सत्यम शिवम सुंदरम ग्रूप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स परिवार के सभी महाविद्यालय और विद्यालयों में एक साथ मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
जहानाबाद में आज पूरे विश्व ने भारत के प्राचीन धरोहर योग की महिमा का गुणगान करते हुए नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस 21 जून को मनाया। 21 जून, साल का सबसे बड़ा दिन ग्रीष्म संक्रांति के आरम्भ का उद्घोषक है. कहते हैं
आदियोगी शिव ने इसी दिन पहली बार सप्तऋषियों को योग से साक्षात्कार कराया था। महायोगी शिव की योग परंपरा का अनुसरण करते हुए सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के सभी ग्यारह
महाविद्यालय और सीबीएसई से सम्बद्ध दस से ऊपर प्लस टू विद्यालयों के पंद्रह हज़ार से ज्यादा विद्यार्थी और पंद्रह सौ से ऊपर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने एक साथ लाइव यूट्यूब चैनल के माध्यम से जुड़कर साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे के बीच घंटे भर के योग सत्र में
भाग ले कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. ज्ञातव्य हो कि अनगिनत संख्या में इस योग सत्र में अभिभावकों ने हिस्सा ले कर हमारे एक धरती एक परिवार एक भविष्य के अभियान को सफल बना दिया। इस वर्ष का थीम है वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग गुरु प्रियंका कुमारी ने इस सत्र को संचालित किया। चेयरमैन शंकर कुमार ने बताया कि यम और नियम के बिना कोई भी योग योग नहीं है। सबसे अच्छा बनने की जगह सबका अच्छा करना ही योग है. निदेशक ओम नारायण ने सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि सत्यम शिवम सुंदरम परिवार ज्ञान योग की नई परम्परा पर चलते हुए हर प्रतिभा को शिक्षा हर हाथ को कौशल
के महान उद्देश्य को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। एडुराइज के निदेशक राहुल कुमार ने पूरे सत्र को लाइव यूट्यूब चैनल द्वारा सभी शाखाओं को एक सूत्र में पिरो कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महान अवसर को ऐतिहासिक बना डाला।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 21 2023, 17:52