/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *सड़क हादसे में महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल* lucknow
*सड़क हादसे में महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल*

लखनऊ । थाना आशियाना क्षेत्र में एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वादी दिलजीत सिंह निवासी अर्जुन नगर आलमबाग ने थाना आशियाना पर सूचना दिया कि वादी के बड़े भाई मोहिन्दर जीत सिंह निवासी रश्मि खण्ड शारदा नगर थाना आशियाना 19 जुलाई को समय करीब 21.45 बजे अपनी पत्नी परमिन्दर कौर के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन से अपनी स्कूटी से अपने घर जा रहे थे।

एसीपी कैण्ट आफिस व मजार के मध्य रोड पर पीछे से आ रहे थे अज्ञात ट्रक के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वादी के भाई की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वादी के भाई व भाभी को गम्भीर चोटें आई । जिन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा वादी की भाभी परमिन्दर कौर को मृत घोषित कर दिया गया और वादी के भाई मोहिन्दर जीत सिंह का इलाज लोकबंधु अस्पताल लखनऊ में चल रहा है।

करंट लगने से युवक की मौत

थाना बीकेटी क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। शिवबरन पुत्र स्व. इन्द्रपाल निवासी- ग्राम रमगढ़ा मजरा कठवारा ने थाना बीकेटी पर सूचना दिया कि गुरुवार को समय करीब सात बजे सुबह को उसका पुत्र राजू खेत में पानी लगाने के लिए गया था तभी ट्यूबवेल चलाने के दौरान करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस सूचना पर एसआई रावेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक राजू उम्र करीब 37 वर्ष उपरोक्त के तीन बच्चे हैं।

*राजधानी लखनऊ में युवती समेत तीन ने फांसी लगाकर दी जान*



लखनऊ । राजधानी में युवती समेत तीन ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना मड़ियांव में युवती ने, सुशांत गोल्फ सिटी में बीबीए के छात्र और कृष्णानगर में युवक ने खुदकुशी कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। तीनों मामले में आत्महत्या करने के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। साथ ही पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं प्राप्त हुआ है।

पहली घटना थाना मड़ियांव की है। श्यामू यादव पुत्र मूलचंद यादव निवासी गायत्री नगर नोबस्ता थाना मड़ियांव ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे उसकी पत्नी रेनू यादव उम्र करीब 35 वर्ष ने घर में कमरे का दरवाजा अन्दर से बंद करके छत में लगे कुंडे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। जब उसने कमरे के अन्दर झांककर देखा तो उसकी पत्नी छत से लटक रही थी। आस पास के लोगों की सहायता से कमरे का दरवाजा तोड़कर जब तक अपनी पत्नी रेनू यादव उपरोक्त को नीचे उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

इस सूचना पर एसआई सतीश कुमार द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका की शादी वर्ष 2005 में हुयी थी। मृतका के एक लड़का व दो लड़कियां हैं। दूसरी घटना थाना सुशांत गोल्फ सिटी की है। विनीत पाण्डेय पुत्र बिजेन्द्र पाण्डेय निवासी बसेरा 2 सेक्टर 3 अवध विहार योजना थाना सुशान्त गोल्फ सिटी ने पुलिस को सूचना दिया कि गुरुवार को समय करीब 9.50 बजे उसके छोटे भाई दीपक पाण्डेय पुत्र राघवेन्द्र पाण्डेय निवासी उपरोक्त ने कमरा बंद करके फांसी लगा लिया। इस सूचना पर एसआई अमित कुमार मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक दीपक उम्र करीब 18 वर्ष उपरोक्त ने कमरे में छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतक बीबीए का छात्रा था।

मृतक के पिता आर्मी में कार्यरत है। तीसरा घटना थाना कृष्णानगर की है। लोकबंधु अस्पताल कृष्णानगर से थाना स्थानीय पर एक मेमो इस आशय का भेजा गया कि गुरुवार को राजेश वर्मा पुत्र हरिश्चंद्र वर्मा निवासी आजाद नगर गीतापल्ली को इस अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया। इस सूचना पर एसआई प्रवीण कुमार पाल मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक राजेश वर्मा उम्र करीब 35 वर्ष उपरोक्त ने कमरे में छत के पंखे से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतक पेट्रोल पंप पर काम करता था। मृतक के तीन बच्चे है। पुलिस ने तीनों के शव को लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने बताया तीनों स्थानों पर कहीं पर भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिसकी वजह से खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस तीनों मामलो की जांच कर रही है।

