/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz पूर्व विधायक संजीव सिंह के स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं, फिर बिगड़ी तबीयत Ranchi
पूर्व विधायक संजीव सिंह के स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं, फिर बिगड़ी तबीयत

धनबाद : पूर्व विधायक संजीव सिंह के स्वास्थ्य में कोई ज्यादा सुधार नहीं हो रहा है. पूर्व विधायक की पत्नी भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने गुरुवार 13 जुलाई को कहा कि यह एसएनएमएमसीएच के सुपरिटेंडेंट की लापरवाही के कारण हो रहा है.

उन्होंने कहा कि अस्पताल का सुपरिटेंडेंट राजनीति दबाव के कारण विधायक का इलाज बेहतर तरीके से नहीं कर रहा है. अगर उनके पति को कुछ होता है तो सारी जवाबदेही सुपरिटेंडेंट की होगी. पार्टी का सहयोग लगातार मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा.

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 11 जुलाई से ही संजीव सिंह के बेहतर इलाज की मांग सुपरिटेंडेंट से की जा रही है. लेकिन सुपरिटेंडेंट हमारी बातों को नजरअंदाज कर रहा है. उनकी तबीयत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. गुरुवार की सुबह भी तबीयत अचानक बिगड़ गई. सूचना मिलते ही आनन फानन में अस्पताल पहुंची और डॉक्टर से स्वास्थ्य की जानकारी ली. डॉक्टर ने बताया है कि संजीव सिंह की छाती में कुछ दिक्कत है. 

मेडिकल टीम की बैठक में निर्णय लिया जाएगा.

विधायक का इलाज कर रहे डॉक्टर एम के दुबे ने कहा कि पूर्व विधायक को बेहतर इलाज की जरूरत है. मेडिकल टीम की बैठक की जा रही है, जिसमें आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा .

इधर भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पार्टी पूर्व विधायक और उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी. पार्टी उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती है. बता दें कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के मामले में झरिया विधायक संजीव वर्ष 2017 से धनबाद जेल में बंद हैं. 

मंगलवार 11 जुलाई को दोपहर वह अपने सेल में कुर्सी पर बैठे थे और अचानक गिर पड़े. जिससे उनके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है. उनका इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हो रहा है.

गुमला: पांच लाख के इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने गुमला पुलिस के समक्ष किया सरेंडर….


राँची।झारखण्ड के गुमला पुलिस के समक्ष पांच लाख इनामी भाकपा माओवादी संगठन का सब जोनल कमांडर खुदी मुंडा ने सरेंडर कर दिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खुदी मुंडा ने अपने कई साथियों के मारे जाने के बाद परेशान होकर गुमला पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है।खुदी मुंडा मूल रूप से गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव का रहने वाला है। हालांकि इसके सरेंडर करने की कोई अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें पिछले महीने गुमला पुलिस ने दो इनामी नक्सली राजेश उरांव और लाज़िम अंसारी को मुठभेड़ में मार गिराया था। जिसके बाद से पुलिस खुदी मुंडा और रंथु उरांव की तलाश में गुमला पुलिस स्वच्छ अभियान चला रही है। इसी से परेशान होकर खुदी मुंडा ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इससे पहले कई बार पुलिस खुदी मुंडा के घर पर जाकर उनके परिजनों से खुदी मुंडा को सरेंडर करने के लिए कहा था।

विगत कई सालों से गुमला पुलिस खुदी मुंडा को गिरफ्तार करने या सरेंडर कराने का प्रयास कर रही थी। इससे पहले तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गुमला एच.जनार्दनन और वर्तमान पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने कई बार बीहड़ो में घुसकर खुदी मुंडा के परिवारवालों को समझाने की कोशिश की थी।

पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि खुदी मुंडा का पुत्र सुखराम मुंडा भी अपने पिता की सलामती चाहता था और सरेंडर कराने की कोशिश कर रहा था। गुमला पुलिस,परिवार वालों और स्थानीय करीबियों के प्रयास से आखिरकार खुदी मुंडा ने आत्मसमर्पण का रास्ता चुना।

