/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz वार्ड नंबर 9 से भाजपा युवा पार्षद पद प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क जारी Gorakhpur
वार्ड नंबर 9 से भाजपा युवा पार्षद पद प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क जारी

गोरखपुर। वार्ड नंबर 9 नकहा के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर भाजपा के युवा पार्षद प्रत्याशी शशांक सोनकर ने सघन जनसंपर्क किया।

बता दें कि गायत्रीपुरम, शास्त्री नगर, आनंद विहार, चंद्र विहार, चेतना प्रेस, गणेश पुरम सहित अन्य स्थानों पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व मेयर पद के प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव के साथ सघन जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

वहीं भाजपा की नीतियों को गिराया और डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए कार्य केबल पर वोट मांगा।

इस मौके पर बृजेश सिंह छोटू डॉ अनुराग श्रीवास्तव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्यक्तिकृत चिकित्सा दिखा सकती है भविष्य की नई राह : डॉ. भट्ट


गोरखपुर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनंत नारायण भट्ट ने कहा है कि पर्सनलाइज्ड मेडिसिन (व्यक्तिकृत चिकित्सा) भविष्य की चिकित्सा व्यवस्था को नई राह दिखा सकती है। मानव जिनोम सिक्वेंसिंग का पर्सनलाइज्ड मेडिसिन में उपयोग बदलती आवश्यकता के अनुरूप चिकित्सा तंत्र के समयानुकूल सशक्त होने का संकेतक है। पर्सनलाइज्ड मेडिसिन को भविष्य की चिकित्सा व्यवस्था बनाने में आयुर्वेद को बड़ी व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना होगा।

डॉ. भट्ट रविवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के सम्बद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की तरफ से आयोजित 'भारतीय चिकित्सा पद्धति में विज्ञान, प्रौद्योगिकी के समन्वित प्रयास से आयुर्वेद चिकित्सा का एकीकरण' विषयक व्याख्यानमाला को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ह्यूमन जिनोम सिक्वेंसिंग की उपयोगिता भविष्य की चिकित्सा व्यवस्था को एक नई दिशा दे सकता है। अपने व्याख्यान में डॉ. भट्ट ने आयुर्वेद के लाभों से सबको अवगत कराया। बताया कि पेट मानव शरीर का दूसरा मस्तिष्क है तथा वात, कफ व पित्त का असंतुलन ही रोग का कारण है। बीमारियों से बचने के लिए वात, कफ व पित्त का नियमन बहुत जरूरी है। उन्होंने आयुर्वेद से संबंधित स्टार्टअप्स के लिए नवाचार पर बल देने के साथ देश में विभिन्न स्थानों पर पंचकर्म केंद्र खोलने की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. भट्ट ने रोग के निदान में जर्म थियरी एवं टेरेन थियरी पर भी चर्चा की।

वैदिक ग्रंथों में वर्णित चिकित्सा प्रणाली ही आधुनिक चिकित्सा का आधार : डॉ. रामनाथन

द्वितीय व्याख्यान में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में रसायन विज्ञान विभाग के आचार्य डॉ. वेंकेटनारायण रामनाथन में प्राचीन भारतीय इतिहास और प्रोद्योगिकी में रसायन विज्ञान की भूमिका एवं विविधता से सभी को परिचित कराते हुए कहा कि भारतीय वैदिक एवं प्राचीन ग्रंथो में वर्णित चिकित्सा प्रणाली ही आधुनिक चिकित्सा का आधार है। उन्होंने रसायन शास्त्र के योगदान के महत्व को बताते हुए कहा कि पुरातन स्वर्ण पहचान की परंपरा अभी तक गोल्ड स्टैंडर्ड तकनीक के रूप में प्रयोग हो रही है।

उन्होंने कई धातु जैसे तांबा, जस्ता के शोधन में भारत के पुरातन योगदान का उल्लेख किया जिसे विदेशी सभ्यताओं ने भी अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अपनाया। डॉ. रामनाथन ने जनमानस को अपने पुरातन संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्राचीन ग्रंथो को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने पर बल दिया।