*अमेरिकी महिला का संदिग्ध हालात में मिला शव, लखनऊ में रहकर अपना करा रही थी इलाज*

लखनऊ। राजधानी के चिनहट थानाक्षेत्र में एक अमेरिकी महिला का विनम्रता अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया है। महिला की मौत कैसे हुई इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि महिला बीमार थी और विदेश से यहां आकर उपचार करा रही थी।

पुलिस के अनुसार अमेरिका के मस्कस्टस की रहने वाली सत्तर वर्षीय डेनिस मेगा चिनहट थाना क्षेत्र के विनम्रता अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 102 में रह रही थी। जिसकी बुधवार की रात मौत हो गई। विदेशी महिला के केयर टेकर ने इसकी जानकारी पुलिस को गुरुवार की सुबह दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। चिनहट प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि अमेरिकी महिला को भूलने की बीमारी थी। जिसकी उपचार कराने के लिए अमेरिका से एक माह पहले लखनऊ आयी थी।

विनम्रता अपार्टमेंट में रखकर अपना उपचार करा रही थी। महिला की मौत की सूचना उसके केयर टेकर द्वारा दी गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीमारी की वजह से महिला की मौत हुई होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत कैसे हुई है। इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है।

*बचाओ-बचाओ की आवाज लगाया तो दौड़ पड़ी पुलिस,इंदिरा नहर में डूब रहे युवक को बचाया*

लखनऊ। थाना बीबीडी पुलिस टीम द्वारा नहर में डूब रहे व्यक्ति को समय रहते डूबने से सकुशल बचाया गया । इसके युवक के परिजनों को सूचित किया। 19 जुलाई को थाना बीबीडी की पुलिस टीम रात्रि गश्त करते हुए इन्दिरा डैम पर मौजूद थी कि अचानक नहर से 'बचाओ बचाओ' की तेजी से आवाज सुनाई दिया।

जिस पर मौके पर मौजूद बीबीडी थाने के उपनिरीक्षक अमरेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल अयोध्या प्रसाद व कांस्टेबल बिजेन्द्र कुमार ने तत्काल मौके अपनी जान की परवाह न करते हुए नहर में कूदकर गिरे हुए व्यक्ति को इन्दिरा डैम के आगे नहर से सुरक्षित निकाल लिया।

जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम मिथुन नीरज जायसवाल पुत्र रमेशचन्द्र जायसवाल निवासी आवास विकास कालोनी कृष्णानगर नई बस्ती थाना बाराबंकी बताया । साथ ही कहा कि वह अपने परिजन से नाराज होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के आशय से नहर में कूद गया था। व्यक्ति को एम्बुलेन्स की मदद से डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती गया जहां से पीड़ित के परिजन को सूचना दी गयी जो कुछ समय हास्पिटल आये जिनको पीडित सुपुर्द किया गया।

*बहन की हत्या करने वाला भाई गिरफ्तार ,मां को मारा चाकू तो बहन ने किया विरोध, इसलिए कर दी हत्या*

लखनऊ । थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा अपनी बहन की हत्या करने वाला शातिर हत्यारोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 15 जुलाई मो. सलमान पुत्र निसार अहमद निवासी मटरू मोहाल सदर कैण्ट द्वारा वादी की पुत्री को अभियुक्त मो. सलमान द्वारा चाकू से वार कर हत्या कर दी गयी थी और सिलेन्डर खोल कर आग लगा कर मृतका के शव को जला दिया था। वादी की पत्नी को भी चाकू से घायल कर दिया था। जिसका इलाज केजीएमयू में चल रहा है। वादी मुकदमा निसार अहमद की लिखित तहरीर पर उक्त घटना के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

