/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz शौचालय के नाम पर घोटाले का खुल गया पोल, नारदीगंज के सरकारी बाबू के खिलाफ कोर्ट तक जा सकता है शौचालय का मामला Nawada
शौचालय के नाम पर घोटाले का खुल गया पोल, नारदीगंज के सरकारी बाबू के खिलाफ कोर्ट तक जा सकता है शौचालय का मामला


नवादा: मामला नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र से सामने आ रहा है । जहां एक समाजसेवी और पंचायत समिति सदस्य शत्रुंजय कुमार उर्फ मुलायम सिंह कोशला पंचायत के रामे निवासी लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय घोटाले का पोल खोल दिया। सरकार एक तरफ गरीब के नाम पर शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये का भुगतान कर रही है । वहीं दूसरी तरफ सरकारी बाबू और बिचौलियों के द्वारा पैसे को बंदरबांट किया जा रहा है। और लाभुक तक मात्र 8 से 10 हजार रुपये पहुंचा रहा है। 

इस मामले की छानबीन कर मुलायम सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण किया और जिसमें पाया जिस व्यक्ति का आलीशान मकान में शौचालय है। वह भी शौचालय का पैसा भुगतान करा चुके हैं । लेकिन वैसे व्यक्ति जो कि आज भी खेत खलियान में शौचालय जाने के लिए विवश हैं उनके घर शौचालय नहीं बना है।

 उनके घर आज भी सरकार की राशि से शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है । इस बात पर नारदीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी से जब इन्होंने बात किया तो उन्होंने कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। अंततः सूचना के अधिकार से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जिसके बाद भी इन्हें कोई जानकारी नहीं मिल सका।

 लेकिन जनता की सुविधा के लिए अब यह शिकायतकर्ता तृतीय अपील तक जाने का निर्णय कर लिए हैं। अगर तृतीय अपील में भी मामला नहीं सुलझा तब जाकर कोर्ट का दरवाजा खटखटा एंगे और सरकारी बाबू के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगे और शौचालय घोटाले का उजागर करेंगे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा: जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

नवादा: आज उड़ान जीविका महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र नवादा में नवादा सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री पंचम कुमार दांगी एवं नवादा सदर प्रखंड के मिशन मैनेजर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित की गई।

    

कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य नगर क्षेत्र अंतर्गत कार्यशील समूहों की दिदियों को प्रशिक्षित कर सतत् जीविकोपार्जन योजना को नगर परिषद क्षेत्र मे लागू करवाना तथा योग्य संबंधित दिदियो का चयन कर समुचित विकाश करना है।

   

इस विशेष मौके पर जीविका से जिला नोडल श्री मंजीत कुमार,श्री किशन कुमार (डीआरपी), अमरेश कुमार,प्रखंड संसाधन सेवी, उपस्थित थे।

नवादा: आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा वाद के अधिक से अधिक निष्पादन हेतु बैठक हुई सम्पन्न


नवादा: नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश के आलोक में दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में आज एम. ए. सी. टी. के सुलहनीय योग्य वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में विचार विमर्ष हेतु विद्वान अधिवक्तागण तथा वादी के विद्वान अधिवक्तागण के साथ बैठक किया गया।

 बैठक के क्रम में विभिन्न इंष्योरेंस कंपनियों के विद्वान अधिवक्तागण ने कहा कि वे लोग अपने अपने कंपनी से वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार बातचीत कर उनसे संपर्क बनाये हुए हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। इसी क्रम में एम0ए0सी0टी0 के विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त नोटिसों के तामिला का समीक्षा किया गया। बैठक में उपस्थित वादी के विद्वान अधिवक्तागण ने भी यह आस्वस्त किये कि हमलोग पक्षकारों एवं कंपनियों के बीच सुलह को प्रयासरत हैं, ताकि उभयपक्षों के बीच सुलह के आधार पर सुलहनीय योग्य एम0ए0सी0टी0 वादों का अधिक से अधिक निष्पादन आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सभी कंपनियों के अधिवक्ताओं से अपील किया कि एम0 ए0 सी0 टी0 वाद में सुलहनीय योग्य वादों का अधिक से अधिक निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करावें।

बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के अतिरिक्त विभिन्न इंष्योरेंस कंपनियों के विद्वान अधिवक्तागण क्रमषः मो0 बरकतउल्ला खान, रमेष चन्द्र सिन्हा सिन्हा, अमिताभ राजीव तथा वादी के विद्वान अधिवक्तागण क्रमशः रेखा कुमारी, उपेन्द्र कुमार चन्द्रशेखर सिंह तथा कृष्ण मुरारी शर्मा इत्यादि साथ ही लोक अदालत नवादा के पेषकार सुशील कुमार बैठक में उपस्थित हुए । नवादा 

द्वितीय बैठक

न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में सम्पन्न हुई। 

 बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत कें आरंभ होने में मात्र 24 घंटे शेष रह गए हैं और राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियों को पुरी की जा चुकी है जिससे कि आयोजन में कोई व्यवधान खडा न हो। इसके लिए कुल 18 बेंचों का गठन किया गया है जो इस प्रकार है-

1. व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर मोटरसाईकिल स्टैण्ड में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक़़़़ऋण वाद का निपटारा किया जायेगा।

2. व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर एसबीआई, एसबीआई एडीबी, बैंक आॅफ बरौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओभरसीज बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, कोपरेटिव बैंक, यूनियन बैंक, सेन्ट्रल बैंक तथा यूको बैंक़़ऋण वाद का निपटारा किया जायेगा।

3. व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर पीएनबी, उत्कर्ष बैंक, बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक, तथा इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, आईडीबीआई, एक्सीस बैंक, आईसीआईबैंक बैंक एवं अन्य बैंक तथा बीएसएनएल ऋण वाद का निपटारा किया जायेगा।

4. बेंच नं0 01, 02, 03 तथा 04 व्यवहार न्यायालय, नवादा के भूतल पर जिला जज साहब के इजलास में बनायी गयी है जिसमें जिला न्यायाधीश, एडीजे- वन, टू, सेवन, एट, टूएल्व के एम0ए0सी0टी0 वाद तथा प्रधान न्यायाधीष के न्यायालय के वाद का निष्पादन किया जायेगा। 

बेंच नं0 05 तथा 06- व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल पर पोक्सो कोर्ट इजलास में बनायी गयी है जिसमें सीजेएम तथा एसीजेएम-1 एसीजेएम-4 के न्यायालय के अपराधिक वाद एवं नवादा न्यायमंडल के सभी वन वाद माप एवं तौल, श्रम वाद, सिविल वाद, किराया वाद, इजमेंट्री राईट, इनजन्कसन सूट, स्पेसिफिक परफोरमेंस सूट, बिजली वाद, जल वाद, भूअर्जन वाद, उपभोक्ता फोरम, सर्टिफिकेट, ग्राम कचहरी तथा राजस्व वादों का निष्पादन किया जायेगा। 

5. बेंच नं0 07 तथा 18- व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल पूर्वी भाग में बनायी गयी है जिसमें ए0सी0जे0एम0 द्वितीय तथा श्रीमती खुशबू आनन्द, न्या.दण्डा.प्र.श्रेणी के सुलहनीय अपराधिक वाद का निपटारा किया जायेगा।

बेंच नं0 08, 09 तथा 10-व्यवहार न्यायालय, नवादा के प्रथम तल पर पश्चिमी भाग में बनायी गयी है जिसमें ए0सी0जे0एम0-5, ए0सी0जे0एम0-6, एस0डी0जे0एम0, श्री दिवाकर कुमार के न्यायालय का वाद तथा हिरो फिनकाॅर्प लिमिटेड के वादों का निष्पादन किया जायेगा।

बेंच नं0 11, 12 तथा 13- व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल के पश्चिमी भाग में बनायी गयी है जिसमें श्रीमती कृति प्रसाद, जे0एम0 प्र0श्रे0, श्री अनुभवन रंजन, श्री प्रशांत कुमार, (रिक्त न्यायालय), श्रीमती रूपारानी (रिक्त न्यायालय), श्री हिमांषु भार्गव, जे0एम0 प्र0श्रे0, श्री राजीव कुमार, (रिक्त न्यायालय) के न्यायालय का वाद निष्पादन किया जायेगा।

6. बेंच नं0 14,15,16 तथा 17- व्यवहार न्यायालय, नवादा के द्वितीय तल पर पूर्वी भाग में बनायी गयी है जिसमें श्री रत्नेश कुमार द्विवेदी, श्रीमती

 कंचनप्रभा (रिक्त न्यायालय), मिस अमृतांषा, मिस निहारिका सिंह, श्री रोहित अमृतांशु न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालयों के वाद का निष्पादन किया जायेगा।

    

