/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz राँची: मांडर टोल प्लाजा के निकट मिला सड़क पर एक व्यक्ति का शव, क्षेत्र में सनसनी Ranchi
राँची: मांडर टोल प्लाजा के निकट मिला सड़क पर एक व्यक्ति का शव, क्षेत्र में सनसनी

राँची: मांडर स्थित टोल प्लाजा के समीप सड़क पर एक व्यक्ति का शव मिला है. घटना सुबह 8:30 की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार वह बसंत बस में सवार था. मृतक का नाम बालूमाथ मुरपा निवासी प्रेम प्रसाद बताया गया है. 

सूचना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की हत्या हुई है या फिर नेचुरल डेथ ये अभी जांच का विषय है.

खराब स्वास्थ्य के कारण आज ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे विष्णु अग्रवाल


राँची: व्यापारी विष्णु अग्रवाल को ईडी आज फिर पूछ ताछ करने के लिए अधिकारी सोमवार को बुलाया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सकें.

 उन्होंने इसकी वजह खराब स्वास्थ्य को बताया और जांच ऐजेंसी से समय की मांग की. बता दें कि इससे पहले वह दो बार पूछताछ के लिए हाजिर हो चुके हैं. उन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन खरीदने के आरोप हैं

हिंद मजदूर किसान पंचायत के बैनर तले चंद्रपुरा सीटीपीएस का गेट आज से जाम


चंद्रपुरा स्थित डीवीसी के थर्मल पावर प्लांट (सीटीपीएस) का गेट जाम 17 जुलाई से हिंद मजदूर किसान पंचायत के बैनर तले किया जायेगा. 

इधर, प्रबंधन इस आंदोलन को लेकर अपनी तैयारियों में लगा है. प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल जो स्थिति प्लांट की है, उसमें आंदोलन कहीं से भी ठीक नहीं है. स्थानीय प्रबंधन संगठन से मांगों को लेकर बात करना चाह रहा है, मगर वे लोग तैयार नहीं हैं. 

प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि आंदोलन से यदि प्लांट का उत्पादन बंद हुआ तो इससे झारखंड सहित अन्य राज्यों में विद्युत आपूर्ति ठप हो जायेगी. इसके लिए आंदोलनकारी जिम्मेवार होंगे.

आज सोमवार को ED कार्यालय नही पहुंचे कारोबारी विष्णु अग्रवाल: बीमारी का दिया हवाला

ईडी ने सोमवार 27 जुलाई को कारोबारी विष्णु अग्रवाल को सम्मन भेज कर बुलाया था परन्तु उपस्थित नही हो सके विष्णु अग्रवाल। उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का वजह बताया। जांच एजेंसी से और समय की मांग की है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी दो बार ईडी कार्यालय हाजिर हो चुके हैं विष्णु अग्रवाल। विष्णु अग्रवाल पर रांची के चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री का आरोप है। जमीन के रैयत के नाम में, मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ किया गया था। आरोप है कि इसमें रांची के तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन और नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश ने भी मदद की थी।

रांची भी जापानी बुखार के चपेट में, बदलते मौसम के साथ वायरल, डेंगू, चिकनगुनिया का भी असर

राज्य में मॉनसून की सक्रियता होने के साथ रांची की स्थिति चिंताजनक हो गई है। रांची में चिकनगुनिया व डेंगू के साथ साथ जापानिज इनसेफलाइटिस के मरीज मिलने लगे है। जिसे लोग जापानी बुखार भी कहते हैं।

अब तक राज्य के 15 जिलों में डेंगू का प्रसार हो चुका है, तो 10 जुलाई चिकनगुनिया का भी कहर है। वही रांची में जापानिज इनसेफलाइटिस के 2 मरीज मिले है। जिसमे एक की मौत भी हो चुकी है। हालाकि जापानी बुखार 71 वर्षीय से जिस महिला की मौत हुई है उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के वेक्टर बोर्न डिजीज इकाई को नही दी गई। उस महिला का सैंपल कलेक्शन के दूसरे दिन ही मौत हो गयी। जबकि दूसरी मरीज 7साल की एक बच्ची है। इसे रिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

रिपोर्ट और जानकारी को लेकर रिम्स और विभाग के बीच उचित कॉर्डिनेशन नहीं है। इस वजह से भी सटिक जानकारी नहीं मिल पाती है। विभाग के अनुसार राज्य में कई जिले मच्छर जनित बुखार चिकगुनियां और डेंगू की चपेट में हैं। इनमें राजधानी रांची ऐसा जिला है, जहां चिकगुनियां और डेंगू दोनों का असर है। 

जापानी इंसेफेलाइटिस एक ऐसी बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से फैलता है। ये मच्छर फ्लेविवायरस संक्रमित होते हैं। यह संक्रामक बुखार नहीं है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है। विशेषज्ञों की मानें तो जापान इंसेफेलाइटिस पूर्वांचल भारत में अधिक होता है। इस बुखार का पता मच्छर के काटने के 5 से 15 दिनों में दिखाई देता है।

