/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz वार्ड नंबर 9 नकहा के युवा भाजपा प्रत्याशी ने ईद पर्व पर गले मिल कहा, सबको साथ लेकर चलना व वार्ड का चौमुखी विकास मेरा मुख्य उद्देश Gorakhpur
वार्ड नंबर 9 नकहा के युवा भाजपा प्रत्याशी ने ईद पर्व पर गले मिल कहा, सबको साथ लेकर चलना व वार्ड का चौमुखी विकास मेरा मुख्य उद्देश


गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड नंबर 9 नकहा में युवा प्रत्याशी शशांक सोनकर को उतारा है, शशांक पिछले कई सालों से लगातार भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले विभिन्न कार्यक्रमों समाज सेवा सहित अन्य कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं।

कहा की जनता भी उन्हें खूब लाड़, दुलार और प्यार दे रही है। आज ईद के पर्व पर मुस्लिम भाइयों ने गले लगा कर युवा भाजपा प्रत्याशी का इस्तकबाल किया। वही युवा प्रत्याशी ने भी सभी को साथ लेकर चलने और वार्ड को बेहतर से और बेहतर बनाने का आश्वासन भी दिया। वही मूलभूत सुविधाओं से वंचित या वार्ड पिछले कई दशकों से बधाल स्थिति में पड़ा हुआ है यहां के लोग भी संबंधित जिम्मेदारों को प्रार्थना पत्र देकर थक चुके हैं अब उन्हें वार्ड में बदलाव के साथ विकास चाहिए लोगों ने पूर्व के जनप्रतिनिधियों के कार्य की जमकर आलोचना भी की वही यह उम्मीद भी जताया कि युवा प्रत्याशी कुछ नया करेगा।

*बेहतरीन नैक ग्रेडिंग विश्वविद्यालय की गुणवत्ता का प्रतिबिंब : मोनिका*


गोरखपुर: प्रदेश शासन की अपर मुख्य सचिव (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) श्रीमती मोनिका एस. गर्ग ने कहा है कि नैक की बेहतरीन ग्रेडिंग किसी भी विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान की शैक्षिक समेत समग्र गुणवत्ता का प्रतिबिंब होता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आगे बढ़ते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने जिस तरह अभी से नैक के मानकों पर खुद को तराशना शुरू किया है, उसे देखते हुए पूरी उम्मीद है कि स्थापना के पांच वर्ष पूर्ण होते-होते यह श्रेष्ठतम नैक ग्रेडिंग प्राप्त कर लेगा।

श्रीमती मोनिका एस. गर्ग शनिवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर में नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) एवं आईक्यूएसी (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) प्रशिक्षण कार्यशाला एवं व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रही थीं। कार्यशाला के पहले चरण में नैक/आईक्यूएसी से संबंधित विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या पर परिचर्चा हुई। इस दौरान संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता एवं आइक्यूएसी के समन्वय प्रो. सुनील कुमार सिंह ने अब तक की प्रगति पर प्रस्तुतिकरण दिया।

द्वितीय सत्र में अपर मुख्य सचिव श्रीमती गर्ग ने विश्वविद्यालय के समस्त संस्थानों के प्राचार्यों, अधिष्ठाता एवं आईक्यूएसी समिति के सदस्यों से नैक, आईक्यूएसी तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह बेहद प्रसन्नता का विषय है कि यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पर पहलू को गंभीरता और व्यावहारिकता से अंगीकार कर आगे बढ़ रहा है।

इस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारतीय ज्ञान पद्धति का मॉडल सेंटर बनने की क्षमता है और उसी अनुरूप यहां शोध व नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि काफी कम समय में इस विश्वविद्यालय का मेडिकल एजुकेशन का बड़ा केंद्र बन जाना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इन सबके साथ ही स्थापना के डेढ़ साल में ही नैक ग्रेडिंग को लेकर जो तैयारियां शुरू की गई हैं, वह आने वाले समय में अन्य संस्थाओं के लिए उदाहरण बन जाएंगी। उन्होंने तैयारियों को लेकर कुछ सुझाव भी दिए। कहा कि अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से प्रतिस्पर्धा करने की दिशा में भी पहल करनी होगी।

