/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz पुलिस के दबाव में आकर हत्याकांड के तीन अभियुक्त ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण Nawada
पुलिस के दबाव में आकर हत्याकांड के तीन अभियुक्त ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण

नवादा : जिले के नरहट के खनवां हत्याकांड में पुलिस के दबाव में आकर तीन अभियुक्त ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।

गौरतलब है कि 2 माह पूर्व मनोज सिंह उर्फ पप्पू सिंह की मारपीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा चुका है।

शेष अभियुक्त  के खिलाफ छापेमारी की गई थी। परंतु फरार होने के कारण न्यायालय के आदेशानुसार उनके घर इश्तेहार चिपकाया गया था।

अंततः कुर्की के भय और पुलिस के दबाव में आकर 3 अभियुक्त ने दिनांक 06/07/2023 को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

24 घंटे के अन्दर 48 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी -एसपी

नवादा:- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 05 जुलाई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा हत्या के शीर्ष में आत्म समर्पण किया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया- 02, हत्या के प्रयास में 02, पुलिस पर हमला में 03, शराब कांड में 07 एवं अन्य गिरफ्तारी 34 कुल 48 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 37 लीटर हुआ है। कुर्की का निष्पादन 01, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 604 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 12 हजार 5 सौ रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 03, मोटरसाईकिल 02, मूर्ति 02, सिगरेट 03 पैकेट, महुआ घोल विनष्ट 25 लीटर, कैश 188 रूपया किया गया है।

महत्वपूर्ण गिरफ्तारी:-

01. हत्या के शीर्ष में आत्मसमर्पणः- नरहट थाना कांड संख्या-190/23, दिनांक-02.05.23, धारा-302/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त 01.कृष्ण सिंह पे0-स्व0 चंद्रिका सिंह, 02़. सुमन कुमार पे0-रामाषीष सिह दोनो सा0-खनवाॅं थाना-नरहट जिला-नवादा द्वारा पुलिस के लगातार छापामारी के कारण आत्मसमर्पण किया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बरामदगीः-

02. मेसकोर ओ0पी0 द्वारा गुंप्त सुचना के आधार पर बिसीआईत दक्षिणी तलाब के मुख्य सड़क के पास़ से 18 ली0 महुआ शराब जप्त किया गया। 

इस संबंध में सिरदला ;मेसकौर) थाना कांड संख्या-271/23, दिनांक-06.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

03. हिसुआ थाना द्वारा गुंप्त सुचना के आधार पर सिहीन,तरौनी के पास़ से 05 ली0 महुआ शराब के साथ 01. सुनैना देवी पति- बिषुन चैहान सा0-सिहीन तरौनी थाना-हिसुआ जिला-नवादा को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-348/23, दिनांक-05.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

04. रूपौ ओ0पी0 द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान कुलहीड़ मोड़ से 08 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस संबंध में कौआकोल(रूपौ) थाना कांड संख्या-405/23, दिनांक-05.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

05. गोविन्दपुर थाना द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान गोविन्दपुर चेक पोस्ट के पास से 01.अखिलेष कुमार पे0- स्व0 कमलेष कुमार 02. रोहित कुमार पे0-सुरेन्द्र प्र0 दोनो सा0-सोरहा, थाना -गोविन्दपुर जिला- नवादा को़े 10 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-144/23, दिनांक-05.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

06. नरहट थाना द्वारा विधि-विरूध बालक संतोष कुमार पे0-गोरेलाल रविदास उर्फ बन्दा रविदास को चोरी करते हुए दुकान से सिगरेट-03 पैकेट, नगद-188 रूपया, भगवान कि मुर्ति -02 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबध में नरहट थाना कांड सं0-310/23,दिं0-05.07.23, धारा-416/379/44 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

07. नगर थाना द्वारा अवैध बालु लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड स0-1046/23 दि0-05.07.23,धारा-379/411/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

