/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *निजी क्षेत्र के हर टीबी मरीज के निकट सम्पर्की को मिले टीपीटी: डीटीओ* Gorakhpur
*निजी क्षेत्र के हर टीबी मरीज के निकट सम्पर्की को मिले टीपीटी: डीटीओ*


गोरखपुर। जिला क्षय रोग केंद्र और स्वयंसेवी संस्था जीत टू के तत्वावधान में बुधवार की शाम को निजी क्षेत्र के चिकित्सकों के लिए सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने उपस्थित सभी चिकित्सकों से कहा कि निजी क्षेत्र में इलाज करवा रहे प्रत्येक टीबी मरीज के निकट सम्पर्कियों को टीबी प्रिवेंटिव ट्रिटमेंट (टीपीटी) अवश्य दिलवाया जाए । इस कार्य में जिला क्षय रोग केंद्र और संस्था की तरफ से पूरी मदद की जाएगी ।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी मरीज के साथ रहने वाले अत्यंत निकट सम्पर्की भी मास्क व स्वच्छता का ध्यान न रख पाने के कारण टीबी संक्रमित हो सकते हैं । इससे बचाव के लिए टीपीटी कार्यक्रम चल रहा है । इसके तहत टीबी मरीज के पांच वर्ष से अधिक आयु वाले सभी निकट सम्पर्कियों की एक्स रे जांच कराई जाती है । अगर उनमें टीबी की पुष्टि होती है तो टीबी की दवा चलती है ।

अगर किसी भी निकट सम्पर्की में टीबी की समस्या नहीं है तब भी बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को छह माह तक टीबी से बचाव की दवा खानी है । इसी उद्देश्य से निजी चिकित्सकों को टीपीटी की महत्ता से अवगत कराया गया । उन्हें बताया गया कि निजी क्षेत्र में इलाज करा रहे मरीजों के परिजनों को भी सरकारी प्रावधानों के अनुसार एक्स रे की सुविधा दी जाएगी और साथ ही जिला क्षय रोग केंद्र द्वारा टीपीटी की दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी ।

डॉ यादव ने बताया कि बिना किसी बीमारी के छह माह तक दवा खाने से लोग कतराते हैं, जबकि टीबी से बचाव का सिर्फ यही एक सशक्त तरीका है । चिकित्सकों को मरीज एवं निकट सम्पर्कियों को प्रेरित करना है। टीबी मरीज के प्रत्येक निकट सम्पर्की को कांटैक्ट ट्रेसिंग के लिए भी प्रेरित करना है । साथ ही बताना है कि अगर किसी भी सम्पर्की को दो हफ्ते से अधिक की खांसी, शाम को बुखार, बुखार के साथ पसीना आना, वजन तेजी से घटना, भूख न लगना और बलगम में खून आने जैसी समस्या हो तो तुरंत टीबी की जांच कराएं ।

कार्यक्रम को उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, चिकित्सा अधिकारी डॉ एएन त्रिगुण, चेस्ट फिजिशियन डॉ वीएन अग्रवाल, डॉ नदीम, डॉ सूरज जायसवाल और जीत टू संस्था के ड्रिस्ट्रिक्ट लीड अमित कुमार श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया और टीपीटी की महत्ता के बारे में जानकारी दी। कुल 30 चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्रा ने किया ।

निक्षय मित्र बने डॉ वीएन अग्रवाल

निजी क्षेत्र से सर्वाधिक टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन करने वाले चेस्ट फिजिशियन डॉ वीएन अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान ही एक 16 वर्षीय बच्ची को गोद लेकर निक्षय मित्र की भूमिका निभाने का संकल्प लिया । बच्ची के पिता कपड़े की दुकान पर काम करते हैं जबकि माता दिहाड़ी मजदूर हैं । डॉ अग्रवाल ने कहा कि वह अपने यहां इलाज करवा रहे 30 बच्चों को भी गोद लेंगे और उन्हें पोषक सामग्री देंगे । साथ में उनका मनोबल भी बढ़ाएंगे ताकि वह जल्दी ठीक हो जाएं।

*कमल के कमाल का सिलसिला जारी रखने को हुंकार भरेंगे सीएम योगी*


गोरखपुर। 'कमल' के कमाल का सिलसिला लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की तरह नगर निकाय चुनाव में भी जारी रहे, इसका माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार और शनिवार को गोरखपुर मंडल के सभी जिलों में जाएंगे। दो दिन में चार जिलों में चुनावी तैयारियों को परवान चढ़ाते हुए सीएम चार चुनावी जनसभाओं और दो विशेष सम्मेलनों में हुंकार भरेंगे।

निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने और नागरिकों से पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करने सीएम योगी शुक्रवार अपराह्न गोरखपुर पहुंचेंगे। शुक्रवार को उनके दो कार्यक्रम हैं। करीब चार बजे वह सिविल लाइंस स्थित आशीष मैरेज हाल (गोरखपुर क्लब परिसर) में आयोजित चिकित्सक सम्मेलन में शामिल होकर चिकित्सकों से चुनाव में भाजपा का परचम फहराने का आह्वान करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा राप्तीनगर के डॉ भीमराव आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल परिसर में होगी।

शनिवार को मुख्यमंत्री मंडल के चारो जिलों को कवर करेंगे। सबसे पहला कार्यक्रम गोरखपुर महानगर के आर्यनगर उत्तरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में करीब 10 बजे से होगा। यहां मुख्यमंत्री व्यापारी सम्मेलन में अपना मार्गदर्शन देंगे। इसके बाद वह महराजगंज रवाना हो जाएंगे। वह साढ़े ग्यारह बजे से जीएसवीएस डिग्री कॉलेज में प्रस्तावित जिले की सभी निकायों की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

महराजगंज में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के बाद सीएम का अगला पड़ाव कुशीनगर जनपद होगा। यहां मुख्यमंत्री की जनसभा एक बजे उदित नारायण पीजी कॉलेज में प्रस्तावित। शनिवार को सीएम योगी का गोरखपुर मंडल में चौथा कार्यक्रम देवरिया में होगा। वह करीब सवा चार बजे से देवरिया जिले की चुनावी जनसभा में हुंकार भरेंगे। इस दो दिवसीय चुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री की एक अन्य जनसभा एक मई को गोरखपुर में टाउनहॉल पर होगी।

प्रचंड जीत के लिए पहले ही टिप्स दे चुके हैं सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निकाय चुनाव में लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा चुनाव 2022 की तरह क्लीन स्वीप वाली जीत चाहते हैं। गोरखपुर मंडल इस लिहाज से खास है। गोरखपुर मंडल की सभी छह लोकसभा सीटों और 28 में से 27 विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है। निकाय प्रमुख पदों पर क्लीन स्वीप के साथ सभी निकायों के बोर्ड में भाजपा का बहुमत हो, इसके लिए सीएम योगी 19 अप्रैल को सभी जिलों की अलग-अलग बैठक कर कार्यकर्ताओं को जीत हासिल करने के टिप्स दे चुके हैं।

*सूडान संकट से लौटे गोरखपुर-बस्ती मंडल के 31 नागरिक*


गोरखपुर, 27 अप्रैल। अफ्रीकी देश सूडान में गृहयुद्ध संकट में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी की मुहिम में ऑपरेशन कावेरी के तहत अबतक करीब छह सौ लोगों का रेस्क्यू किया गया है। इनमें गोरखपुर-बस्ती मंडल के भी 31 नागरिक शामिल हैं। देवरिया के 12, कुशीनगर के 13, गोरखपुर के 5 नागरिकों तथा सिद्धार्थनगर के 1 नागरिक की वतन वापसी पर योगी सरकार ने पूरी देखभाल के साथ उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश शासन के अधिकारी लगातार विदेश मंत्रालय की टीम के साथ संपर्क में बनी हुई है। सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि यूपी के जो भी नागरिक सूडान से लौट रहै हैं, उनको ससम्मान रिसीव करने के बाद उनके भोजन-नाश्ते की उत्तम व्यवस्था करते हुए सुविधाजनक साधन से घर तक पहुंचाया जाए। इसी क्रम में रेस्क्यू कर वाया जेद्दा दिल्ली लाए गए यूपी के नागरिकों को गुरुवार को एसी बसों और फिर लक्जरी गाड़ियों से उनके घर पहुंचाया गया। गोरखपुर-बस्ती मंडल के 31 नागरिकों का दल एसी बस से गुरुवार दोपहर बाद सहजनवा पहुंचा। इनमें 5 नागरिक गोरखपुर जनपद के, 12 देवरिया, 13 कुशीनगर और 1 सिद्धार्थनगर जिले के रहे। यहां उनके अभिवादन के बाद एक रेस्टोरेंट में भोजन कराया गया और फिर उनके गृह क्षेत्र के पते के अनुसार लक्जरी फोर व्हीलर से रवाना किया गया।

