/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *आजमगढ़ : पूर्व सांसद स्व राम हरख यादव की मनायी गयी 45 वीं पुण्यतिथि, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा रहे मौजूद* lucknow
lucknow

Jul 08 2023, 17:35

*आजमगढ़ : पूर्व सांसद स्व राम हरख यादव की मनायी गयी 45 वीं पुण्यतिथि, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा रहे मौजूद*

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी बाजार में अजय अखिलेश यादव के आवास पर शनिवार को शाम को 4 बजे आजमगढ़ के पूर्व सांसद स्व राम हरख यादव की 45 पुण्यतिथि मनायी गयी । इस दौरान लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा मौजूद रहे । 

 पूर्व सांसद स्व राम हरख सिंह यादव के 45वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्र के लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया । प्रदेश के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि पूर्व सांसद स्व राम हरख सिंह यादव ने अधिवक्ता रहते हुए राजनीति की शुरुआत किया था । आजमगढ़ के लोकसभा सदस्य रहे । वह जीवन पर्यन्त वह लोगों की में सेवा लगे रहे । समाजवादी सोच के साथ साथ वह विकास वादी सोच के धनी के धनी थे । 

 अजय अखिलेश यादव ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार पूर्व सांसद राम हरख की पहचान रही । इसी पहचान के बल पर 1962 से लेकर 1965 तक आजमगढ़ के सांसद रहे । उनका जन्म आजादी के लड़ाई काल मे 1895 में हुआ था ,उनका स्वर्गवास 1978 में हुआ था । ऐसे महापुरुष को लोग भूलते जा रहे हैं । सादा जीवन उच्च विचार को अपनाकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है । अध्यक्षता रामभरत यादव एवं संचालन रबिंद यादव ने किया । इस अवसर राम प्रीति यादव ,प्रतीक यादव ,प्रांजल यादव , फूलचंद यादव , अनिल ,भूषण यादव आदि रहे ।

lucknow

Jul 08 2023, 17:11

*आजमगढ़ : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,परिजनों में मचा कोहराम*

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक ने नीम के पेड़ में अपनी गमछा का फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 ग्राम पूराराम जी थाना अहरौला निवासी संतोष (32) पुत्र राम भजन अपनी ससुराल गांव टैनी थाना पवई में पिछले 6 माह से पत्नी और बच्चो के साथ रहता था। आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता था।

शुक्रवार की रात दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया । उसके बाद दोनों अपनी-अपनी जगह बच्चों के साथ सोने चले गए। रात में किसी समय युवक ने फांसी लगा लिया । जब पत्नी ने देखा तो संतोष अपने बिस्तर पर नहीं था। काफी खोजबीन करने के बाद घर के पीछे नीम के पेड़ पर गमछे के सहारे संतोष को लटकता देखा।

पत्नी के चीखने पर परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। आनन-फानन में परिवार वालों ने माहुल स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेकर गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

 घर वालों ने पवई पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सन्तोष के पास 4 पुत्री एवं एक पुत्र हैं । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

थानाध्यक्ष पवई रमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गए । थानाध्यक्ष रमेश कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी ।

lucknow

Jul 08 2023, 17:07

*आजमगढ़: थाना दिवस का हुआ आयोजन ,7 मामलों में 4 का हुआ निस्तारण*

  सिद्धेश्वर पाण्डेय

 आजमगढ़ ।फूलपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को नायब तहसीलदार आदर्श सिंह और कोतवाल अनिल सिंह की देख रेख में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 7 मामले आए ,जिनमें से 4 मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य मामले को तहसीलदार आदर्श सिंह एवं कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि सभी एसएसओ एवं राजस्व कर्मियों को शीघ्र समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिया है।

 इस मौके पर अजय पाण्डेय ,विपिन सिंह ,अरबिंद यादव ,प्रदीप , लेखपाल समरजीत यादव, रामजीत, बासदेव यादव , नगेन्द्र तिवारी , सुल्तान अहमद , बृजलाल कुशवाहा आदि लोग थे।

lucknow

Jul 08 2023, 17:03

*बरसात में अंडरपास में पानी भर जाने के कारण यहां के लोगों को उठानी पड़ रही काफी परेशानी*