08. मुफस्सिल थाना द्वारा 01.लल्लु कुमार पे0-मुन्ना कुमार ,सा0-बुधौल 02.अवधेष कुमार, पे0-कपील यादव ,सा0-लोहानी विगहा दोनो थाना- नगर, जिला-नवादा को अवैध बालु लदा हुआ दो टेªक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड स0-205/23 दि0-05.07.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

     

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन

जिलाधिकारी का पदाधिकारीगण को निर्देश, आगामी निर्वाचक सूची पुनरीक्षण तथा आगामी लोक सभा निर्वाचन संबंधी विविध कार्याें का करें संपादन


नवादा:- उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा के द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अहर्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर आगामी निर्वाचक सूची पुनरीक्षण तथा आगामी लोक सभा निर्वाचन संबंधी विविध कार्याें के संपादन हेतु प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत प्रखंड/नगर क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर पर विभिन्न कार्याें को किया जाय। 

      

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने कार्यालय/प्रखंड स्तर पर बीएलओ के साथ प्रत्येक माह में एक बैठक कर निर्वाचन संबंधी कार्याें/मतदाता पुनरीक्षण आदि कार्याें की समीक्षा करेंगे साथ ही बीएलओ को आवश्यकतानुसार प्रतिक्षण भी उपलब्ध करायेंगे। 

प्रत्येक पंचायत में एक बीएलओ सुपरवाईजर बनाने का निर्देश दिया गया जो अपने पंचायत के सभी बीएलओ को चुनाव अथवा निर्वाचक सूची आदि प्राप्त निर्देशों, बीएलओ संबंधी अन्य ऐप आदि पर कार्य करने में उस पंचायत में स्वीप कार्याें में सहयोग करेंगे। 

सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की अध्यक्षता में चुनाव पाठशाला गठित करने का निर्देश दिया गया। प्लस टू एवं उच्चतर काॅलेजों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कैम्पस एम्बैसडर बनाते हुए इलेक्ट्राॅल लिटेर्सी क्लब का भी गठन करने का निर्देश है।

चुनाव पाठशाला एवं इलेक्ट्राॅल लिटेर्सी क्लब की बैठक/गतिविधि माह में एक बार करने का निर्देश है। 

 निर्वाचक सूची, विभिन्न ऐप, हेल्पलाईन आदि की सूचना लोगों को सरल रूप से दी जा सके। चुनाव पाठशाला की अध्यक्षता बीएलओ करेंगे। इलेक्ट्राॅल लिटेर्सी क्लब की बैठक में संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर को भी भाग लेने का निर्देश दिया गया।

 प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सरकारी/अर्धसरकारी कर्मियों को संबद्ध करते हुए बीएलओ सहित न्यूनतम 05 व्यक्तियों का बूथ अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) बनाने का निर्देश दिया गया। 

प्रखंड स्तर पर निर्वाचन संबंधी कार्योें के निष्पादन में सहयोग करने वाले कर्मियों को सम्मिलित करते हुए प्रत्येक प्रखंड से 05 मास्टर ट्रेनर (निर्वाचक सूची, ईवीएम, चुनाव प्रषिक्षण, विभिन्न ऐप जैसे-बीएलओ ऐप, वोटर हेल्पलाईन ऐप आदि प्रत्येक विषय से संबंधित कम से कम एक व्यक्ति सहित) की सूची को प्रपत्र में भेजने का निर्देश दिया गया। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन

पुलिस पर हमला कर शराब माफिया को छुड़ाने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी

नवादा : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने महज दो दिन के अंदर पुलिस पर हमला कर शराब माफिया को छुड़ाने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 1 की तलाश जारी है। 

पुलिस के अनुसार दो दिन पहले सिरदला थाना अंतर्गत धनारंजय नदी के पास एक व्यक्ति स्कूटी में रखकर शराब बेच रहा था, जिसे गश्ती के क्रम में पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। 