जयकारों के बीच अफसरों ने की अगवानी

सूडान के मुश्किल हालात से निकलकर वतन वापसी करने वाले नागरिकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। सहजनवा में बस से उतरते ही उन्होंने भारत माता की जय, वंदे मातरम, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, योगी बाबा जिंदाबाद, इंडियन एम्बेसी जिंदाबाद और यूपी प्रशासन जिंदाबाद के जयकारे लगाए। इन नागरिकों का एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश सिंह, एसडीएम सहजनवा सुरेश कुमार राय, जिला आपदा प्रबंधक गौतम गुप्ता, नायाब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने माला पहनाकर स्वागत किया।

सरकार की पहल से सूडान का खौफ छू मंतर

सूडान से लौटे नागरिको ने कहा कि वहां हाल में बिताए गए दिन बेहद खौफनाक रहे। पर, सरकार की पहल से सुरक्षित वतन वापसी और यहां इतनी आत्मीयता से देखभाल के साथ घर तक पहुंचाने की व्यवस्था से खौफ छू मंतर हो गया। मोदी सरकार ने जिस तरह हमें संकट से निकाला और योगी सरकार ने घर पहुंचने तक हर कदम ख्याल रखा, वह अभिभूत कर देने वाला है।

कुछ दिन और फंसे रहते तो भूख से मर जाते

मीडिया से बातचीत में गोरखपुर के हथियापरास निवासी जनार्दन त्रिपाठी, राजेंद्र नगर के मनीष गुप्ता, गगहा के देव नारायण, कुशीनगर के राघवेंद्र यादव, देवरिया के संतोष चौरसिया ने कहा कि गृहयुद्ध के कारण सूडान में पिछले 15 दिनों से जीवन नारकीय हो गया था। हमारी कमाई तो वहीं लूट ली गई। कुछ दिन और फंसे रहते तो भूख से मर जाते। कोई शरीर पर पहने वस्त्र में ही लौटा तो कोई एक छोटे से बैग में एक-दो जोड़ी कपड़ा लेकर। और कोई सामान नहीं ला पाए। नागरिकों ने बताया कि उन्हें इंडियन एम्बेसी ने पोर्ट सूडान से नेवी, आर्मी और एयरफोर्स की मदद से जेद्दा भेजवाया। वहां से उन्हें हवाई जहाज से दिल्ली लाया गया। यूपी भवन में भोजन व विश्राम कराने के बाद योगी सरकार ने उन्हें घर भेजने और रास्ते भर खानपान की उत्कृष्ट व्यवस्था की।

गोरखपुर-बस्ती मंडल के इन नागरिकों की हुई सूडान से वापसी

देवरिया : विनोद शाह, जितेंद्र गुप्ता, जितेंद्र कुमार चौरसिया, विकास प्रसाद, अजय कुमार कनौजिया, रविंद्र कुमार निषाद, दशरथ कुशवाहा, अर्जुन यादव, सत्य प्रकाश यादव, नागेंद्र निषाद, प्रमोद कुमार यादव, संतोष चौरसिया।

कुशीनगर: राणा प्रताप सिंह, राकेश यादव, विनोद कुमार शर्मा, मुरारी शर्मा, जितेंद्र सिंह, उमेश यादव, सतीश शर्मा, संतोष राजभर, राघवेंद्र यादव, बाबूलाल शर्मा, दिलीप गुप्ता, धर्मेंद्र मिश्रा, खुशबूद्दीन अंसारी।

गोरखपुर : मनीष गुप्ता, विजय बहादुर सिंह,, रामहंस, देवनारायण, जनार्दन त्रिपाठी।

सिद्धार्थनगर : महेंद्र।

*अपनी बहू के सम्मान में निषाद समाज मैदान में -जफर अमीन डक्कू*


गोरखपुर । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नगर निगम चुनाव में समाजवादी पार्टी ने श्रीमती काजल निषाद को प्रत्याशी बनाकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का कार्य एवं राजनीति में पिछड़ी जाति को उनका हक और हुकूक देने की पहल की है।

उन्होंने दावे के साथ कहा कि समाजवादी पार्टी एवं समाजवादी सरकार में ही महिलाओं का सम्मान है। उन्होंने भाजपा को जातिवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा जाति जनगणना कराने से घबराती है जबकि सपा इसके समर्थन में है।

उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी काजल निषाद को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा घबरा गई है। समाज के हर वर्ग के लोगों का समर्थन श्रीमती काजल निषाद एवं समाजवादी पार्टी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बागी प्रत्याशी भी काजल निषाद के समर्थन में हैं और उन्हें वोट देने की अपील जनता से कर रहे हैं। काजल निषाद की ऐतिहासिक जीत होनी तय है।

भाजपा के लिए पिछड़ी व अनुसूचित जातियां सिर्फ वोट बैंक : दयाशंकर निषाद


गोरखपुर। अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष गौड़ व निवर्तमान प्रदेश सचिव दयाशंकर निषाद ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में कहा कि नगर निगम, नगर पंचायत से लेकर केंद्र तक भाजपा की सरकार है। यानी पूरी तरह से भाजपा की सरकार है फिर भी नगर निकाय एवं नगर पंचायतों में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है।

जगह-जगह कूड़े का अंबार, टूटी सड़कें, बिखरी नालियां देखी जा सकती है। नेता द्वय ने कहा कि निगम के द्वारा लिए जाने वाले टैक्स में 10 गुना बढ़ोतरी की गई है यदि भाजपा जीती तो इस टैक्स को वसूलने का कार्य चुनाव के बाद करेगी। जनता ने सपा की मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद को मौका दिया तो जनता को मूलभूत सुविधाएं ही नहीं मिलेगी बल्कि टैक्स को भी कम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ी और अनुसूचित जातियों को सिर्फ वोट बैंक के नाम पर इस्तेमाल किया है। जब अधिकार देने की बात आती है तो भाजपा भूल जाती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ गोरखपुर के लिए जनता सपा प्रत्याशियों को नगर निगम के सदन में भेजने का कार्य करें।

*जिला जेल गोरखपुर में आग लगाने वाला फरार अभियुक्त को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*


गोरखपुर। गोरखपुर जेल में 13 अक्टूबर 2016 को कैदी की मौत के बाद जिला जेल में उत्पात मचाते हुए कैदियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला बोला था जिसमें 121 से कैदियों को विवेचना के दौरान अभियुक्त बनाया गया था 119 कैदियों को पहले जेल भेजा जा चुका है। 

फरार चल रहे दो अभियुक्तों में से महेंद्र यादव को शाहपुर पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की बचे एक अभियुक्त बिट्टू मिश्रा निवासी भैंसालोटन बाल्मिकी नगर बिहार के ऊपर 15000 नगद इनाम घोषित है उसे भी गोरखपुर की पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी । 

पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 13 अक्टूबर 2016 को जेल खोलने के पश्चात कारागार में निरुद्ध बंदी आफरीन विवेक तिवारी राकेश सिंह नंदन सिंह राकेश मणि मनोज ओझा चंदन यादव शेरू राज कुमार बाजपेई आनंद तिवारी दीपू उर्फ करुणेश बुद्धीसागर शुक्ला तथा अन्य अज्ञात कैदियों द्वारा कारागार में अभिलेखों को नष्ट कर सरकारी इमारत पीसीओ यंत्र जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य बिजली के सामान तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिये थे जिसमें 119 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका था। 

फरार चल रहे दो कैदियों में से एक मनोज यादव पुत्र श्यामा यादव निवासी इंद्र नगर न्यू शिवपुर कॉलोनी थाना रामगढ़ताल गोरखपुर को आज गिरफ्तार किया गया फरार एक अभियुक्त बिट्टू मिश्रा को बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 मालूम हो कि 13 अक्टूबर 2016 को जिला कारागार में एक कैदी की मौत के बाद अन्य कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया था पूरे जेल परिसर को अपने कब्जे में ले लिया था इस भिड़ंत में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे स्थिति को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी जेल सिपाही जेल के अंदर जाने में कतरा रहे हैं थे तत्कालीन जिलाधिकारी संध्या तिवारी के साथ तत्कालिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा भारी संख्या में बल लेकर जेल के बाहर मुस्तैद थे कैदियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे। 

क्यों की 13 अक्टूबर 2016 को जेल प्रशासन ने जेल में छापा मारकर सघन जांच अभियान चलाया था कई कैदियों के पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे, जिसके बाद से ही जेल में सख्ती बरती जा रही थी इस कार्रवाई से नाराज कुछ बंदियों ने नारेबाजी और पथराव किया था उस कार्रवाई में 25 अभियुक्तों को नामजद किया गया था विवेचना के दौरान विवेचक ने 121 उपद्रव आगजनी दस्तावेजों को फाड़ने के लिए दोषी पाया था जिसमें से 119 उपद्रवियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है फरार चल रहे दो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त महेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय श्यामा यादव निवासी इंदिरा नगर न्यू शिवपुर कॉलोनी थाना रामगढ़ ताल को शाहपुर पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया फरार चल रहे । 