नवाबगंज /गोंडा।टिकरी जंगल के पास रेल लाइन के नीचे बनाए गए अंडरपास ने राहगीरों की समस्या हल करने के बजाय उसे और बढ़ा दिया है। बरसात में अंडरपास में पानी भर जाने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। चंद कदम की दूरी तय करने के लिए कई किमी घूमकर जाना पड़ रहा है। रेलवे की तकनीकी अदूरदर्शिता का खामियाजा यहां के कई गांव के लोग भुगत रहे हैं।

 मनकापुर से नवाबगंज रेलवे लाइन पर करीब 7अंडरपास बने दो जगहों पर अंडरपास में पैदल यात्रा के लिए स्ट्रीट वाक बना है पर ज्यादातर स्थानों पर नहीं बना है।

रेल लाइन को पार करने के दौरान होने वाले खतरे से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने टिकरी जंगल के पास से गुजरने वाली रेल लाइन पर समपार फाटक को बंद कर अंडरपास का निर्माण कराया है।

 अंडरपास बन जाने से लोगों को सहूलियत मिलने की उम्मीद जगी थी। इसको लेकर लोग उत्साहित भी थे लेकिन बरसात आते ही इस अंडरपास में पानी भर गया और लोगों का आवागमन ठप हो गया है। जलभराव के कारण यह अंडरपास तालाब में तब्दील हो गया है। 

अब लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए कई किमी दूर तक चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस चक्कर से बचने के लिए कई लोग अपनी साइकिल व बाइक रेल लाइन के ऊपर से निकालने लगे हैं। इससे जो खतरा कम होना था वह अब और बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग ने अंडरपास तो बना दिया लेकिन जलनिकासी की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया।

 यह लापरवाही अब इस रास्ते से गुजरने वाले 10 हजार ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना गयी है। स्थानीय गांव के ग्राम प्रधान कई बार इसकी शिकायत रेलवे के आला अफसरों से कर चुके है पर कुछ अंडरपास में व्यवस्था हुआ पर अभी भी ज्यादातर जगहों पर जलजमाव समस्या बनती जा रही है। फिलहाल अंडरपास बनने से लोगों की समस्या बढ़ती नजर आ रही है।

lucknow

Jul 08 2023, 16:53

*आज से होगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन, बभनान में ट्रेन रुकने के संकेत, मनकापुर में नहीं रुकेगी ट्रेन *

मनकापुर (गोंडा) । रविवार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से चलकर मनकापुर जंक्शन होती हुई अयोध्या- लखनऊ के रास्ते नियमित रूप से प्रयागराज तक चलेगी ।वंदे भारत ट्रेन का मनकापुर में ठहराव ना होने से यहां के सैकड़ों यात्री निराश हो गए हैं वही गौरा क्षेत्र के विधायक प्रभात वर्मा की माने तो बभनान रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव किया गया है जिसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया है । मनकापुर जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव न होने से यात्री निराश हो गए हैं।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री के सपनों की रफ्तार भरने वाली ट्रेन वंदे भारत का गोरखपुर से प्रयागराज के बीच में शुक्रवार को शुभारंभ हो गया है लेकिन इस ट्रेन का नियमित संचालन आज रविवार से शुरू हो जाएगा। इस महत्वाकांक्षी ट्रेन का ठहराव मनकापुर जंक्शन पर नहीं किया गया जिससे यहां के यात्री निराश हो गए हालांकि शुक्रवार को ट्रेन के पहुंचने पर लोगों ने स्वागत जरूर किया जिसमें भाजपाइयों की संख्या सर्वाधिक थी वही गौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रभात कुमार वर्मा की ट्वीट की माने तो बभनान में ट्रेन का ठहराव किया जाएगा इसको लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया है।

 आपको बताते चलें कि गोरखपुर से चलकर मनकापुर होकर अयोध्या के रास्ते लखनऊ की तरफ जाने वाली अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार से नियमित रूप से चलेगी लेकिन इस ट्रेन का ठहराव मनकापुर में नहीं किया गया है गोरखपुर से चलकर या ट्रेन बस्ती अयोध्या लखनऊ के रास्ते प्रयागराज तक चलेगी लेकिन यह ट्रेन गोंडा जंक्शन के रास्ते लखनऊ नहीं जाने से गोंडा जंक्शन से यात्रा करने वाले देवीपाटन मंडल के चारों जनपदों के गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती बलरामपुर जिलों के हजारों यात्रियों को निराशा हाथ लगी है ।