साक्ष्य को मिटाने के लिए घर में ही लगा दिया था आग

घटना के दिन मौके पर आमजन व पुलिस द्वारा मकान के तीसरी मंजिल से आरोपी मो. सलमान को उतारने का काफी प्रयास किया गया परन्तु अभियुक्त सलमान नहीं उतरा तथा जान माल की धमकी देता रहा देर रात्रि अभियुक्त द्वारा भागने की कोशिश में तीसरे मंजिल से पडोस के सटे मकान के टीनसेड पर कूद गया। जिससे घायल हो गया जिसे एम्बुलेंस सहायता से श्यामाप्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल हजरतगंज के बर्न वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बाद इलाज अभियुक्त आज डिस्जार्ज हो गया है। जिसको नियमानुसार गिरफ्तार किया गया और बयान में अभियुक्त मो. सलमान द्वारा अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि घटना के दिन मैं अपनी मां से नाराज था। इसलिए मैंने चाकू से पहले अपनी मां महरूननिशा को हाथ में मारा। जिससे काफी खून गिरने लगा। हाथ से खून गिरते देख मेरी छोटी बहन मृतका अरशूननिशां उर्फ रूबी ने मुझे उल्टा सीधा कहते हुए गाली देने लगी और कहा कि देखो मां के हाथ से कितना खून गिर रहा है तुमने मां को चाकू से क्यों मारा है और यह कहते हुए मुझसे लड़ने लगी। बहुत मना करने के बाद भी वह मान नहीं रही थी।

पुलिस ने पूछताछ करने के बाद कोर्ट में किया पेश

तब मैने भी नाराज होकर कहा कि तुम भी तो रात में काफी देर तक किसी से फोन पर क्यो बात करती हो। तुम ब्यूटी पार्लर में काम करके काफी बिगड़ गई हो। तुम्हे अब ठिकाने लगाने का समय आ गया है। इस बात से वह और ज्यादा उग्र हो गई और मुझसे मार पीट करने लगी। तब मैने क्रोध में आ करके अपनी मां को छोड़ कर अपनी बहन को ही चाकू से गर्दन पर वार किया फिर कई बार चाकू से उसके पेट में मारा। जिससे घर में ही उसकी मौत हो गई। अपना अपराध छिपाने के उद्देश्य से मैंने घर पर आग लगा दिया जिससे मैं बच सकूं। परन्तु जब मुझे एहसास हुआ कि पुलिस मुझे पकड़ लेगी तब मैं पुलिस से बचने के लिये चाकू लेकर छत पर चढ़ गया व पुलिस को धमकियां देने लगा जब बचने का रास्ता नहीं मिला तो छत से टीनसेड पर कूदा और घायल हो गया। पुलिस ने मुझे सिविल अस्पताल भर्ती करा कर इलाज कराया। उपचार के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

*नई नौकरी पाने वाले युवाओं को अब संपत्ति की घोषणा करने के साथ दहेज न लेने के लिए देना होगा शपथपत्र*

लखनऊ । यूपी में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की दो शर्तें अब अनिवार्य रुप से पूरी करनी होंगी। उन्हें अपने संपत्ति बताने के साथ-साथ दहेज संबंधी एक शपथ पत्र भी भरना होगा। नई-नई सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति के साथ ही संपत्ति की घोषणा करनी पड़ेगी। साथ ही दहेज न लेने का शपथपत्र भी उन्हें अनिवार्य रूप से देना होगा। ऐसे कई अहम शपथपत्र उन्हें आदेश पत्र प्राप्त करने के एक महीने के अंदर जमा करने होंगे।

सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पहले कर्जदार व डिफाल्टर न होने का घोषणापत्र देना पड़ेगा

राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले युवाओं को नौकरी से पहले कई शपथपत्र और प्रमाण पत्र देना होंगे। सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पहले कर्जदार व डिफाल्टर न होने का घोषणापत्र देना पड़ेगा। एक से अधिक पति या पत्नी न होने की घोषणा करनी होगी। दहेज न लेने का प्रमाणपत्र देना होगा। उन्हें अपनी ऐसी चल व अचल संपत्तियों की घोषणा करना होगी, जिसके वे स्थायी सदस्य हों। सरकार द्वारा ऐसा करने के पीछे की मंशा यह है कि वह नौकरी देने से पहले व्यक्ति की वैवाहिक स्थिति और दहेज को लेकर उसकी सोच को जांच लेना चाहती है।