बताया जाता है कि खुदी के सरेंडर कराने में DIG स्तर के एक वरीय पदाधिकारी और दो थाना प्रभारियों की अहम भूमिका रही है। वहीं हाल ही में गुमला में लाजिम अंसारी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से खुदी मुंडा अकेला पड़ गया था।

झारखंड की राजधानी रांची समेत कुछ जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना

राँची: झारखंड की राजधानी रांची समेत कुछ जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो रांची के आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

रांची में देर शाम आज बुधवार को बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. सुबह से तेज धूप थी और गर्मी से लोग परेशान थे. इसके बाद हुई बारिश से लोगों को राहत मिली.

झारखंड डीजीपी की अध्यक्षता में 22वी ओएससीसी की बैठक संपन्न, तेल चोरी एवं भूमि अधिग्रहण पर हुई चर्चा


रांची: आज 12 जुलाई को झारखंड पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में 22वी ओएससीसी की बैठक संपन्न हुई। बता दें कि यह ओएससीसी की बैठक वर्ष में दो बार होती है परंतु कोविड की वजह से 2019 में आयोजित 21वी बैठक के बाद आज यह बैठक हो रही है। 

इस बैठक में ओएनजीसी, आइओसीएल एवं गेल के झारखंड में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों में समस्या, समाधान एवं आपसी समन्वय से संबंधित बातो पर चर्चा होती है। इस बैठक में ओएनजीसी , आइओसीएल एवं गेल के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा प्रतिष्ठान एवं कार्य करने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। समस्याओं को पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर हल करने पर जोर दिया गया। 

वही पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले नए प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण, विधि व्यवस्था एवं पाइप लाइन से अंतराजीय तेल चोर गिरोह से संबंधित सूचनाओं का आदान प्रदान संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षक के साथ साथ मुख्यालय के नोडल अधिकारी से भी किया जाए। 

ज्ञात हो कि पूर्व से ही इस कार्य स्थानीय पुलिस का भरपूर सहायता मिलता रहा है। वर्तमान में इस वर्ष आइओसीएल के पाइप द्वारा तेल चोरी की एक भी घटना नहीं हुई।

रांची में कांग्रेसियों का मौन सत्याग्रह: राहुल गांधी की आवाज दबाने का बीजेपी पर आरोप


 रांची: मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में झारखंड प्रदेश कांग्रेस का एकदिवसीय मौन सत्याग्रह शुरू हो गया है। जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस सत्याग्रह में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं।

राहुल गांधी को मानहानि मामले में गुजरात हाई कोर्ट द्वारा संसद सदस्यता की याचिका खारिज करने और भाजपा के शासनकाल में देश की बत्तर स्थिति पर देशव्यापी आंदोलन कांग्रेस के द्वारा चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में रांची के बापू वाटिका में कांग्रेस नेताओं ने मौन सत्याग्रह कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा ने साजिश रचकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की है, जिसका वह विरोध कर रहे हैं। राजेश ठाकुर ने महात्मा गांधी पर माल्यार्पण कर मौन सत्याग्रह की शुरुआत की।

 उन्होंने कहा कि भाजपा एक सोची समझी साजिश के तहत षड्यंत्र रची है। जिसका हम लोग विरोध करते हैं। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जनता को यह बताया कि किस तरह देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई किस तरह चरम सीमा पर है। लोगों में एक दूसरे के बीच नफरत भी फैल रही है। आज राहुल गांधी जनता की आवाज बन रहे हैं जिसे भाजपा के द्वारा दबाया जा रहा है।

रांची के धुर्वा थाना के बैरक में लगी आग, थाना परिसर में मची अफरा तफरी

रांची जिले के धुर्वा थाना के पुलिस बैरक में बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी। इस आगलगी के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच अफरा तफरी मच गयी।

