का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुछ लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

हमें जल संरक्षण के बारे में सोचना ही होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिटिकल तथा सेमी क्रिटिकल विकासखण्डों एवं जनपदों की संख्या बढ़ रही है। सरकार के स्तर पर इनसे बचने के लिए अनेक उपाय किए गए हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’, रूफटाॅप रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग, चेक डैम का निर्माण, अमृत सरोवर के माध्यम से जल संरक्षण के कार्यक्रम इसी का हिस्सा है। यह आज की आवश्यकता है। हमें अपने भविष्य और जीव-जन्तु सृष्टि को सुरक्षित रखते हुए पृथ्वी को सबसे उत्तम ग्रह के रूप में स्थापित रखना है, तो हमें जल संरक्षण के बारे में सोचना ही होगा। प्रकृति के साथ खिलवाड़ का परिणाम है कि बरसात के मौसम में पश्चिम के जनपदों में बाढ़ तथा पूर्वी क्षेत्रों में सूखे की स्थिति है। 

आज सरकार आरओ का पानी घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना चल रही है। हर घर में जल उपलब्ध कराने का सपना साकार हो रहा है। उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड तथा विन्ध्य क्षेत्र में आज सरकार आरओ का पानी घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रही है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 75 से 80 प्रतिशत योजनाओं में भूगर्भ जल का उपयोग किया जा रहा है। इस दृष्टि से भी जल की एक-एक बून्द को सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण है। जल के दुरूपयोग को रोकना ही होगा। जितनी आवश्यकता हो, उतना ही जल का उपयोग करें। शेष को संरक्षित करें। यह सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि जल की बर्बादी न हो। विगत 20 वर्षो में हमारे 20 से 100 विकासखण्ड क्रिटिकल हो गए हैं। यदि सभी नागरिक यह दायित्व निभाए, तो क्रिटिकल विकासखण्डों को सामान्य बनाया जा सकता है। 

स्वतंत्रता दिवस पर पांच करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम होगी आयोजित

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल के रूप में हमें हजारों वर्षाें की विरासत मिली है। अपनी आवश्यकताओं के साथ ही भावी पीढ़ी तथा जीव-सृष्टि के लिए इसे अक्षुण्ण बनाये रखना हमारा दायित्व है। इस दिशा में प्रदेश में कल एक ही दिन में 30 करोड़ वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी पांच करोड़ वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा। एक नागरिक के रूप में हमारा भी दायित्व है कि स्वयं के साथ आने वाली पीढ़ी के बचाने के लिए जल संरक्षण के प्रयास करें। भूजल का स्तर जितना ऊंचा रहेगा, उतना ही व शुद्ध रहेगा। एक सीमा से नीचे जाने पर भूजल में आर्सेनिक व फ्लोराइड की समस्या होने लगती है। जिसके स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक दुष्प्रभाव है। इसलिए हमें बरसात के पानी का संरक्षण भी करना होगा।

वर्षा की एक-एक बूंद जल बचाना आवश्यक है : सीएम

 

सीएम योगी ने कहा वर्षा जल की एक-एक बूंद को बचाना आने वाले समय में जीवन को बचाने का पर्याय होगा। जल की एक-एक बूंद हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करने में सहायक होगी।इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह, जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव, सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग बलकार सिंह, निदेशक भूगर्भ जल विभाग वीके उपाध्याय सहित वरिष्ठ अधिकारी, प्रगतिशील कृषक तथा जल योद्धा उपस्थित थे।

lucknow

Jul 21 2023, 17:22

*विपक्षी गठबंधन के इंडिया नाम रखने पर जताई आपत्ति, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने हजरतगंज थाने में दी तहरीर*

लखनऊ । राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने हजरतगंज थाने दी तहरीर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि बेंगलरू में हुई 26 राजनीतिक दलों की मीटिंग के बाद गठबंधन के नाम पर देश के नाम का गलत इस्तेमाल किया है। देश के नाम पर पार्टी बनाना कानून आपराध है। इसलिए इसमें शामिल सभी दलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। ताकि आगे से इस तरह की कोई और पुनरावृत्ति न करें।

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर से मिलकर विपक्ष के गठबंधन में शामिल 26 दलों के नेताओं के खिलाफ तहरीर दिया। पार्टी के पदाधिकारी प्रताप चंद्र ने बताया कि 20 जुलाई को हजरतगंज में एक समाचार पत्र और सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ कि बेंगलुरु में 18 जुलाई को कई राजनीतिक दलों की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रस्ताव कर नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, अरविन्द केजरीवाल, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव सहित 26 राजनीतिक दल के नेताओं ने अपने गठबंधन का नाम सर्वसम्मति से इंडिया पारित किया। जिसकी घोषणा प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने किया। जो न सिर्फ दी एम्बलेम एंड नेम एक्ट 1950 का उलंघन है बल्कि हाई कोर्ट के आदेश का उलंघन भी है। उनकी मांग है कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाए।

lucknow

Jul 21 2023, 11:19

*एक कांस्टेबल व दो अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज ,थाना मानक नगर में प्रतियोगी छात्र को पीटने के मामले की की गई कार्रवाई*

लखनऊ । मानक नगर थानाक्षेत्र में प्रतियोगी छात्र की पिटाई के मामले में दो सिपाही के सस्पेंड करने के बाद गुरुवार को मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। इसमें एक कांस्टेबल और दो अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस की माने तो पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच एडीसीपी कर रहे है।

विनीत सिंह मानक नगर थाना क्षेत्र में रहकर आइएएस की तैयारी करते है। मंगलवार को बाराबिरवा चौराहे के पास दो सिपाही एक ओला टैक्सी चालक को पीट रहे थे। इस दौरान प्रतियोगी छात्र विनीत वहां से गुजरा और नजारा देखकर उससे नहीं रहा गया तो विरोध कर दिया। इस पर पुलिस वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और विनीत को पीटने के बाद ई-रिक्शा पर लादकर रेल पटरियों के किनारे ले गए और जहां पर जमकर पीटा। इसके बाद यह कहकर थाने ले जाने लगे कि चरस, अफीम और गांजा की बरामदगी दिखाकर जेल भेजने की बात कहीं तो उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई।

विनीत घबरा गया और इस बीच मौका पाकर मध्य प्रदेश में प्रशिक्षु आईपीएस दोस्त से पूरी घटना बताई। इसके बाद आईपीएस दोस्त ने तुरंत लखनऊ के अधिकारी से बात की। जब जाकर पुलिस ने विनीत को छोड़ा। वहीं घटना का वीडियो आने के बाद पुलिस अधिकारी चेते और तब जाकर सिपाहियों पर कार्रवाई की गई। इस घटना से एक बात साफ हो गई कि अगर प्रतियोगी छात्र का दोस्त आईपीएस नहीं होता तो उसका चरस व गांजे के साथ जेल जाना तय था। यह है कमिश्नरेट पुलिस का चेहरा। यह घटना आज दिन भी पुलिस विभाग व अन्य स्थानों पर चर्चा का विषय बना रहा है।

वहीं डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह और कांस्टेबल अनमोल मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच एडीसीपी को सौंपी गई है। वहीं गुरुवार को इसमें नया मोड़ आया गया। प्रतियोगी छात्र विनीत की तहरीर पर अब पुलिस ने कांस्टेबल अनमोल मिश्रा और दो अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर पर लूट, मारपीट, धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच एडीसीपी द्वारा की जा रही है।