इस बैठक , श्री चंदन कुमार ए0सी0जे0एम0-प्रथम, श्री धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ए0सी0जे0एम0-द्वितीय, श्री विवेक विषाल, ए0सी0जे0एम0-षष्ठ, श्री दिवाकर कुमार जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्रीमति कृति प्रसाद जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री अनुभव रंजन जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री हिमांशु भार्गव जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री रत्नेष कुमार द्विवेदी जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्रीमती अमृतांशु जे0एम0 प्र0 श्रे0, मिस निहारिका सिंह जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री रोहित अमृतांषु जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्रीमति खुशबू आनन्द जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री दिवाकर कुमार जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री दिवाकर कुमार जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री दिवाकर कुमार जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री दिवाकर कुमार जे0एम0 प्र0 श्रे0, श्री दिवाकर कुमार जे0एम0 प्र0 श्रे0

नवादा: सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण तथा ईवीएम का प्रशिक्षण 17 मई को

नवादा: श्री दीपक कुमार मिश्रा वरीय प्रभारी पदाधिकारी, प्रषिक्षण कोशांग-सह-उप विकास आयुक्त, नवादा के निर्देशानुसार बिहार नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 को सम्पन्न कराने हेतु पदाधिकारियों एवं कर्मियों/मतदान कर्मियों यथा-पीठासीन पदाधिकारी/प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों/गष्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिसका प्रक्षिषण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। 

    

बिहार नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 हेतु नवादा जिलान्तर्गत नियुक्त किये जाने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों/मतदान कर्मियों यथा-पीठासीन पदाधिकारी/प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रषिक्षण कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा में दिनांक 17.05.2023 को प्रथम पाली में कुल 02 कमरों में 40-40 के समूह में मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण तथा ईवीएम का प्रषिक्षण दिया जाएगा।

 गष्ती दल दंडाधिकारी का प्रषिंक्षण दिनांक 17.05.2023 को प्रथम पाली में मास्टर प्रषिक्षकों के द्वारा कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा में कुल 02 कमरों 25-25 के समूह में सामान्य निर्वाचन प्रषिक्षण तथा ईवीएम का प्रषिक्षण सम्पन्न किया जायेगा।

नवादा: लड़की के अपहरण में शामिल तीन नाबालिग लड़को को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में


नवादा: किशोर कुमार गुप्ता थाना वारसलीगंज जिला नवादा के नाबालिग पुत्री का शादी के नियत से मोहम्मद मुसरफ आलम उर्फ मो0 शकिब थाना वारसलीगंज जिला नवादा अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था।

इस घटना में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लड़की के अपहरण में शामिल तीन नाबालिग लड़के को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत कर पूछताछ के आधार पर दिनांक 09.05.2023 को रांची बस स्टैंड से लड़की को बरामद किया गया तथा अभियुक्त मुसरफ को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

तथा अपहृता का धारा 164 द0 प्र0 स0 का बयान न्यायालय में कराया जा रहा है परिजनों द्वारा बरामदगी के बाद वारसलीगंज थाना के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।

नवादा: कल 31 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 10 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 06, हत्या शीर्ष में 04, हत्या के प्रयास में 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 17 कुल 31 गिरफ्तारियां हुई हैं। 

शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 345 लीटर किया गया है। वारंट का निष्पादन 01, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 618 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 04 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी ट्रैक्टर 32, ट्रक 01 अपहृता 01 किया गया है। 

01. बड़ी उपलब्धिः- 

वारिसलीगंज थाना द्वारा वारिसलीगज थाना कांड संख्या-199/23, धारा-24.04.23, धारा-363/366(ए) भा0द0वि0 के अपहृता काष्मीर गुप्ता, पिता-किशोरी गुप्ता, सा0-सब्जी मण्डी वारिसलीगंज, थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा को राॅची से बरामद करते हुए अभियुक्त मो0 मुसरफ आलम, पिता-मो0 फईयान आलम, सा0-मेन रोड वारिसलीगंज, थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा को गिरफ्तार किया गया। 

02 . हत्या शीर्ष में गिरफ्तारीः- रजौली थाना कांड संख्या-273/23, दिनांक-06.05.23, धारा-341/323/325/307 /302/34 भा0द0वि0 के नामजद अभियुक्त रौषन कुमार, पिता-शंकर यादव, सा0-धनवा, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