श्रीमती गर्ग ने सभी से गुणवत्तायुक्त शिक्षण कार्य करने, स्थापना के पांच साल पूर्ण होने तक बेहतरीन नैक ग्रेडिंग हासिल करने एवं आने वाले 10 वर्षों में विश्वविद्यालय को देश सर्वोच्च 10 विश्वविद्यालयों की सूची में स्थान बनाने के लिए संकल्प दिलायी। उन्होंने विश्वविद्यालय में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ- साथ प्रदेश एवं देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग हेतु एक्शन प्लान तैयार कर कार्यवाही किए जाने का सुझाव दिया।

आयोजन का तृतीय सत्र व्याख्यान केंद्रित रहा। इसमें अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्रीमती गर्ग ने नैक की बारीकियों, आइक्यूएसी की महत्ता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अपरिहार्यता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ध्येय है कि हमारे शिक्षण संस्थान सिर्फ सर्टिफिकेट या डिग्री बांटने का केंद्र न रहें बल्कि समाज व राष्ट्र हित में योगदान देने वाले समर्थ व सुयोग्य नागरिक तैयार करें। नवाचार, शोध, विद्यार्थी जीवन से ही आत्मनिर्भरता की प्रवृत्ति को बढ़ाएं।

स्थापना के पांच वर्ष में मॉडल यूनिवर्सिटी बनाने का लक्ष्य : कुलपति

कार्यशाला एवं व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल कुमार वाजपेयी ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए राष्ट्रीयता शिक्षा के मूल में होनी चाहिए। राष्ट्रीयता और मूल्यपरकता की बुनियाद पर बने इस विश्वविद्यालय का लक्ष्य अपनी स्थापना के पांच वर्ष होने तक देश के एक 'मॉडल यूनिवर्सिटी' के रूप में स्थापित होने का है।

उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय का लोकार्पण 28 अगस्त 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों हुआ था। अपनी शैक्षणिक यात्रा के दो वर्ष से भी कम समय में इस विश्वविद्यालय ने 'क्वालिटी एजुकेशन' के क्षेत्र में कई प्रतिमान स्थापित किए हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव, नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ डीएस अजीथा, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ मंजूनाथ एनएस, अधिष्ठाता संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय प्रो सुनील कुमार सिंह अधिष्ठाता सम्बद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय, अधिष्ठाता कृषि विज्ञान संकाय डॉ विमल कुमार दूबे, आयुर्वेद कॉलेज के आचार्य डॉ नवीन के, सह आचार्य डॉ सुमित कुमार एम, डॉ विनम्र शर्मा, श्रीमती प्रिंसी, सहायक आचार्य डॉ जशोबंत डनसना, कृषि विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ विजय दुगेसर, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की सहायक आचार्य श्रीमती अनुपमा ओझा, डॉ अमित कुमार दूबे सहायक आचार्य, श्रीमती ममता, सहायक आचार्य कॉलेज आफ नर्सिंग, डॉ कुलदीप सिंह, सहायक आचार्य, विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव श्रीकान्त, चिकित्सालय प्रबंधक गिरिजेश कुमार मिश्रा, डॉ हरिवंश यादव आरएमओ सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

सपा नेता आफताब अहमद के नेतृत्व में मियां साहब के आवास पर पहुंचे सभी धर्मों के लोगों ने दी ईद की ढेरों बधाई


गोरखपुर। ईद के चाँद मुबारक़ के दीदार होने की खुशी में आफताब अहमद के नेतृत्व मैं मोहद्दीपुर मियां साहब के निवास पर पहुंचकर सभी धर्मों के साथ हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के साथ मुलाकात किया गया ।

आफ़ताब अहमद, चर्चिल अधिकारी, अविनाश तिवारी, मनजीत सिंह ने इमामबाड़ा स्टेट सैय्यद अदनान फारूक शाह मियां साहब को स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाकर ईद की मुबारक़बाद दी गयी l

