/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz पटना के एक मकान से बरामद हुआ एक व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी Patna City
पटना के एक मकान से बरामद हुआ एक व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी

पटना :- पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के जजक टोली इलाके में स्थित मकान से संदिग्ध अवस्था एक व्यक्ति का शव में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी। वही मकान से दुर्गन्ध आने की सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छान बीन की।

छान बीन के दौरान सीढ़ियों पर खून के धव्वे के निशान पाए गए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है । पुलिस ने मृतक की पहचान 60 वर्षीय ( अजय प्रसाद) के रूप में किया। जो अपने घर में अकेले रहते थे। 

वही पुलिस ने बताया की शव तीन दिन पूर्व का है। लोगो द्वारा इसकी सूचना मिलने पर शव को घर से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया गया। 

पुलिस का मानना है की गर्मी से मौत हुई है या किसी ने इस व्यक्ति ने हत्या की है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सारी बाते सामने आएगी।

पटना के गौरीचक में एक कंटेनर से अंग्रेजी शराब बरामद, थाने में चल रहा है गिनती का काम

पटना : बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब का खेप मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में आज पटना के गौरीचक में एक कंटेनर से अंग्रेजी शराब बरामद होने की सूचना मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरीचक थाना क्षेत्र में एक कंटेनर में शराब होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद स्थानीय गौरीचक थाना की पुलिस ने उस कंटेनर को बरामद कर थाने ले आई है। कंटेनर में मौजूद अंग्रेजी शराब को थाने में रखकर उसका मिलान करने की प्रक्रिया की जा रही है।  

जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने रकम कि अंग्रेजी शराब है और इसे कहां ठिकाना लगाया जाना था।

फिलहाल जो कंटेनर पकड़ा गया है वह हरियाणा नंबर का है जिसका गाड़ी का नंबर एचआर 55 ए /k 7377 है।

पटनासिटी में ठगी पीड़ित संस्था का सरकार को अल्टीमेटम, भुगतान ना होने पर अगस्त में लाखों लोगों के साथ सरकार का करेंगे घेराव

पटना : आज पटनासिटी के मंगल तलाव स्थित हितैसी पुस्तकालय में देश के ठगी पीड़ित संस्था की एकदिवसीय बैठक हुई। जिसमें संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सुभाष यादव ने लोगो को सम्बोधित किया। बता दें ठगी पीड़ित एक ऐसी संस्था है जो देश के ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं के हक की लड़ाई लड़ता है।

संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सुभाष यादव ने बताया कि ठगी पीड़ित संस्था पूरे देश मे मौजूद 42 करोड़ लोगों के भुगतान से सम्बंधित एक सत्याग्रह चला रही है। जिसका मिशन भुगतान मिशन यात्रा 2023 है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से कहा है कि पिछले 8 सालों से जो भुगतान रुका हुआ है जिसके कारण करीब 1200 सैनिकों ने अपनी जान दे दी,बच्चे बच्चीयों की पढ़ाई से लेकर शादियां तक रुकी हुई है। जिसके कारण लोगो का जीना दुश्वार हो गया है।

देश की सरकार सहित राज्य की सरकार से उन्होंने आग्रह किया है कि करीब 30 हज़ार ऐसे संस्था है जिनके द्वारा सभी को ठगा गया है जिसे इस वित्तीय बर्ष में जितने भी जमाकर्ता है उन सभी की भुगतान अविलंब कराया जाने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कानून बनाया है बड्स एक्ट 2019 की अनुपालना का कराए। अगर सरकार हमारी बातों को नही मानती है तो इसी अगस्त महीने में लाखों लोगों के साथ गांधी मैदान में सभी ठगी पीड़ित जमा होंगे और सरकार को घेरने का काम करेंगे।

पटना में भी हिट वेव का कहर जारी, आज भीषण गर्मी से 4 लोगों की गई जान

पटना :- पारा 44° तक जानें से बिहार के सभी जिलों भीषण गर्मी से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।वही राजधानी पटना में भी हिट वेव का कहर देखा जा रहा है। 

पटना सिटी के अगमकुआं स्थित NMCH अस्पताल में पिछले 3 दिनों में हिट वेव के कारण 24 लोगो की मौत हो गई है। जिसमे  आज 4 लोगो की हुई मौत हुई है। NMCH अस्पताल में हिट वेव से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

वही एनएमसीएच के स्वास्थ्य मैनेजर ने बताया है की पिछले तीन दिनों में हिट वेव के कारण 20 लोगो की मौत हुई थी और आज चार मरीज की मौत हुई है ,अबतक टोटल 24मरीज हिट वेव के चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। 

वही NMCH में इसके लिए AC और आधुनिक व्यवस्था से लैस तीन वार्ड में 50 वेड लगाए गए और लू से पीड़ित अभी पांच मरीज भर्ती है।जिनका इलाज चल रहा है ।  

लू से पीड़ित लोगो में कमजोरी आना ,उल्टी होना और लूज मोसन इसकी शिकायत मिलती है। ये लक्षण आने पर चिकित्सक से सलाह और इलाज कराना जरूरी है ताकि उनकी जान बच सके।  