03. हत्या शीर्ष में आत्मसमर्पणः- नारदीगंज थाना कांड संख्या-22/21, दिनांक-09.02.21, धारा-147/148/149/ 341/323/307/302/ 504/506 भा0द0वि0 के अभियुक्त 01. रंजीत चैहान, पिता- राजकुमार चैहान, 02. दिनेष चैहान, 03. राजकुमार चैहान दोनो पिता-दिक्षा चैहान, तीनों सा0-तरौनी, थाना-नारदीगंज जिला-नवादा द्वारा पुलिस के लगातार छापामारी के कारण आत्मसमर्पण किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

01.बरामदगी

04. अकबरपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-गुरूचक से शिवशंकर प्रसाद, पिता-उमा राम, सा0-गुरूचक, थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को 320 ली0 महुआ शराब, एक चार चक्का गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-237/23, दिनांक-10.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

05. थाली थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-नवादा अहरी से सौदागर रविदास, पिता-स्व0 लटन रविदास सा0-नवादा, थाना-थाली, जिला-नवादा अहरी से 05 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-110/23, दिनांक-10.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

06. कौआकोल थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-गायघाट से मंगरी टुडू, पति-बधन मुर्मु, सा0-गायघाट, थाना-कौआकोल, जिला-नवादा, को 20 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल थाना कांड संख्या-285/23, दिनांक-10.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

07. वारिसलीगंज थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ 08 टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-231/23, दिनांक-10.05.23, धारा-379/414 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

08. शाहपुर ओ0पी0 द्वारा 12 चक्का ट्रक पर अवैध बालू लदा हुआ 01. रामसागर सिंह, पिता-स्व0 हरदानी सिह, सा0-कटरडीह, थाना-खैरा, जिला-जमुई, 02. प्रदीप कुमार, पिता-युगल राय, सा0-घटवरिया थाना-कौआकोल, जिला-नवादा को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में काषीचक(षाहपुर) थाना कांड संख्या-107/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।  

09. कौआकोल थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर के साथ धर्मेन्द्र कुमार, पिता-तनिक चैधरी, सा0-जमहरिया, थाना-धमौल को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल थाना कांड संख्या-286/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।  

10. रोह थाना द्वारा गौतम कुमार, पिता-इन्द्रदेव यादव, सा0-कोषडीहरा, थाना-रोह जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रोह थाना कांड संख्या-175/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।  

11. रोह थाना द्वारा कुन्दन कुमार, पिता-षिव यादव, सा0-षेखोदेवरा, थाना-कौआकोल जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रोह थाना कांड संख्या-176/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

12. रजौली थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में रजौली थाना कांड संख्या-289/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

13. रूपौ ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में कौआकोल(रूपौ) थाना कांड संख्या-287/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 एवं 21 एम0डी0आर0 एक्ट 1957 दर्ज किया गया। 

14. नेमदारगंज थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नेमदारगंज थाना कांड संख्या-88/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।  

15. परनाडाबर थाना द्वारा पंकज कमुार, पिता-देहन प्रसाद, सा0-मंझौली, थाना-परनाडाबर जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में परनाडाबार थाना कांड संख्या-115/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

16. अकबरपुर थाना द्वारा 01. पिन्टु प्रसाद, पिता-बालेष्वर प्रसाद, सा0-हाजीढाब, 02. रोहित कुमार, पिता-षैलेन्द्र सिंह, सा0-पहाड़पुर 03. राजेष कुमार, पिता-गिरधारी प्रसाद, सा0-सुपाय, सभी थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-235/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

17. अकबरपुर थाना द्वारा बासू राजवंशी, पिता-हरी राजवंशी, सा0-कुसुम्हार, थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-236/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

18. कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या-711/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

19. मेसकौर ओ0पी0 द्वारा चालक मिथलेष कमार, पिता-बच्चु चैधरी, सा0-नेवलचक, थाना-मेसकौर जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिरदला(मेसकौर) थाना कांड संख्या-189/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/414 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

20. थाली थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-108/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

21. हिसुआ थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में हिुसआ थाना कांड संख्या-240/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

22. नारदीगंज थाना द्वारा 01. सुबोध कुमार, पिता-स्व0 बिलास प्रसाद, सा0-सिपाह, थाना-दीपनगर, जिला-नालंदा 02. दिलिप राजवंषी, पिता-केसर राजवंषी, सा0-नारदीडीह बलवापर, थाना-नारदीगंज जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ तीन ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नारदीगंज थाना कांड संख्या-161/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

23. नरहट थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-202/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/414 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। 

24. वारिसलीगंज थाना द्वारा 01. गोल्डेन कुमर, पिता-विनोद सिंह, 02. सतीष कुमार उर्फ मुखी यादव, पिताढन यादव, सा0-मुड़लायक वारिसलीगंज , थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ टैªक्टर लेकर भाग जाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।  

वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-233/23, दिनांक-10.05.23, धारा-379/353/337 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।  

    

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। 

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा: मद्य निषेध सिपाही के पद नियुक्ति हेतु 14 मई को एक पाली में होगी लिखित परीक्षा


नवादा: केन्द्रीय चयन पर्षद बिहार, पटना द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही के पद नियुक्ति हेतु दिनांक 14.05.2023 (रविवार) को एक पाली में लिखित परीक्षा होगी। 

परीक्षा 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे अप0 तक सम्पन्न होगी। परीक्षा की रिपोर्टिंग समय 08ः00 बजे पूर्वा0 में है। जिला के 23 परीक्षा केन्द्रों में सषस्त्र/लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी तथा सषस्त्र लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं उड़नदस्ता दल में सषस्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

    

परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित करने हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। 

परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देष दिया गया है कि केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर ही अंदर जाने देंगे। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारी, कर्मचारी के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग करेंगे। कदाचार हेतु कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, चिट-पुर्जा, गेस पेपर आदि लेकर परीक्षार्थियों को अंदर नहीं जाने देंगे। यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पाये जायेंगे तो इसके लिए स्टैटिक दंडाधिकारी पर जबावदेही तय करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर आवश्यकतानुसार महिला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। परीक्षा संचालन में संलग्न सभी कर्मी एवं परीक्षार्थी मास्क का उपयोग करेंगे। सभी को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना आवश्यक होगा। 

   

परीक्षा तिथि को विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नं0-06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्रीमती प्रियंका सिंहा, वरीय उपसमाहत्र्ता, नवादा एवं पु0नि0 लाल बिहारी पासवान, नवादा रहेंगे। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निषाम, चिकित्सा व्यवस्था, बज्रवाहन/वाटर कैनन, अश्रु गैस आदि की व्यवस्था की गयी है। ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया है। 

  

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत् दिनांक 14.05.2023 को निषेधाज्ञा आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।

 प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। सभी केन्द्राधीक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर ससमय पहुंचकर अपने कार्याें का निर्वहन करेंगे।

   

ओएमआर उत्तर पुस्तिका में परीक्षार्थी को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर के लिए गोले को भरना, अनुक्रमांक, केन्द्र संख्या एवं प्रष्न पत्र में निर्धारित एक वाक्य के अतिरिक्त और कुछ नहीं लिखना है। प्रष्न पुस्तिका में भी किसी प्रकार का चिन्ह देना, रेखांकन करना, अंकन करना वर्जित है। ऐसा करने से संबंधित अभ्यर्थी की उत्तरपुस्तिका एवं उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

 बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान यदि किसी प्रकार का कदाचार अपनाने या नकल करने का प्रयास करता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी।  

    

अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देष दिया गया है कि सतत् गष्ती करते हुए विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिष्चित करेंगे।

 दिनांक 13.05.2022 को अप0 03ः00 बजे सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी/गष्ती दल दंडाधिकारी, उड़नदस्तादल दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पाधिकारी, केन्द्राधीक्षक के साथ ब्रीफिंग बैठक जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा के द्वारा डीआरडीए नवादा के सभाकक्ष में किया जायेगा। सभी संबंधित दंडाधिकारी निर्धारित स्थल एवं समय पर उपस्थित रहेंगे।

   

इस पूरे परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सम्पूर्ण प्रभार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, नवादा एवं श्री मदन कुमार पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) नवादा रहेंगे।

दो अलग-अलग मामलों में संलिप्त रहे नारदीगंज के दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

नवादा: नारदीगंज थाना कांड संख्या 140/23 दिनांक 23/4/23 धारा 366(A) के प्राथमिक अभियुक्त राहुल कुमार घर डोमावर,थाना नारदीगंज, थाना कांड संख्या 161/23 दिनांक 10/5/23 धारा 379/411 के प्राथमिकी अभियुक्त दिलीप राजवंशी, पिता केदार राजवंशी,घर नारदीडीह बलवापर, दोनों अभियुक्तों को नारदीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

नारदीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई जिसमें नारदीगंज पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।

नवादा: पंचायत उप निर्वाचन 2023 को सुचारू ढ़ंग से संचालन करने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

  

