सभी उद्यमी अपने अपने अधीन कार्यरत कर्मियों के डॉक्यूमेंटेशन कार्य को पूर्ण करें, तथा यह सुनिश्चित करें कि 75% स्थानीय को दिया गया रोजगार
सरायकेला:- श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सचिव श्री राजेश शर्मा के अध्यक्षता में गम्हरिया स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में "अप्रेंटिसशिप एक्ट एवं झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022" को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सचिव श्री राजेश शर्मा उपायुक्त श्री अरवा राजकमल समेत अन्य मंचासीन अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से "अप्रेंटिसशिप एक्ट एवं झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022" के उदेश्य, इसके लाभ, पंजीकरण की प्रक्रिया समेत विभिन्न बिन्दुओ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की गईं। JharNiyojan पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया एवं इसके महत्व के बारे में जानकारी साझा की गईं। साथ ही अधिनियम के तहत एंप्लॉयर/रोजगारदाता को मिलने वाले लाभ इत्यादि के बारे में जानकारी साझा करते हुए स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने की बात कही गईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने कहा कि सरकार के उद्देश्य को पूर्ण करने साथी स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु आवश्यकतानुरूप स्थानीय युवाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि इस अधिनियम को सफल बनाने हेतु पूर्व में इसी सभागार में माननीय मंत्री महोदय के मार्गदर्शन में कार्यशाला आयोजित किया गया था जिसका परिणाम है कि आज तक लगभग 435 इंडस्ट्री/ उद्योग संस्थान का पंजीकरण हो गया है। शेष बचे संस्थान का भी पंजीकरण जल्द हो जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ना, इसके लिए सम्बन्धित डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया में तेजी से कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग श्री राजेश शर्मा से कहा की राज्य के विकास के साथ क्षेत्र के विकास तथा स्थानीय को रोजगार उपलब्ध कराने में उद्यमी सहयोग करें, उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान जहां 50%, 60% या उससे अधिक स्थानीय लोग कार्यरत हैं वैसे संस्थान अपने कर्मी/पदाधिकारियों का डॉक्यूमेंटेशन कार्य शीघ्र पूर्ण कर पोर्टल पर अपलोड करें। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर काल में विभिन्न उद्योग जगत के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए सचिव श्री राजेश शर्मा ने कहा कि स्थानीय को रोजगार देने के साथ सरकार का उद्देश्य एक बेहतर डेटाबेस तैयार करना है, साथ ही राज्य के साथ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु स्थानीय क्षेत्र में ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि रोजगार हेतु युवाओं को दूसरे राज्यों में पलायन ना करना पड़े। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उद्योग तभी आगे बढ़ेगा जब स्थानीय लोगों का विकास होगा साथ ही स्थानीय क्षेत्र का विकास तब होगा जब उद्योग जगत को बढ़ावा मिलेगा उनका विकास होगा। अतः उद्योग एवं स्थानीय के बीच उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करते हुए उसके विकास पर कार्य करें।
कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा लघु भारती के प्रतिनिधि श्री इंद्र अग्रवाल, एशिया के अध्यक्ष श्री संतोष खेतान, ऑटोक्लस्टर से श्री एसएन ठाकुर, श्रम अधीक्षक सरायकेला, श्रम अधीक्षक जमशेदपुर , जिला नियोजन पदाधिकारी सरायकेला श्री रवि कुमार, नियोजन पदाधिकारी आदित्यपुर एवं सरायकेला खरसावां जिला के साथ पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी एवं उनके संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं विभिन्न उद्योग जगत के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।
May 11 2023, 09:30