आग लगने से बैरक और उसमें रखे सामान जलकर राख हो गए हैं। बैरक में आग लगने की संभावना बिजली के कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। 

आग लगने से बैरक में रखे जवानों के सामान, बेड आदि जल गए हैं। धुर्वा थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस आग से पूरा बैरक ही बर्बाद हो गया है, यहां तक कि खाने पीने की चीजें भी जल गईं हैं। आग लगने की घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

सौदागर मोहल्ला न्यू कॉलोनी की मुख्य सड़क,और नाली की जर्जर स्थिति के विरोध में 9 किमी पदयात्रा कर पहुंचे डीसी कार्यालय



डीसी नही मिले पदयात्रियों से, लोगों में आक्रोश

रामगढ़ :- शहर के सौदागर मोहल्ला न्यू कॉलोनी की मुख्य सड़क नाली जर्जर स्थिति के विरोध में चैती दुर्गा मंदिर सौदागर मोहल्ला से उपायुक्त कार्यालय लगभग 9 किलोमीटर पदयात्रा किया गया ।इस पदयात्रा का नेतृत्व युवा समाजसेवी राजेश ठाकुर ने किया।

 राजेश ठाकुर ने बताया कि सौदागर मोहल्ला का मुख्य मार्ग जो चट्टी बाजार से न्यू कॉलोनी कोइरी टोला कुंवर टोला पारसुतिया बगीचा आदि के मोहल्ले इसी रोड से आवागमन करते हैं ,और यह रोड की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है लगभग 20 साल से यह रोड और नाली नहीं बनाई गई है घनी आबादी वाला क्षेत्र आए दिन कई दुर्घटना होते हैं । आज इसके विरोध में सांकेतिक पदयात्रा सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष युवा शामिल हुए । नारा लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे ।

जिला प्रशासन के उदासीन रवैया देखने को मिला पदयात्रा को जिला प्रशासन के आदेश पर रोकने का प्रयास किया गया जब किया आंदोलन सांकेतिक पदयात्रा था फिर भी भारी पुलिस बल डीसी कार्यालय के बाहर रोकने का प्रयास किया गया यह कहीं न कहीं प्रशासन की हिटलर शाही को दर्शाता है की आम जनता के दुख दर्द उपायुक्त महोदय नहीं सुनना चाहते हैं।

 जब हम लोग डीसी ऑफिस पहुंचे तो तो अपने ऑफिस से बाहर निकाल कर चले गए मिले बगैर आम जनता की समस्याओं से जिला प्रशासन को कोई मतलब नहीं है उपायुक्त के नहीं मिलने से पर अपनी बात नहीं रखने से सभी आम जनता का मन छोटा हो गया ठाकुर ने बताया कि यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से आगे भी किया जाएगा जब तक सड़क और नाली का निर्माण नहीं हो जाए, तब तक हमारे संघर्ष आंदोलन जारी रहेगा ।

यह आंदोलन और तेज होगा आज शहर के हर गली मोहल्ले किस सड़क और नाली की जर्जर स्थिति है लेकिन छावनी परिषद और जिला प्रशासन उदासीन रवैया से आम जनता त्राहिमाम है जबकि महीना में एक बार जिला की बैठक होती है लेकिन रामगढ़ शहर की चिंता किसी को नहीं है जर्जर सड़क और जर्जर नाली की स्थिति रामगढ़ शहर के सभी गली मोहल्लों में बहुत दयनीय स्थिति है आने वाला समय में इन सभी समस्याओं को लेकर भारी संख्या में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