नवादा:- पंचायत उप निर्वाचन 2023 को सुचारू ढ़ंग से संचालन करने के लिए आज गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभाकक्ष में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह प्रभारी जिलाधिकारी नवादा ने विस्तृत समीक्षात्मक बैठक किये। 

उन्होंने कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, प्रषिक्षण कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, मीडिया कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग, जिला हेल्प लाईन साथ गठित 19 कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर सभी कार्याें को सुचारू ढ़ंग से संचालन करने के लिए कई आवष्यक निर्देष दिये। 

    

पंचायत उप निर्वाचन के तहत् संवीक्षा की अंतिम तिथि 12 मई 2023, अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 15.05.2023, अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक का आवंटन 15.05.2023, मतदान की तिथि 25 मई 2023, 07ः00 बजे प्रातः से 05ः00 बजे अप0 तक। 

मतगणना की तिथि 27.05.2023 को 08ः00 बजे प्रातः से।

    

 पंचायत उप निर्वाचन 2023 के लिए नवादा जिला के अन्तर्गत नारदीगंज जिला परिषद सदस्य का पद 01, पंचायत समिति मेसकौर का 01, ग्राम कचहरी सरपंच सिरदला का 01, ग्राम कचहरी पंच का कुल 122 पद एवं ग्राम पंचायत सदस्य का कुल 14 पदों का निर्वाचन होगा। 

    

नवादा जिले में पंचायत उप निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 242, कुल भवनों की संख्या 203 है। सर्वाधिक मतदान केन्द्र 80, नारदीगंज जिला परिषद सदस्य के लिए है। सामग्री कोषांग हरिश्चन्द्र स्टेडियम में निर्मित खेल भवन में संचालित है। मतगणना केएलएस काॅलेज में 03 पदों के लिए अलग-अलग कम्पार्टमेंट में होगी। 

   

आज की बैठक में श्री कुमारी अनुपम सिंह, जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, श्री अखिलेष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा, श्रीमती प्रियंका सिंहा, श्रीमती अमु अमला एसडीसी, श्रीमती अंषु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

नवादा: माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा 10 मई से प्रारंभ होकर 13 मई तक दोनों पालियों में होगी सम्पन्न


नवादा: माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा 2023 दिनांक 10.05.2023 से प्रारंभ होकर दिनांक 13.05.2023 तक दोनों पालियों में सम्पन्न करायी जा रही है।

 परीक्षा तीन केंद्रों (कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गांधी इंटर विद्यालय नवादा एवं कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा) में ली जा रही है एवं प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक दो पालियों में परीक्षा हो रही है। 

शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दिनांक 10.05.2023 से 13.05.2023 तक धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

     

सभी परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 गज की परिधि में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, हथियार, लाठी, गड़ासा, फरसा, चाकू, छुरा, विस्फोटक पदार्थ एवं आग्नेयास्त्र इत्यादि लेकर नहीं घूमेंगे, सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि अन्तर्गत किसी सार्वजनिक या प्राइवेट स्थान में निम्नलिखित कोई काम नहीं करेगा:-

1. मटरगष्ती करना।

2. परीक्षा से संबंधित कोई भी कागज पत्र या अन्य सामग्री वितरित करवाना अथवा उसका अन्यथा प्रचार करना या प्रचार करवाना।

3. ऐसे अन्य कार्यकलाप में संलग्न होना जिससे परीक्षा से संचालन या उसकी गोपनीयता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना हो परंतु इस धारा में अंतर्विष्ट कोई भी बात ऐसे परीक्षा केन्द्र में ली जा रही परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के सद्भावी कार्यकलापों के संबंध में लागू नहीं होगी।

   

 सभी परीक्षा केन्द्रों के निषेधाज्ञा दायरे के अन्तर्गत अथवा परिक्षार्थियों को सुनाई की दूरी के अन्तर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार वर्जित रहेगा।

 परीक्षा केन्द्रों पर कोई भी परीक्षार्थी प्रवेष पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई कागजात यथा किताब, नोट बुक, मोबाइल फोन अथवा चिट आदि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर नहीं ले जायेंगे, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में किसी प्रकार का अवरोध अथवा अषांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा, शासकीय कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा धारित आग्नेयास्त्र इस निषेधाज्ञा परिधि से बाहर रहेगा, यह आदेश दिनांक 10.05.2023 से 08ः30 बजे पूर्वा0 से परीक्षा समाप्ति तक लागू रहेगा।