पाकिस्तान में आया तुगलकी फरमान, कॉलेज कैंपस में होली पर लगाया बैन
#highereducationcommissionofpakistanbansindianfestivalholi
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज दबाने के हर हथकंड़े अपने जा रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग ने अब कॉलेज कैंपस में होली के आयोजन को बैन कर दिया है। आयोग की तरफ से एक आदेश जारी कर इस पर बैन लगाने की बात कही गई है। यह प्रतिबंध यह कहते हुए लगा दिया है कि इस तरह की गतिविधियां देश के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह अलग हैं और देश की इस्लामी पहचान कम होती है।
पाकिस्तान के 'आज न्यूज' की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी हाईयर एजुकेशन कमीशन यानी उच्च शिक्षा आयोग ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में होली समारोह पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया है कि इस तरह की गतिविधियां देश के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह अलग हैं और देश की इस्लामी पहचान के उलट हैं। आदेश में कहा गया है कि कॉलेज के कैंपस में इस्लामिक मूल्यों के खत्म होने से जुड़ी कई तरह की गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। यह काफी दुखद है। इस तरह का एक उदाहरण हिंदू त्योहार होली है।
इस तरह शुरू हुआ बवाल
12 जून को इस्लामाबाद स्थित कायदे-ए-आजम यूनिवर्सिटी में होली का महोत्सव आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम का आयोजन मेहरान स्टूडेंट काउंसिल की तरफ से किया गया था। यह यूनिवर्सिटी का गैर-राजनीतिक सांस्कृतिक संगठन है। इस आयोजन के बाद से ही सारा बवाल शुरू हुआ है।
कुछ छात्र कर रहे आदेश का विरोध
इस आदेश का कुछ छात्र जमकर विरोध कर रहे हैं। कुछ छात्रों ने कहा है कि देश की सरकार को यह समझना होगा कि होली दिवाली सिंधी संस्कृति का हिस्सा है। पाकिस्तान की सरकार न तो सिंधी भाषा को स्वीकार करती है और न ही हिंदू त्यौहारों को कोई सम्मान देती है। छात्रों का कहना है कि खुद को मानवाधिकार का चैंपियन करार देने वाले पाकिस्तानी राजनेता अब क्या करेंगे। साथ ही विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो से सवाल किया गया है कि क्या वह इस बैन के खिलाफ कोई आवाज उठाएंगे या नहीं?
गैर-मुस्लिमों की मुसीबतें बढ़ी
बता दें कि पाकिस्तान में हुकूमत के कई सख्त फैसले आए हैं, जिनसे वहां गैर-मुस्लिमों की मुसीबतें बढ़ी हैं। वहां सियासत में गैर-मुस्लिमों की पहुंच सीमित कर दी गई है, साथ ही उनके प्रोटेक्शन के लिए उस तरह की व्यवस्थाएं नहीं हैं, जैसी भारत में हैं. बंटवारे के बाद पाकिस्तान में गैर-मुस्लिमों की तादाद कुल आबादी में 14% से ज्यादा थी, मगर अब वहां हिंदू 5% भी नहीं हैं।
Jun 21 2023, 16:33