इस पाक मौक़े पर मियाँ साहब स्टेट के अदनान फ़र्रुख शाह ने ईद के चाँद की मुबारक़बाद देते हुए अपने सन्देश में कहा कि ईद का त्यौहार शांति का पैगाम देता है l ईद का यह त्यौहार रोजेदारों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है। इस मौके पर सभी आपसी भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दें।

ईद-उल-फितर के इस मुबारक मौके पर प्रदेश एवं देश में अमन-चैन एवं खुशहाली के लिए दुआ करें। इस मौक़े पर आफताब अहमद, चर्चिल अधिकारी ने कहा कि ईद-उल-फितर का यह त्यौहार रोजेदारों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आता है। इस मौके पर सभी आपसी भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दें।

ईद-उल-फितर के इस मुबारक मौके पर प्रदेश एवं देश में अमन-चैन एवं खुशहाली के लिए दुआ करें। इस मौके पर चर्चिल अधिकारी, अविनाश तिवारी, मनजीत सिंह, आफताब अहमद, इम्तियाज अहमद, अनूप यादव, मोहम्मद आसिफ, शक्ति पांडे, विनोद यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

*जैमिनी पैराडाइज सोसायटी में पृथ्वी पौधे लगाकर मनाया गया पृथ्वी दिवस*


गोरखपुर। जहां चारों तरफ पर्यावरण को लेकर लोग चिंतित रहते हैं वही आज पृथ्वी दिवस के उपलक्षय में जैमिनी पैराडाइज सोसायटी, मुगलहा गोरखपुर के निवासियों ने जागरूकता का परिचय देते हुए अपने छोटे-छोटे बच्चों को पार्क में एकत्रित किया और उनके हाथों से पौधे गमलों में और पार्क में लगवाए।

पौधों का क्या महत्व है यह तो सभी जानते हैं लेकिन पौधे लगाने में लोग कोताही करते हैं उपस्थित सभी लोगों को प्रेरित किया गया कि वह अपने घरों में जहां भी जगह हो पौधों को लगाएं जिससे कि हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती रहे और हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे सचमुच यह पहल मील का पत्थर साबित होगी जब हमारे छोटे छोटे बच्चे पौधों का महत्व जानकर उनसे जुड़ेंगे तो निश्चित ही आने वाला समय चारों तरफ हरियाली और स्वस्थ पर्यावरण को निर्मित करेगा।

इस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के नाम अंशित, शुभ, सानिध्य, दर्श, शिखर, आदित्य, अनिमेश, शौर्य, ओजस, विवान, आर्ष, प्रांजना, शानवी, विधि, सताक्षी, प्रनीत, अश्लेषा, रिद्धिमा, पार्थ, शुभ श्रीवास्तव, आयुषी, मेहर, पूरब, कृसव आदि एवं लेडीज में पारुल गुप्ता (कोषाध्यक्ष), सौम्या मौर्या,मधु इसरानी,उषा जोशी,शालिनी श्रीवास्तव,श्वेता मिश्रा,नंदिता जोशी, इंदिरा चौधरी,शिवा,रश्मि मोदी,बीना वर्मा, माया शर्मा आदि एवं पुरुषों में दिनेश मोदी, दिलीप मिश्रा(अध्यक्ष) मनोज वर्मा( सचिव) संजय जुमनानी,विशाल श्रीवास्तव शशांक मोदी, एसके सिंह, राजेश राज,रितेश शाही, श्रवण छापड़िया, डॉ देवेश गुप्ता, डॉ रोहिताश गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

ईदगाह सेहरा बाले मियां में अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ


गोरखपुर। ईद का त्योहार आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गोरखपुर के मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है। मुस्लिम समुदाय में खुशियां छाई हैं। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर ईदगाह सेहरा बाले मियां में दो शिफ्ट में ईद की नमाज अदा की गई पहली नमाज 8:30 हुई जिसमें हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की। दूसरी नमाज 9:30 बजे अदा की गई।

मुसलमानों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह

खुशियों का त्योहार ईद अल्लाह की तरफ से अपने नेक बंदों के लिए बेहतरीन तोहफा है। अल्लाह की ओर से अपने रोजेदार बंदों को दिए गए इस खास तोहफे को लेकर मुसलमानों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। मुबारकबाद का सिलसिला जारी रहा। मोहम्मद अख्तर ने बताया कि पूर्वांचल का यह सबसे बड़ा ईदगाह है हजारों की संख्या में लोग एक साथ नमाज अदा करते हैं। ईदगाह सेहरा बाले मियां लगभग 200 वर्ष से भी पुराना ईदगाह है।

*डीएम,एसएसपी पैदल भ्रमणकर आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास*


गोरखपुर। ईद उल फितर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास कहा कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने त्यौहार को धूमधाम से मनाएं गोरखपुर की पुलिस सदैव आप की सुरक्षा के लिए तत्पर है। किसी को किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं उनके समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाएगा।

आज शुक्रवार को अंतिम जुमे की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी । किसी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई शहर क्षेत्र के मस्जिदों पर बराबर निगरानी बनाए रखे हुए थे सुरक्षा/ शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों ,धार्मिक स्थलों तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया आमजनमानस से संवाद कर सुरक्षा का एहसास कराया।

वही पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह दक्षिणी क्षेत्र में तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी उत्तरी क्षेत्र के पिपराइच क्षेत्र में रहकर बराबर निगरानी बनाए रखे हुए थे अब शनिवार को नमाज के दौरान हर मस्जिदों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे।

किसी नमाजी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।

पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लगाया सिकोरा


गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय में पृथ्वी दिवस के पूर्व संध्या पर विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं पंक्षियो को पानी पीने के लिए सकोरा लगाया गया।

इस अवसर पर गोरक्ष प्रांत उपाध्यक्ष एवं वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक आचार्या डॉ० स्मृति मल्ल ने कहा, हर साल 22 अप्रैल का दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाने के रूप में खास होता है। प्रकृति के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ही पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। समय के साथ नई चुनौतियों के बीच प्रकृति और पृथ्वी को बचाने की जरूरत महसूस होती है।

विकास की दौड़ में पर्यावरण के सुरक्षा की जिम्मेदारी कहीं धुंधला ना जाए, इसके लिए पृथ्वी दिवस की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है।

अभाविप के गोरखपुर विश्वविद्यालय मंत्री चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विद्यार्थियों के बहुमुखी प्रतिभा का विकास, राष्ट्र के पुनर्निर्माण एवं विश्व कल्याण हेतु सदैव रचनात्मक कार्य करती रहती है, आज इसी क्रम में पृथ्वी दिवस के पूर्व संध्या पर इस भीषण गर्मी में पंक्षियों को पानी पीने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में तमाम जगह पर सकोरा लगाया गया साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर संजीव त्रिपाठी, शिवम पांडेय, करुणेश त्रिपाठी, विवेक सिंह, दीपक पाण्डेय, प्रवीण यादव, सचिन, वैभव सिंह आदि उपस्थित रहें।

कांग्रेस पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी ने मुबारक खा शहीद, जामा मस्जिद व व्यापारियों से मिल किया जनसंपर्क


गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा ने शाह मुबारक खां बड़ी मस्जिद, जामा मस्जिद एवं व्यापार मण्डल के व्यापारियों से जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान पार्टी की रीतियों-नीतियों से अवगत कराते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों एवं व्यापारी बन्धुओं से कांग्रेस के पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट डालने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद मौजूद रहे।

मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान अपार जनसमर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में समस्याओं का अम्बार है जो भी कार्य वर्तमान सरकार द्वारा किया गया है एक तरफ बन रहा है तो दूसरी तरफ गड्ढों में तब्दील हो रहा है जनता के धन का बड़े पैमाने पर दुरूपयोग एवं लूटखसोट किया जा रहा है जनता वर्तमान सरकार से ऊब चुकी है और बदलाव के मूड में है।

