*कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने के लिए इच्छुक अर्हता प्राप्त संस्थायें नियत तिथियों के तहत करें आनलाइन आवेदन।*
अमेठी। , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पारिवारिक आय रू0 एक लाख वार्षिक से नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था DOEACC वर्तमान में NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त कार्यरत संस्थानों में 'ओ लेवल' कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा जिसके लिए संस्था के चयन हेतु पात्रता व शर्ते एवं समय सारिणी विभागीय वेबसाइट www.backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा 15 मई 2023 से 30 मई 2023 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन करने एवं मान्यता से सम्बन्धित से सम्बन्धित अभिलेखों एवं आधारभूत ढाॅचे का विवरण आनलाइन अपलोड कराने के साथ ही आवेदन पत्र की हार्डकापी मय संलग्नकों सहित निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अमेठी विकास भवन गौरीगंज कार्यालय में प्रत्येक दशा में 30 मई 2023 की अपरान्ह 5 बजे तक जमा कराया जाना अनिवार्य होगा।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त अर्हता रखने वाली इच्छुक प्रशिक्षणदायी संस्थाऐं नियत तिथियों के अन्तर्गत विभागीय वेबसाइट पर अपना आनलाइन आवेदन करते हुए उपरोक्तानुसार दिये गये पतों पर संलग्नकों सहित हार्डकापी उपलब्ध करा सकते है तथा विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन अमेठी से सम्पर्क किया जा सकता है।
![]()















May 11 2023, 18:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k