/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz नवादा :- पिकअप और ट्रक की ज़ोरदार टक्कर, पिकअप के उड़े परखच्चे चार घायल, विम्स पावापुरी रेफर। Nawada
नवादा :- पिकअप और ट्रक की ज़ोरदार टक्कर, पिकअप के उड़े परखच्चे चार घायल, विम्स पावापुरी रेफर।

वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के खराट पथ पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से एक किलोमीटर दूरी पर ट्रक ने आज सुबह में बोलेरो पिकअप में जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक के द्वारा मारी गई टक्कर में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। आपको बताते चले कि इस सड़क दुर्घटना के दौरान पिकअप में चार लोग सवार थे।

जो इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जिसके बाद डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया।

इस घटना को लेकर वारिसलीगंज में इलाज करा रहे चालक ने बताया कि नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के नौसा बीघा से वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत हाजीपुर पंचायत के महदेवा बारात से आ रहे थे। उसी दौरान लौटने के क्रम में यह घटना घटित हो गई। इस घटना में घायल उत्तम चंद्र चौहान 42 वर्ष, अशोक सिंह (ड्राइवर) 32 वर्ष, अखिलेश पासवान 32 वर्ष तथा शिवराज चौहान 55 वर्ष शामिल हैं।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

लू से बचाव एवं बज्रपात से बचाव’’ को लेकर आज जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

नवादा:-  ’’लू से बचाव एवं बज्रपात से बचाव’’ को लेकर श्री दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिलाधिकारी नवादा एवं श्रीमती अमु अमला प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा, नवादा द्वारा आज हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया।

 

 उप विकास आयुक्त ने कहा कि नवादा जिला में एक भी बारहमासी नदी नहीं है। जिसके बावजूद औसतन 50 व्यक्ति प्रति वर्ष डूबने से मृत्यु का शिकार हो जाते हैं। 

साथ-साथ बज्रपात की घटना से भी मरने वालों की संख्या में नवादा जिला टाॅप 10 में से सातवंे नम्बर पर आता है। इसलिए लोगों को जागरूक करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। 

      

उन्होंने कहा कि आज से जिला के विभिन्न संस्थानों में भी आपदा प्रबंधन पर कार्यशालाओं का आयोजन शुरू हो गया है। आज दिनांक 22.05.2023 को बाल सुरक्षा गृह में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया। वहां सलाहकार आपदा प्रबंधन नवादा श्री संदीप वर्मा के द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न आपदाओं एवं उससे बचाव के बारे में बताया गया। जिला अग्निषमन अधिकारी ने अग्निसुरक्षा पर माॅक ड्रील करवाए। बाल सुरक्षा गृह का फायर आॅडिट भी किया गया।  

       

 इस अवसर पर समाहरणालय के कई अधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे। 

26 मई को एक दिवसीय रोजगार कैम्प का किया जायेगा आयोजन


नवादा:- श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-26.05.2023 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

जिसमें वेलस्पुन इंडिया एल0टी0डी0 गुजरात की कम्पनी में मषीन आॅपरेटर पद के लिए योग्यता 8वीं से बारहवीं एवं आई0टी0आई0 होना चाहिए। उम्र-18 से 30 वर्ष, वेतन -नन आई0टी0आई0 का -11466 एवं आई0टी0आई0 का वेतन 12000 के साथ अन्य सुविधा मिलेगा। जाॅब लोकेषन-गुजरात है।

    इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायो डाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा ने बताया कि रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी।

जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा। डीपीआरओ नवादा।

बहू की हत्या कर शव जला देने का नामजद अभियुक्त ससुर व पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल

नवादा : जिला अंतर्गत नक्सल थाना थाली क्षेत्र के मोहगाई गांव से एक गर्भवती बहू की हत्या कर शव को जला देने के मामले में नामजद अभियुक्त ससुर व पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

एस आई ललन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर मोहगाई गांव से गर्भवती युवती की हत्या कर शव को जला देने के आरोप मे नामजद दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 

जिसमे मृतक युवती का ससुर मसुदन सिंह एंव पति सुरज कुमार उर्फ भीम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ करने व कागजी प्रक्रिया करने के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि पिछले सप्ताह मोहगाई गांव निवासी सुरज कुमार उर्फ भीम सिंह की गर्भवती पत्नी की हत्या कर शव को जला देने को लेकर मृतक युवती बसंती देवी की मां के द्वारा थाली थाने में आवेदन देकर बेटी के पति व सास ससुर समेत ससुराल वालो पर गर्भवती बेटी बसंती देवी की हत्या कर शव को जला देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

मृतक युवती के मां के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर थाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक युवती के ससुर व पति को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

बड़े धूमधाम से मनाया गया रजौली अनुमंडल का 31वां स्थापना दिवस, जिला बनाने की चर्चा रही जोरो पर

नवादा : जिला के रजौली अनुमंडल का 31वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नवादा एमएलसी अशोक यादव विशिष्ट अतिथि रजौली विधायक प्रकाश बीर संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके रजौली अनुमंडल का 31वां स्थापना दिवस मनाया गया। 

इस मौके पर नवादा जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि कुणाल कुमार रजौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी रजौली इंटर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप उपस्थित रहे। साथ ही स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद यादव स्वर्गीय बाबूलाल चौधरी स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी का चित्र पर माल्यार्पण करते हुए संयुक्त रूप से सभी को याद किया गया। 

इस मौके पर रजौली के गणमान्य लोगों ने रजौली अनुमंडल को जिला बनाने की मांग की है। 

वही रजौली विधायक प्रकाश वीर ने बताया कि रजौली में तेज गति से विकास की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से जल्द ही मांग करूंगा कि रजौली अनुमंडल को जिला बनाया जाए। 

रजौली विधायक प्रकाश वीर ने विभिन्न कामों को लेकर कहा कि रजौली में एक पर्यटक स्थल का मांग किया गया है।

इस मौके पर नवादा एमएलसी अशोक यादव ने कहा कि हमारे पिता स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद यादव जिस तरह रजौली को अनुमंडल बनाने की अहम भूमिका निभाया। ठीक उसी तरह से मैं भी रजौली वासियों को वचन देता हूं कि रजौली अनुमंडल को अति शीघ्र जिला बनाने का अथक प्रयास करूंगा। 

इस मौके पर रजौली प्रमुख प्रतिनिधि बबलू यादव उप प्रमुख विनोद राजवंशी रजौली नगर पंचायत प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी रजौली पश्चिमी पंचायत प्रतिनिधि विनय सिंह रजौली इंटर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य बाल कृष्णा प्रसाद यादव मिथिलेश यादव नंदकिशोर यादव रामवतार यादव तथा रजौली के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

गस्ती के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध को किया गिरफ्तार, चोरी के कई सामान बरामद

नवादा : जिले मे पुलिस गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर 3 व्यक्ति 2 मोटरसाइकिल के साथ SBI बैंक, एडीबी शाखा के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया गयाl 

तत्पश्चात कार्रवाई करते हुए, तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया l उन तीनों के पास से चोरी का 2 मोटरसाइकिल , फर्जी आधार कार्ड, फर्जी सिम कार्ड, मास्टर चाबी एवं खुजली वाला 8 पाउडर का पुरिया तथा दिनांक 17.05.23 को बैंक ऑफ इंडिया से निकासी कर ले जा रहे वादी से 1,50,000 रु छिनतई में से 31,750 रु बरामद किया गया है l 

उक्त तीनों अपराध कर्मी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है l

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा: राजकीय मध्य विद्यालय रोह में द्वितीय पुस्तकालय एवं बाल संसद की हुई स्थापना

 

नवादा: जिले के रोह प्रखंड  स्थित राजकीय मध्य विद्यालय रोह में आज द्वितीय पुस्तकालय एवं बाल संसद की स्थापना हुई ।

 लाइब्रेरी की स्थापना पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो कुमारी आशु ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों के साथ मिलकर की है। साथ ही बाल संसद का भी गठन किया गया है। 

पुस्तकालय का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सुजीत कुमार ने किया। मो जमशेद मेहदी (हेड मास्टर), पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि राजेश प्रभाकर, गांधी फेलो कुमारी आशु और अन्य शिक्षक इस अवसर पर उपस्थित थे।

नवादा: जन वितरण प्रणाली का प्रखंड स्तरीय सुनवाई पंचायतवार निम्न तिथियों में की जायेगी

 

नवादा: श्री दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी, नवादा के आदेशानुसार नवादा जिला अन्तर्गत सभी प्रखंडों में 14 चरणों में चार योजनाओं यथा-महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (जन वितरण प्रणाली) का प्रखंड स्तरीय सुनवाई पंचायतवार विभिन्न तिथियों में की जायेगी।

   

 प्रखंड हिसुआ-10 पंचायत, दिनांक 31 मई 2023 को, गोविन्दपुर-09 पंचायत 30 जून 2023 को, अकबरपुर-20 पंचायत 30 जून 2023, काषीचक-07 पंचायत 21 जुलाई 2023, कौआकोल-15 पंचायत 14 अगस्त 2023, मेसकौर-10 पंचायत 31 अगस्त 2023, नारदीगंज-11 पंचायत 19 सितम्बर 2023, नरहट-10 पंचायत 30 सितम्बर, नवादा-18 पंचायत 31 अक्टूवर 2023, पकरीबरावां-16 पंचायत 25 नवम्बर 2023, रजौली-16 पंचायत 30 दिसम्बर 2023, रोह-14 पंचायत 31 जनवरी 2024, सिरदला- 15 पंचायत 23 फरवरी 2024 एवं वारिसलीगंज-16 पंचायत 16 मार्च 2024 को सुनवाई निर्धारित है। 

     

प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई के जुड़ी सदस्य हेतु पदाधिकारियों को नामित किया गया है जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली पीठासीन पदाधिकारी रहेंगे, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, श्री विष्व जीत कुमार एसडीसी नवादा, जिला कार्यालय, जीविका द्वारा चयनित संकुल स्तरीय संघ के एक प्रतिनिधि, नवादा जिला में सक्रिय सिविल सोसाईटी आॅर्गनाइजेषन का एक प्रतिनिधि। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके दायित्व दिये गए हैं।

नवादा: 24 घंटे में 49 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 18 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 10, हत्या में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 02, साईवर क्राईम में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 33 कुल 49 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 25 लीटर एवं ताड़ी 02 लीटर किया गया है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 664 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 13 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी मोटरसाईकिल 04, कस्टमर डाटा 03 पेज, मोबाईल 02, फर्जी सीम 02, चेकबुक 01 एवं एटीएम कार्ड 01 किया गया है। 

महत्वपूर्ण गिरफ्तारीः-

01. हत्याः- काशीचक थाना कांड संख्या-103/22, धारा-302/34 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त तुलन कुमार उर्फ उतम, पिता-मिथलेष सिंह, सा0-दौलाचक, थाना-काषीचक, जिला-नवादा द्वारा पुलिस के लगातार छापमारी के कारण आत्मसमर्पण किया गया, जिसे न्याायल द्वारा रिकाॅल पर मुक्त किया गया। 

02. साईबर क्राईम-शाहपुर ओ0पी0 द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर साईवर क्राईम करते हुए 01. ललन मिस्त्री, पिता-रामवृक्ष मिस्त्री, 02. शैलेष कुमार, पिता-रामरूप महतो, दोनो सा0-गोसपुर, थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा को कस्टमर डाटा-03 पेज, मोबाईल-02, फर्जी सीम-02, चेकबुक-01, ए0टी0एम0 कार्ड-01 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में काषीचक(षाहुपर) थाना कांड संख्या-120/23, दिनांक-19.05.23, धारा-419/420/467/468 /471/ 414 भा0द0वि0 एवं 66(बी)(सी)(डी) आई0टी0 एक्ट दर्ज किया गया। 

03. शाहपुर ओ0पी0 द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर साईवर क्राईम करते हुए 01. ललन मिस्त्री, पिता-रामवृक्ष मिस्त्री, 02. शैलेष कुमार, पिता-रामरूप महतो, दोनो सा0-गोसपुर, थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा को कस्टमर डाटा-03 पेज, मोबाईल-02, फर्जी सीम-02, चेकबुक-01, ए0टी0एम0 कार्ड-01 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में काषीचक(षाहुपर) थाना कांड संख्या-120/23, दिनांक-19.05.23, धारा-419/420/467/468/471/414 भा0द0वि0 एवं 66(बी)(सी)(डी) आई0टी0 एक्ट दर्ज किया गया। 

04. नगर थाना द्वारा नगर थाना कांड संख्या-737/23, दिनंाक-17.05.23, धारा-356/379 भा0द0वि0 के अप्राथमिकी अभियुक्त संजय यादव, पिता-चन्दा यादव 02. राजा कुमार, पिता-रामलाल यादव, दोनो सा0-न्याटोला जुआड़गंज 03. लखन यादव, पिता-बच्चन यादव, सा0-न्याटोला जुआड़गंज थाना-कोढ़ जिला-कटिहार को चोरी के दो मोटरसाईकिल एवं छोने गये पैसे में से नगद-31750 रूप्ये के साथ गिरफ्तार किया गया। 

01.बरामदगी

01. नगर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम- तीन नम्बर रेलवे गुमटी के पास से अषोक यादव, पिता-भोला यादव, सा0-मालगोदाम, थाना-नगर, जिला-नवादा को 02 ली0 एल्कोहलिक ताड़ी एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-747/23, दिनंाक-19.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

02. सिरदला थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम- कुषाहन पेट्राल पम्प के पास से 01. विष्वजीत कुमार, पिता-कृष्णदेव राजवंशी, 02. विधि विरूद्व बालक, रोहित कुमार, पिता-मुंषी राजवष्ंाी, दोनो सा0-बड़गांव, थाना-सिरदला जिला-नवादा को 25 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-208/23, दिनंाक-19.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

03. नरहट थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-224/23, दिनांक-19.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

04. मुफसिल थाना द्वारा चालक संतोष कुमार, पिता-दिनेष यादव, सा0-लोहड़ा, थाना-मुफसिल जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ तीन टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-130/23, दिनांक-19.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

05. हिसुआ थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। 

इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-256/23, दिनांक-19.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

06. कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या-744/23, दिनांक-19.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

07. नरहट थाना द्वारा नरहट थाना कांड संख्या-247/20, दिनांक-09.10.20 धारा-363/366(ए) भा0द0वि0 के अपहृता ज्योति कुमारी, पिता-धर्मेन्द्र राजवंषी, सा0-छोटी पाली, थाना-नरहट, जिला-नवादा को बरामद किया गया।

    

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। 

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा: जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक

नवादा: श्री दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में आज जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। 

बैठक में उन्होंने महादलित टोलों में कैम्प लगाकर नये राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी राशन कार्ड धारियों को आधार कार्ड से लिंक किया जाय।

 उन्होंने अपने-अपने नजदीकी डीलर से सम्पर्क करके आधार से लिंक 30 जून तक कराने का निर्देश दिये। उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। वारिसलीगंज, काशीचक, अकबरपुर, रजौली एवं गोविन्दपुर में अनाज का उठाव सबसे कम किया गया। जिससे जिला पदाधिकारी काफी नाराजगी व्यक्त किये एवं 30 मई 2023 तक सभी संबंधित एमओ को शीघ्र अनाज उठाव करने के लिए सख्त निर्देश दिए। 

   

जिला पदाधिकारी ने डीएम एसएफसी को कहा कि जिस प्रखंड में अनाज का उठाव कम हुआ है, वहां जल्द से जल्द अनाज का वहां आपूर्ति करायें ताकि ससमय अनाज का वितरण किया जा सके। 

सभी एजीएम को सख्त निर्देश दिया गया कि खराब अनाज को अपने गोदाम में नहीं रखें एवं सरकार की मानक के अनुरूप अनाज को वितरण किया जाय। एजीएम हिसुआ और वारिसलीगंज के बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिनसे स्पष्टीकरण पूछने निर्देश दिया गया।

 सभी एमओ को अपने-अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर नये राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। 

   

आज की इस बैठक में श्रीमती प्रियंका सिंहा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री राजेन्द्र कुमार डीएम एसएफसी, श्री बालमुकुन्द कुमार के साथ-साथ प्रखंड के सभी एजीएम एवं एमओ आदि उपस्थित थे।