कार्यक्रम में सर्वश्री दिनेशचन्द्र श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, तौकीर आलम, अनवर हुसैन, नीलेश श्रीवास्तव, आलोक शुक्ला, कालंजयराम त्रिपाठी, तेजनरायण श्रीवास्तव, मनीष तिवारी, प्रभात चतुर्वेदी, जयनरायण शुक्ला, ज्ञान पाण्डेय, राजीव कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।

अमन सुकून कायम रहे यही माहे रमजान का पैगाम : हाजी तहव्वर हुसैन


गोरखपुर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई। रमजान और ईद को लेकर हाजी ताहिर हुसैन ने बताया कि 30 रमजान पूरा होने के बाद ईद मनाई जाती है लेकिन चांद के ऊपर होता है कभी 29 का होता है कभी 30 का होता है। सऊदी में चांद 29 का हुआ है उम्मीद है कि यह भी चांद 29 होना चाहिए अगर 29 का चांद होगा तो कल 22 तारीख को ईद मनाई जाएगी।

पूरे रमजान के रोजा जिसने रखा है उसी की ईद होती है और जो रोजा नहीं रखे हैं उन्हें ईद का कोई मजा नहीं है। रोजेदार को 30 रोजा रखने के बाद उसे इनाम के रूप में ईद का तोहफा मिला है कि वो खुशियां मनाएं और अपने पास पड़ोस के लोगों को एक दूसरे से मिले भाईचारा कायम रहे और इस देश के अंदर अमन और सुकून कायम रहे यही माहे रमजान का पैगाम है।

परेशान न हो किसान,फोन आते ही गांव में गेहूं खरीदने पहुंचेगी टीम


गोरखपुर। किसानों की तरफ से उत्पादित गेहूं का समर्थन मूल्य इस बार शासन ने 2125 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जनपद में निर्धारित 152 क्रय केंद्रों के अलावा गांव-गांव घर-घर मोबाइल वैन के जरिए किसानों की सुविधा के अनुसार घर घर पहुंच कर 2125 रुपए में सरकार द्वारा निर्धारित ठेकेदारों के जरिए गेहूं खरीद किया जा रहा किसानो के समय की बर्बादी ना हो सके और किसानों के सुविधा अनुसार किसान अपना गेहूं मोबाइल बैंन के जरिए सरकार को बेच रहे किसानों को अब इधर-उधर भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं आरएफसी /अपर आयुक्त अनुज मलिक ने गोरखपुर जनपद सहित मंडल के हर ब्लॉक में आवश्यकता अनुसार 1 से 2 ठेकेदारों को निर्धारित किया है।

जिनके पास फोन आते ही तत्काल अपने बैन को लेकर किसान के घर पहुंच कर गेहूं खरीद करने का कार्य कर रहे हैं 48 घंटे के अंदर लिए गए गेहूं के मूल्य को उनके खाते में भेजने का कार्य कर रहे हैं जिससे किसानों को भाग दौड़ से समय की बर्बादी से बच रहे किसान।

जनपद में 152 क्रय केंद्रों पर गेहूं क्रय किए जा रहे हैं इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक में एक से दो ठेकेदार के जरिए जरूरत के हिसाब से गेहूं क्रय मोबाइल बैन निर्धारित किए गए हैं जो सेक्टर इंचार्ज के देखरेख में किसानों की सुविधा के अनुसार उनके घर घर पहुंच कर गेहूं क्रय करने का कार्य कर रहे हैं इससे किसानों को कहीं आने जाने के लिए भाड़ा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सरकार द्वारा निर्धारित वाजिब मूल्य 2125 रुपए 48 घंटे के अंदर किसान के खाते में एकमुश्त भेज दिया जा रहा।

