/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png StreetBuzz ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. सीपी जैनको को बैंकॉक में किया गया सम्मानित Bhojpur
ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. सीपी जैनको को बैंकॉक में किया गया सम्मानित

आरा : आज स्थानीय ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में खुशी की लहर तब दौड़ गयी जब ज्ञान ज्योति की प्रिंसिपल डॉ सीपी जैन का आगमन थाईलैंड के बैंकॉक से इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड प्राप्त कर विद्यालय प्रांगण में हुआ और गुलदस्तों और पुष्पों से इनका स्वागत हुआ। 

विदित है कि विश्व के कई देशों के साथ साथ एशिया महादेश के लगभग पंद्रह देशों के शिक्षाविदों और अधिकारियों को सोलह जुलाई को बैंकॉक में होने वाले इस एवार्ड समारोह में आमंत्रित किया गया था जिसमें हमारे भारत वर्ष से ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय, बामपाली, आरा की प्रिंसिपल डॉ. सीपी जैन का नाम उस पैनल में शामिल था जिसमें सभी उपस्थित देशों में मात्र आठ देशों से ही पैनलिस्ट बनाये गये यह अपने आप में गर्व की बात रही। विभिन्न देशों के पैनलिस्ट स्कालर्स से विभिन्न प्रकार के प्रश्न किये गये जिसका सुलझा हुआ उत्तर इन्होने दिया। 

डॉ. सीपी जैन ने भारतवर्ष की अद्वितीय शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए अपने स्कूल में होलिस्टिक डेवलपमेंट इन एजुकेशन सिस्टम पर जोर देते हुए एन ई पी दो हजार बीस के प्रावधानों को कम समय में ही लागू करने की बात की और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देने की बात की। संतुलन की कसौटी पर विश्वपटल के इस महादेश के शिक्षा प्लेटफार्म पर खरा उतरने के लिए इन्हें एक स्पेशल मोमेंटो भी प्रदान किया गया। 

ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय को अलग से एक आई एस ए दो हज़ार तेइस मोमेंटो से भी सम्मानित किया गया जिसे ज्ञान ज्योति की तरफ से श्री सिद्ध बिजय जैन ने प्राप्त किया। 

जिन देशो ने इस इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड कार्यक्रम हुआ भाग लिया उनमें भारत के साथ साथ यू एस ए, फिजी, इंडोनेशिया, फिलिपिंस, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार, ज़कारता और कम्बोडिया इत्यादि प्रमुख थे। ज्ञान ज्योति परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ सभी बच्चों ने प्रिंसिपल मैडम को इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई दिया और अपने वक्तव्यों से खुशी जाहिर की। 

विद्यालय के निर्देशक डॉ आदित्य बिजय जैन ने ज्ञान ज्योति का परचम विश्व पटल पर फहराने के लिए प्रिंसिपल डॉ सीपी जैन और सिद्ध बिजय जैन की प्रशंसा की और कहा कि यह सम्मान और अवार्ड ज्ञान ज्योति के सभी सदस्यों के सम्मिलित प्रयास का परिणाम है।

आरा से अरुण कुमार ओझा

एसबी कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य बनी डॉ. पूनम कुमारी, पद पर दिया योगदान

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई एसबी कॉलेज की कमान कॉलेज की वरीय शिक्षिका डॉ पूनम कुमारी को सौंपा गया है। डॉ पूनम को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है।

प्रो पूनम ने बुधवार को योगदान भी ग्रहण कर लिया। मालूम हो कि डॉ पूनम हिन्दी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर है। 

डॉ पूनम ने बताया कि जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगी। कॉलेज के विकास से संबंधित शेष कार्यों को सबके सहयोग से पूरा किया जायेगा। साथ ही कॉलेज को नैक की बेहतर ग्रेडिंग दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

इधर, डॉ नवीन को एसपी जैन कॉलेज और डॉ पूनम को एसबी कॉलेज की कमान सौंपे जाने पर कई लोगों ने कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी को बधाई दी है। बुधवार को प्रो पूनम को कॉलेज कर्मियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं प्रो नवीन कुमार को विदाई दी।स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी प्रो पूनम ने किया।

आरा से अरुण कुमार ओझा

पटना मे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज और आँसू गैस के प्रहार करने पर भाजपा ने की निंदा


भोजपुर जिला के नेता और कार्यकर्ता भी घायल हुए।

आरा भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजव्यापी आंदोलन 'विधानसभा मार्च' मे पुलिस द्वारा बर्बरता रुप से लाठीचार्ज और आँसू गैस के प्रहार करने पर भारतीय जनता पार्टी भोजपुर के नेताओं और कार्यकताओ द्वारा घोर निंदा की गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज सहित सभी नेताओं ने उक्त विभत्स घटना जिसमे जहानाबाद के जिला महामंत्री का मृत्यु भी हो गया का निंदा करते हुए कहा कि बिहार सरकार पूर्ण जंगलराज चला रही है।