हिट वेव को देखते हुए चिकित्सक लोगो को सलाह देते हुए बता रहे है की आव्यसक काम से ही घरों से बाहर निकले। अगर घर से बाहर जाना पड़े तो 10 से पहले या 3 बजे के बाद अपनी पूरी सुरक्षा के साथ निकले । साथ ही खाना और पौष्टिक आहार पानी का भरपूर मात्रा में सेवन कर निकले।

पटनासिटी: विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति उसके घर में मिला शव, प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल

पटनासिटी: खाजेकलां में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति उसके घर में शव मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। लड़की के परिजनों ने लड़की की मौत से पहले कमरे में बंद कर प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल किया है। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बोकारो निवासी जयप्रकाश ने अपनी पुत्री पूजा कुमारी (26 वर्ष) की शादी पटना सिटी खाजेकलां निवासी सनी कुमार (30 वर्ष) से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व 25 जनवरी 2022 को धूमधाम से की थी। पूजा कुमारी के परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही सनी कुमार उनसे पैसे की मांग करता रहा है। इस बीच पूजा कुमारी ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम आयुष कुमार है। उसकी उम्र 6 माह बताई जा रही है। पूजा कुमारी के परिजनों ने आरोप लगाया कि गुरुवार की देर रात सूचना मिली की उनकी बहन की मृत पड़ी हुई है।

मृत विवाहिता का पूरा परिवार पटना सिटी पहुँचा तो उन्हें सूचना मिली कि उनके बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने देखा कि उनकी बहन मृत पड़ी हुई है और मुंह से झाग निकल रहा है।

 पूजा के परिजनों ने आरोप लगाया कि पूजा के ससुराल वालों द्वारा उन्हें बराबर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और पैसे की मांग पूरा नहीं करने के कारण गुरुवार की देर रात पूजा को जहर देकर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर डाली। पूजा के परिजनों ने एक वीडियो दिखाते हुए बताया कि उनके ससुराल वालों द्वारा किस तरफ पूजा को कमरे में बंद कर कर प्रताड़ित किया करते थे। 

मामले को लेकर खाजेकला थाना प्रभारी का यह मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा की आखिर बिबाहिता की मौत कैसे हुई है ।फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।

केन्द्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ पटना में महागठबंधन ने दिया धरना, राजद, जदयू समेत विपक्ष के कई दलों के नेता रहे मौजूद

पटना : आज 15 जून महागठबंधन दलो का महाधरना पटना सदर प्रखंड दायुतविघा कुम्हरार में केंद्रीय सरकार के गलत वेमिशाल नीतियो के विरोध में आयोजित किया गया। जिसमें विपक्ष के नेता केन्द्र की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। 

नेताओं ने कहा कि केन्द्र के नौ साल के वेमिशाल शासन में देश कंगाल हो गया। भाजपा के प्रदेश नेताओ ने कल ठीक ही कहा है कि 2014 से पहले देश कैसा था आज देश का क्या स्थिति हो गया है। देश स्थिति बद से बदतर हो गया ,महगाई आसमान छू रहा है। बेरोजगारी चरम पर है समाजिक सद्भाव खत्म होता जा रहा है। पूरे देश में साम्प्रदायिकता शक्तिया पांव पसार रहा है। 

कहा कि सरकारी संपत्ति अपने खास लोगो के हाथों से बीच जा रहा है जो व्यक्ति या नेता इसका विरोध करता है तो उसको सीबीआई या एडी से छापा मार झूठा केस में फंसाने का काम किया जा रहा है।  

धरना में नारा दिया कि जो सरकार महंगाई ना रोके, वह सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है। 

धरना में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री उमेश कुशवाहा कांग्रेस विरोधी दल के नेता माननीय मो शकील अहमद,पूर्व  निगम पार्षद सह राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव प्रदीप मेहता ,पूर्व प्रदेश महासचिव सलमान अख्तर,राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य उमेश पंडित,वसुउदीनअहमद,उमेश यादव,कांग्रेस नेता पार्षद मनोज मेहता, पार्षद महबूब कुरैसी , जदयू नेता प्रमोद मेहता खुर्शीद आरिफ समर,मुन्ना खान,राजद महानगर के प्रधान महासचिव उत्तम मेहता,सतोष मेहता ,पंकज रजंक सुनील सहनी, मो शाहीन, संजय रजक, माले नेता अनय मेहता, आत्मा नन्द, राजेश सिंह, मिथलेश वर्मा, संजीव मेहता , रामप्रवेश कुमार इत्यादि पाचं सौ  से अधिक संख्या में उपस्थित थे।

पटनासिटी में हुआ भाजपा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन, केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद

पटना : भाजपा द्वारा आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आज पटनासिटी में आयोजित किया गया। यह सम्मेलन मूल रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन था।

इस सम्मेलन में भाजपा के पटना साहिव सांसद रविशंकर प्रसाद,बिधायक नंदकिशोर यादव, और भारत सरकार के लघु सूक्ष्म उद्योग मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पिछले 9 साल के दौरान भारत सरकार ने जो कार्य किया है उसका विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओ को दिया गया।