शराब बेचने वाले को पुलिस ने जैसे ही गिरफ्त में लिया उसी दौरान राजन गांव के 4 व्यक्ति पुलिस के साथ हाथापाई कर शराब माफिया को भगा ले गए। 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सटीक सूचना की मदद से चारों अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। शेष एक अभियुक्त के गिरफ़्तारी हेतु सघन छापेमारी जारी हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा:- नारदीगंज में पति ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से करा दी दूसरी शादी, सदा खुश रहो तुम...दुआ है हमारी बोलकर दिया आशीर्वाद।

नवादा में सावन की शुरूआत में नवादा में एक अनोखी शादी देखने को मिला है। पत्नी की खुशी के लिए पति ने अपनी खुशियों को बली दे दी और अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। यह शादी शिव मंदिर में हुई और इस शादी का गवाह पति के साथ ही पूरे परिवार और गांव के लोग बने ।

यह मामला नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव का बताया जाता है। जहां पत्नी के प्रेमी के बारे में जानने के बाद पति ने दोनों की गांव स्थित शिव मंदिर में शादी करवाई। पति ने पत्नी की खुशी के लिए उसके प्रेमी से शादी कराई है। बता दे कि तीन साल पहले ही दोनो की शादी हुई थी और दोनो को दो बच्चे भी हैं।मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी नारदीगंज थाना क्षेत्र के नक्शेना गरहीया गांव का है

जो 3 बच्चे का पिता है । शादी के कुछ दिन बाद ही अपनी पत्नी के प्रेम - प्रसंग के बारे में जानकारी मिली थी । जिसके बाद उसने समझाने की भी कोशिश की। इसके बावजूद उसकी पत्नी अपने प्रेमी से बात करती थी और दोनो का चोरी चुपके मिलना जुलना जारी था। इसी बीच प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। जहां घरवालों ने दोनो को पकड़ कर शादी करा दी। इस शादी का गवाह बनने के लिए गांव के ही नही आसपास के इलाके के लोग भी शामिल हुए।

पत्नी को विदा करते हुए पहले पति की आंखों में एक अजीब तरह की खुशी और गम का संगम देखने को मिल रहा था। वहीं इस संबंध में पहले पति ने कहा कि रोज-रोज के विवाद से अच्छा था कि पत्नी प्रेमी के साथ ही चली जाए। अगर ऐसा नहीं करता तो पूरा परिवार तनाव में रहता अब वो दोनो खुश रहे यही उनकी कामना है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

24 घंटे 47 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

नवादा:- अम्बरीश राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 04 जुलाई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा हत्या में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, साईबर कांड में 03, साम्प्रदायिक दंगा में 03, पुलिस पर हमला में 01, शराब कांड में 12 एवं अन्य गिरफ्तारी 26 कुल 47 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 47 लीटर हुआ है। वारंट का निष्पादन 04 एवं कुर्की का निष्पादन 02, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 558 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 4 हजार 5 सौ रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 01, मोटरसाईकिल 02, मोबाईल 03 एवं अपहृता 01 किया गया है।

महत्वपूर्ण गिरफ्तारी:- हत्या के शीर्ष में गिरफ्तारीः- सिरदला(मेसकौर) थाना कांड संख्या-222/22, दिनांक-14.05.22, धारा-302/227/379/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त प्रहलाद पंडित, पिता-सुरेष पंडित, सा0-ननौरा, थाना$जिला-नवादा वर्तमान पता-षिवमंदिर दुआटांड धनवाद, झारखण्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बरामदगीः-

01. नारदीगंज थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बस्ती विगहा के पास से 01.मनोज चैधरी पे0-राजो चैधरी ,सा0-बस्ती विगहा, थाना-नारदीगंज, जिला-नवादा को 06 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नारदीगंज थाना कांड संख्या-249/23, दिनंाक-04.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. थाली थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पहलवान मोड के पास से

 01.सचिन कुमार पे0-स्व0 सुरेष प्र0 ,सा0-ढाव थाना-नासरगंज जिला-कोडरमा 02.मंटु कुमार,पे0-मधुसुदन प्र0 ग्राम- डेरा, थाना-थाली जिला-नवादा को 24.80 ली0 देषी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफतार किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-149/23, दिनंाक-04.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