*मणिपुर में जारी हिंसा और महिलाओं से अभद्रता पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बोला हमला, जानिए क्या कहा*

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने मणिपुर में जारी हिंसा और महिलाओं से अभद्रता के विचलित करने वाले वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या भाजपा अब भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिंतित है और महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है किन्तु क्या भाजपा अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?

मणिपुर में करीब ढ़ाई महीने से हिंसा का दौर जारी है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे महिलाओं से अभद्रता के विचलित कर देने वाले वीडियो ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा पर अब तक चुप्पी साधने के बाद गुरुवार को संसद सत्र के पहले बयान देकर घटना को पूरे देश को शर्मसार करने वाला करार दिया है।

*हरदोई जिले में चार बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बड़ा हादसा हाे गया। जिले के पचदेवरा थानाक्षेत्र के तहत मैकपुर गांव में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबकर चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। आनन-फानन में गांव वालों ने पहुंचकर चारों मासूम को गड्ढे से बाहर निकाला। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी।

मैकेपुर निवासी शब्बीर अली का पुत्र अजमत (11) और सद्दाम (14) गांव के ही शौकीन अली की पुत्री खुशनुमा (12)और पुत्र मुस्तकीम ( 10 ) सड़क किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे गड्ढे में भरे पानी में गिर गए।चारों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि गांव के बाहर इन दिनों बारिश होने से गड्ढे लबालब भरे है। जिसमें बच्चे स्नान करने के लिए उतरे और डूब गए।

*सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत में अवैध रूप से पहुंची, डीजीपी कार्यालय ने दी जानकारी*

लखनऊ । सीमा पार से भारत आई सीमा हैदर के मामले में डीजीपी कार्यालय ने जानकारी दी है। यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित डीजीपी कार्यालय ने बताया कि बुधवार को सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच पाकिस्तान अधिकृत पासपोर्ट, अधूरे नाम और पते के साथ एक अप्रयुक्त पासपोर्ट और आईडी कार्ड बरामद किया गया है। डीजीपी कार्यालय ने मुताबिक सीमा अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई और जिला पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।

आनलाइन गेम खेलने के दौरान संपर्क में आये थे गुलाम हैदर व सीमा

अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि सीमा गुलाम हैदर व सचिन मीणा साल 2020 में पबजी ऑनलाइन गेम के माध्यम से संपर्क में आए थे। सीमा 10 मार्च 2023 को नेपाल पहुंची तो इसी दिन सचिन भी वहां पहुंच गया। दोनों साथ रहे। 17 को सीमा पाकिस्तान वापिस चली गई पर इसके बाद11 मई को वह अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से काठमांडू होते हुए अनधिकृत रूप से भारत आ गई । मामला थाना रबूपुरा में दर्ज कराया गया। जिसमें सचिन मीणा, सीमा गुलाम हैदर और नेत्रपाल उर्फ नित्तर (सचिन मीणा के पिता) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वर्तमान में सभी जमानत पर बाहर हैं। मामले की पड़ताल की जिम्मेदारी यूपी एटीएस को सौंपी गई।