साथ ही कहा गया कि सरकार की जो योजनाये और जो कार्य है उसको जनता के बीच जाकर बताए ।नेताओ ने कहा कि भाजपा आगे आने बाले समय मे घर घर दस्तक कार्यक्रम भी चलाएगी औऱ जिसके तहत देश की मोदी सरकार ने क्या कुछ किया है इससे लोगो को अबगत कराया जाएगा।

कच्ची दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन जगजोत रहमतुल्ला अलैह का 778 वां उर्स मेला शुरु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पटना : राजधानी पटना के पटना सिटी में दो दिवसीय उर्स मेले का आयोजन आज से शुरू हो गया है। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चादरपोशी के दौरान भारी सुरक्षा बल की तैनात की गई थी और पुलिस की सुरक्षा में चादरपोशी की गई।

कच्ची दरगाह स्थित हजरत मखदूम शाह शहाबुद्दीन पीर जगजोत रहमतुल्लाह अलैह की 778 वां उस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मुस्लिम संप्रदाय से जुड़े लोगों की मन्नतें पूर्ण होने पर लोग यहां चादर पोशी करने पहुंचते हैं इनकी ख्याति देश विदेश में मौजूद है। जिसके कारण संसार के कोने-कोने से उन को मानने वाले लोग पहुंचते हैं। 

आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित अन्य मंत्री बाबा के दरबार मे हाज़री लगा कई बार चादर पोशी कर चुके हैं। 

इस मजार के खादिम मुन्ना मुस्ताक ने बताया कि इनके दरबार में जो भी सच्चे मन से आते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है इनके दरबार में सभी धर्म के लोग अपनी इबादत लेकर पहुंचते हैं उन्होंने बताया कि मन्नते पूरी होती है तो लोग बाबा के दरबार में चादर चढ़ाने के लिए आते हैं।  

इस दो दिवसीय उर्स मेले का आयोजन सोमवार को समाप्त हो जाएगा ।इस उर्स के दौरान मेले का भी आयोजन किया गया है और कई तरह के व्यंजनों का स्टॉल भी लगाया गया है। उर्स मेले में किसी तरह का कोई व्यवधान पैदा ना हो इसके लिए स्थानीय पुलिस सतर्क है और जगह जगह पर पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद है।

राजद महानगर की ओर से मनाया गया पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद का 76वां जन्मदिन

पटना : राष्ट्रीय जनता दल पटना महानगर के प्रधान महासचिव सह मुसल्लहपुर कोईरी पंचित हाट समिति के अध्यक्ष उतम मेहता जी के सौजन्य से आज हाट के पास सटे महादलित बस्ती में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद का 76वां जन्मदिन मनाया गया। 

इस मौके पर केक काटकर समाज के कमजोर वर्ग एंव गरीबो को भोजन बांटा गया। वही राजद नेताओ की ओर से लालू प्रसाद के समाजिक न्याय और सामाजिक सद्भावना के सन्देश को घर-घर पहुंचाने आह्वान किया गया। ताकि समाज के अंतिम एंव कमजोर व्यक्तियो को भी समाजिक न्याय मिल सके और समाज में समाजिक सद्भावना बनी रहे। 

जन्मदिन के कार्यक्रम में सहभोज में प्रमुख नेतागण एंव कार्यकर्ता सम्मलित हुए। ,महानगर अध्यक्ष महताब आलम, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी , पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता , राजद वरिष्ठ नेता रामजतन यादव,सतीश अकुमार चन्द्रवशी ,अरूण यादव,प्रमोद सिन्हा, विनोद कुमार यादव,जितेंद्र शर्मा,रितेश कुमार वर्मा,सुखू पासवान ,अरूण मेहता, सतोष मेहता, शेषनारान मेहता, छोटूराम, रमेश रजंक, गुनैड़ी मांझी सुधीर कुमार,कृष्ण मेहता इत्यादि राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बिहार में पूल टूटने की घटना के बाद अब पटना में चलती कंटेनर धस गयी सड़क में, किसी तरह निकाला गया

                             

पटना :- पटना सिटी के अगमकुआं-शीतला माता मंदिर रोड के पास गुजर रही कंटेनर (ट्रक ) सड़क धसने से से पिछला पहिया गड्ढे में फंस गया। जिसके बाद सड़क पर अफरा तफरी मंच गई। 

वही सड़क पर कंटेनर के बाद इस रूट पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया, जिसको लेकर आज के दिन शीतला अष्टमी में मंदिर पहुंचे वाले श्रद्धालुओं की भीषण गर्मी में परेशानी बढ़ गई। 

यातायात बाधित होने के सूचना पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने उक्त कंटेनर (ट्रक) को किरान की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला गया। साथ ही उस कंटेनर को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू किया गया।हालाकि की इस घटना में कंटेनर( ट्रक ) चालक खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

गौरतलव है की नमामि गंगे परियोजना का काम हुआ था। जिसके बाद जैसे तैसे कर गड्ढे को भरने कर रोड के ऊपर से पीचिंग कर दी गई और नीचे के भाग को खाली छोड़ दिया गया।जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद लोगो में नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों के प्रति लोगो में नाराजगी देखी गई।