03. नरहट थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-हामीदपुर बारा से 5.5 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-309/23, दिनांक-04.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

04. सिरदला थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-वेररीघाट के पास से 01. कमलेष कुमार, पिता-बालेष्वर शर्मा, 02. मुकेष कुमार शर्मा, पिता-बालेष्वर शर्मा, 03. किषोर कुमार उर्फ किषोरी पाण्डेय, पिता-स्व0 सिद्वेष्वर पाण्डेय,

 04. विक्की कुमार उर्फ विक्की पाण्डेय, पिता-श्रीकांत पाण्डेय, सभी सा0-राजन, थाना-सिरदला जिला-नवादा को 11 ली0 महुआ शराब एवं एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-270/23, दिनांक-04.07.23, धारा-341/323/353/504/34 भा0द0व0ि एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

05. नेमदारगंज थाना द्वारा नेमदारगंज थाना कांड संख्या-172/23, दिनंाक-04.07.23, धारा-366(ए) भा0द0वि0 के अभियुक्त कारू कुमार, पिता-धनपत राजवंषी, सा0-बजबारा, थाना-रोह, जिला-नवादा को गिरफ्तार करते हुए अपहृता-खुषबु कुमारी, उम्र-16 बर्ष, पिता-लूगुन राम, सा0-कझीया, थाना-नेमदारगंज जिला-नवादा को बरामद किया गया। 

06. नगर थाना द्वारा मो0 समी, पिता-मो0 जसी, सा0-गेंदापुर थाना-नगर, जिला-नवादा को चोरी के तीन मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-1041/23, दिनांक-04.07.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

07. रोह थाना द्वारा अवैध बालु लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में रोह थाना कांड सं0-240/23, दि0-04.07.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

     

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

जिला नियोजनालय द्वारा बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रदान की जाती है विभिन्न प्रकार के सुविधायें, जानिए डिटेल

नवादा :- जिला नियोजनालय, नवादा सरकारी आई टी आई नवादा के परिसर में स्थित है जिसके द्वारा बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विभिन्न प्रकार के सुविधायें प्रदान किया जाता है। 

ये सुविधायें निम्न प्रकार है:-

1. बेरोजगार युवकों एवं युवतियों का एन0सी0एस0 पोर्टल पर निबंधन निःशुल्क किया जाता है जिसके माध्यम से योग्यता के अनुसार विभिन्न कंपनियों में जाॅब चुनने की सुविधा एवं विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने हेतु परामर्शदाता से परामर्श लेने की सुविधा।

2. प्रत्येक माह 02 से 04 एक दिवसीय जाॅब कैम्प में भाग लेकर जाॅब प्राप्त करने की सुविधा।

3. विभिन्न एक्सपर्ट के माध्यम से करियर एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन की सुविधा।

4. स्कील ट्रेनिंग (केवाईपी, डाॅमेन, पीएमकेभीवाई, पीएमकेके आदि) की जानकारी लेने की सुविधा

05' जिला सूचना एवं जन _संपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला नियोजन परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी की सुविधा, है जिनमें विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा जैसे:- यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, एसएससी, बैंकिंग, इंजिनियर, मेडिकल, नीट, नेट एवं अन्य कोर्स प्रवेश आदि परीक्षा की पुस्तक की सुविधा उपलब्ध जहां पर 10ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक कोई प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनेवाले युवक एवं युवतियां लाभ उठा सकते हैं।

6. प्रत्येक वर्ष होनेवाले एकदिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्ग दर्शन मेले में भाग लेकर नौकरी एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने की सुविधा।

7. सुमद्र पार व्यूरो नियोजन की सुविधा:- इस सुविधा के माध्यम से कोई भी युवक एवं युवतियां विदेश जाकर नौकरी प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जहाॅ जाना है वहाँ के कार्य एवं क्षेत्र के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।

*अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में 5 गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

