/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *अपनी बहू के सम्मान में निषाद समाज मैदान में -जफर अमीन डक्कू* Gorakhpur
*अपनी बहू के सम्मान में निषाद समाज मैदान में -जफर अमीन डक्कू*


गोरखपुर । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नगर निगम चुनाव में समाजवादी पार्टी ने श्रीमती काजल निषाद को प्रत्याशी बनाकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का कार्य एवं राजनीति में पिछड़ी जाति को उनका हक और हुकूक देने की पहल की है।

उन्होंने दावे के साथ कहा कि समाजवादी पार्टी एवं समाजवादी सरकार में ही महिलाओं का सम्मान है। उन्होंने भाजपा को जातिवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा जाति जनगणना कराने से घबराती है जबकि सपा इसके समर्थन में है।

उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी काजल निषाद को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा घबरा गई है। समाज के हर वर्ग के लोगों का समर्थन श्रीमती काजल निषाद एवं समाजवादी पार्टी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बागी प्रत्याशी भी काजल निषाद के समर्थन में हैं और उन्हें वोट देने की अपील जनता से कर रहे हैं। काजल निषाद की ऐतिहासिक जीत होनी तय है।

भाजपा के लिए पिछड़ी व अनुसूचित जातियां सिर्फ वोट बैंक : दयाशंकर निषाद


गोरखपुर। अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष गौड़ व निवर्तमान प्रदेश सचिव दयाशंकर निषाद ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में कहा कि नगर निगम, नगर पंचायत से लेकर केंद्र तक भाजपा की सरकार है। यानी पूरी तरह से भाजपा की सरकार है फिर भी नगर निकाय एवं नगर पंचायतों में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है।

जगह-जगह कूड़े का अंबार, टूटी सड़कें, बिखरी नालियां देखी जा सकती है। नेता द्वय ने कहा कि निगम के द्वारा लिए जाने वाले टैक्स में 10 गुना बढ़ोतरी की गई है यदि भाजपा जीती तो इस टैक्स को वसूलने का कार्य चुनाव के बाद करेगी। जनता ने सपा की मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद को मौका दिया तो जनता को मूलभूत सुविधाएं ही नहीं मिलेगी बल्कि टैक्स को भी कम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ी और अनुसूचित जातियों को सिर्फ वोट बैंक के नाम पर इस्तेमाल किया है। जब अधिकार देने की बात आती है तो भाजपा भूल जाती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ गोरखपुर के लिए जनता सपा प्रत्याशियों को नगर निगम के सदन में भेजने का कार्य करें।

*जिला जेल गोरखपुर में आग लगाने वाला फरार अभियुक्त को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*


गोरखपुर। गोरखपुर जेल में 13 अक्टूबर 2016 को कैदी की मौत के बाद जिला जेल में उत्पात मचाते हुए कैदियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला बोला था जिसमें 121 से कैदियों को विवेचना के दौरान अभियुक्त बनाया गया था 119 कैदियों को पहले जेल भेजा जा चुका है। 

फरार चल रहे दो अभियुक्तों में से महेंद्र यादव को शाहपुर पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की बचे एक अभियुक्त बिट्टू मिश्रा निवासी भैंसालोटन बाल्मिकी नगर बिहार के ऊपर 15000 नगद इनाम घोषित है उसे भी गोरखपुर की पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी । 

पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 13 अक्टूबर 2016 को जेल खोलने के पश्चात कारागार में निरुद्ध बंदी आफरीन विवेक तिवारी राकेश सिंह नंदन सिंह राकेश मणि मनोज ओझा चंदन यादव शेरू राज कुमार बाजपेई आनंद तिवारी दीपू उर्फ करुणेश बुद्धीसागर शुक्ला तथा अन्य अज्ञात कैदियों द्वारा कारागार में अभिलेखों को नष्ट कर सरकारी इमारत पीसीओ यंत्र जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य बिजली के सामान तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिये थे जिसमें 119 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका था। 

फरार चल रहे दो कैदियों में से एक मनोज यादव पुत्र श्यामा यादव निवासी इंद्र नगर न्यू शिवपुर कॉलोनी थाना रामगढ़ताल गोरखपुर को आज गिरफ्तार किया गया फरार एक अभियुक्त बिट्टू मिश्रा को बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 मालूम हो कि 13 अक्टूबर 2016 को जिला कारागार में एक कैदी की मौत के बाद अन्य कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया था पूरे जेल परिसर को अपने कब्जे में ले लिया था इस भिड़ंत में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे स्थिति को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी जेल सिपाही जेल के अंदर जाने में कतरा रहे हैं थे तत्कालीन जिलाधिकारी संध्या तिवारी के साथ तत्कालिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा भारी संख्या में बल लेकर जेल के बाहर मुस्तैद थे कैदियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे। 

क्यों की 13 अक्टूबर 2016 को जेल प्रशासन ने जेल में छापा मारकर सघन जांच अभियान चलाया था कई कैदियों के पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे, जिसके बाद से ही जेल में सख्ती बरती जा रही थी इस कार्रवाई से नाराज कुछ बंदियों ने नारेबाजी और पथराव किया था उस कार्रवाई में 25 अभियुक्तों को नामजद किया गया था विवेचना के दौरान विवेचक ने 121 उपद्रव आगजनी दस्तावेजों को फाड़ने के लिए दोषी पाया था जिसमें से 119 उपद्रवियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है फरार चल रहे दो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त महेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय श्यामा यादव निवासी इंदिरा नगर न्यू शिवपुर कॉलोनी थाना रामगढ़ ताल को शाहपुर पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया फरार चल रहे । 

बिहार निवासी बिट्टू मिश्रा भईसालोटन बाजार बाल्मिकीनगर के ऊपर 15000 इनाम घोषित किया गया है उसे भी बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*कायाकल्प अवार्ड योजना में भटहट ने प्रदेश में बढ़ाया जिले का मान*


गोरखपुर। जिले के भटहट, जंगल कौड़िया, बरही, पाली, गगहा, पिपराइच और सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड मिला है । इनमें से भटहट सीएचसी ने पूरे प्रदेश में जिले का मान बढ़ाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है । इसके लिए भटहट सीएचसी को छह लाख रुपये मिलेंगे ।

इकोफ्रेंडली श्रेणी में भी सीएचसी ने एक लाख का अतिरिक्त पुरस्कार हासिल किया है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी । उन्होंने इन सभी सीएचसी की टीम और जिला स्तरीय सहयोगियों को बधाई दी है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि भटहट सीएचसी को पीएचसी श्रेणी में एक बार और सीएचसी श्रेणी में लगातार तीसरी बार कायाकल्प अवार्ड मिला है । इस बार 96.43 फीसदी अंकों के साथ सीएचसी ने प्रदेश स्तर पर रैकिंग हासिल की है । इस सीएचसी का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्वास) के लिए भी राष्ट्रीय असेसमेंट हो चुका है और उम्मीद है कि यह पुरस्कार भी सीएचसी द्वारा हासिल किया जाएगा ।

डॉ दूबे ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा गोद ली गयी जंगल कौड़िया सीएचसी ने 86.71 फीसदी अंकों के साथ जनपद में दूसरा स्थान, जबकि बरही सीएचसी ने पहले ही प्रयास में पहली बार 83.43 फीसदी अंकों के साथ जनपद में तीसरा स्थान हासिल किया है । पिपराइच सीएचसी को लगातार चौथी बार, सहजनवां सीएचसी को लगातार तीसरी बार, जंगल कौड़िया, गगहा और पाली सीएचसी को लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार मिला है ।

इस उपलब्धि के लिए कायाकल्प अवार्ड योजना के नोडल अधिकारी डॉ नंद कुमार, मंडलीय व जिला क्वालिटी सेल, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, भटहट सीएचसी के अधीक्षक डॉ अश्वनी चौरसिया, जंगल कौड़िया सीएचसी के अधीक्षक डॉ मनीष चौरसिया, बरही सीएचसी के अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा, पाली सीएचसी के अधीक्षक डॉ सतीश सिंह, गगहा सीएचसी के अधीक्षक डॉ बृजेश बरनवाल, पिपराइच सीएचसी के अधीक्षक डॉ मणि शेखर और सहजनवां सीएचसी के अधीक्षक डॉ व्यास कुशवाहा और उनकी टीम बधाई की पात्र है। भटहट के अलावा सभी सीएचसी को इस बार एक एक लाख रुपये का पुरस्कार मिला है।

कायाकल्प से हो रहा है बदलाव

कायाकल्प अवार्ड योजना के नोडल अधिकारी डॉ नंद कुमार ने बताया कि कायाकल्प पुरस्कारों की ही देन है कि भटहट सीएचसी एनक्वास के प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकी । पूर्व में मिले पुरस्कारों के पैसे से भटहट सीएचसी में क्लिनिंग एरिया का विकास हुआ । हर्बल स्पेशल गार्डेन बनाया गया जिसकी वजह से इसे इकोफ्रेंडली पुरस्कार भी मिला ।

आडियो विजुअल सिस्टम लगाए गए और पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगवाया गया है । इसी प्रकार पिपराइच सीएचसी में अवार्ड के पैसे से ब्लड स्टोरेज यूनिट बनाया गया जिससे मौके पर लोगों को ब्लड मिल जा रहा है । अवार्ड के पैसे से कुर्सी, मेज, भवन की मरम्मत जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के भी काम कराए गए हैं।

581 बिंदुओं पर हुआ मूल्यांकन

जिला प्रशासनिक कार्यक्रम सहायक (क्वालिटी एश्योरेंस) विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में फरवरी 2023 में 581 बिंदुओं पर इन सीएचसी का मूल्यांकन हुआ था । अक्टूबर 2022 में कुल 12 सीएचसी को आंतरिक मूल्यांकन के लिए चुना गया था जिनमें से नौ सीएचसी पास हुईं।

दिसम्बर 2022 में नौ सीएचसी का पियर मूल्यांकन (मंडल स्तरीय मूल्यांकन) हुआ और उन्हीं का बाहर से आई टीम से भी मूल्यांकन करवाया गया । सीएचसी को पुरस्कार में मिली धनराशि का 75 फीसदी सीएचसी के विकास पर, जबकि 25 फीसदी कर्मचारी कल्याण जैसे पुरस्कार, समारोह आदि में खर्च किये जाएंगे।

*मलेरिया के लक्षण दिखें तो आशा कार्यकर्ता से करें सम्पर्क-सीएमओ*

*सियासत की नई शुरुआत है डॉ. मंगलेश की मियां साहब से मुलाकात*

गोरखपुर। नगर निगम के चुनाव में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और समीकरणों की जंग में एक तस्वीर अचानक से चर्चा में आ गई है। यह तस्वीर है भाजपा के महापौर प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की इमामबाड़ा इस्टेट के गद्दीनशीन अदनान फर्रुख अली शाह 'मियां साहब' से उनके घर जाकर मुलाकात करने की। इसे डॉ मंगलेश की सियासत की नई शुरुआत और मास्टरस्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है। 

अपने आवास पर डॉ. मंगलेश से मुलाकात के अवसर पर मियां साहब द्वारा कही गई बातों से यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि मियां साहब ने महापौर पद पर डॉ श्रीवास्तव का समर्थन किया है।

वास्तव में मियां साहब और डॉ मंगलेश एक दूसरे से काफी समय से परिचित हैं। मुलाकात के दौरान मियां साहब ने स्पष्ट तौर पर यह कहकर अन्य दलों के प्रत्याशियों की पेशानी पर बल डाल दिया है कि वे दुआ करेंगे कि डॉक्टर साहब अच्छे मतों से चुनाव जीतें।

उधर डॉ मंगलेश से मियां साहब को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका अभिवादन किया और कहा कि यह शहर सबका है और वह भी सबके हैं। सबको अपना मानने की भावना से ही वह मियां साहब से मिलने आए हैं।

*आवास की आस पूरी कर रही योगी सरकार*

गोरखपुर। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शहर में अपने आवास का सपना साकार करने में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) बड़े काम की साबित हुई है। योगी सरकार की पहल पर इस योजना के तहत अकेले गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में 11400 आवास बन चुके हैं जबकि 10944 निर्माणाधीन हैं। 

सीएम योगी की मंशा हर एक जरूरतमंद को पक्का मकान उपलब्ध कराने की है। इसके लिए शासन की तरफ से संचालित आवास योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री आवास योजना पर उनका खास ध्यान रहता है। गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 824.07 करोड़ रुपये की लागत से 12 परियोजनाएं स्वीकृत की गईं। इन परियोजनाओं में कुल 22344 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया। परियोजना प्रगति की बात करें तो 408 करोड़ रुपये की लागत से 7 परियोजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। इनकी पूर्णता से 11400 पीएम आवास बन गए। 416.07 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच परियोजनाओं पर काम जारी है। 

पीएम आवास योजना (शहरी) का लाभ सिर्फ नगर निगम के दायरे में रहने वाले जरूरतमंदों को ही नहीं मिला है बल्कि जनपद के नगर पंचायतों में भी 781.89 करोड़ रुपये की 54 परियोजनाओं को मंजूरी मिली। इन परियोजनाओं में 17249 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया। अबतक 127.21 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं पर काम पूरा हो जाने से 3514 जरूरतमंदों के आवास बन गए हैं। शेष आवासों कान निर्माण मार्च 2024 तक पूर्ण हो जाएगा। 

पीएम आवास योजना में बनेगी एक और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की तरफ मानबेला में पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत करीब 1500 आवासों वाले मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है। इन आवासों का आवंटन हो चुका है। लोकार्पण व चाबी वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद शामिल होने आए थे। अब जीडीए सीएम योगी के हाथों लांच खोराबार आवासीय योजना में भी करीब एक हजार पीएम आवास बनवाने जा रहा है। इसका निर्माण भी मानबेला में बने प्रधानमंत्री आवासों की तरह ही होगा।

*फाइलेरिया के बारे में दी जानकारी, लिये गये रक्त के नमूने*

    

गोरखपुर। हुमायूंपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार की रात में फाइलेरिया जनजागरूकता शिविर लगाया गया और उपस्थित 34 लोगों के बीच नाइट ब्लड सर्वे भी किया गया । फाइलेरिया नियंत्रण इकाई की टीम ने शिविर का आयोजन किया ।

इस मौके पर हाथीपांव के एक दर्जन मरीज भी पहुंचे थे जिन्हें रुग्णता प्रबन्धन एवं दिव्यांगता निवारण (एमएमडीपी) के बारे में जानकारी दी गयी । मरीजों को बताया गया कि महानगर के असुरन चौराहे के निकट लालकोठी स्थित फाइलेरिया नियंत्रण इकाई के कार्यालय से प्रत्येक गुरूवार को एमएमडीपी किट दी जाती है । मरीज अपने परिजनों के साथ आकर यह किट प्राप्त कर सकते हैं ।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि फाइलेरिया नियंत्रण इकाई की टीम प्रत्येक सप्ताह दो साइट्स पर नाइट ब्लड सर्वे करती है । इसके अलावा गुरूवार की रात में भी नाइट ब्लड सर्वे किया जाता है । इसका उद्देश्य यह पता लगाना होता है कि कहीं फाइलेरिया का समुदाय में प्रसार तो नहीं हो रहा है ।

फाइलेरिया के कारण होने वाले हाथीपांव का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसकी समय से पहचान हो जाने पर प्रबन्धन के जरिये इसे जटिल होने से रोका जा सकता है। हाथीपांव की साफ सफाई और नियमित व्यायाम से मरीज को काफी आराम मिलता है । जिले में इस समय फाइलेरिया ग्रसित मरीजों की संख्या 1983 है। इसी कड़ी में हुमायूंपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नुपूर आनंद की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। मरीजों को जुटाने में सीफार संस्था का सहयोग प्राप्त किया गया।

शिविर की प्रतिभागी व महानगर की पुर्दिलपुर निवासी 60 वर्षीय लता पॉल ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे में उनके भी रक्त का नमूना लिया गया । उनके दोनों पैरों में पिछले पांच वर्षों से हाथीपांव की समस्या है । शिविर में उन्हें बताया गया कि साल भर में एक बार सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के दौरान परिवार समेत फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना है ।

दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारी से ग्रसित को छोड़कर सभी को इस दवा का सेवन लगातार पांच साल तक करना है। हाथीपांव एक लाइलाज बीमारी है जो मच्छर काटने से होती है। इससे बचाव के लिए दवा के सेवन के साथ साथ मच्छरों से बचाव के सभी उपाय भी करने चाहिए।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अजय कुमार पांडेय, सतीश कुमार मिश्रा, अंजनी कुमार मिश्रा, अभय वर्मा, प्रभात रंजन, आशा कार्यकर्ता आभा, संध्या देवी, प्रतिमा, सुधा, माया और संगीता प्रमुख तौर पर मौजूद रहीं।

ऐसे करना है हाथीपांव प्रबन्धन

शिविर में पहुंचे हाथीपांव के मरीजों को बताया गया कि मरीज को टब में अपना प्रभावित अंग रखना होता है और फिर मग से धीरे धीरे पानी डालकर अंग को भिगोना होता है। पानी न तो ठंडा हो और न ही गरम हो। साबुन को प्रभावित अंग पर सीधे नहीं लगाना है । साबुन को हाथों में लेकर झाग बना लेना है और फिर उसी झाग को प्रभावित अंग पर लगाना है और अंग को धुलना है ।

