/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz आखिरकार ईडी कार्यालय पहुंचे जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर Ranchi
आखिरकार ईडी कार्यालय पहुंचे जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक हामिद अख्तर आखिरकार आज शुक्रवार को ईडी ऑफिस पहुंचे। इसके बाद उनसे पूछताछ शुरू कर दी गयी है। पिछले दो सम्मन में हाजिर न होने पर ईडी ने 27 जून को जेल अधीक्षक और जेलर को नये सिरे से समन जारी कर 30 जून को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। जेल अधीक्षक पर आरोप है कि जेल में नियमों का उल्लंघन कर आरोपियों को आपस में मिलने दिया।

दरअसल 4 मई को देर रात रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने जेल में बंद प्रेम प्रकाश से अपनी बैरक में मुलाकात की थी जो नियम के विरुद्ध है। वही आरोपियों से मुलाकात से संबंधी सीसीटीवी फुटेज मांगने पर ED को गलत फुटेज उपलब्ध कराया गया। 

सूत्रों के अनुसार जेलर के पास ही सभी सेल की चाबियां होती है। ऐसे में सेल बंद किए जाने के बाद आदेश से प्रेम प्रकाश के सेल को खोल कर अपर सेल में बंद छवि रंजन से मुलाकात कराई गई। इन सभी सवालों का जवाब आज ईडी जेल अधीक्षक और जेलर से जानना चाहेगी।

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में धू-धू कर जलने लगीं 6 बसें


रांची के कांटा टोली चौक स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में गुरुवार को 6 बसे आग से जल कर खाक हो गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खादगढ़ा बस स्टैंड में निशांत ट्रेवल्स, मां भवानी ट्रेवल्स और एलडी मोटर्स के बसों में सुबह अचानक आग लग गई। अभी आग की लपटे ठंडी भी नहीं हुई थी कि ठीक इसके कुछ ही दूरी पर तीन और बसों में आग लग गई। दमकल के वाहन मौके पर पहुंची जिसके बाद एक बस को पूरी तरह जलकर राख होने से बचा लिया गया।

 इस अगलगी के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आग कैसे लगी या फिर आग किसने लगाई। क्योंकि आग का जो पैटर्न है उससे आशंका जाहिर की जा रही है कि आग किसी साजिश के तहत लगाई गई है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिन बसों में आग लगी उनमें से कोई भी AC बस नहीं थी। AC बसों में आमतौर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगाने की आशंका होती है।

झारखंड में दवा दुकान खोलने के लिए अब फार्मासिस्ट की डिग्री की जरूरत नहीं : सीएम हेमंत सोरेन


रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. कल्याण गुरुकुल और कौशल कॉलेज के 500 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पंचायत स्तर पर भी दवा की दुकानें खुलेंगी, ताकि लोगों को दवा के लिए दूरदराज के इलाकों में जाना नहीं पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि पहले दवा दुकान खोलने के लिए फार्मासिस्ट की डिग्री होनी चाहिए थी, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है. अब पढ़े-लिखे युवा भी दवा दुकान खोल सकते हैं.

पढ़े-लिखे युवा भी खोल सकते हैं दवा दुकान

राजधानी रांची के नगड़ा टोली स्थित आईटीआई कौशल कॉलेज परिसर में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले दवा दुकान खोलने के लिए फार्मासिस्ट की डिग्री होनी चाहिए थी, लेकिन अब जब दवा के डब्बे में ही सबकुछ लिखा हुआ है, तो डिग्री की क्या जरूरत है. कहा कि जिसे पढ़ना-लिखना आता हो वो भी दवा दुकान खोल सकते हैे. कहा कि गांव या पंचायत में जो दवा दुकान चला रहे हैं, उसके लिए ऑनलाइन डॉक्टरों से संपर्क करने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी.