नवादा : पुलिस द्वारा ज़िला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, परिवहन को रोकने हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी अभियान के तहत थाली थाना के द्वारा 24.8 लीटर देशी शराब के साथ दो अभियुक्त एवं एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। 

वहीं नारदीगंज थाना के द्वारा 6 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ़्तार किया गया है।

वहीं गोविन्दपुर थाना के द्वारा 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ़्तार व एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

उप विकास आयुक्त बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की, कई मामलों का किया ऑन स्पॉट निपटारा


नवादा : जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त, नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की।

आज द्वितीय अपील के तहत 06 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से चार मामलों का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया।

प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-मंजौर के गोपाल कुमार द्वारा प्रथम अपीलीय प्राधिकार, नवादा द्वारा पारित आदेश से असंतुष्ट होकर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् दिनांक 15.05.2023 को द्वितीय अपील दायर किया गया।

संबंधित पदाधिकारी द्वारा जांचोपरान्त प्रतिवेदन पर मामले को निष्पादन कर दिया गया। मेसकौर प्रखंड के परिवादी महेन्द्र प्रसाद द्वारा दिनांक 28.06.2023 को ऑनलाईन कर शिकायत दायर किया गया था। आज द्वितीय अपील की सुनवाई में प्रष्नगत मामले का जांच कराया गया एवं जांचोपरान्त मामले को निष्पादन कर दिया गया।

पकरीबरावां प्रखंड, ग्राम भगवानपुर के अपीलवाद कारू हलवाई द्वारा दिनांक 24.05.2023 को द्वितीय अपील दायर किया गया। आज द्वितीय अपील की सुनवाई में प्रष्नगत मामले का जांच कराया गया एवं जांचोपरान्त मामले को निष्पादन कर दिया गया।

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों/पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर/रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है।

विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क कहीं भी अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब आॅनलाईन भी शिकायत/अपील की जा सकती है।

आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निःशुल्क समय सीमा के अंदर समाधान समाधान पाएं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

जिलाधिकारी की जिलेवासियों से अपील, जलजमाव वाले क्षेत्रों,नदियों के किनारे जाने से बचे तथा अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी नही जाने दे

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह बरसात के दिनों में जिले में डूबकर मरने की घटनाओं को देखते हुए जल जमाव वाले क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे नही जाने की अपील किया है।,साथ ही बच्चों को भी जलजमाव वाले क्षेत्रों और नदी नालों से दूर रखने की अपील की है।

उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुऐ कहा है कि भारी वर्षा होने की स्थिति में लोग घर मे ही रहे। नदियों,तालाबो आदि का जलस्तर अधिक है तो,साथ ही वर्षा के दिनों में कई जगहों पर जल जमाव भी हो जाता है। अतः बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले।

जिला प्रशासन नवादा जिले वासियों से अपील करता है कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में छोटे और नाबालिग बच्चों को कभी भी अकेले नहीं छोड़े ,दुर्घटना घट सकती है। बरसात के दिनों में अपने बच्चों पर निगरानी अवश्य करें

जल जमाव वाले क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे जाने से बचें,साथ ही अपने बच्चों को भी जल जमाव क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे जाने से रोके।

गौरतलब हो कि पिछले वर्ष में लगातार डूबने की घटना प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से निम्न अपील की है :

1. अपने और अपने बच्चों की बचाएं जान।

2. नदियों-तालाबों में न धोएं बर्तन-कपड़े एवं न करें स्नान।

3. डूबते हुए की तरफ रस्सी, धोती, साड़ी या बांस फेंके।

4. डूबे हुए व्यक्ति को तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएं ।

5. ऑक्सीजन न मिले तो मुंह से स्वांस दें।

*6. पेट में भर गया हो पानी तो पेट के बल लिटाकर दवाब दें जिससे पानी निकल जाए, फिर जल्दी अस्पताल ले जाए।

थोड़ी सी सावधानी बरतकर अपने परिवार और समाज की जन _धन का आपदा से बचाव कर सकते है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन