/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz ईदगाह सेहरा बाले मियां में अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ Gorakhpur
ईदगाह सेहरा बाले मियां में अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ


गोरखपुर। ईद का त्योहार आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गोरखपुर के मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है। मुस्लिम समुदाय में खुशियां छाई हैं। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर ईदगाह सेहरा बाले मियां में दो शिफ्ट में ईद की नमाज अदा की गई पहली नमाज 8:30 हुई जिसमें हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की। दूसरी नमाज 9:30 बजे अदा की गई।

मुसलमानों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह

खुशियों का त्योहार ईद अल्लाह की तरफ से अपने नेक बंदों के लिए बेहतरीन तोहफा है। अल्लाह की ओर से अपने रोजेदार बंदों को दिए गए इस खास तोहफे को लेकर मुसलमानों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। मुबारकबाद का सिलसिला जारी रहा। मोहम्मद अख्तर ने बताया कि पूर्वांचल का यह सबसे बड़ा ईदगाह है हजारों की संख्या में लोग एक साथ नमाज अदा करते हैं। ईदगाह सेहरा बाले मियां लगभग 200 वर्ष से भी पुराना ईदगाह है।

*डीएम,एसएसपी पैदल भ्रमणकर आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास*


गोरखपुर। ईद उल फितर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास कहा कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने त्यौहार को धूमधाम से मनाएं गोरखपुर की पुलिस सदैव आप की सुरक्षा के लिए तत्पर है। किसी को किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं उनके समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाएगा।

आज शुक्रवार को अंतिम जुमे की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी । किसी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई शहर क्षेत्र के मस्जिदों पर बराबर निगरानी बनाए रखे हुए थे सुरक्षा/ शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों ,धार्मिक स्थलों तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया आमजनमानस से संवाद कर सुरक्षा का एहसास कराया।

वही पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह दक्षिणी क्षेत्र में तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी उत्तरी क्षेत्र के पिपराइच क्षेत्र में रहकर बराबर निगरानी बनाए रखे हुए थे अब शनिवार को नमाज के दौरान हर मस्जिदों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे।

किसी नमाजी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।

पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लगाया सिकोरा


गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय में पृथ्वी दिवस के पूर्व संध्या पर विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं पंक्षियो को पानी पीने के लिए सकोरा लगाया गया।

इस अवसर पर गोरक्ष प्रांत उपाध्यक्ष एवं वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक आचार्या डॉ० स्मृति मल्ल ने कहा, हर साल 22 अप्रैल का दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाने के रूप में खास होता है। प्रकृति के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ही पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। समय के साथ नई चुनौतियों के बीच प्रकृति और पृथ्वी को बचाने की जरूरत महसूस होती है।

विकास की दौड़ में पर्यावरण के सुरक्षा की जिम्मेदारी कहीं धुंधला ना जाए, इसके लिए पृथ्वी दिवस की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है।

अभाविप के गोरखपुर विश्वविद्यालय मंत्री चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विद्यार्थियों के बहुमुखी प्रतिभा का विकास, राष्ट्र के पुनर्निर्माण एवं विश्व कल्याण हेतु सदैव रचनात्मक कार्य करती रहती है, आज इसी क्रम में पृथ्वी दिवस के पूर्व संध्या पर इस भीषण गर्मी में पंक्षियों को पानी पीने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में तमाम जगह पर सकोरा लगाया गया साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर संजीव त्रिपाठी, शिवम पांडेय, करुणेश त्रिपाठी, विवेक सिंह, दीपक पाण्डेय, प्रवीण यादव, सचिन, वैभव सिंह आदि उपस्थित रहें।

कांग्रेस पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी ने मुबारक खा शहीद, जामा मस्जिद व व्यापारियों से मिल किया जनसंपर्क


गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा ने शाह मुबारक खां बड़ी मस्जिद, जामा मस्जिद एवं व्यापार मण्डल के व्यापारियों से जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान पार्टी की रीतियों-नीतियों से अवगत कराते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों एवं व्यापारी बन्धुओं से कांग्रेस के पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट डालने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद मौजूद रहे।

मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान अपार जनसमर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में समस्याओं का अम्बार है जो भी कार्य वर्तमान सरकार द्वारा किया गया है एक तरफ बन रहा है तो दूसरी तरफ गड्ढों में तब्दील हो रहा है जनता के धन का बड़े पैमाने पर दुरूपयोग एवं लूटखसोट किया जा रहा है जनता वर्तमान सरकार से ऊब चुकी है और बदलाव के मूड में है।

कार्यक्रम में सर्वश्री दिनेशचन्द्र श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, तौकीर आलम, अनवर हुसैन, नीलेश श्रीवास्तव, आलोक शुक्ला, कालंजयराम त्रिपाठी, तेजनरायण श्रीवास्तव, मनीष तिवारी, प्रभात चतुर्वेदी, जयनरायण शुक्ला, ज्ञान पाण्डेय, राजीव कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।