बिहार निवासी बिट्टू मिश्रा भईसालोटन बाजार बाल्मिकीनगर के ऊपर 15000 इनाम घोषित किया गया है उसे भी बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*कायाकल्प अवार्ड योजना में भटहट ने प्रदेश में बढ़ाया जिले का मान*


गोरखपुर। जिले के भटहट, जंगल कौड़िया, बरही, पाली, गगहा, पिपराइच और सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड मिला है । इनमें से भटहट सीएचसी ने पूरे प्रदेश में जिले का मान बढ़ाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है । इसके लिए भटहट सीएचसी को छह लाख रुपये मिलेंगे ।

इकोफ्रेंडली श्रेणी में भी सीएचसी ने एक लाख का अतिरिक्त पुरस्कार हासिल किया है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी । उन्होंने इन सभी सीएचसी की टीम और जिला स्तरीय सहयोगियों को बधाई दी है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि भटहट सीएचसी को पीएचसी श्रेणी में एक बार और सीएचसी श्रेणी में लगातार तीसरी बार कायाकल्प अवार्ड मिला है । इस बार 96.43 फीसदी अंकों के साथ सीएचसी ने प्रदेश स्तर पर रैकिंग हासिल की है । इस सीएचसी का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्वास) के लिए भी राष्ट्रीय असेसमेंट हो चुका है और उम्मीद है कि यह पुरस्कार भी सीएचसी द्वारा हासिल किया जाएगा ।

डॉ दूबे ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा गोद ली गयी जंगल कौड़िया सीएचसी ने 86.71 फीसदी अंकों के साथ जनपद में दूसरा स्थान, जबकि बरही सीएचसी ने पहले ही प्रयास में पहली बार 83.43 फीसदी अंकों के साथ जनपद में तीसरा स्थान हासिल किया है । पिपराइच सीएचसी को लगातार चौथी बार, सहजनवां सीएचसी को लगातार तीसरी बार, जंगल कौड़िया, गगहा और पाली सीएचसी को लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार मिला है ।

इस उपलब्धि के लिए कायाकल्प अवार्ड योजना के नोडल अधिकारी डॉ नंद कुमार, मंडलीय व जिला क्वालिटी सेल, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, भटहट सीएचसी के अधीक्षक डॉ अश्वनी चौरसिया, जंगल कौड़िया सीएचसी के अधीक्षक डॉ मनीष चौरसिया, बरही सीएचसी के अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा, पाली सीएचसी के अधीक्षक डॉ सतीश सिंह, गगहा सीएचसी के अधीक्षक डॉ बृजेश बरनवाल, पिपराइच सीएचसी के अधीक्षक डॉ मणि शेखर और सहजनवां सीएचसी के अधीक्षक डॉ व्यास कुशवाहा और उनकी टीम बधाई की पात्र है। भटहट के अलावा सभी सीएचसी को इस बार एक एक लाख रुपये का पुरस्कार मिला है।

कायाकल्प से हो रहा है बदलाव

कायाकल्प अवार्ड योजना के नोडल अधिकारी डॉ नंद कुमार ने बताया कि कायाकल्प पुरस्कारों की ही देन है कि भटहट सीएचसी एनक्वास के प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकी । पूर्व में मिले पुरस्कारों के पैसे से भटहट सीएचसी में क्लिनिंग एरिया का विकास हुआ । हर्बल स्पेशल गार्डेन बनाया गया जिसकी वजह से इसे इकोफ्रेंडली पुरस्कार भी मिला ।

आडियो विजुअल सिस्टम लगाए गए और पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगवाया गया है । इसी प्रकार पिपराइच सीएचसी में अवार्ड के पैसे से ब्लड स्टोरेज यूनिट बनाया गया जिससे मौके पर लोगों को ब्लड मिल जा रहा है । अवार्ड के पैसे से कुर्सी, मेज, भवन की मरम्मत जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के भी काम कराए गए हैं।