कुछ इस तरह से दूसरी बार यहां पहुंची

दूसरी बार सीमा हैदर दिनाक 10 मई 2023 को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों- फरहान उर्फ राज (उम्र 7.5 साल ) व पुत्री - फरवाह उर्फ प्रियंका (उम्र साढ़े 6 साल ), फरिहा उर्फ परी (उम्र 05 साल), मुन्नी (उम्र 03 साल) को साथ लेकर कराची एयरपोर्ट से दुबई एयरपोर्ट पहुंची और 11 मई 2023 को सुबह दुबई एयरपोर्ट से चलकर काठमांडू एयरपोर्ट नेपाल आई। वहां से नेपाल पहुंची व पोखरा नेपाल में होटल (जिसका नाम इसे याद नही है) में कमरा लेकर रात को रुकी। 12 मई सुबह पोखरा नेपाल से बस पकडकर रूपनडेही खुनवा बार्डर जनपद सिद्वार्थनगर से भारत में प्रवेश करके वाया लखनऊ, आगरा होते हुए 13 मार्च 2023 को रबुपुरा कट, गौतमबुद्धनगर पर बस से उतरी। सचिन ने पहले से ही रबुपुरा में एक किराये का कमरा ले रखा था। इस किराये के कमरे में सचिन मीणा और सीमा हैदर साथ साथ रह रहे थे।

*एलडीए की पार्किंग स्थल पर चल रहा मोटी कमाई का धंधा, स्पोर्टस कोचिंग चलाकर वसूल रहे मोटी रकम*

लखनऊ। एलडीए भले ही अवैध निर्माणो पर कार्यवाही कर वाहवाही लूट रहा हो, लेकिन एलडीए खुद अपने मुख्यालय से नजदीक की पार्किंग को बचा नही पा रहा है। जिसमें आरोप है कि कर्मचारियों की मिलीभगत से पार्किंग स्थल पर अनैतिक रूप से स्पोर्टस की क्लासेज लग रही है।

जिसमें क्लासेज से एक मोटी रकम वसूल कर आपस में बंदर बाट किया जा रहा है। एलडीए की पार्किंग पर क्लासेज लगने के कारण लोग अपने वाहन बाहर सड़क पर ही खड़े कर देते है जिसकी वजह से एलडीए को चूना भी लग रहा है। मंगलवार को महानगर के निवासियों हर्षित किशोर, आकाश, रिषभ, सोनू व राजेश कुमार समेत अन्य ने सामूहिक पत्र लिखकर एलडीए उपाध्यक्ष को बताया कि गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 06 की पार्किंग स्थल पर अनैतिक रूप से स्पोर्टस की क्लासेज लगाई जा रही है ।

जिसमें इस क्लासेज के द्वारा एलडीए को चूना लगाते हुए एक मोटी रकम वसूली जा रही है। निवासियों का आरोप है कि पार्किंग स्थल पर क्लासेज शाम को 05 से 07 बजे तक व 07 बजे के बाद दूसरी बैच लगाई जाती है। एलडीए की पार्किंग होने के बाद भी लोग अपने वाहन सड़क पर ही पार्क कर रहे है। हालांकि आरोप है कि क्लासेस को चलाने वाला व्यक्ति गाड़ी पार्किंग के समय पर गाड़ी मालिक से गाली गलोच तथा असामान्य व्यवहार करने लगता है जिससे झगड़े की नौबत आ जाती है।

नागरिकों ने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि इस प्रकार की एक्टीविटी को तत्काल प्रभाव से रोकने की व्यवस्था करें, जिससे भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।

बिना बोर्ड बैनर के पार्किंग स्थल पर खुलेआम चल रही स्पोर्टस की क्लासेज

आरोप है कि जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 06 पर कर्मचारियों की मिलीभगत से खुलेआम स्पोर्टस की क्लासेज चलाई जा रही है जिसमें बड़ी मात्रा में स्टूडेंट्स व उनके अभिभावक भी आ रहे है। पार्किंग स्थल पर चलने वाली क्लासेज बिना बोर्ड और बैनर के चलाई जा रही है। यहां ना तो किसी प्रकार का बोर्ड लगा है और ना ही एलडीए की पार्किंग स्थल पर क्लासेज चलाने की परमीशन का कोई लेटर कही चस्पा है।

यहां तक की अभिभावकों के मुताबिक क्लासेज में आने वाले स्टूडेंस से वसूली जाने वाली रकम भी बिना किसी लिखा पढ़ी यानी बिना रसीद के ली जा रही है। लेकिन इतना सब होने के बाद भी एलडीए के अधिकारी इसे नजर अंदाज कर रहे है। हालांकि बिना बोर्ड बैनर के लगने वाली क्लासेज को नजर अंदाज करना एक बड़ी लापरवाही का संकेत है।