 रामगढ़ शहर लगभग 20 साल से विकास से कोसों दूर है यहां के लोग की उम्मीद सड़क बिजली पानी से ना उम्मीद हो चुकी है अच्छी सड़क नाली चाहिए तो सड़क में उतरना होगा अपने हक अधिकार के लिए आम जनता को सड़क में उतरना चाहिए इस पदयात्रा में संजय जयसवाल रुपेश महतो अमित ठाकुर सुरेश वर्मा आनंद जैस्वाल चंदन ठाकुर राजू गुप्ता पवन महतो चीकू रजक रामदेव पांडे रवि रजक शंकर ठाकुर जवाहर वर्मा विनोद रजक मनोज सोनी प्रदीप जसवाल गुड्डू सोनी गणेश महतो विक्रांत गुप्ता दिलीप नायक विक्की सोनी पिंटू जैस्वाल अमित ठाकुर संजय अग्रवाल दीपक गुप्ता मनीष कुमार पुटु जसवाल नन्हे खान राहुल ठाकुर आशीष सोनी झुनूर करमाली सुभाष ठाकुर विकास ठाकुर आदि अनेक लोग पदयात्रा में शामिल थे।

झारखंड कैबिनेट की बैठक खत्म, 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पंचम झारखंड विधानसभा मानसून सत्र 28 जुलाई से 4 अगस्त तक


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सरकार ने 35 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई। 

इस बैठक में पंचम झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र आहूत करने की प्रस्ताव पास हुई। यह मानसून सत्र 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा जिसमें कुल 6 कार्य दिवस होंगे। 

राज्य पर्यटन संवर्धन समिति का पुनर्गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष अब पर्यटन सचिव होंगे। 

अभी पर्यटन निदेशक अध्यक्ष हैं, उनकी जगह सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है। निदेशक अब समिति में सदस्य सचिव होंगे। 

चतरा में ग्रिड सबस्टेशन निर्माण के लिए 302 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

डीवीसी कमांड क्षेत्र के लिए 579 करोड़ की मंजूरी।

मधुपुर में सड़क के लिए 26 करोड़ की मंजूरी।

नियमित स्थापना में लाए गए कर्मियों के पहले के अवधी को भी अब गिना जाएगा।

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए मार्गदर्शिका को मंजूरी।

निगम कर्मियों के परिजनों का अब फिर से अनुकंपा पर नौकरी मिलेगी।

गिरिडीह पंडारिया लाचूरी पथ के लिए 42 करोड़ 75 लाख की स्वीकृति।

झारखंड के जिलों में कैदी की मृत्यु होने पर परिजनों को मिलेगा मुआवजा।

अन्य कई प्रस्ताव पर झारखंड सरकार की मोहर लगी।

हजारीबाग: सरकारी स्कूल में मध्यान्न भोजन के दौरान एक बच्चे को सांप काटने से इलाज के दौरान मौत

हजारीबाग जिले के चौपारण के एक सरकारी स्कूल में मध्यान भोजन के दौरान एक बच्चे को सांप काटने से इलाज के दौरान मौत सोमवार को देर रात हो गयी. घटना के दूसरे दिन मृतक रिषु कुमार भुइयां पिता भुनेश्वर भुइयां के शव को लेकर परिजन स्कूल पहुंचे गए. परिजनों ने स्कूल के शिक्षक पर लापरवाही बरतने एवं मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ 12 घंटे से स्कूल में जमे हैं. घटना झापा पंचायत के ब्रजदास केंदुआ के प्राथमिक विद्यालय का है.

 सूचना के बाद बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा एवं थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर लोगों को समझाने में जुटे है.

आज दिल्ली से पहुंचेगी नीति आयोग की टीम रांची,मुख्यमंत्री कार्यालय में 12 जुलाई को लेंगे समीक्षा बैठक में भाग


नीति आयोग की टीम शाम 7:30 बजे दिल्ली से रांची पहुंचेगी. डॉ. विनोद कुमार पाल सहित झारखंड सरकार के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय में 12 जुलाई को 12:30 बजे समीक्षा बैठक होगी. 

बैठक में झारखंड में चल रही योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है. जैसे हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, केंद्रीय मार्ग से बन रही सड़कें, स्वास्थ्य और रेल हवाई मार्गों के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा. नीति आयोग की टीम इस दौरे में क्षेत्र भ्रमण के साथ-साथ राज्य में चल रही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करेगी. 

इससे वे वर्तमान मामलों और समस्याओं के बारे में अवगत होंगे, इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.