अब तक 30 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेझा फाउंडेशन और राज्य सरकार मिलकर इस राज्य में यहां के अनुसूचित जाति एवं जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बच्चों में स्वावलंबी बनाने को प्रयासरत है. अभी तक 30 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है. कहा कि कोरोना काल में भी प्रेझा फाउंडेशन की तरफ से नर्सिंग का नियुक्ति पत्र दिया गया और आज दोबारा यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है

राज्य के 80 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में करते हैं निवास

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड प्रदेश देश के अत्यंत पिछड़े राज्य में से एक है और इस राज्य में 80 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं. जीविका के लिए कई चुनौतियां इस राज्य के साथ जुड़ा हुआ है. गरीबी भी बड़े पैमाने पर है. जब हमने राज्य को अपने हाथ में संभाला उसी समय से हमारी सोच रही है कि आर्थिक आमदनी में कैसे बढ़ोतरी हो और कैसे इसका रास्ता निकाला जाए. कहा कि 15 लाख से अधिक लोग रोजगार की तलाश में बाहर जाते हैं. अच्छी आमदनी के लिए यहां के लोगों का पलानयन होता है. लेकिन, राज्य सरकार इन युवाओं को बाहर ना जाकर अपने यहां ही बेहतर कार्य उपलब्ध कराने को प्रयासरत है. 

अब लड़के भी करेंगे नर्सिंग की पढ़ाई

उन्होंने कहा कि राज्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए एयर एंबुलेंस की शुरुआत हुई. जल्द ही चेन्नई के अपोलो अस्पताल का एक नया भवन अस्पताल यहां शुरू होगा. अजीम प्रेमजी से बात हो रही है. जल्द ही नये कॉलेज और नर्सिंग अस्पताल शुरू होंगे. कहा कि आज हजारों बच्चियां नर्सिंग की कोर्सेस लेकर तैयार है. नर्सिंग का कोर्स सिर्फ लड़कियां ही नहीं करेंगी, बल्कि लड़के भी कर सकेंगे. इस पर पहल की जायेगी. बहुत जल्द इस पर काम किया जाएगा. 

जल्द शुरू होगी पैथोलॉजी लैब की ट्रेनिंग

सीएम हेमंत ने कहा कि स्थानीय संस्थानों ने 75 प्रतिशत और 40 हजार वेतनमान के तौर पर काम पर रखना है. स्थानीय संस्थाओं में 75% और 40 हजार से कम वेतनमान वाले स्थानीय लोगों को रखने की बात हम कर रहे हैं. लैब सेंटर खोलने की बात हमने कही है, ताकि यहां की बच्चियों को स्वरोजगार मिल सके. जल्द यहां पर पैथोलॉजी लैब की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी, ताकि खून समेत अन्य की जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने रांची में 300 दुकानों को भेजा नोटिस, दुकानदारों में खलबली

झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने रांची के तीन सौ दुकानों को नोटिस जारी कर दिया है। जिससे दुकानदारों में उथल पुथल मच गई है। दरसल यह मामला आवासीय परिसर में शॉपिंग मॉल और दुकान खोलने से जुड़ी है। जिसमें बोर्ड ने हरमू और अरगोड़ा स्थित करीब 300 दुकानों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया है।

गौरतलब है कि झारखंड बनने के बाद बिहार राज्य आवास बोर्ड के तर्ज पर झारखंड राज्य आवास बोर्ड का गठन किया गया था। आवास बोर्ड के ही अंतर्गत रांची में कई नयी कॉलोनियों का निर्माण हुआ। जिसमें हरमू हाउंसिंग कॉलोनी, अरगोड़ा हाउंसिग कॉलोनी, आदि का निर्माण हुआ था।

आवास बोर्ड का शर्त था कि लोग जमीन पर आवास का निर्माण करेंगे। जो पूरी तरह से आवासीय होगा। वर्तमान में लोगों ने जमीन पर आवास की जगह दुकान और शॉपिंग काम्प्लेक्स की स्थापना कर ली। जो कि आवास बोर्ड के मैनुअल का उल्लघंन है। इसी मामले में अब नोटिस देकर लोगों से जवाब मांगा गया है। ऐसे आवंटियों की संख्या तीन सौ से ज्यादा है।

