/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz नवादा:- नारदीगंज में पति ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से करा दी दूसरी शादी, सदा खुश रहो तुम...दुआ है हमारी बोलकर दिया आशीर्वाद। Nawada
नवादा:- नारदीगंज में पति ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से करा दी दूसरी शादी, सदा खुश रहो तुम...दुआ है हमारी बोलकर दिया आशीर्वाद।

नवादा में सावन की शुरूआत में नवादा में एक अनोखी शादी देखने को मिला है। पत्नी की खुशी के लिए पति ने अपनी खुशियों को बली दे दी और अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। यह शादी शिव मंदिर में हुई और इस शादी का गवाह पति के साथ ही पूरे परिवार और गांव के लोग बने ।

यह मामला नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव का बताया जाता है। जहां पत्नी के प्रेमी के बारे में जानने के बाद पति ने दोनों की गांव स्थित शिव मंदिर में शादी करवाई। पति ने पत्नी की खुशी के लिए उसके प्रेमी से शादी कराई है। बता दे कि तीन साल पहले ही दोनो की शादी हुई थी और दोनो को दो बच्चे भी हैं।मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी नारदीगंज थाना क्षेत्र के नक्शेना गरहीया गांव का है

जो 3 बच्चे का पिता है । शादी के कुछ दिन बाद ही अपनी पत्नी के प्रेम - प्रसंग के बारे में जानकारी मिली थी । जिसके बाद उसने समझाने की भी कोशिश की। इसके बावजूद उसकी पत्नी अपने प्रेमी से बात करती थी और दोनो का चोरी चुपके मिलना जुलना जारी था। इसी बीच प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। जहां घरवालों ने दोनो को पकड़ कर शादी करा दी। इस शादी का गवाह बनने के लिए गांव के ही नही आसपास के इलाके के लोग भी शामिल हुए।

पत्नी को विदा करते हुए पहले पति की आंखों में एक अजीब तरह की खुशी और गम का संगम देखने को मिल रहा था। वहीं इस संबंध में पहले पति ने कहा कि रोज-रोज के विवाद से अच्छा था कि पत्नी प्रेमी के साथ ही चली जाए। अगर ऐसा नहीं करता तो पूरा परिवार तनाव में रहता अब वो दोनो खुश रहे यही उनकी कामना है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

24 घंटे 47 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

नवादा:- अम्बरीश राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 04 जुलाई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा हत्या में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, साईबर कांड में 03, साम्प्रदायिक दंगा में 03, पुलिस पर हमला में 01, शराब कांड में 12 एवं अन्य गिरफ्तारी 26 कुल 47 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 47 लीटर हुआ है। वारंट का निष्पादन 04 एवं कुर्की का निष्पादन 02, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 558 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 4 हजार 5 सौ रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 01, मोटरसाईकिल 02, मोबाईल 03 एवं अपहृता 01 किया गया है।

महत्वपूर्ण गिरफ्तारी:- हत्या के शीर्ष में गिरफ्तारीः- सिरदला(मेसकौर) थाना कांड संख्या-222/22, दिनांक-14.05.22, धारा-302/227/379/34 भा0द0वि0 के अभियुक्त प्रहलाद पंडित, पिता-सुरेष पंडित, सा0-ननौरा, थाना$जिला-नवादा वर्तमान पता-षिवमंदिर दुआटांड धनवाद, झारखण्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बरामदगीः-

01. नारदीगंज थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बस्ती विगहा के पास से 01.मनोज चैधरी पे0-राजो चैधरी ,सा0-बस्ती विगहा, थाना-नारदीगंज, जिला-नवादा को 06 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नारदीगंज थाना कांड संख्या-249/23, दिनंाक-04.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. थाली थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पहलवान मोड के पास से

 01.सचिन कुमार पे0-स्व0 सुरेष प्र0 ,सा0-ढाव थाना-नासरगंज जिला-कोडरमा 02.मंटु कुमार,पे0-मधुसुदन प्र0 ग्राम- डेरा, थाना-थाली जिला-नवादा को 24.80 ली0 देषी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफतार किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-149/23, दिनंाक-04.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

03. नरहट थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-हामीदपुर बारा से 5.5 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-309/23, दिनांक-04.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

04. सिरदला थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-वेररीघाट के पास से 01. कमलेष कुमार, पिता-बालेष्वर शर्मा, 02. मुकेष कुमार शर्मा, पिता-बालेष्वर शर्मा, 03. किषोर कुमार उर्फ किषोरी पाण्डेय, पिता-स्व0 सिद्वेष्वर पाण्डेय,

 04. विक्की कुमार उर्फ विक्की पाण्डेय, पिता-श्रीकांत पाण्डेय, सभी सा0-राजन, थाना-सिरदला जिला-नवादा को 11 ली0 महुआ शराब एवं एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-270/23, दिनांक-04.07.23, धारा-341/323/353/504/34 भा0द0व0ि एवं 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

05. नेमदारगंज थाना द्वारा नेमदारगंज थाना कांड संख्या-172/23, दिनंाक-04.07.23, धारा-366(ए) भा0द0वि0 के अभियुक्त कारू कुमार, पिता-धनपत राजवंषी, सा0-बजबारा, थाना-रोह, जिला-नवादा को गिरफ्तार करते हुए अपहृता-खुषबु कुमारी, उम्र-16 बर्ष, पिता-लूगुन राम, सा0-कझीया, थाना-नेमदारगंज जिला-नवादा को बरामद किया गया। 

06. नगर थाना द्वारा मो0 समी, पिता-मो0 जसी, सा0-गेंदापुर थाना-नगर, जिला-नवादा को चोरी के तीन मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-1041/23, दिनांक-04.07.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

07. रोह थाना द्वारा अवैध बालु लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में रोह थाना कांड सं0-240/23, दि0-04.07.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

     

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

जिला नियोजनालय द्वारा बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रदान की जाती है विभिन्न प्रकार के सुविधायें, जानिए डिटेल

नवादा :- जिला नियोजनालय, नवादा सरकारी आई टी आई नवादा के परिसर में स्थित है जिसके द्वारा बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विभिन्न प्रकार के सुविधायें प्रदान किया जाता है। 

ये सुविधायें निम्न प्रकार है:-

1. बेरोजगार युवकों एवं युवतियों का एन0सी0एस0 पोर्टल पर निबंधन निःशुल्क किया जाता है जिसके माध्यम से योग्यता के अनुसार विभिन्न कंपनियों में जाॅब चुनने की सुविधा एवं विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने हेतु परामर्शदाता से परामर्श लेने की सुविधा।

2. प्रत्येक माह 02 से 04 एक दिवसीय जाॅब कैम्प में भाग लेकर जाॅब प्राप्त करने की सुविधा।

3. विभिन्न एक्सपर्ट के माध्यम से करियर एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन की सुविधा।

4. स्कील ट्रेनिंग (केवाईपी, डाॅमेन, पीएमकेभीवाई, पीएमकेके आदि) की जानकारी लेने की सुविधा

05' जिला सूचना एवं जन _संपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला नियोजन परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी की सुविधा, है जिनमें विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा जैसे:- यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, एसएससी, बैंकिंग, इंजिनियर, मेडिकल, नीट, नेट एवं अन्य कोर्स प्रवेश आदि परीक्षा की पुस्तक की सुविधा उपलब्ध जहां पर 10ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक कोई प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनेवाले युवक एवं युवतियां लाभ उठा सकते हैं।

6. प्रत्येक वर्ष होनेवाले एकदिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्ग दर्शन मेले में भाग लेकर नौकरी एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने की सुविधा।

7. सुमद्र पार व्यूरो नियोजन की सुविधा:- इस सुविधा के माध्यम से कोई भी युवक एवं युवतियां विदेश जाकर नौकरी प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जहाॅ जाना है वहाँ के कार्य एवं क्षेत्र के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।

*अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में 5 गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

नवादा : पुलिस द्वारा ज़िला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, परिवहन को रोकने हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी अभियान के तहत थाली थाना के द्वारा 24.8 लीटर देशी शराब के साथ दो अभियुक्त एवं एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। 

वहीं नारदीगंज थाना के द्वारा 6 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ़्तार किया गया है।

वहीं गोविन्दपुर थाना के द्वारा 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ़्तार व एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

उप विकास आयुक्त बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की, कई मामलों का किया ऑन स्पॉट निपटारा


नवादा : जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त, नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की।

आज द्वितीय अपील के तहत 06 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से चार मामलों का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया।

प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-मंजौर के गोपाल कुमार द्वारा प्रथम अपीलीय प्राधिकार, नवादा द्वारा पारित आदेश से असंतुष्ट होकर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् दिनांक 15.05.2023 को द्वितीय अपील दायर किया गया।

संबंधित पदाधिकारी द्वारा जांचोपरान्त प्रतिवेदन पर मामले को निष्पादन कर दिया गया। मेसकौर प्रखंड के परिवादी महेन्द्र प्रसाद द्वारा दिनांक 28.06.2023 को ऑनलाईन कर शिकायत दायर किया गया था। आज द्वितीय अपील की सुनवाई में प्रष्नगत मामले का जांच कराया गया एवं जांचोपरान्त मामले को निष्पादन कर दिया गया।

पकरीबरावां प्रखंड, ग्राम भगवानपुर के अपीलवाद कारू हलवाई द्वारा दिनांक 24.05.2023 को द्वितीय अपील दायर किया गया। आज द्वितीय अपील की सुनवाई में प्रष्नगत मामले का जांच कराया गया एवं जांचोपरान्त मामले को निष्पादन कर दिया गया।

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों/पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर/रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है।

विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क कहीं भी अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब आॅनलाईन भी शिकायत/अपील की जा सकती है।

आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निःशुल्क समय सीमा के अंदर समाधान समाधान पाएं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

जिलाधिकारी की जिलेवासियों से अपील, जलजमाव वाले क्षेत्रों,नदियों के किनारे जाने से बचे तथा अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी नही जाने दे

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह बरसात के दिनों में जिले में डूबकर मरने की घटनाओं को देखते हुए जल जमाव वाले क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे नही जाने की अपील किया है।,साथ ही बच्चों को भी जलजमाव वाले क्षेत्रों और नदी नालों से दूर रखने की अपील की है।

उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुऐ कहा है कि भारी वर्षा होने की स्थिति में लोग घर मे ही रहे। नदियों,तालाबो आदि का जलस्तर अधिक है तो,साथ ही वर्षा के दिनों में कई जगहों पर जल जमाव भी हो जाता है। अतः बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले।

जिला प्रशासन नवादा जिले वासियों से अपील करता है कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में छोटे और नाबालिग बच्चों को कभी भी अकेले नहीं छोड़े ,दुर्घटना घट सकती है। बरसात के दिनों में अपने बच्चों पर निगरानी अवश्य करें

जल जमाव वाले क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे जाने से बचें,साथ ही अपने बच्चों को भी जल जमाव क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे जाने से रोके।

गौरतलब हो कि पिछले वर्ष में लगातार डूबने की घटना प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से निम्न अपील की है :

1. अपने और अपने बच्चों की बचाएं जान।

2. नदियों-तालाबों में न धोएं बर्तन-कपड़े एवं न करें स्नान।

3. डूबते हुए की तरफ रस्सी, धोती, साड़ी या बांस फेंके।

4. डूबे हुए व्यक्ति को तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएं ।

5. ऑक्सीजन न मिले तो मुंह से स्वांस दें।

*6. पेट में भर गया हो पानी तो पेट के बल लिटाकर दवाब दें जिससे पानी निकल जाए, फिर जल्दी अस्पताल ले जाए।

थोड़ी सी सावधानी बरतकर अपने परिवार और समाज की जन _धन का आपदा से बचाव कर सकते है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा: 24 घंटे के अन्दर 17 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी


नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 04 जुलाई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा महिला उत्पीड़न में 03, शराब के कांड में 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 10 कुल 17 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 44 लीटर हुआ है।

वारंट का निष्पादन 19, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 579 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 03 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 03, मोटरसाईकिल 01 किया गया है।

बरामदगीः-

01. रूपौ ओ0पी0 द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बुधौली मोड के पास से सोनु कुमार पे0-कुन्दन सिंह, सा0-दिऔरा, थाना-पकरीबराबाॅ, जिला-नवादा को 25 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफतार किया गया। इस संबंध में कौआकोल (रूपौ ) कांड संख्या-402/23, दिनंाक-04.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. पकरीबंरावाॅ थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बुधौली के पास से गुडिया देवी पति- रामविलास चैधरी , सा0-बुधौल,थाना-पकरीबराबाॅ, जिला-नवादा को 11 ली0 महुआ शराब एवं 01 गैस सेलेण्डर,01 गैस चुल्हा ,01 एलुमिनियम का तसला के साथ गिरफतार किया गया। इस संबंध में पकरीबंरावाॅ कांड संख्या-297/23, दिनंाक-03.07.23, धारा-30(ए) /30(क)बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

03. अकबरपुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पसिया कला गावं से 08 ली0 महुआ शराब जप्त किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-320/23, दिनंाक-03.07.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

04. वारसलीगंज थाना द्वारा अवैध बालु लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संदर्भ में वारसलीगंज थाना कांड सं0-326/23,दि0-03.07.23 धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

आई0टी0आई0 नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का होगा आयोजन, जानिए पूरा डिटेल