इसके बाद साफ कॉटन के तौलिये से बिना रगड़े हल्के हाथ से अंग को साफ करना है। अगर प्रभावित अंग कहीं कटा है या इंफेक्टेड है तो वहां पर क्रीम भी लगाना है। प्रतिदिन ऐसा करने से हाथीपांव से प्रभावित अंग सुरक्षित रहते हैं और आराम भी मिलता है । इसके अलावा एड़ियों के सहारे खड़ा होकर प्रतिदिन व्यायाम करना है। इस पूरी प्रक्रिया के लिए एमएमडीपी किट विभाग द्वारा सरकारी प्रावधानों के अनुसार प्रदान किया जाता है ।

सपा मेयर पद की प्रत्याशी ने केंद्रीय कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी गोरखपुर नगर निगम महापौर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने किया समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय को केंद्रीय चुनाव कार्यालय के रूप में उद्घाटन करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने कहा कि जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध से त्रस्त हो गई है ।

जनता भाजपा को हटाने का मन बना चुकी है भाजपा सरकार में हत्या, लूट,चोरी और बलात्कार की घटनाओं से जनता परेशान हो चुकी है अपराध नियंत्रण में भाजपा विफल है शहर में टूटी सड़कें, जलभराव, गंदगी और कचरे से जनता बेहाल है जनता नगर निकाय चुनाव में भाजपाइयों को अपने वोट से देगी मुंहतोड़ जवाब।

इस दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद जगदीश यादव अवधेश यादव प्रहलाद यादव रजनीश यादव नगीना प्रसाद साहनी राम सिंह कबीर आलम विनय शंकर तिवारी राम भुआल निषाद अखिलेश यादव दयाशंकर निषाद संजय पहलवान राघवेंद्र तिवारी राजू श्यामदेव निषाद राहुल यादव रामजतन यादव सत्येंद्र गुप्ता शब्बीर कुरेशी बिंदा देवी सुशीला भारती उर्मिला देवी दुईजा देवी अरविंद शुक्ला अशोक चौधरी विश्वनाथ विश्वकर्मा मैंना भाई सुरेंद्र निषाद खरभान यादव आदि मौजूद रहे ।

वही हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अशफाक मेकरानी तथा प्रदेश महासचिव अदील अख्तर प्रदेश उपाध्यक्ष देवदत्त कुमार ने जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम से मिलकर पार्टी प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद के पक्ष में अपना समर्थन दिया तथा सभी व्यापारियों से उनके पक्ष में मतदान की अपील किया।

*मतदान कर्मियों ने मास्टर ट्रेनर से लिया प्रशिक्षण किया मतदान*

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप परिसर में नगर निकाय चुनाव में मतदान कराने वाले मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक दिया जा रहा।

आज प्रथम दिन मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर  रहे मतदान कर्मियों ने अपने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान भी किया अगर वह मतदाता है । इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी /एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह मतदान कर्मियों के पास पहुंचकर जानकारियां प्राप्त की और किन-किन बूथ पर कितने मत पड़े विस्तार पूर्वक जानकारी मतदान अधिकारी से लिया ।

सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों से कहा कि अगर मतदाता हैं तो जरूर अपने मताधिकार का प्रयोग कर बंद लिफाफे में बैलट पेपर को बैलट बॉक्स में डालें जिसे मतगणना के दिन मतपत्रों का गिनती किया जाएगा जो निर्णायक भूमिका निभा सकते है।

तीन पालियों में चल रहे मतदान कार्मिक के प्रशिक्षण का मौके पर पहुंचकर जाय दिया। कहा कि मॉक पोल को भलीभांति समझ लें किसी प्रकार कोई कन्फ्यूजन नहीं रहना चाहिए। कौन प्रपत्र क कहां प्रयोग किया जाएगा इसके संबंध में पूरी जानकारी होना चाहिए।

कहा की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपै ऐप पर पढ़ें होने पर किस प्रकार चेंज किया जाएगा। यदि कंट्रोल यूनिट खराब होती है या बैलेट यूनिट खराब होती है तो क्या चेंज किया जाएगा। क्या पूरी मशीन बदली जाएगी इसके संबंध में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए। कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका समाधान अवश्य कर लें। कहा कि प्रशिक्षण को हल्के में ना लें, गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लें ।

 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण के पश्चात अभ्यास भी कराने को निर्देशित किया और आयोग के निर्देश के अनुसार जो प्रशिक्षण सामग्री दी जाए सही से समझा जाए। इस अवसर पर बचत अधिकारी बृजेश यादव समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।