एक अन्य व्याख्यान में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता इसी प्रो. सुनील कुमार ने आयुर्वेद में जैव प्रोद्योगिकी के एकीकरण की महत्ता पर प्रकाश डाला।

महंत अवेद्यनाथ व योगी आदित्यनाथ पर दो ग्रंथों का हुआ विमोचन

कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के हिंदी प्रवक्ता और योगवाणी के संपादक डा. फूलचंद प्रसाद गुप्त द्वारा संकलित और संपादित दो ग्रंथों 'राष्ट्रसंत महंत अवेद्यनाथ वचनामृत' और 'महंत योगी आदित्यनाथ वचनावली' का लोकार्पण किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

आभार ज्ञापन संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की सहायक आचार्य डॉ. अनुपमा ओझा व संचालन बीएससी बायोटेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष की छात्रा शगुन शाही ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, अधिष्ठाता कृषि विज्ञान संकाय डॉ. विमल कुमार दूबे, प्राचार्या गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस समेत विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

गोकुलधाम वृद्धा आश्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन


गोरखपुर। समाजसेवी संस्था एक नई आशा द्वारा रविवार को बड़गो स्थित वृद्ध आश्रम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशांक गोयल ने 70 वृद्ध लोगों को देखा एवं साथ ही एक नई आशा संस्था के द्वारा सभी वृद्धजनों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी हुआ। इसी के साथ सभी वृद्धजनों में मौसमी फल का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था की संस्थापक सीमा छापड़िया द्वारा ध्यान एवं गुरु वंदन के साथ किया गया एवं अध्यक्ष तन्वी अग्रवाल ने आए हुए सभी सदस्यों एवं चिकित्सकों का स्वागत किया कार्यक्रम के समापन पर सचिव डॉ निशी अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से आशीष छापड़िया, सीमा छापड़िया, तन्वी अग्रवाल, डॉ निशी अग्रवाल, कनक हरि अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, नीरू मोदी, उमा गोयल, राहुल खेतान, दिनेश अग्रवाल, रुचि गुप्ता,मनीष कश्यप सहित संस्था के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

राजेश सिंह बने परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष


गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक कोषागार कार्यालय में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने किया।बैठक में चर्चा हुई की परिषद के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी के निधन से उनकी जगह खाली हो गई है इसलिए इस पद को तत्काल प्रभाव भरा जाए।

तत्पश्चात परिषद के उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग मे सेवारत राजेश सिंह का नाम वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया जिसपर परिषद के अध्यक्ष/मंत्री एवं अन्य सभी पदाधिकारियों की सहमति से राजेश सिंह जी इस पद के लिए नामित किया गये और उन्हें सर्व सम्मति से माल्यार्पण कर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

राजेश सिंह के मनोनय पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा इनके मनोनय से परिषद को बल मिलेगा और यह पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और परिषद को बुलंदियों तक पहुंचायेंगे । इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करने वालों में मदन मुरारी शुक्ला, कनिष्क गुप्ता, महेंद्र चौहान,विश्वनाथ,जय गोविंद गौतम, प्रदीप श्रीवास्तव, अवध नारायण, के० एन ० बरनवाल, पवन श्रीवास्तव, राम भरोस आदि लोग उपस्थित रहे।

वार्ड नंबर 9 नकहा के युवा भाजपा प्रत्याशी ने ईद पर्व पर गले मिल कहा, सबको साथ लेकर चलना व वार्ड का चौमुखी विकास मेरा मुख्य उद्देश


गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड नंबर 9 नकहा में युवा प्रत्याशी शशांक सोनकर को उतारा है, शशांक पिछले कई सालों से लगातार भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले विभिन्न कार्यक्रमों समाज सेवा सहित अन्य कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं।

