योग दिवस के मौके पर एस०एस० कॉलेज के एन.एस.एस.इंकाई के तत्वावधान में योग शिविर का किया गया आयोजन
जहानाबाद : मानवीय जीवन के दिव्य रूपांतरण के लिए योग मूल मंत्र है। इसी सकारात्मक संदेश को लेकर एस०एस० कॉलेज , जहानाबाद में आज दिनांक 21- 06 - 2023 को नौवें विश्व योग दिवस के अवसर पर कॉलेज के एन.एस.एस.इंकाई के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ० सुधीर कुमार मिश्र ने किया।
इस योग शिविर को संबोधित करते हुए डॉ० मिश्र ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का मुख्य आधार तत्व है। शरीर , हृदय एवं मन की एकत्र साधना ही योग का पूर्णांग है और यह हमें शारीरिक व मानसिक रूप से सबल बनाता है। योग हमें सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह से भर देता है। वहीं मानसिक , प्राणिक और शारीरिक वासनाओं से हमें मुक्त रखता है।
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान संघर्षपूर्ण वैश्विक परिदृश्य में योग की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है। महाविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मी एवं संत निरंकारी मंडल के जहानाबाद , अरवल के जिला संयोजक मोतीलाल जी ने इस योग शिविर में भाग ले रहे महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को अनेक प्रकार के योगाभ्यास कराया साथ ही उन्होंने उपस्थित जनों को योग को उनके दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर एन.एस.एस. के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो०(डॉ०)कृष्णानंद , वित्तेक्षक डॉ० श्रीनाथ शर्मा, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डा० विनोद रॉय , प्रो० प्रवीण दीपक, प्रो० इमरान अरशद , सुबोध कुमार सुमन , रामजीवन पासवान, मो० खलिक उज्जमाँ , विवेक मोहन,प्रेम कुमार सहित कॉलेज के अन्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्य मौजूद रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 21 2023, 17:54