शासन ने मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। शासन का निर्देश मिलने के बाद विपणन विभाग मोबाइल टीम गठित कर गांव-गांव गेहूं खरीद करने की कवायद शुरू कर दिया है।पंजीकृत परिवहन ठेकेदार के माध्यम से गांव में ही खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए प्रचार-प्रसार ने जुट गये है जिससे ज्यादे से ज्यादे किसान मोबाइल बैन का लाभ उठाते हुए अपना गेहूं बेच सकें और इसका लाभ उठा सकें। गांव में खरीद करने के लिए संबंधित केंद्र प्रभारी के साथ राजस्व लेखपाल व पंचायत सचिव को शामिल किया गया है। गांव में खरीद हो इसके लिए किसानों को अपने नजदीकी क्रय केंद्र के प्रभारी को सूचित करना होगा।

सूचना के बाद प्रभारी नामित सदस्यों के साथ ग्राम प्रधान के माध्यम से गांव में खरीद मोबाइल वाहन को जाने की सूचना देकर गांव में खरीद कर रही है।

खरीद के दौरान एक ट्रक पूरा होने तक गेहूं को पंचायत भवन में सुरक्षित रखा जा रहा। एक ट्रक गेहूं होने के बाद पंजीकृत परिवहन ठेकेदार के माध्यम से गेहूं की लोडिंग कर उसे एफसीआई भेज दे रहा। गांव में ही खरीद हो इसके लिए मौके पर ही किसानों के पंजीकरण की भी प्रबंध किया गया है किसान को इधर उधर परेशान होने की जरूरत नहीं है।

पंजीकृत किसानों से प्वांइट ऑफ परचेज मशीन से आधार बेस खरीद कर 48 घंटे में पीएफएमएस पोर्टल की मदद से भुगतान कर दिया जा रहा है मोबाइल टीम से गांव में गेहूं खरीद को सफल बनाने के लिए गांवों में केंद्र प्रभारी का नाम व मोबाइल नंबर का पोस्टर चस्पा कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा। अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके इसके लिए ग्राम प्रधान के माध्यम से किसानों से संपर्क करने के साथ फोन पर बुकिंग की सुविधा दी गई है। किसान फोन पर अपना गेहूं बेचने का पंजीकरण कर सकेगा और संबंधित गांव के प्रधान व कोटेदार खरीद व्यवस्था में सहयोग कर रहे।

मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से गांव में गेहूं बेचने के लिए संबंधित गांव के अलग-अलग किसानों से खरीद करते हुए कम से कम एक ट्रक गेहूं होने की व्यवस्था केंद्र प्रभारी, ग्राम प्रधान व कोटेदार की मदद से करेगा।जहा मोबाइल टीम गांव में जाकर गेहूं खरीदेगी।

डिप्टी आरएमओ राकेश ने बताया कि फसल समर्थन योजना को पारदर्शी ढंग से लागू कराने की तैयारी की गई है। मोबाइल क्रय टीम गांव में जाकर मौके पर आधार बेस प्वाइंट ऑफ सेल मशीन से क्रय व भुगतान प्रक्रिया के माध्यम से किसानों से गेहूं खरीद की जा रही योजना से किसानों को परेशानी न हो इसके लिए सभी प्रबंध करते हुए मोबाइल टीम से गेहूं खरीद शुरु करने का निर्देश दिया गया है।

गांव में गेहूं खरीद प्रक्रिया की नियमित निगरानी करते हुए किसानों को परेशान करने वाले केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छोटे किसान के साथ थोड़ी मात्रा में गेहूं होने से वह क्रय केंद्र लाकर बेचने से गुरेज करते हैं। कम गेहूं क्रय केंद्र तक लाने में उन्हें किराया अधिक देना पड़ता था। ऐसे में मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से गांव में ही गेहूं खरीद होने से किसानों के परिवहन व्यवस्था में होने वाला खर्च बचेगा और बिना किसी झंझट के गांव में घर बैठे गेहूं बेच सकेंगे।

इस व्यवस्था से किसानों को सुविधा मिलेगी। ज्यादा से ज्यादा किसान मोबाइल बैंन के जरिए अपने गेहूं को बेचने का कार्य सरकार द्वारा निर्धारित 2125 रुपए में बेचने का कार्य करें किसी प्रकार की कोई असुविधा होने पर आरएफसी के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित करें उसका तत्काल निदान किया जाएगा।