कहा की जनता भी उन्हें खूब लाड़, दुलार और प्यार दे रही है। आज ईद के पर्व पर मुस्लिम भाइयों ने गले लगा कर युवा भाजपा प्रत्याशी का इस्तकबाल किया। वही युवा प्रत्याशी ने भी सभी को साथ लेकर चलने और वार्ड को बेहतर से और बेहतर बनाने का आश्वासन भी दिया। वही मूलभूत सुविधाओं से वंचित या वार्ड पिछले कई दशकों से बधाल स्थिति में पड़ा हुआ है यहां के लोग भी संबंधित जिम्मेदारों को प्रार्थना पत्र देकर थक चुके हैं अब उन्हें वार्ड में बदलाव के साथ विकास चाहिए लोगों ने पूर्व के जनप्रतिनिधियों के कार्य की जमकर आलोचना भी की वही यह उम्मीद भी जताया कि युवा प्रत्याशी कुछ नया करेगा।

*बेहतरीन नैक ग्रेडिंग विश्वविद्यालय की गुणवत्ता का प्रतिबिंब : मोनिका*


गोरखपुर: प्रदेश शासन की अपर मुख्य सचिव (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) श्रीमती मोनिका एस. गर्ग ने कहा है कि नैक की बेहतरीन ग्रेडिंग किसी भी विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान की शैक्षिक समेत समग्र गुणवत्ता का प्रतिबिंब होता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आगे बढ़ते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने जिस तरह अभी से नैक के मानकों पर खुद को तराशना शुरू किया है, उसे देखते हुए पूरी उम्मीद है कि स्थापना के पांच वर्ष पूर्ण होते-होते यह श्रेष्ठतम नैक ग्रेडिंग प्राप्त कर लेगा।

श्रीमती मोनिका एस. गर्ग शनिवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर में नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) एवं आईक्यूएसी (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) प्रशिक्षण कार्यशाला एवं व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रही थीं। कार्यशाला के पहले चरण में नैक/आईक्यूएसी से संबंधित विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या पर परिचर्चा हुई। इस दौरान संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता एवं आइक्यूएसी के समन्वय प्रो. सुनील कुमार सिंह ने अब तक की प्रगति पर प्रस्तुतिकरण दिया।

द्वितीय सत्र में अपर मुख्य सचिव श्रीमती गर्ग ने विश्वविद्यालय के समस्त संस्थानों के प्राचार्यों, अधिष्ठाता एवं आईक्यूएसी समिति के सदस्यों से नैक, आईक्यूएसी तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह बेहद प्रसन्नता का विषय है कि यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पर पहलू को गंभीरता और व्यावहारिकता से अंगीकार कर आगे बढ़ रहा है।

इस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारतीय ज्ञान पद्धति का मॉडल सेंटर बनने की क्षमता है और उसी अनुरूप यहां शोध व नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि काफी कम समय में इस विश्वविद्यालय का मेडिकल एजुकेशन का बड़ा केंद्र बन जाना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इन सबके साथ ही स्थापना के डेढ़ साल में ही नैक ग्रेडिंग को लेकर जो तैयारियां शुरू की गई हैं, वह आने वाले समय में अन्य संस्थाओं के लिए उदाहरण बन जाएंगी। उन्होंने तैयारियों को लेकर कुछ सुझाव भी दिए। कहा कि अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से प्रतिस्पर्धा करने की दिशा में भी पहल करनी होगी।

श्रीमती गर्ग ने सभी से गुणवत्तायुक्त शिक्षण कार्य करने, स्थापना के पांच साल पूर्ण होने तक बेहतरीन नैक ग्रेडिंग हासिल करने एवं आने वाले 10 वर्षों में विश्वविद्यालय को देश सर्वोच्च 10 विश्वविद्यालयों की सूची में स्थान बनाने के लिए संकल्प दिलायी। उन्होंने विश्वविद्यालय में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ- साथ प्रदेश एवं देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग हेतु एक्शन प्लान तैयार कर कार्यवाही किए जाने का सुझाव दिया।

आयोजन का तृतीय सत्र व्याख्यान केंद्रित रहा। इसमें अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्रीमती गर्ग ने नैक की बारीकियों, आइक्यूएसी की महत्ता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अपरिहार्यता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ध्येय है कि हमारे शिक्षण संस्थान सिर्फ सर्टिफिकेट या डिग्री बांटने का केंद्र न रहें बल्कि समाज व राष्ट्र हित में योगदान देने वाले समर्थ व सुयोग्य नागरिक तैयार करें। नवाचार, शोध, विद्यार्थी जीवन से ही आत्मनिर्भरता की प्रवृत्ति को बढ़ाएं।