स्ट्रीटबज़्ज़ हेल्थ टिप्स: बाल काले -घने और चमकदार बनाये रखने के लिए अपने डाइट में शामिल करें ये 4 विटामिन्स,

 लड़का हो या लड़की, दोनों ही काले और घने बाल चाहते हैं। लेकिन प्रदूषण, धूल-मिट्टी, खराब खान-पान और शरीर में पोषक तत्वों की कमी की वजह से अधिकतर लोगों को मनचाहे बाल नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में अक्सर लोग अपने बालों पर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स अप्लाई करते रहते हैं। साथ ही, धूल-मिट्टी और प्रदूषण से भी अपने बालों को बचाना शुरू कर देते हैं।

 लेकिन जब शरीर में पोषक तत्वों की कमी की वजह से बालों से जुड़ी समस्याएं होती हैं, तो डाइट को हेल्दी रखना बहुत जरूरी होता है। खासकर, अगर आपके बाल उम्र से पहले सफेद हो रहे हैं, तो इस स्थिति में पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स खाना जरूरी होता है। अगर आप पोषक तत्वों को अपनी डाइट में शामिल करेंगे, तो बालों को काला और घना बनाने में मदद मिल सकती है। अगर आपके बाल भी सफेद हैं या आप अपने बालों को हमेशा काले बनाए रखना चाहते हैं, तो डाइट में इन 4 विटामिन्स को शामिल कर सकते हैं। 

आइए, इस लेख में विस्तार से जानते हैं इन विटामिन्स के बारे में- 

1. विटामिन बी 5

विटामिन बी5 एक जरूरी पोषक तत्व है, जो खाए गए भोजन को ऊर्जा में परिवर्तित करने में शरीर की मदद करता है। इस विटामिन को आंखों, त्वचा के साथ ही बालों के लिए भी जरूरी माना जाता है। अगर आप इस विटामिन को अपनी रेगुलर डाइट में शामिल करेंगे, तो इससे बालों का झड़ना रुकता है। साथ ही, बाल मजबूत और हेल्दी बनते हैं। बालों को काला बनाए रखने के लिए भी आप अपनी डाइट में विटामिन बी5 को शामिल कर सकते हैं। मशरूम, अंडा, सूरजमुखी के बीज, एवोकाडो, मटर और बीन्स विटामिन बी5 के अच्छे सोर्स होते हैं।

2. विटामिन बी:-6

विटामिन बी6 शरीर को फिट और हेल्दी रखने में मदद करता है। यह संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। साथ ही, भोजन को ऊर्जा में बदलने का काम करता है। विटामिन बी6 बालों के लिए भी जरूरी होता है। यह सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। दरअसल, विटामिन बी6 सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद करता है। इससे बाल आसानी से काले हो जाते हैं। विटामिन बी6 को डाइट में शामिल करने से बालों का विकास भी तेज होता है। विटामिन बी6 के लिए आप अपनी डाइट में पालक, टूना, अंडा, गाजर, हरे मटर, शकरकंद और केले शामिल कर सकते हैं।

3. विटामिन बी - 9

विटामिन बी9 भी बालों के लिए बहुत जरूरी होता है। इस विटामिन को मेटाबॉलिज्म और डीएनए कार्यों के लिए जरूरी माना जाता है। इसे फोलिक एसिड के नाम से भी जाना जाता है। यह बालों को बढ़ाने में मदद करता है। अगर आप विटामिन बी9 को अपनी डाइट में शामिल करेंगे, तो इससे बालों को असमय सफेद होने बचाया जा सकता है। विटामिन बी9 बालों को झड़ने से रोकता है। विटामिन बी 9 के लिए आप अपनी डाइट में अंडा, रेड मीट, मछली, पालक और एवोकाडो आदि को शामिल कर सकते हैं। अपने बालों को हमेशा काला बनाए रखने के लिए आपको अपनी डाइट में विटामिन बी9 को जरूर शामिल करना चाहिए। 