581 बिंदुओं पर हुआ मूल्यांकन

जिला प्रशासनिक कार्यक्रम सहायक (क्वालिटी एश्योरेंस) विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में फरवरी 2023 में 581 बिंदुओं पर इन सीएचसी का मूल्यांकन हुआ था । अक्टूबर 2022 में कुल 12 सीएचसी को आंतरिक मूल्यांकन के लिए चुना गया था जिनमें से नौ सीएचसी पास हुईं।

दिसम्बर 2022 में नौ सीएचसी का पियर मूल्यांकन (मंडल स्तरीय मूल्यांकन) हुआ और उन्हीं का बाहर से आई टीम से भी मूल्यांकन करवाया गया । सीएचसी को पुरस्कार में मिली धनराशि का 75 फीसदी सीएचसी के विकास पर, जबकि 25 फीसदी कर्मचारी कल्याण जैसे पुरस्कार, समारोह आदि में खर्च किये जाएंगे।

*मलेरिया के लक्षण दिखें तो आशा कार्यकर्ता से करें सम्पर्क-सीएमओ*

*सियासत की नई शुरुआत है डॉ. मंगलेश की मियां साहब से मुलाकात*

गोरखपुर। नगर निगम के चुनाव में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और समीकरणों की जंग में एक तस्वीर अचानक से चर्चा में आ गई है। यह तस्वीर है भाजपा के महापौर प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की इमामबाड़ा इस्टेट के गद्दीनशीन अदनान फर्रुख अली शाह 'मियां साहब' से उनके घर जाकर मुलाकात करने की। इसे डॉ मंगलेश की सियासत की नई शुरुआत और मास्टरस्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है। 

अपने आवास पर डॉ. मंगलेश से मुलाकात के अवसर पर मियां साहब द्वारा कही गई बातों से यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि मियां साहब ने महापौर पद पर डॉ श्रीवास्तव का समर्थन किया है।

वास्तव में मियां साहब और डॉ मंगलेश एक दूसरे से काफी समय से परिचित हैं। मुलाकात के दौरान मियां साहब ने स्पष्ट तौर पर यह कहकर अन्य दलों के प्रत्याशियों की पेशानी पर बल डाल दिया है कि वे दुआ करेंगे कि डॉक्टर साहब अच्छे मतों से चुनाव जीतें।

उधर डॉ मंगलेश से मियां साहब को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका अभिवादन किया और कहा कि यह शहर सबका है और वह भी सबके हैं। सबको अपना मानने की भावना से ही वह मियां साहब से मिलने आए हैं।

*आवास की आस पूरी कर रही योगी सरकार*

गोरखपुर। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शहर में अपने आवास का सपना साकार करने में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) बड़े काम की साबित हुई है। योगी सरकार की पहल पर इस योजना के तहत अकेले गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में 11400 आवास बन चुके हैं जबकि 10944 निर्माणाधीन हैं। 

सीएम योगी की मंशा हर एक जरूरतमंद को पक्का मकान उपलब्ध कराने की है। इसके लिए शासन की तरफ से संचालित आवास योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री आवास योजना पर उनका खास ध्यान रहता है। गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 824.07 करोड़ रुपये की लागत से 12 परियोजनाएं स्वीकृत की गईं। इन परियोजनाओं में कुल 22344 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया। परियोजना प्रगति की बात करें तो 408 करोड़ रुपये की लागत से 7 परियोजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। इनकी पूर्णता से 11400 पीएम आवास बन गए। 416.07 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच परियोजनाओं पर काम जारी है। 

पीएम आवास योजना (शहरी) का लाभ सिर्फ नगर निगम के दायरे में रहने वाले जरूरतमंदों को ही नहीं मिला है बल्कि जनपद के नगर पंचायतों में भी 781.89 करोड़ रुपये की 54 परियोजनाओं को मंजूरी मिली। इन परियोजनाओं में 17249 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया। अबतक 127.21 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं पर काम पूरा हो जाने से 3514 जरूरतमंदों के आवास बन गए हैं। शेष आवासों कान निर्माण मार्च 2024 तक पूर्ण हो जाएगा। 

पीएम आवास योजना में बनेगी एक और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की तरफ मानबेला में पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत करीब 1500 आवासों वाले मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है। इन आवासों का आवंटन हो चुका है। लोकार्पण व चाबी वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद शामिल होने आए थे। अब जीडीए सीएम योगी के हाथों लांच खोराबार आवासीय योजना में भी करीब एक हजार पीएम आवास बनवाने जा रहा है। इसका निर्माण भी मानबेला में बने प्रधानमंत्री आवासों की तरह ही होगा।