 बताया जाता है कि पहले मनकापुर इलाके के लोगों को यह भरोसा था क यह ट्रेन मनकापुर जंक्शन पर 2 मिनट के लिए अवश्य ठहराव किया जाएगा लेकिन रेलवे द्वारा जारी समय सारणी में मनकापुर जंक्शन को स्थान नहीं दिया गया । जिससे अब यह साफ हो गया है कि गोंडा जिले की धरती पर यह ट्रेन नहीं ठहरे गी लेकिन गौरा विधानसभा क्षेत्र के इलाकाई विधायक प्रभात कुमार वर्मा की माने तो बभनान रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव किया जाएगा जिसको लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद दिया है ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या मनकापुर वासियों की बंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने की चाहत नहीं पूरी होगी क्या ? क्षेत्रीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि कमलेश पांडे की माने तो सांसद श्री सिंह ने वंदे भारत ट्रेन के मनकापुर जंक्शन पर ठहराव को लेकर रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की है और वे जल्दी प्रयास करके इस ट्रेन को मनकापुर में ठहराव को लेकर प्रयास करेंगे।

 लगभग यही बात पूर्वोत्तर रेलवे यात्री परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने भी कहा कि जल्द ही मनकापुर जंक्शन पर बंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों को लेकर सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर यात्रियों को किसी भी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है। उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंडल के लोगों को बंदे भारत एक्सप्रेस चलाए जाने का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर रेलवे बोर्ड से वार्ता किया जाएगा और उनका यह प्रयास होगा कि मनकापुर जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन आवागमन के समय रुके।

lucknow

Jul 08 2023, 16:51

*रायबरेली में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत, गांव में हर तरफ मचा कोहराम*

लखनऊ। रायबरेली जिले एक बड़ा हादसा हो गया। तालाब में नहा रहे पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। यह पूरा मामला दीन शाह गौरा ब्लाक क्षेत्र के एक गांव का है। जबकि तीन बच्चों को बचा लिया गया।बच्चे ब्लाक के मंगतन खेड़ा मजरे बांसी रिहायक गांव के पास तालाब में नहा रहे थे। सभी मृतक बच्चों की उम्र सात से 12 साल तक बताई जा रही है। घटना शनिवार दोपहर की है। मामले की जानकारी होते ही गांव में मातम छा गया और परिवार में रोना पिटना मच गया। यह बच्चे दो परिवारों के है।  

 

पानी में डूबे मृतक बच्चे 

पानी में डूबने से रितु उम्र करीब आठ वर्ष पुत्री जीतू , सोनम उम्र करीब 10 वर्ष पुत्री सोनू , अमित उम्र करीब आठ वर्ष पुत्र सोनू , वैशाली उम्र 12 वर्ष पुत्री विक्रम , रुपाली 9 वर्ष पुत्री विक्रम की मौत हो गई है । इस प्रकार से पानी में डूबने के बाद सोनिका उम्र लगभग 10 वर्ष पुत्री दीपू ,संधिका उम्र लगभग आठ वर्ष पुत्री मान सिंह , विशेष उम्र लगभग चार वर्ष पुत्र दिनेश को लोगों ने बचा लिया। 

नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले गए बच्चे

गदा गंज थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त एक बच्चा आशीष मौके पर था। बताया कि सभी लोग बारिश में पहले बाहर घर के बाहर खेल रहे थे। अचानक एक-एक करके तालाब में नहाने के लिए उतर गए। थोड़ी देर किनारे में नहाते रहे। इसके बाद दो बच्चे आगे बढ़ गए। वहां पर तालाब ज्यादा गहरा था। वो डूबने लगे तो उनके पीछे 3 बच्चे भी चले गए। एक-एक करके पांचों बच्चे डूब गए। मैंने जब यह देखा तो मैं दौड़कर गया और आस-पास के लोगों को बुलाया। जब तक बच्चों को निकाला गया। तब तक सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी।

lucknow

Jul 08 2023, 15:16

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सारथी वाहनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने किया रवाना*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बढ़ती जनसंख्या पर प्रभावशाली अंकुश लगाने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सारथी वाहनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने किया रवाना।

