जहानाबाद क्षेत्र में 26 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा और 27-28 को कथा का होगा आयोजन
जहानाबाद : इस्कॉन संस्था के द्वारा जहानाबाद क्षेत्र में गांधी मैदान से विशाल भव्या भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 26 जून दिन सोमवार दोपहर 1 बजे से निकली जाएगी। जिसमे बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु होंगे।
इस बात की जानकारी देते हुए गया इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष श्री जगदीश श्याम दस जी ने बताया कि दोपहर 1 बजे से विभिन्न मार्गो द्वारा जैसे गांधी मैदान से हॉस्पिटल मोड़ अरवल मोड़ ,स्टेशन ,ऊंट मोड़ होते हुए मल्लहचक मोड़ से सत्ती मोड़ होते हुए बड़ी ठाकुरबाड़ी वा थाना रोड स्थित इस्कॉन सेंटर जहानाबाद में पहुंचेगी और भगवान जगन्नाथ की भव्य आरती वा भांडरे के साथ संपन्न होंगी।
जगन्नाथ रथ यात्रा की महीमा का वर्णन करते हुए जगदीश श्याम दस ने बताया कि सूर्य ग्रहण के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण द्वारिका से द्वारिका वासियों एवं नंद बाबा ब्रज वासियों यज्ञ एवं दान करने के लिए कुरुक्षेत्र पधारे लंबे समय के बाद भगवान श्री कृष्ण को आपने सामने पा कर गोपियों ने भगवान श्री कृष्ण बलदेव देवी सुभद्रा को रथ पर बैठाया और रथ के घोड़ों को खोल दिया तथा स्वयं घोड़े बनकर रथ के रस्सी को घिचने लगाई और भगवान को वृंदावन ले गई तभी से भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा प्रारभ हुई। साथ ही जगदीश श्याम दस प्रभु ने बताया कि स्वयं चैतन्य महाप्रभु जगन्नाथ जी को रथ यात्रा में रथ के सामने घंटो नृत्य करते थे ।
रथ खींचने का महत्व फल की जानकारी देते हुए कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा उत्सव को देखता है एवं रथ को खींचता है , रथ के सामने नृत्य करता है उसके सभी पाप नास्ट हो जाते है और उसे भगवत धाम की प्राप्ति होती हैं क्योंकि सारे जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ स्वयं श्रीकृष्ण हैं उन्हें ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी इस कलयुग के सबसे दयालु अवतार है प्रभू की सारण मे जाने वाला जीव सभी पापों से मुक्त हो जाता है। इसलिए सभी प्रभू भक्तो को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में सामिल होना चाहिए।
रथ यात्रा को लेकर भक्तो मे उत्साह के साथ तैयारिया जोरो पे है और 27 और 28 जून को संगम घाट स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी मे भगवान जगन्नाथ जी की कथा होगी।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 21 2023, 19:19