/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड में आई मौसम की बदलाव से तो राहत तो मिली लेकिन बज्रपात की कहर ने ले ली 10 लोगों की जान Ranchi
झारखंड में आई मौसम की बदलाव से तो राहत तो मिली लेकिन बज्रपात की कहर ने ले ली 10 लोगों की जान

रांची : झारखंड में मानसून के आगमन से और पहली फुहार से मौसम सुहाना हो गया है. आग उगलते आसमान और प्रचंड गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन अब एक बड़ी चुनौती है ड्राई स्पेल के बाद आसमानी बिजली वज्रपात से जानमाल की सुरक्षा है.

 पिछले दो दिनों में एक ही दिन में जगन्नाथ मेला हजारीबाग, लोहरदगा , सिमडेगा , बोकारो समेत अलग अलग जगहों पर वज्रपात से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

लोहरदगा और हजारीबाग में वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना लोहरदगा के पशरार में हुई जहां आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, 3 लोग झुलस कर घायल हो गए.वज्रपात से पांच पशुओं की भी मौत हुई है.मरने वालों में पेशरार प्रखंड निवासी नौ वर्षीय बालक, 14 वर्षीया किशोरी और 46 वर्षीय महिला हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल लोहरदगा में चल रहा है.

लोहरदगा में तीन की मौत

पेशरार प्रखंड के रोरद गांव में घर के पास आम चुनने के लिए गया बालक अंकित भगत आसमानी बिजली के चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. पेशरार प्रखंड के सुदूरवर्ती वन क्षेत्र बालाडीह गांव में खेत में काम करने के दौरान तेज आंधी पानी से बचने के लिए एक परिवार के लोग पेड़ के नीचे खडे थे. इसी दौरान वहां आसमानी बिजली गिरी. सभी इसकी चपेट में आ गए. इस घटना में 14 वर्षीया बालिका संगीता कुमारी और 46 वर्षीया महिला बसमतिया देवी की मौत हो गई. बसमतिया के पति बुधमन खेरवार और इसी परिवार की मोनिका कुमारी घायल हो गई. 

एक अन्य घटना में सेन्हा प्रखंड की बंसरी, गुरिया टोली आसमानी बिजली गिरने से खेत में काम कर रही 26 वर्षीय महिला कौशल्या बाखला झुलस गई. वज्रपात में हुई मौतों के बाद मानसून की पहली बारिश ने लोहरदगा में कहर ढा दिया है.

हजारीबाग में वज्रपात से दो की मौत

वहीं वज्रपात की दूसरी घटना हजारीबाग में हुई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलवार पहाड़ स्थित जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार को भव्य रथ यात्रा मेला आयोजन किया गया था. मेले को देखने के लिए शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ईश्वर की आराधना करने प्रभु के दरबार पहुंचे और इस बीच देर शाम करीब 4:30 से 5:00 के बीच वज्रपात से 8 लोग घायल हो गए. सभी को आनन-फानन में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में दो व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया.

इसमें एक व्यक्ति जगन्नाथ धाम मंदिर के पुजारी विजय पांडे के सुपुत्र बताएं जा रहे हैं. वही दूसरा व्यक्ति की पहचान नहीं हों पाई है लेकिन उनकी तस्वीर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पहचान हेतु वायरल की जा रही है.मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मंगलवार को देर शाम ही प्रारंभ कर दी गई और फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

अस्पताल में भर्ती हैं घायल

वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज हेतु अस्पताल पंहुचाया और तत्काल इसकी सूचना हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल को दी.विधायक मनीष जायसवाल भी अस्पताल पहुंचे और सिलवार में वज्रपात की घटना पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया एवं घायलों से मिलकर उनके बेहतर उपचार का निर्देश अस्पताल कर्मियों को दिया.

आईएमडी का अलर्ट

मौसम विभाग ने आगे के कुछ दिनों के लिए भी खासकर वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी झारखंड चैप्टर के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया की ये राज्य हाई एल्टीट्यूड पे है और यहां पर्वत ,पहाड़ों पे बहुत है, लिहाजा आसामनी बिजली और थंडरस्टॉर्म की संभावना यहां बहुत ज्यादा है. आईएमडी अपना काम अलर्ट जारी कर और पे भी जागरूकता फैला कर रहा है. राज्य सरकार स्तर पे भी अगर पंचायत से लेकर शहर तक मुहिम चलाई जाए और इससे बचने के तरीकों को लेकर अगर जागरूकता अभियान छेड़ दिया जाए तो उसका फायदा हो सकता है.

बीते 5 वर्षों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में मरने वालो की संख्या में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ही काफी जान गई है और ग्राफ हर साल बढ़ा है जो वाकई चिंताजनक है.