नवादा:- श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-07.07.2023 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

इस कैम्प में जय भारत मारूती लि0 ऑटो मोबाईल कम्पनी अहमदाबाद (गुजरात) के द्वारा आॅपरेटर के 70 पद के लिए योग्यता दसवीं/वारहवीं/आई0टी0आई0 होना चाहिए। दसवीं/वारहवीं आई0टी0आई0 के लिए वेतन 18000 निर्धारित है। आई0टी0आई0 के लिए वेतन 19000 वेतन निर्धारित है। उम्र सभी पदों के लिए 18 से 45 साल होना चाहिए है। जाब लोकेषन अहमदाबाद (गुजरात) है।

जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि इच्छुक आवेदक/आवेदिकाऐं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंणमें आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 दिनों में कुल 200 अपराधियों को किया गिरफ्तार

नवादा:- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (26 जून से 02 जुलाई 2023 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं,

जो निम्नवत हैः-

डकैती 02, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 10, हत्या के प्रयास 16, पुलिस पर हमला 09, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 09, अन्य गंभीर आरोप में 26, अन्य गिरफ्तारी 128 कुल 324 गिरफ्तारियां की गई हैं।

02 जुलाई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा कुल 21 गिरफ्तारियां की गयी। जिसमें डकैती में 01, महिला उत्पीड़न में 01, पुलिस पर हमला में 04, अनुसूचित जाति/जनजाति में 02, शराब के कांड में 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 09 कुल 21 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 36.5 लीटर हुआ है। वारंट का निष्पादन 27, कुर्की का निष्पादन 01, वाहन जांच के क्रम में कुल 585 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 11 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01 एवं ट्रैक्टर 03 किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

सावधानी से वज्रपात से कर सकते है बचाव, जिला प्रशासन ने वज्रपात से बचाव को लेकर जारी की एडवाइजरी

नवादा : जिला प्रशासन (आपदा प्रबंधन विभाग) द्वारा ठनका (बज्रपात) से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी किया गया हैं. जो निम्नवत हैं :

बज्रपात के समय यदि आप खुले में हो तो शीघ्रातिशीघ्र किसी पक्के मकान में शरण ले लें।

सफऱ के दौरान अपने वाहन में ही बने रहें।

समूह में न खड़े हो, बल्कि अलग-अलग खड़े रहें ।

यदि आप जंगल में हो तो बौने एवं घने पेड़ों में शरण ले लें।

धातु से बने कृषि यंत्र-डंडा आदि से अपने को दूर रखें ।

आसमानी बिजली के झटका से घायल होने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ले जाएं।

स्थानीय रेडियो एवं अन्य संचार साधनों पर मौसम की जानकारी प्राप्त करते रहें।

यदि आप खेत-खलिहान में काम कर रहे हों और किसी सुरक्षित स्थान की शरण न ले पायें तो जहां है वहीं रहें, हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे - लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें।

दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन के तरफ यथा संभव झुका लें तथा सिर को जमीन में सटने न दें।

जमीन पर कदापि न लेटें।

इसके साथ ही भारी वर्षा एवं वज़्र पात के समय निम्न बातों का ध्यान जरूर रखी जानी चाहिए :

ठनका (बज्रपात) के समय खिड़कियाँ, दरवाजे, बरामदे के समीप तथा छत पर नहीं जायें। तालाब और जलाशय के समीप न जायें।

बिजली के उपकरण या तार के साथ सम्पर्क से बचें व बिजली के उपकरणों को बिजली के सम्पर्क से हटा दें।

ऐसी वस्तुएं, जो बिजली की सुचालक है, उससे दूर रहें।

बाहर रहने पर धातु से बनी वस्तुओं का उपयोग न करें। बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा, तार की बाड़, मशीन आदि से दूर रहें।

ऊँचे इमारत (मकान) वाले क्षेत्रों में शरण नहीं लें।

बिजली एवं टेलीफोन के खंभो के नीचे कदापि शरण नहीं ले, क्योंकि ऊँची वृक्ष, ऊँची इमारतें एवं टेलीफोन/बिजली के खंभे आसमानी बिजली को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

पैदल जा रहें हो तो धातु की डंडी वाले छातों का उपयोग न करें। यदि घर में हो तो पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन आदि को न छूएँ.

जिला प्रशासन नवादा अपील करता है कि आकाशीय बिजली से बचाव के लिए अपने और अपने परिवार को सतर्क और सजग अवश्य रखें.

नवादा से राकेश कुमार चंदन