सारथी वाहनों को रवाना करते हुए अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि सारथी वाहन आगामी 10 तारीख तक ग्रामीण अंचलों में परिवार नियोजन के बारे में योग्य दंपतियों को जागरूक करेंगे वहीं परिवार नियोजन पर अंकुश लगाने के लिए गर्भनिरोधक सामग्रियों का वितरण भी करेंगे ।

उन्होंने बताया कि आगामी 11 जुलाई से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर जनसंख्या नियंत्रण के लिए योग्य दंपतियों को जागरूक किया जाएगा व उन्हें गर्भनिरोधक सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर जामिद अली, डॉक्टर तलत जहां, डॉक्टर नीतेश, जयदीप मौर्य एवं भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

lucknow

Jul 08 2023, 15:13

*नवनिर्मित एक स्कूल कक्ष का शुभारंभ विद्यालय के नन्हे मुन्नों ने फीता काटकर किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की अग्रणी शिक्षा संस्थान एस आर पब्लिक स्कूल में शनिवार को नवनिर्मित एक स्कूल कक्ष का शुभारंभ विद्यालय के नन्हे मुन्नों ने फीता काटकर किया।

विद्यालय प्रबंधक शिक्षक प्रमोद मिश्रा ने बताया कि विद्यालय की कक्षा का शुभारंभ विद्यालय के नन्हे मुन्नों के द्वारा किए जाने पर उनमें उत्साह का संचार होगा एवं अपने द्वारा शुभारंभ किये कक्ष में बच्चे जहां अपने को गौरवान्वित महसूस करेंगे वही दिल लगाकर शिक्षा भी ग्रहण करेंगे।

विद्यालय की सचिव, कोषाध्यक्ष रानी रमा ने बच्चों पर फूल, पुष्प वर्षा कर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस मौके पर भारी संख्या में शिक्षक अभिभावक एवं नन्हे-मुन्ने उपस्थित थे।

lucknow

Jul 08 2023, 15:09

*अघोषित बिजली कटौती पर जताई नाराजगी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर के विभिन्न वार्डों में हो रही बिजली की अनियमित कटौती से क्षेत्रीय लोगों ने नगर में एक बैठक कर नाराजगी जताई है। कहा उसम में बिजली नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है। क‌ई बार शिकायत करने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया जा रहा है। लोगों ने चेतावनी दी कि बिजली की अनयमित कटौती बंद नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

lucknow

Jul 08 2023, 15:05

*कांवरियों की सुविधा के लिए बने 15 सद्भावना शिविर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।कांवरियों के लिए 15 स्थानों पर सद्भावना शिविर लगाए गए हैं। इसमें कांवरियों के लिए पेयजल, नाश्ता, मेडिकल आराम करने की व्यवस्था होगी।

डीघ के ऊॅज मुगहरा में रामअवध, सुधवै हनुमान मदिर पर हंसराज यादव, कुलमनपुर के रूद्र तालाब पर वारिस अली, सरायजगदीश पंचायत भवन के सामने अनुराम मौर्य, किशनदेवपुर में पंचायत भवन के सामने कलेक्टर यादव, औराई में माधोपुर विंध्यवासिनी मन्दिर पर राजेश यादव, घाटमपुर में शिव मन्दिर पर रोशन अली, जयरामपुर बुआ जी के कूआं पर पवन कुमार।

औराई में औराई बस स्टैंड के पास व्यवस्थापक सुभाष कन्नौजिया, सर्रोई में अमृत सरोवर के पास विवके चौधरी, इस्मैला दीप बसेरा ढाबा पर संदीप सिंह, बाड़ी में विद्यालय बाड़ी के लवली पांडेय, लीलाधरपुर में विद्यालय बाड़ी और जंगला में यादव ढाबा पर संदीप यादव,मदनपुर में राजपूत ढाबा के पहले सुनील कुमार विश्वकर्मा की तरफ से व्यवस्था की गई है।