साल मौतें

2017-18---- 256

2018-19---- 261

2019-20---- 283

2020-21---- 322

2012-22---- 350

आईएमडी ये काफी पहले से अलग अलग प्लेटफार्म पे लोगो को सचेत करने का काम कर रहा है. बारिश और वज्रपात की संभावना हो तो पेड़ , जर्जर भवन समेत खुली जगह पे रहने से बचने की आवश्यकता है.

सीएम हेमन्त सोरेन ने पथ निर्माण विभाग तथा ग्रामीण कार्य विभाग के अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा की, दिए कई अहम निर्देश


रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पथ निर्माण विभाग तथा ग्रामीण कार्य विभाग के अद्यतन कार्य प्रगति की

समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में नए सड़क निर्माण एवं पुराने सड़कों के पुनर्निर्माण योजनाओं को ससमय पूरा करें।

 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण कार्य विभाग राज्य में 15 हजार किलोमीटर सड़क का पुनर्निर्माण कार्य आने वाले 1 वर्ष के भीतर पूरा करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क, पुल- पुलिया जो जर्जर स्थिति में है उसे प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए मरम्मतीकरण कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य पर प्रमुखता के साथ फोकस रखें। ग्रामीण कार्य विभाग वैसे सड़क जो महत्वपूर्ण संस्थान जैसे प्रखंड मुख्यालय, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे स्टेशन, बस डिपो, महाविद्यालय/ विद्यालय, पंचायत कार्यालय, विभिन्न हाट बाजार, स्वास्थ्य उपकेंद्र इत्यादि को जोड़ती है वैसे सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किए जाने वाले सड़कों के लिए एक सॉफ्टवेयर वेस्ट मेकैनिज्म तैयार करें।

 ग्रामीण कार्य विभाग के साथ मिलकर पथ निर्माण विभाग नेटवर्क रोड बनाने तथा उनकी संख्या बढ़ाने एवं चिन्हितकरण हेतु एक सॉफ्टवेयर बेस्ड कार्यप्रणाली तैयार करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग सड़कों पर स्थापित टोल टैक्स केंद्रों पर मैनुअल टोल टैक्स की प्रथा को बंद कर फास्टैग सर्विस अनिवार्य रूप से लागू करे।

अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण और अच्छी सड़कें बनाना सरकार की प्राथमिकता है। सड़कों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क बनाने के समय स्टोन, चिप्स सहित अन्य उपयोग की जाने वाली सामग्रियों का जांच अवश्य हो यह सुनिश्चित की जाए। अधिकारी राइडिंग क्वालिटी चेकिंग मशीन का भी उपयोग सुनिश्चित करें।

जहां जरूरत पड़े वहां नई तकनीक का भी उपयोग अवश्य करें। सड़क निर्माण कार्य में फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी। नई सड़क एवं पुरानी सड़कों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मतीकरण के लिए डीपीआर एवं टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाएं। पुनर्निर्माण कार्यों के लिए चिन्हित रोड का फोटो तथा वीडियो अनिवार्य रूप से सॉफ्टवेयर में अपलोड करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कम जनसंख्या वाले गांव में भी एप्रोच रोड का निर्माण अवश्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग प्रत्येक महत्वपूर्ण रोड का डिजिटल हिस्ट्री बुक तैयार करे।

इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तावित सहजानंद चौक के पास से जज कॉलोनी (एसीबी) ऑफिस के निकट तक एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी रखी गई तथा मुख्यमंत्री को एलिवेटेड निर्माण कार्य की बिंदुवार प्रेजेंटेशन दी गई।

बैठक में ग्रामीण कार्य मंत्री आलमगीर आलम, राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, अभियंता प्रमुख मुरारी भगत, अभियंता प्रमुख (आरईओ) के.के. लाल, चीफ इंजीनियर (यातायात) राजेश कुमार सिंह, ईसी (एनएच) वाहिद कमर फरीदी, चीफ इंजीनियर (सीडीओ) उमेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

2,550 युवाओं को मिलेगा नियुक्ति, मुख्यमंत्री मोरहाबादी मैदान में कल आयोजित कार्यक्रम में सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 2,550 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

 मुख्यमंत्री पंचायती राज विभाग के अंतर्गत पंचायत सचिव के पद के लिए 1633, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए के 707, वित्त विभाग अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए 166 एवं खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत 44 युवाओं को निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

सेना जमीन घोटाला मामला में पुनः ED कार्यालय हाजिर हुए विष्णु अग्रवाल


जमीन घोटाला मामले में व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने फिर नोटिस भेज बुलाया। नोटिस के मुताबिक विष्णु अग्रवाल रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुए। बता दे की इससे पूर्व 8 मई को विष्णु अग्रवाल को ईडी ने बुलाया था लेकिन उनकी खराब स्वास्थ्य कारण ज्यादा पूछताछ नहीं की गयी थी।

