*बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन सक्रिय, एडीएम ने बैठक*
गोण्डा-पूरे देश में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवल ली है। तेज आंधी के साथ बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। फिलहाल अभी मानसूम शुरू होने में वक्त है, लेकिन प्रशासन अभी से सक्रिय नजर आ रहा है। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर करनैलगंज तहसील में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बाढ़ से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में बैठक की। बैठक में बाढ़ आने से पूर्व ही सभी तैयारियां दूर करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों हेतु एक नाव की व्यवस्था ग्राम सभा द्वारा कर ली जाये और चिन्हित नाविक को सजग कर दिया जाए। लेखपाल पूर्व में ही किसानों की फसलों का मुआयना कर ले ताकि किसी प्रकार की फसल क्षति होने पर नियमानुसार किसानों को लाभान्वित किया जा सके। गांव के पशुओं को भी चिन्हित कर लिया जाए ताकि भूसा आदि की व्यवस्था की जा सके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर पशु आश्रयालय भी ले जाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक घर का आशा के माध्यम से सर्वे करा ले ताकि आवश्यकतानुसार दवा व आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में उपजिलाधिकारी करनैलगंज हीरा लाल, तहसीलदार करनैलगंज नरसिंह नरायन वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी , जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारी लेखपाल उपस्थित रहे।
















May 27 2023, 11:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k