भोजपुर जिला से हजारो कार्यकर्ता विधानसभा मार्च मे शामिल हुए।सभी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए आगे बढ रहे थे,लेकिन निकम्मी, भ्रष्ट, गुंडाराज की सरकार ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां , आंसू गैस ,पानी की बौछार से हत्या करने की कोशिश की जिसमे एक कार्यकर्ता की मृत्यु भी हो गई और हजारों कार्यकर्ता घायल हो गए।

इस निकम्मी सरकार ने महिलाओं को भी नही बख्शा और उन्हे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उक्त शांति प्रदर्शन के दौरान भोजपुर जिला के भी कार्यकताओ को गंभीर चोटे आयी है,जिसमे जिला उपाध्यक्ष मीरा यादव का हाँथ टुट गया।इसके अलावा जिले के नेताओं और कार्यकताओ को भी चोट लगा है।

जिलाध्यक्ष ने उक्त घटना की निंदा करते हुए जिले मे आंदोलन करने की बात कही।

नेताओं ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता नीतीश कुमार के जंगलराज से डरनेवाली नही है।

जिस प्रकार प्रतिदिन यह सरकार जनता को पिटवाने का काम कर रही है उससे जनता उन्हे सबक सिखाने को ठान ली है और उन्हे बिहार से उखाड़ फेकेगी। भारतीय जनता पार्टी का संघर्ष जनता के साथ मिलकर सड़क से सदन तक अनवरत चलता रहेगा।

एनएच 922 पर वृक्षारोपण का किया गया आयोजन

आरा। कोइलवर-भोजपुर परियोजना में पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड द्वारा आज़ादी की अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एनएच 922 पर कुल्हड़िया टॉल प्लाजा के समीप पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे रोड के बीच में बने मीडियन व रोड के किनारे का क्षेत्र में पौधा लगाया।

इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा लगभग 1000 पौधों को लगाया गया। इसमें साथ ही एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे रोड सुरक्षा के नियम के बारे में लोगों को बताया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएचएआई के तकनिकी प्रबंधक सनत दत्ता, टीम लीडर सौरभ सिंह, पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड के परियोजना निदेशक मनीष सिंह, विनय कुमार वर्मा ,उमेश सिंह ,प्रदीप रंजन ,बृजेश वर्मा ,नीरज सिंह ,मंटू सिंह ,मनोज पाण्डेय, आशीष रंजन उपस्थित रहें।

महेन्द्र मिसिर के काव्य संग्रह का हुआ लोकार्पण, कुलपति ने कहा-भोजपुरी साहित्य की समृद्ध परम्परा के प्रतिनिधि हैँ महेन्दर मिसिर

भोजपुर : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भोजपुरी विभाग के समारोह में भोजपुरी के चर्चित कवि गीतकार महेन्दर मिसिर की प्रतिनिधि कविताओं का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। 

समारोह की शुरुआत में भोजपुरी विभाग के छात्र अविनाश पाण्डेय और प्रीति पाण्डेय ने महेंदर मिसिर के गीतों को मधुर आवाज़ में सुनाया। 

चर्चित लोकगायिका और विभाग की छात्रा अंकिता पंडित ने महेन्दर मिसिर रचित शिव विवाह गीत को सुनाया और कवि की रचनाओं में स्त्री विमर्श की चर्चा की। 

समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने महेन्दर मिसिर के रचनाकर्म को याद करते हुए उन्हें भोजपुरी की समृद्ध साहित्य परम्परा का प्रतिनिधि रचनाकार बताया। साथ ही उन्होंने भोजपुरी की संवैधानिक मान्यता से जुड़ी बातों की चर्चा की तथा छात्रों से भोजपुरी भाषा के गौरव को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। 

वरिष्ठ पत्रकार गुंजन सिन्हा ने अपने सम्बोधन में भोजपुरी साहित्य के अन्य भाषाओं में अनुवाद करने का आग्रह किया जिससे भोजपुरी साहित्य की पहचान वैश्विक स्तर पर और मज़बूत हुआ। 

पूर्व विभागाध्य्क्ष रविन्द्र नाथ राय ने महेन्दर मिसिर की कविताओं में रागात्मकता, आध्यमिकता क्व तत्त्वों पर प्रकाश डाला। 

संग्रह के प्रकाशक सारव प्रकाशन के अध्यक्ष और जे पी विवि छपरा के पूर्व प्राध्यापक पी राज सिंह ने महेन्दर मिसिर के गीतों के संकलन और प्रकाशन से जुड़े अनुभवों को साझा किया। साथ ही उन्होंने संग्रह के संपादक सुरेश कुमार मिश्र के रिकॉर्डेड संदेश को सुनाया। 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में हिंदी भोजपुरी के विभागाध्यक्ष ने महेन्दर मिसिर के गीतों में भक्ति, प्रेम और निर्गुण तीनों धाराओं की चर्चा की और गायकों संगीतकारों से महेन्दर मिसिर के गीतों को महेंद्र संगीत कहकर चिन्हित करने का आग्रह किया। 