रांची स्थित चेशायर होम स्पीक 1 एकड़ जमीन और सेना के कब्जे वाली 4.55एकड़ जमीन की फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद बिक्री की जांच कर रहे ईडी को विष्णु अग्रवाल के खिलाफ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं।

रांची:बारिश के बीच रांची के मेकॉन स्टेडियम में विश्व योग दिवस मनाया गया

रांची:- हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। इसी मौके पर रांची के मेकॉन स्टेडियम में करीब 4000 लोगों ने एक साथ योग का अभ्यास किया। इस योगाभ्यास में झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता सांसद समीर उरांव, विधायक समरी लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की योग भारत की पहचान और इतिहास है। झारखंड राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार में योग को अलग पहचान देने का काम निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि वे अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें।

21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का थीम है, 'वसुधैव कुटुंबकम' । इस वर्ष 9वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत सहित विदेशों में भी भव्य समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।

भाजपा सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी विकास के लिए समर्पित:- लक्ष्मीकांत वाजपेई


अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ना ही हमारा संकल्प

रांची: महा जनसंपर्क अभियान को गति प्रदान करने केलिए भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई आज रांची पहुंचे। उन्होंने विशिष्ट जनों से मुलाकात कर मोदी सरकार की 9वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए तीसरी बार मोदी सरकार केलिए समर्थन मांगा।

डॉ वाजपेई ने आज रांची महानगर के हातमा बस्ती निवासी प्रसिद्ध पाहन जगलाल उरांव,पुरानी रांची में अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक अतुल केरकेट्टा ,हिंदपीढ़ी में पूर्व चेंबर अध्यक्ष अरुण बुधिया तथा गंगा नगर में प्रसिद्ध व्यवसाई अमीर राय से उनके आवास पर मुलाकात की। 9साल की उपलब्धियों के पत्रक दिए एवम चर्चा की।

डॉ वाजपेई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सर्व स्पर्शी, सर्व व्यापी विकास केलिए समर्पित है। 

कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। देश के दलित ,आदिवासी ,वंचित समाज विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। अंत्योदय को साकार किया जा रहा है। भारत में न सिर्फ सड़क,बिजली ,पानी,शिक्षा ,चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास हो रहा बल्कि देश की सीमाएं भी आज सुरक्षित हुई हैं। भारत अब आंखे झुकाकर नही बल्कि आंख मिलाकर दुनिया से बातें करता है। 

उन्होंने कहा कि 9वर्षों में भारत का सांस्कृतिक गौरव लौटा है। आज दुनिया उम्मीदों के साथ भारत की ओर देखते हैं। विश्व में तिरंगे की ताकत को लोग महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। 

कहा कि तीव्र विकास के साथ भारत को विश्वगुरु बनाने केलिए तीसरी बार मोदी सरकार ये जनता की आवाज है। हमे उसे बल देना है।

डॉ वाजपेई के साथ सांसद समीर उरांव,महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता, राकेश भास्कर,महामंत्री वरुण साहू,बलराम सिंह उपस्थित रहे।

वाजपेई पहुंचे रथयात्रा में,खींचा जगन्नाथ स्वामी का रथ

संपर्क से समर्थन अभियान कार्यक्रम के बाद वाजपेई झारखंड के सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक जगन्नाथपुर मेला पहुंच भगवान के रथ पर सवार विग्रह का दर्शन किया एवम रथ भी खींचा।

उन्होंने समस्त झारखंड वासियों के कल्याण की मंगल कामना करते हुए कहा कि झारखंड की संस्कृति यहां की धरोहर है।

राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन एवं सीएम हेमन्त सोरेन ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर के रथयात्रा महोत्सव में हुए शामिल।

रांची: राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज रांची के धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर रथयात्रा महोत्सव में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र की विधिवत पूजा-अर्चना कर झारखंड वासियों की सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली तथा प्रगति की प्रार्थना की। 

मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य वासियों को भक्ति एवं समर्पण का पर्व रथयात्रा की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जयसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मौसम अलर्ट : कुछ ही देर में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह में आंधी, पानी व वज्रपात के संकेत


रांची : कुछ ही देर में मौसम में बदलाव के संकेत मिले हैं जिससे गुमला, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग,चतरा, गिरिडीह, कोडरमा, बोकारो, देवघर, धनबाद, रामगढ़, रांची के कुछ हिस्सों में आंधी, पानी और वज्रपात हो सकते हैं।