4. विटामिन बी- 12

विटामिन बी12 सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। विटामिन बी12 पानी में घुलनशील एक विटामिन है, जो खून की कोशिकाओं और नर्वस सेल्स के लिए जरूरी होता है। जब शरीर में विटामिन बी12 की कमी होती है, तो इसकी वजह से लाल रक्त कोशिकाएं सामान्य रूप से काम करना बंद कर देती है। विटामिन बी12 बालों के लिए भी जरूरी होता है। यह विटामिन बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है। साथ ही, बालों को काला बनाए रखने में भी सहायक होता है। असमय सफेद होने वाले बालों को काला रखने के लिए आप अपनी डाइट में विटामिन बी12 को शामिल कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 500 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र, कहा– आप ट्रेनिंग दीजिये, हम रोजगार देंगे


रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बुधवार को नर्सिंग एवं आईटीआई कौशल कॉलेज और कल्याण गुरुकुल के 500 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र दिया। 

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईटीआई कौशल कॉलेज के अंतर्गत कुलिनरी विभाग की छात्राओं द्वारा संचालित सेवा कैफे कभी उद्घाटन किया।

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आजकल तकनीक का जमाना है, कल-कारखानों से लेकर आम जनजीवन में भी मशीनें जगह लेती जा रही है। ऐसे में आपका स्किन होना जरूरी है इसी के तहत झारखंड सरकार का युवाओं को स्किल करने की विशेष जोड़ हैं। 

राज्य सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्य कर रहे प्रेझा फाउंडेशन द्वारा सेवा कैफे के अनुभव से छात्राओं को एक सफल उद्यमी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। सेवा कैफे के माध्यम से बेटियों में उद्यमिता संबंधी व्यावहारिक ज्ञान की जानकारी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कराई जायेगी। 

कल्याण विभाग का एसपीवी प्रेझा फाउंडेशन राज्य के 24 जिलों में 28 कल्याण गुरुकुल, 8 नर्सिंग कौशल कॉलेज और एक आईटीआई कौशल कॉलेज का संचालन कर रही है।

इस परियोजना के माध्यम से अभी तक 30,000 से अधिक युवक- युवतियों को देश की नामी- गिरामी कंपनियों में रोजगार की प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग का कोर्स अब लड़के भी करेंगे।

रांची शहर से मुंबई इंडियंस ने तलाशा नया हीरा! प्रदेश के पहले आदिवासी क्रिकेटर जो इंग्लैंड में लेगा ट्रेनिंग


झारखंड की राजधानी रांची से पहले ऐसे आदिवासी क्रिकेटर हैं जिनका चयन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ट्रेनिंग के लिए किया है। एमएस धोनी के बाद रांची से एक और क्रिकेटर धोनी की तरह चमकने को तैयार है। उस खिलाड़ी का नाम है रॉबिन मिंज।

रॉबिन, इस सिलेक्शन से काफी खुश है।पिछले साल भी दिल्ली कैपिटल्स का ट्रायल उसने दिया था पर उसका सेलेक्शन नहीं हो सका। हालांकि इससे वह निराश तो जरूर हुआ था, पर जल्द ही वह अगली मेहनत के लिए तैयार हो गया। आज उसका परिणाम मिला जो उसे मुंबई इंडियंस में सलेक्शन हुआ।

विकेटकीपिंग व बैट्समैन करते हैं रॉबिन मिंज। वह धोनी को अपना आदर्श मानते है और उन्हीं की तरह बनना चाहता है।रॉबिन मिंज के पिता एक्स आर्मीमैन हैं। वे फिलहाल रांची एयरपोर्ट में सेक्यूरिटी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इनकी दो बहनें हैं। रॉबिन के मुताबिक उसकी यहां तक की उपलब्धि में जितना सहयोग पिता का है, उतना ही सहयोग मां का भी मानते है।

मुख्यमंत्री 500 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र,सेवा कैफ़े के माध्यम से बेटियों को उद्यमी बनाने का लक्ष्य

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन नर्सिंग एवं आई.टी.आई कौशल कॉलेज और कल्याण गुरुकुल के 500 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र का वितरण बुधवार (28 जून 2023) को करेंगे। उक्त कार्यक्रम कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी (SPV) के रूप में कार्य कर रही प्रेझा फाउंडेशन द्वारा आई.टी.आई कौशल कॉलेज नगरा टोली में आयोजित है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री आई.टी.आई. कौशल कॉलेज के अंतर्गत कुलीनरी विभाग की छात्राओं के द्वारा संचालित सेवा कैफ़े का भी उद्घाटन करेंगे।

उद्यमी बनाना है उद्देश्य

राज्य सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्य कर रही प्रेझा फाउंडेशन द्वारा सेवा कैफ़े के अनुभव से छात्राओं को एक सफल उद्यमी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। सेवा कैफ़े के माध्यम से बेटियों में उद्यमिता संबंधी व्यवाहरिक ज्ञान की जानकारी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कराई जायेगी।

मालूम हो कि कल्याण विभाग की एस.पी.वी. प्रेझा फाउंडेशन राज्य के 24 जिलों में 28 कल्याण गुरुकुल, 8 नर्सिंग कौशल कालेज और एक आई.टी.आई. कौशल कॉलेज का संचालन कर रही है। इस परियोजना के माध्यम से अभी तक 30,000 से अधिक युवक युवतियों को देश की नामी गिरामी कंपनियों में रोजगार की प्राप्ति हुई है।

झारखंड बिहार की पहली वंदे भारत ट्रेन का रांची से हुआ उद्घाटन, नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

झारखंड बिहार की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज से दोनों राज्यों के बीच पटरी पर दौड़ने लगी। देश की सबसे तेज गति से चलने वाली इस ट्रेन की शुरुआत रांची से हुई। आज 27 जून की सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यह ट्रेन मंगलवार को उद्घाटन स्पेशल (no. 02439) बनकर खुली। वही 28 जून से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। यह ट्रेन पटना से सुबह सात बजे खुलेगी पुनः रांची से पटना के लिए ट्रेन रांची स्टेशन से 4.15 बजे खुलेगी। पटना से रांची पहुंचने में ट्रेन को छह घंटे लगेंगे। उदघाटन समारोह में रांची स्टेशन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सांसद संजय सेठ, राज्य सभा सांसद महुआ मांझी, दीपक प्रकाश सहित कई सांसद व विधायक भी उपस्थित थे।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के पहले दिन स्कूली बच्चों और गणमान्य लोगों को सफर कराया गया। इस सफर में 10वी और 12वी तक स्कूली बच्चों को शामिल किया गया।

स्टेशन व स्टेशन के बाहर बंदे भारत के उद्घाटन को लेकर कटआउट लगाए गए। स्टेशन व रेलवे ट्रैक को आकर्षक ढंग से सजाया गया। वही आरपीएफ के 100 से अधिक जवानों की तैनाती की गई थी। इस ट्रेन के किराए की बात करें तो चेयर कार में 1175 और एक्सक्यूटिव क्लास में 2110 रुपए देने होंगे।

राँची: नाबार्ड का तीन दिवसीय आम महोत्सव आज से हुआ शुरू ,कार्यक्रम 27 से 29 जून तक चलेगी

राँची: नाबार्ड का बुधवार से तीन दिवसीय आम महोत्सव शुरू होने जा रहा है. 27 से 29 जून तक शहीद चौक स्थित झारखंड राज्य सहकारी बैंक परिसर में इसका आयोजन होगा. इसमें नाबार्ड द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में क्रियान्वित बाड़ी परियोजना और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के किसान शामिल होंगे. 

बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, साहिबगंज, देवघर, गुमला, लातेहार, खूंटी और गिरिडीह जिलों से प्रतिभागी शामिल होंगे. महोत्सव में खास तौर से मालदा, आम्रपाली, मल्लिका, दशहरी और हिमसागर आम की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी सह बिक्री की जायेगी. महोत्सव में नाबार्ड की वित्त पोषित परियोजनाओं में से प्रतिभागी किसान शामिल होंगे.