कार्यक्रम में भोजपुरी आंदोलन से जुड़े कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा अर्थशास्त्र विभाग के नीरज वर्मा, अंग्रेजी विभाग के विजय राज कुमावत, आनंद भूषण पाण्डेय, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष अवध बिहारी सिंह, हिंदी विभाग के नवनीत राय, मुकेश कुमार, नीलम्बुज सिंह के अलावा सीनेटर और पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष बलिराज ठाकुर, आकाशवानी पटना के प्रदीप भास्कर, भोजपुरिया जनमोर्चा के कुमार शीलभद्र, भोजपुरी विकास एवं शोध संस्थान के कृष्ण कुमार कृष्णेन्दु, वरिष्ठ पत्रकार भीम सिंह भवेश, नरेन्द्र सिंह प्रमुख थे। 

मंच संचालन विभाग की छात्रा आकृति विज्ञ अर्पण तथा धन्यवाद ज्ञापन शोधछात्र रवि प्रकाश सूरज ने किया। 

लोकार्पण समारोह के सफल आयोजन में विभाग के शोधार्थियों एवं छात्रों संजय कुमार, यशवंत कुमार, राजेश कुमार, सोहित सिन्हा, शुभम ओझा का उल्लेखनीय योगदान रहा।

भोजपुर से अरुण ओझा

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने काम कर रहे मजदूर को मारी टक्कर, मौत

आरा : जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव स्थित बांध के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने काम कर एक मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही रही। घटना के बाद चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी स्व.महेंद्र यादव के 47 वर्षीय पुत्र राजेश यादव है एवं वह पेशे से मजदूर थे।

इधर मृतक के बेटे रितेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह में मजदूरी करने के लिए गांव में स्थित बांध के समीप गए थे। जहां वह मिट्टी ढो रहे थे। उसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। इसके बाद उक्त चालक ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गया था।

घटना के करीब एक घंटे बीत जाने के बाद हम लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली के ट्रैक्टर ने मेरे पिता को धक्का मार दिया है। सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए बड़हरा के मनीछपरा स्थित पीएचसी से आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत चिंताजनक देते हुए पटना रेफर कर दिया गया था।

हालांकि परिजन अभी इलाज के लिए उन्हें पटना ले ही जा रहे थे। तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन उनके शव को वापस सदर अस्पताल ले आए। इसके पश्चात उन्होंने सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त एएसआई संतोष कुमार सिंह सूचना दी।

सूचना पाकर संतोष कुमार सिंह आरा सदर अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।

बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व पांच बहन में पांचवा स्थान पर थे।मृतक के परिवार में पत्नी आरती देवी, तीन पुत्र रितेश कुमार,सूरज कुमार अमित कुमार व दो पुत्री किरण कुमारी एवं नेहा कुमारी है।

घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी आरती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आरा से अरुण ओझा

मवेशी द्वारा घास चरने के विवाद को लेकर बुजुर्ग को मारा चाकू, गंभीर हालत मे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

आरा : जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के समरदाह गांव में गुरुवार की सुबह मवेशी द्वारा घास चरने के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग को चाकू मार दी गई। जख्मी बुजुर्ग को चाकू पेट में लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग बिहिया थाना क्षेत्र के समरदाह गांव निवासी स्व.कपिलदेव सिंह के 60 वर्षीय पुत्र बैजनाथ सिंह हैं।

इधर बैजनाथ सिंह बताया कि उनके घर के ही बगल में पड़ोसी का परती जमीन है। जिसमें दुब के घास उगे है।

आज गुरुवार की सुबह उनकी गाय उसी के जमीन में जाकर घास चरने चली गई। तभी उनका पड़ोसी अचानक उनके घर के दरवाजे जाकर उन्हें गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने उसे गाली देने से मना किया तो उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद उक्त पड़ोसी द्वारा अपने भाइयों के साथ मिलकर पहले मेरी लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की गई। इसके बाद उसने उनके पेट में चाकू मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जिसके बाद उन्हें परिजन द्वारा इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर जख्मी बैजनाथ सिंह ने अपने पड़ोसी रविंद्र कुमार सिंह पर खुद को लाठी-डंडों से पीटने एवं चाकू मारने का आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

आरा से अरुण ओझा

मुखिया पति हत्या मामले में दो गिरफ्तार, चुनावी रंजिश में हुई थी हत्या

आरा : भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां मुखिया पति हत्या मामले में भोजपुर पुलिस ने दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है।