रांची में रथ मेला को लेकर है धूम : आज सुबह पट खुलते ही भक्तों का लगा रहा ताता

राजधानी रांची के जगन्नाथपुर में आज धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर प्रशासन एवं मंदिर समिति ने सारी तैयारिया कर ली है। 15 दिन के एकांतवास के बाद भगवान जगन्नाथ भी भक्तों को दर्शन देने के लिए बाहर आ चुके हैं।

 रांची के धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगरनाथपुर मंदिर में आज सुबह पुजारियों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा की। उसके बाद भगवान जगन्नाथ और भाई बलभद्र बहन सुभद्रा के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए भक्तों का जनसैलाब मंदिर परिसर में उमड़ पड़ा। मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि शाम पांच बजे भक्त इस यात्रा को संपन्न कराने के लिए जुटेंगे। शाम छह बजे भगवान मौसीबाड़ी पहुंचेंगे. जहां वो 9 दिन रहेंगे वापस 29 जून वो फिर मंदिर में लौटेंगे।

हर साल की तरह इस साल भी रथ को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। विशेष रथ बनाने में लगभग पंद्रह लाख रुपये खर्च हुए। वहीं रथ की ऊंचाई और ध्वजा लगभग चालीस फीट है। रथ की चौड़ाई 24 फीट है। गौरतलब है कि इस वर्ष रथ में हाईड्रोलिक इस्तेमाल हुआ है ताकि ऊंचाई कम और बढ़ाई जा सके। दरअसल, रांची का जगन्नाथ मेला उड़ीसा के बाद सबसे बड़ा और विशाल माना जाता है।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) में शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ता

रामगढ़:-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के रामगढ़ जिला इकाई के तरफ से रामगढ़ प्रधान कार्यालय में एक अहम बैठक संपन्न हुई।

 जिसमें रामगढ़ विधानसभा के अलग अलग क्षेत्र से दर्ज़ेनो कार्यकर्ता विक्की श्रीवास्तव और गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रिपब्लिकन पार्टी का दामन थामा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गोविन्द बेदिया ने किया ।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार (डब्लू) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री साहित्य सिंह उपस्थित हुए।

पार्टी में शामिल सभी नए सदस्यों का स्वागत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है जो प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है यहां पर सरकारी उपक्रम से लेकर निजी उपक्रम तक विभिन्न प्रकार के उद्योग धंधे चल रहे बावजूद इसके इस क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया जबकि पूरे झारखंड के 81 विधानसभा में सबसे अमीर विधानसभा की श्रेणी में रामगढ़ विधानसभा आता है फिर भी यहां के तमाम जनप्रतिनिधि यहां के विधायक एवं विभिन्न दलों के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने कभी ध्यान नहीं दिया यहां के रैयतों, विस्थापितों, प्रभावितों के हक अधिकार को लूटने का काम किया है ।

अब तक तमाम जीते हुए दल इस छेत्र की जनता का शोषण करने का काम किया है 

इनके इस रवैया से क्षेत्र की तमाम जनता बेहद नाराज है और आज इस विधानसभा के जितने भी मतदाता हैं वो अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।यहां की जनता एक मजबूत सशक्त एवं इमानदार विधायक की तलाश कर रही है जिसे रिपब्लिकन पार्टी 2024 में पूरा करेगी।

 इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुरप्रीत सिंह- ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है जिसमें सभी जाति धर्म सभी संप्रदाय के लोग बहुत ही समरसता और सरलता से सदियों से रहते आए हैं यहां के तमाम नेताओं से लोग नाखुस हो चुके हैं और एक नए नेता की तलाश है । इस तलाश को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया 2024 के विधानसभा चुनाव में पूरा करेगी ।

विक्की श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है,रामगढ़ विधानसभा में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार को विधायक बनाना क्योंकि यहां की जनता परिवारवाद एवं स्वार्थवाद से तंग हो चुकी है।

यहां की जनता एक पढ़े-लिखे शिक्षित ईमानदार और सशक्त नेता की तलाश कर रही है।

 सदस्यता लेने वाले लोगों में मुख्य रूप से सौरभ श्रीवास्तव अनुराग श्रीवास्तव आयुष शर्मा सूरज प्रकाश कुमार साकेत सिन्हा अनन्या गुप्ता अजय कुमार अनुराग गुप्ता सोनू राना सूरज कुमार कृष्णा झा आदित्य कुमार धीरज शर्मा राहुल कुमार गोविंद हरी तो विक्की केसरी संजय कुमार बिरजू संजय विश्वकर्मा पिंटू कुमार अनीश कुमार विवेक दत्ता विवेल सौरभ अमित कुमार रंजन कुमार दीपक सिंह दीपू मेडी आदि लोग उपस्थित थे