स्थापना के पांच वर्ष में मॉडल यूनिवर्सिटी बनाने का लक्ष्य : कुलपति

कार्यशाला एवं व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल कुमार वाजपेयी ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए राष्ट्रीयता शिक्षा के मूल में होनी चाहिए। राष्ट्रीयता और मूल्यपरकता की बुनियाद पर बने इस विश्वविद्यालय का लक्ष्य अपनी स्थापना के पांच वर्ष होने तक देश के एक 'मॉडल यूनिवर्सिटी' के रूप में स्थापित होने का है।

उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय का लोकार्पण 28 अगस्त 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों हुआ था। अपनी शैक्षणिक यात्रा के दो वर्ष से भी कम समय में इस विश्वविद्यालय ने 'क्वालिटी एजुकेशन' के क्षेत्र में कई प्रतिमान स्थापित किए हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव, नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ डीएस अजीथा, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ मंजूनाथ एनएस, अधिष्ठाता संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय प्रो सुनील कुमार सिंह अधिष्ठाता सम्बद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय, अधिष्ठाता कृषि विज्ञान संकाय डॉ विमल कुमार दूबे, आयुर्वेद कॉलेज के आचार्य डॉ नवीन के, सह आचार्य डॉ सुमित कुमार एम, डॉ विनम्र शर्मा, श्रीमती प्रिंसी, सहायक आचार्य डॉ जशोबंत डनसना, कृषि विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ विजय दुगेसर, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की सहायक आचार्य श्रीमती अनुपमा ओझा, डॉ अमित कुमार दूबे सहायक आचार्य, श्रीमती ममता, सहायक आचार्य कॉलेज आफ नर्सिंग, डॉ कुलदीप सिंह, सहायक आचार्य, विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव श्रीकान्त, चिकित्सालय प्रबंधक गिरिजेश कुमार मिश्रा, डॉ हरिवंश यादव आरएमओ सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

सपा नेता आफताब अहमद के नेतृत्व में मियां साहब के आवास पर पहुंचे सभी धर्मों के लोगों ने दी ईद की ढेरों बधाई


गोरखपुर। ईद के चाँद मुबारक़ के दीदार होने की खुशी में आफताब अहमद के नेतृत्व मैं मोहद्दीपुर मियां साहब के निवास पर पहुंचकर सभी धर्मों के साथ हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के साथ मुलाकात किया गया ।

आफ़ताब अहमद, चर्चिल अधिकारी, अविनाश तिवारी, मनजीत सिंह ने इमामबाड़ा स्टेट सैय्यद अदनान फारूक शाह मियां साहब को स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाकर ईद की मुबारक़बाद दी गयी l

इस पाक मौक़े पर मियाँ साहब स्टेट के अदनान फ़र्रुख शाह ने ईद के चाँद की मुबारक़बाद देते हुए अपने सन्देश में कहा कि ईद का त्यौहार शांति का पैगाम देता है l ईद का यह त्यौहार रोजेदारों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है। इस मौके पर सभी आपसी भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दें।

ईद-उल-फितर के इस मुबारक मौके पर प्रदेश एवं देश में अमन-चैन एवं खुशहाली के लिए दुआ करें। इस मौक़े पर आफताब अहमद, चर्चिल अधिकारी ने कहा कि ईद-उल-फितर का यह त्यौहार रोजेदारों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है। इस मौके पर सभी आपसी भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दें।

ईद-उल-फितर के इस मुबारक मौके पर प्रदेश एवं देश में अमन-चैन एवं खुशहाली के लिए दुआ करें। इस मौके पर चर्चिल अधिकारी, अविनाश तिवारी, मनजीत सिंह, आफताब अहमद, इम्तियाज अहमद, अनूप यादव, मोहम्मद आसिफ, शक्ति पांडे, विनोद यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