रांची से जयंत कुमार

चाणक्य आईएएस एकेडमी ने सफलता पूर्वक तय की 20 वर्षों का सफर


राँची: आईएएस की तैयारी के लिए रांची में एक ऐसी संस्था है जिसका नाम है चाणक्य आईएएस एकेडमी। अपने जीवन के कैरियर को एक बेहतर मुकाम तक पहुंचाना है तो सबसे पहले उपलब्ध अवसरों की जानकारी के लिए खुद की रूचि को जानना, व्यक्तित्व को समझना और उसके अनुसार कैरियर का चुनाव करना आवश्यक होता है।

 रांची में पिछले 20 वर्षों से यहां संचालित चाणक्य आईएएस अकैडमी एक ऐसी संस्था है जो छात्र-छात्राओं को यूपीएससी की संपूर्ण तैयारी करवाती है। 10+2 के छात्र-छात्राएं जो अपने जीवन और व्यक्तित्व के हिसाब से कैरियर चुनाव को लेकर उत्सुक है और मिलना चाहते हैं तो चाणक्य आईएएस एकेडमी के शाखा रांची में मिल सकते हैं मिलने वाले छात्र छात्राओं को उनके जीवन के बेहतर कैरियर की दिशा बताई जाएगी। 

आज चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता कर सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित कई अहम बातें बताई। उन्होंने कहा कि हर छात्र का प्रतिभा क्षमता अलग अलग होता है वह अपने अनुसार अपने कैरियर का चुनाव करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए 10+2 के बाद अपने कैरियर का चुनाव करना बहुत ही महत्वपूर्ण है यही वह समय होता है जब वह अपने पूरे जीवन काल को निर्धारित कर लेता हैं कि वह अपने जीवन को किस ऊंचाइयों तक ले जाना चाहेंगा।

इरबा स्थित हाजी एहसान अंसारी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट एवं फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा होगा आज


राँची: मैट्रिक व इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओं के लिए इरबा स्थित हाजी एहसान अंसारी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट एवं फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः नौ बजे से फाॅर्मेसी व पैरामेडिकल के बीएमएलटी, डीएमएलटी, ओटी असिस्टेंट, क्रिटिकल केयर, रेडियो इमेजिंस, एनेस्थीसिया, इसीजी टेक्नीशियन, ऑप्थाल्मिक असिस्टेंट, ड्रेसर व डी फाॅर्मा जैसे कई कोर्स के लिए छात्रवृत्ति की परीक्षा का आयोजन फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ फाॅर्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंसेज इरबा में आयोजित की गयी है. 

कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि छात्रवृत्ति की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा कॉलेज फीस में छूट दी जायेगी. साथ ही कोरोना काल में जिन छात्रों के माता-पिता का निधन हो गया हो वैसे पांच बच्चों को संस्थान उनकी पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी लेगा.

लायंस क्लब ऑफ रांची का 64 वां पदस्थापना समारोह आज,कार्यक्रम रांची क्लब स्थित लायंस क्लब हॉल में आयोजित होगा


रांची: लायंस क्लब ऑफ रांची का 64 वां पदस्थापना समारोह रविवार को दिन के 10:30 बजे रांची क्लब स्थित लायंस क्लब हॉल में मनाया जायेगा . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार उपस्थित रहेंगे. उदघाटन जिला पाल कमल जैन व परिचय पूर्व जिला पाल कमल जैन करेंगे. 

क्लब के मीडिया प्रभारी लायन श्याम सुंदर शर्मा ने सभी लायन सदस्यों से आग्रह किया है कि वह कार्यक्रम में शामिल हो.

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रिया कानगो तथा राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव शनिवार को धनबाद पहुंचेंगी


सेंट जेवियर्स स्कूल में छात्रा के साथ बदसलूकी और आत्महत्या का समीक्षा करेगी

धनबाद . राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रिया कानगो तथा राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव शनिवार को धनबाद पहुंचेंगी. 

दोनों ही टीमें 15 जुलाई को संत जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी में पिछले दिनों उषा कुमारी नामक छात्रा के आत्महत्या मामले की जांच करेंगी. स्कूल की एक शिक्षिका द्वारा बिंदी लगाये जाने पर फटकार के कारण उषा ने आत्महत्या कर ली थी. 

बाल संरक्षण आयोग की टीम कल यहां वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी. राज्य आयोग की अध्यक्ष शुक्रवार शाम को ही धनबाद पहुंची. जबकि आयोग के सदस्य सुनील वर्मा यहां से देवघर गये. शनिवार को देवघर में राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिसीव कर धनबाद ले कर आयेंगे.

खलारी: आजसू पार्टी शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय हल्ला बोल व धरना प्रदर्शन करेगी


खलारी. खलारी आजसू पार्टी शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय हल्ला बोल व धरना प्रदर्शन करेगी. 

पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की विफलता, व्याप्त भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के विरोध में आजसू ने एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन व हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के वरीय पदाधिकारी सहित प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदाधिकारी, आजसू पार्टी के सदस्य आदि शमिल होंगे.