/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन muzaffarpur
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर: ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि जिन समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। उनका विवरण निम्नानुसार है:- 

1. गाड़ी संख्या 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल (सप्ताह में दो दिन): गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 28.05.2023 से 15.06.2023 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 29.05.2023 से 16.06.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी ।

2. गाड़ी संख्या 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल (सप्ताहिक): गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 27.05.2023 से 10.06.2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 28.05.2023 से 11.06.2023 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी ।

3.गाड़ी संख्या 03635/03636 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट समर स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन): गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 29.05.2023 से 14.06.2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 30.05.2023 से 15.06.2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी ।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर में एसएसपी कार्यालय में लगी भीषण आग, कार्यलय का दस्तावेज जलकर हुआ राख

मुजफ्फरपुर : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसएसपी कार्यलय में अचानक भीषण आग लग गई। जिसमें कार्यालय में रखे सारे दस्तावेज जलकर राख हो गया है। 

बताया जा रहा है कि एसएसपी कार्यालय में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दो कमरे को अपनी चपेट में लिया। वही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग की लपटें तेज होता देख पुलिसकर्मियों ने वरिये अधिकारी और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर एक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने की कोशिश किया लेकिन आग की लपटें तेज होने पर तीन और दमकल की गाड़ी मौके पर बुलाया गया। 

फिलहाल फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मौके पर डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

डीटीओ समेत पाँच के विरुद्ध जिला उपभोक्ता आयोग ने जारी किया नोटिस!

मुजफ्फरपुर - जिले के पारू थाना क्षेत्र के मथुरापुर डाक गाँव निवासी रोहित कुमार ने 20 नवम्बर 2019 को एक बुलेट मोटरसाइकिल स्थानीय एजेंसी गौतम मोटर्स, मानिकपुर, सरैया से नगद 1,36,073 (एक लाख छत्तीस हजार तिहत्तर) रूपये देकर ख़रीदा था, जिसका रसीद एजेंसी द्वारा परिवादी को दिया गया। मोटरसाइकिल एजेंसी द्वारा परिवादी को उक्त मोटरसाइकिल से सम्बंधित अन्य कोई कागजात नहीं दिया गया तथा बार - बार कागज के लिए एजेंसी का चक्कर लगाने पर एजेंसी द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल को गलती से फाइनेंस कर दिया गया था,

जिस कारण उसपर कुल 1,23,085.03 रूपये (एक लाख तेइस हजार पचासी रूपये तीन पैसे) का ऋण है। एजेंसी ने पूर्व में ली गयी नगद राशि को लौटाने की बात कही, लेकिन आज तक एजेंसी द्वारा पूर्व में ली गयी नगद राशि नहीं लौटाई गयी है। परिवादी द्वारा लगातार एजेंसी का चक्कर लगाने के बावजूद आजतक मोटरसाइकिल का ऑनर बुक, बीमा के कागजात तथा रजिस्ट्रेशन नंबर परिवादी को उपलब्ध नहीं कराया गया है।

साथ - ही - साथ परिवादी नगद राशि देकर मोटरसाइकिल खरीदने के बावजूद 3250 (तीन हजार दो सौ पचास) रूपये का किस्त भी अदा कर रहा है। थक-हारकर परिवादी ने जिला उपभोक्ता आयोग में 1. प्रबंध निदेशक, गौतम मोटर्स, मानिकपुर, सरैया, 2. प्रबंध निदेशक, रॉयल एनफील्ड, 3. शाखा प्रबंधक, एल. एंड टी. फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड,

4. प्रबंध निदेशक, एल. एंड टी. फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड और 5. जिला परिवहन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर के विरुद्ध परिवाद दायर किया तथा पाँच लाख रूपये मुआवजे का भी दावा किया। मामले की सुनवाई के पश्चात जिला उपभोक्ता आयोग ने पांचो विपक्षीगणों के विरुद्ध नोटिस जारी किया है। परिवादी की ओर से मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा मामले की पैरवी कर रहे हैं।

अधिवक्ता श्री झा ने बताया कि यह उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के सेवा में कमी की कोटि का मामला है। कारण कि ग्राहक को आजतक मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर, ऑनरबुक, बीमा के कागजात सहित अन्य आवश्यक कागजातों को उपलब्ध नहीं कराया गया है, जो एजेंसी की लापरवाही को स्पष्ट करता है। जिला उपभोक्ता आयोग ने मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त 2023 को निर्धारित की है।

पुलिस ने तीन हत्याकांड का किया खुलासा, इस वजह से अपराधी घटना को देता था अंजाम

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में लगातार हुए तीन हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार नशे की पूर्ति के लिए हत्यारा लोगों को अपना टार्गेट बनाते हुए पहले उससे छिनतई करता था और फिर उसकी पहचान उजागर न हो इसके लिए अपने टार्गेट की हत्या कर कर देना अपराधी शिवचंद्र पासवान उर्फ भालवा ने एक ही मॉडल अपना रखा था। 

गौरतलब है कि अहियापुर थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल, 01 मई और 08 मई को घर निर्माण कार्य में लगे ड्यूटी पर तैनात नाइट गार्ड को लोहे की सरिया घोंप कर भालवा ने हत्या कर दिया गया था।जबकि एक शख्स घायलावस्था में अभी भी अस्पताल में इलाजरत है। 

पुलिस के लिए ये हत्याकांड सिरदर्द बना हुआ था। लेकिन नगर डीएसपी राघव दयाल के नेतृत्व में इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया गया। अपराधी भालवा ने मृतक से मोबाइल का छिनतई किया था जिसे पास के लोगों से बेच दिया था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल के टावर का लोकेशन को डिटेक्ट कर हत्या के अपराधी को धर दबोचा। पुलिस ने हत्यारा भालवा के पास से हत्या में प्रयुक्त 02 सरिया , तीन मोबाइल, 01 लकड़ी का बेट, 01 कुदाल बरामद किया है। 

मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अहियापुर थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल से 8 मई के बीच तीन नाइट गार्ड की सरिया घोंपकर हत्या कर दिया गया था।

तीनों की हत्या एक ही समय में एक ही तरीके से किया गया था। अनुसंधान में तीनों मृतक का मोबाइल बंद होने का टावर लोकेशन एक ही का पता चला। इसके आधार पर चार लोगों से पूछताछ के बाद हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया गया। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार के मुजफ्फरपुर में चार दिन के अंदर पुलिस ने इंडियन राय हत्याकांड का किया खुलासा,तीन गिरफ्तार

 

हत्याकांड में संलिप्त तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..... मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर...... पुलिस ने किया दावा पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर मास्टरमाइंड को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

जमीन के खरीद फरोख्त को लेकर आपसी वर्चस्व की लड़ाई में इंडियन की कर दी गई हत्या

 पकड़े गए अपराधियों का अपराध कर क्षेत्र में पुराना रिकार्ड रहा है इनलोगों के विरुद्ध कई थाने में आपराधिक मामला दर्ज है

 आपको बता दें कि अपराधियों ने इंडियन राय को रविवार को गोलियों से भूनकर उसकी हत्या उसके घर पर कर दिया था...... हत्या का पूरी वारदात CCTV मे भी कैद हो गया था

 घटना की जानकारी देते हुए नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि कि सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की में अपराधियों ने घर पर गोली मार दिया इलाज के लिए इंडियन को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

इसी मामले अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित किया गया था..... पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिए है..... तीनों ने इंडियन की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है.

तीनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

तीनों गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर इस कांड के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

भतीजा ने चाचा की पीट पीटकर की हत्या, आरोपी भतीजा गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। 

घटना औराई थाना क्षेत्र की है। जहां भतीजे ने अपने ही बुजुर्ग चाचा की पीट पीटकर हत्या कर दिया। वही इस घटना के बाद इलाकें में सनसनी फैली हुई है।

हालांकि क्या वजह थी की एक भतीजा ने अपने ही चाचा की बरी बेरहमी से हत्या कर दिया है, इसका अबतक पता नही चल पाया है। 

बताया गया कि मृतक व्यक्ति की पहचान चंदेश्वर ठाकुर(65) के रूप में हुई है. जबकि आरोपी भतीजे की पहचान मनोहर कुमार के रूप में हुई है. 

वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*साली की शादी में सेलीब्रेट करने के लिए मंगाया था शराब, मजा लेने से पहले ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार*

मुजफ्फरपुर : जिले में साली की शादी से पहले जीजा को जेल हो गई। वह अपने साली की शादी में जाने के लिए तैयार हो रहा था। तभी अचानक वहां पुलिस आ गई और उसे दबोच लिया गया। मामला शहर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक स्थित रसूल पुर जिलानी इलाके का है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान काजीमोहम्मदपुर निवासी मुकुल कुमार के रूप में हुई है।

दरअसल, मुकुल ने अपनी साली की शादी में जाने से पहले शराब की खेप मंगवाई थी। लेकिन, उसका सेवन करने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकुल से काफी देर तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बताया जा रहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की रसूलपुर जिलानी में शराब की खेप मंगवाई गई है। इसके बाद दारोगा सोनू कुमार दलबल के साथ मुकुल के घर छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली। जहां आरोपी ने शराब को अपने पलंग के नीचे छिपाकर रखा था। पुलिस ने कमरे से दो कार्टून शराब बरामद किया, जिस कमरे से शराब बरामद की गई है, पुलिस ने उसको सील कर दिया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

टीबी से मुक्त को लेकर के समीक्षा बैठक*पंचायत स्तर पर मुहिम चलाकर करेगी कार्य

मुजफ्फरपुर में जिला सम्हारणालय के सभा कक्ष में टीबी मुक्त पंचायत एक पहल कार्यशाला का आयोजन किया गया।बता दें स्वास्थ विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भी पंचायत स्तर पर टीबी मरीजों को अब टीबी से मुक्त करने की मुहिम है जिसे लेकर बैठक कर आवस्थ्यक निर्देश दी गई है इस मौके पर जिला यक्ष्मा केन्द्र ने बताया कि प्रत्येक 5 हजार की आबादी पर 250 जांच किये जाने है और 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य है इसको लेकर के ही टीबी रोगियों को गोद लेने की कवायद है और इस क्रम में अब तक जिले में 6 लोगों ने 11 टीबी मरीजों को गोद लिया है और गोद लेने वाले को एक ‘‘निश्चय मित्र‘‘ कहा जाता है जो टीबी मरीजों को 6 माह तक के पौष्टिक आहार को देने में आर्थिक सहायता करता है।

मामले में प्रभारी डीएम आशुतोष द्विवेदी ने बताया की पूरे देश भर में टीबी से मुक्ति को लेकर के जो बड़े प्रयास किए जा रहे हैं उसी क्रम में ही जिले में अंदर अब पंचायत तक टीम पहुंचकर कार्य करेगी और देश को टीबी से मुक्ति दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा इसको लेकर के आज स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला के अन्य विभाग के साथ बैठक करके आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

स्मार्ट मीटर का मामला पहुँचा मानवाधिकार आयोग जल्द होगी नोटिस

मुजफ्फरपुर स्मार्ट बिजली मीटर का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग में मुजफ्फरपुर जिले के मानवाधिकार अधिवक्ता डॉ एस. के. झा ने किया है मानवाधिकार आयोग में एक दायर की याचिका और अनुच्छेद - 21 का हवाला देते हुए आयोग में दायर की गयी याचिका एनपीडीसीएल कंपनी को लेकर हुआ था मामला दर्ज।।

मुजफ्फरपुर जिले के स्मार्ट मीटर का मामला अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग दिल्ली बिहार मानवाधिकार आयोग पटना के समक्ष पहुँच चुका है और जिले के मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा के द्वारा दो अलग अलग सेट में याचिका दाखिल किया गया है और उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट केरल हाई कोर्ट एवं छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट द्वारा पारित विभिन्न निर्णयों एवं भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 21 का हवाला देते हुए मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि मानवाधिकार और यह अधिनियम 1993 के संरक्षण की धारा 2(1)(d) मानव अधिकारों को जीवन स्वतंत्रता समानता और व्यक्ति की गरिमा से संबंधित अधिकार जो की संविधान के द्वारा गारंटीकृत या अंतर्राष्ट्रीय वाचाओ में सन्निहित और (एंबडीड) है और भारत में अदालतों द्वारा लागू करने योग्य है के रूप में परिभाषित करती है तथा बिजली तक पहुँच होने को मानवाधिकार को लेकर माना जाना चाहिए और यह भी पूरी बिजली क़ानून के तहत इनकी जरूरतें संतोषप्रद स्थिति तक पूरी की जानी चाहिए अगर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जाती है तो इसे मानवाधिकार का उल्लंघन को माना जाएगा इस दिशा में सम्बंधित विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाने की जरूरत है उन्होंने मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप करने की माँग किया है तथा इसके ही उच्चस्तरीय जाँच करते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ करने की भी माँग किया है।

अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर करवाई लिंगानुपात में कमी को लेकर टीम की छापा*28 केंद्र किए गए सील

मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्य विभाग पटना के आदेश पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की करवाई बनाई गई विशेष टीम की करवाई से संचालकों में मचा हड़कंप तो वही कई मौके से हुए फरार तो वह कई को किया गया है सील सीएस डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने दिया जानकारी। बनी हुई विशेष टीम के द्वारा किया गया है करवाई।।

बता दें कि जिले में चल रही हुई कई अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक के खिलाफ में करवाई किया जा रहा है इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की 19 टीम लगाई गई है जो की जिला के 16 प्रखंड में करवाई कर रही है और इस दौरान में 70 सेंटर पर छापा मारा गया है जिसमे 35 सेंटर अवैध पाए गए हैं जिसमे 28 को सील किए गए हैं जबकि अन्य 7 संचालक मौके पर से फरार हो गए। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में करवाई किया है जिसके बाद संचालक में हड़कंप मच गया है।

मामले की जानकारी देते हुए सीएस डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया जिले में लिंगानुपात में कमी होने के बाद इसे गंभीरता से लेकर करवाई किया गया है और यह मामला पीसी-पीएनडीटी एक्ट को सक्रिय रूप से अनुपालन करने को लेकर किया जा रहा है तो इसी दौरान में यह करवाई किया गया है जिसमे जिले में संचालित निबंधित अनिबंधित वैध अल्ट्रासाउंड केन्द्रों शामिल है जिसको लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों एवं दण्डाधिकारियों की 19 संयुक्त टीम गठित कर करायी गयी।

संतोष तिवारी