*जैमिनी पैराडाइज सोसायटी में पृथ्वी पौधे लगाकर मनाया गया पृथ्वी दिवस*


गोरखपुर। जहां चारों तरफ पर्यावरण को लेकर लोग चिंतित रहते हैं वही आज पृथ्वी दिवस के उपलक्षय में जैमिनी पैराडाइज सोसायटी, मुगलहा गोरखपुर के निवासियों ने जागरूकता का परिचय देते हुए अपने छोटे-छोटे बच्चों को पार्क में एकत्रित किया और उनके हाथों से पौधे गमलों में और पार्क में लगवाए।

पौधों का क्या महत्व है यह तो सभी जानते हैं लेकिन पौधे लगाने में लोग कोताही करते हैं उपस्थित सभी लोगों को प्रेरित किया गया कि वह अपने घरों में जहां भी जगह हो पौधों को लगाएं जिससे कि हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती रहे और हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे सचमुच यह पहल मील का पत्थर साबित होगी जब हमारे छोटे छोटे बच्चे पौधों का महत्व जानकर उनसे जुड़ेंगे तो निश्चित ही आने वाला समय चारों तरफ हरियाली और स्वस्थ पर्यावरण को निर्मित करेगा।

इस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के नाम अंशित, शुभ, सानिध्य, दर्श, शिखर, आदित्य, अनिमेश, शौर्य, ओजस, विवान, आर्ष, प्रांजना, शानवी, विधि, सताक्षी, प्रनीत, अश्लेषा, रिद्धिमा, पार्थ, शुभ श्रीवास्तव, आयुषी, मेहर, पूरब, कृसव आदि एवं लेडीज में पारुल गुप्ता (कोषाध्यक्ष), सौम्या मौर्या,मधु इसरानी,उषा जोशी,शालिनी श्रीवास्तव,श्वेता मिश्रा,नंदिता जोशी, इंदिरा चौधरी,शिवा,रश्मि मोदी,बीना वर्मा, माया शर्मा आदि एवं पुरुषों में दिनेश मोदी, दिलीप मिश्रा(अध्यक्ष) मनोज वर्मा( सचिव) संजय जुमनानी,विशाल श्रीवास्तव शशांक मोदी, एसके सिंह, राजेश राज,रितेश शाही, श्रवण छापड़िया, डॉ देवेश गुप्ता, डॉ रोहिताश गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

ईदगाह सेहरा बाले मियां में अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ


गोरखपुर। ईद का त्योहार आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गोरखपुर के मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है। मुस्लिम समुदाय में खुशियां छाई हैं। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर ईदगाह सेहरा बाले मियां में दो शिफ्ट में ईद की नमाज अदा की गई पहली नमाज 8:30 हुई जिसमें हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की। दूसरी नमाज 9:30 बजे अदा की गई।

मुसलमानों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह

खुशियों का त्योहार ईद अल्लाह की तरफ से अपने नेक बंदों के लिए बेहतरीन तोहफा है। अल्लाह की ओर से अपने रोजेदार बंदों को दिए गए इस खास तोहफे को लेकर मुसलमानों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। मुबारकबाद का सिलसिला जारी रहा। मोहम्मद अख्तर ने बताया कि पूर्वांचल का यह सबसे बड़ा ईदगाह है हजारों की संख्या में लोग एक साथ नमाज अदा करते हैं। ईदगाह सेहरा बाले मियां लगभग 200 वर्ष से भी पुराना ईदगाह है।

*डीएम,एसएसपी पैदल भ्रमणकर आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास*


गोरखपुर। ईद उल फितर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास कहा कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने त्यौहार को धूमधाम से मनाएं गोरखपुर की पुलिस सदैव आप की सुरक्षा के लिए तत्पर है। किसी को किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं उनके समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाएगा।

आज शुक्रवार को अंतिम जुमे की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी । किसी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई शहर क्षेत्र के मस्जिदों पर बराबर निगरानी बनाए रखे हुए थे सुरक्षा/ शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों ,धार्मिक स्थलों तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया आमजनमानस से संवाद कर सुरक्षा का एहसास कराया।

वही पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह दक्षिणी क्षेत्र में तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी उत्तरी क्षेत्र के पिपराइच क्षेत्र में रहकर बराबर निगरानी बनाए रखे हुए थे अब शनिवार को नमाज के दौरान हर मस्जिदों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे।

किसी नमाजी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।