अमन सुकून कायम रहे यही माहे रमजान का पैगाम : हाजी तहव्वर हुसैन


गोरखपुर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई। रमजान और ईद को लेकर हाजी ताहिर हुसैन ने बताया कि 30 रमजान पूरा होने के बाद ईद मनाई जाती है लेकिन चांद के ऊपर होता है कभी 29 का होता है कभी 30 का होता है। सऊदी में चांद 29 का हुआ है उम्मीद है कि यह भी चांद 29 होना चाहिए अगर 29 का चांद होगा तो कल 22 तारीख को ईद मनाई जाएगी।

पूरे रमजान के रोजा जिसने रखा है उसी की ईद होती है और जो रोजा नहीं रखे हैं उन्हें ईद का कोई मजा नहीं है। रोजेदार को 30 रोजा रखने के बाद उसे इनाम के रूप में ईद का तोहफा मिला है कि वो खुशियां मनाएं और अपने पास पड़ोस के लोगों को एक दूसरे से मिले भाईचारा कायम रहे और इस देश के अंदर अमन और सुकून कायम रहे यही माहे रमजान का पैगाम है।

परेशान न हो किसान,फोन आते ही गांव में गेहूं खरीदने पहुंचेगी टीम


गोरखपुर। किसानों की तरफ से उत्पादित गेहूं का समर्थन मूल्य इस बार शासन ने 2125 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जनपद में निर्धारित 152 क्रय केंद्रों के अलावा गांव-गांव घर-घर मोबाइल वैन के जरिए किसानों की सुविधा के अनुसार घर घर पहुंच कर 2125 रुपए में सरकार द्वारा निर्धारित ठेकेदारों के जरिए गेहूं खरीद किया जा रहा किसानो के समय की बर्बादी ना हो सके और किसानों के सुविधा अनुसार किसान अपना गेहूं मोबाइल बैंन के जरिए सरकार को बेच रहे किसानों को अब इधर-उधर भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं आरएफसी /अपर आयुक्त अनुज मलिक ने गोरखपुर जनपद सहित मंडल के हर ब्लॉक में आवश्यकता अनुसार 1 से 2 ठेकेदारों को निर्धारित किया है।

जिनके पास फोन आते ही तत्काल अपने बैन को लेकर किसान के घर पहुंच कर गेहूं खरीद करने का कार्य कर रहे हैं 48 घंटे के अंदर लिए गए गेहूं के मूल्य को उनके खाते में भेजने का कार्य कर रहे हैं जिससे किसानों को भाग दौड़ से समय की बर्बादी से बच रहे किसान।

जनपद में 152 क्रय केंद्रों पर गेहूं क्रय किए जा रहे हैं इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक में एक से दो ठेकेदार के जरिए जरूरत के हिसाब से गेहूं क्रय मोबाइल बैन निर्धारित किए गए हैं जो सेक्टर इंचार्ज के देखरेख में किसानों की सुविधा के अनुसार उनके घर घर पहुंच कर गेहूं क्रय करने का कार्य कर रहे हैं इससे किसानों को कहीं आने जाने के लिए भाड़ा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सरकार द्वारा निर्धारित वाजिब मूल्य 2125 रुपए 48 घंटे के अंदर किसान के खाते में एकमुश्त भेज दिया जा रहा।

शासन ने मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। शासन का निर्देश मिलने के बाद विपणन विभाग मोबाइल टीम गठित कर गांव-गांव गेहूं खरीद करने की कवायद शुरू कर दिया है।पंजीकृत परिवहन ठेकेदार के माध्यम से गांव में ही खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए प्रचार-प्रसार ने जुट गये है जिससे ज्यादे से ज्यादे किसान मोबाइल बैन का लाभ उठाते हुए अपना गेहूं बेच सकें और इसका लाभ उठा सकें। गांव में खरीद करने के लिए संबंधित केंद्र प्रभारी के साथ राजस्व लेखपाल व पंचायत सचिव को शामिल किया गया है। गांव में खरीद हो इसके लिए किसानों को अपने नजदीकी क्रय केंद्र के प्रभारी को सूचित करना होगा।

सूचना के बाद प्रभारी नामित सदस्यों के साथ ग्राम प्रधान के माध्यम से गांव में खरीद मोबाइल वाहन को जाने की सूचना देकर गांव में खरीद कर रही है।

खरीद के दौरान एक ट्रक पूरा होने तक गेहूं को पंचायत भवन में सुरक्षित रखा जा रहा। एक ट्रक गेहूं होने के बाद पंजीकृत परिवहन ठेकेदार के माध्यम से गेहूं की लोडिंग कर उसे एफसीआई भेज दे रहा। गांव में ही खरीद हो इसके लिए मौके पर ही किसानों के पंजीकरण की भी प्रबंध किया गया है किसान को इधर उधर परेशान होने की जरूरत नहीं है।

पंजीकृत किसानों से प्वांइट ