*11 ग्रामों में धारा-52 का कार्य पूर्ण कर लिया गया*
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत लक्षित कार्य के सापेक्ष 12 ग्रामों में कब्जा परिवर्तन/सीमांकन तथा 11 ग्रामों में धारा-52 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम आशीषपुर, तेतारपुर, सिंधनामऊ, नीमपुर, इटरौर, मवइया, आलमपुर, बस्तीदेई, बसायकपुर, ढुडेहरी, खैरातपुर व मिश्रौली के अतिरिक्त ग्राम पूरबगाॅव में कब्जा परिवर्तन/सीमांकन का कार्य पूर्ण कराया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि ग्राम आशीषपुर, तेतारपुर, सिंधनामऊ, नीमपुर, इटरौर, मवइया, आलमपुर, मई, पूरबगाॅव, डेढ़पसार, सोनारी का धारा-52 का लक्ष्य कार्य योजना के अनुसार ससमय पूर्ण कराया गया।
जिसमें से ग्राम सोनारी प्रथम चक्र का 50 वर्ष पुराना ग्राम है तथा ग्राम डेढ़पसार द्वितीय चक्र का लगभग 25 वर्ष पुराना ग्राम है, जिसमें चकबन्दी प्रक्रियायें काफी समय से लम्बित थी। जिन्हें शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत पूर्ण कर प्रदेश स्तर पर इस जनपद के लिये सराहनीय कार्य किया गया है।
![]()














May 15 2023, 19:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k