बताते चले कि विगत 14 मई को सुबह बभंगानवा के मुखिया अमरावती देवी के पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव गांव के एक मामले में पंचायती करके थाना कृष्णागढ़ से वापस अपने बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, इसी क्रम में इटाहना मोड़ के पास से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराध कर्मियों द्वारा पीछे से गोली मार दिया गया। गोली लगने से मोटरसाइकिल से मुखिया पति गिर गए जिसके बाद अपर्धियों द्वारा पास जाकर गोली मारकर हत्या कर दिया गया।

गोली लगने से घटनास्थल पर ही मुखिया पति की मौत हो गई थी एवं घटना में सनलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक तकनीकी तथ्यों के अनुसंधान करते हुए उक्त घटना में संलिप्त दो अभियुक्त को चयनित किया एवं घटना में शामिल अपराधी के गमछा को घटनास्थल से थोड़ी दूर पर बरामद किया। जिसके बाद टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ रॉकी को गांगी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

गठित टीम के द्वारा राकेश कुमार उर्फ रॉकी से पूछताछ की गई तो स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि दो-तीन दिनों तक महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव का रेकी कर रहा था एवं इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक हथियार को पवन कुमार के घर से बरामद किया गया।

वहीं भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि वर्तमान में किया अनुसंधान में यह पता चला है कि यह घटना पूर्व में हुए चुनावी रंजिश को लेकर हुई है, जो पूर्व मुखिया एवं उनके पट्टीदारों के द्वारा किया गया।

बताते चलें कि मुखिया अमरावती देवी को पिछले वर्ष होली के दिन भी गोली मारी गई थी जिसमें तेज प्रताप यादव अभी भी जेल में है। घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है तथा अपराधियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय से इस्तेहार निर्गत की जा चुकी है साथी जल्द सभी फरार अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।

वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, चार खोखा, एक बाइक और एक मोबाइल जब्त की गई है।

आरा से अरुण ओझा

पूर्व विधायक अरुण यादव के आवास पर सीबीआई की रेड, कागजातों को खंगाल रही टीम

आरा. अगिआव विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण यादव एवं उनकी पत्नी वर्तमान विधायक किरण देवी के आवास पर मंगलवार को सीबीआई की टीम ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ आरा के अगिआव पहुंचे इसके बाद अंदर पहुंचकर कागजातों को खंगालने में लग गई.

इस दौरान दोनों पति पत्नी पूर्व विधायक अरुण यादव एवं उनकी पत्नी वर्तमान विधायक किरण देवी अपने आवास पर ही मौजूद थी। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक लालू यादव के परिवार के काफी करीब बताए जा रहे हैं. उनके समर्थक जहां बीजेपी पर फंसाने का आरोप लगा रहे हैं।

हलाकि इस संबंध में सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है अंदर कागजातों को खंगालने का काम मंगलवार की सुबह से ही जारी था. बताते हैं कि सीबीआई के टीम पटना सहित अन्य स्थानों पर प्लॉट खरीदने से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है.

सीबीआई के अधिकारियों ने फिलहाल किसी से इस संबंध में अपनी जानकारी साझा नहीं की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी की विधायक से भी इस मामले में पूछताछ सीबीआई के अधिकारी कर रहे हैं. कागजातों को भी खंगालने का प्रयास सीबीआई के अधिकारी कर रहे हैं. इधर अरुण यादव के समर्थक इसे पूरी तरह से बीजेपी का कारनामा बता रहे हैं. उनके आवास पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी से जुड़े अधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं.

भोजपुर में संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर दंपति की पिटाई


आरा। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव में मंगलवार की सुबह संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर दंपति की जमकर पिटाई कर दी गई।

जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कमलेश दुबे एवं 45 वर्षीया उनकी पत्नी अनु देवी शामिल हैं।

इधर कमलेश दुबे ने बताया कि वह रांची में अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे और वही काम करते थे। 6 माह पूर्व उनके बड़े पिता का निधन हो गया था। जिनके श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए रांची से आरा अपने गांव आए थे। उस समय से वह अपने गांव पर ही रह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनके चचेरे भाई से संपत्ति बंटवारे को लेकर कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा है। मंगलवार की सुबह उसी विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया। जिसके बाद उनके चचेरे भाई कहने लगे कि मैं तुम्हें संपत्ति में हिस्सा नहीं दूंगा। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई।

जिसके बाद उनके चचेरे भाई अपने बेटों के साथ मिलकर दोनों पति-पत्नी की पिटाई कर दी। जिससे दोनों जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी कमलेश दुबे ने अपने चचेरे भाई जितेंद्र दुबे पर संपत्ति बंटवारे को लेकर खुद को एवं अपनी पत्नी को पीटने का आरोप लगाया है।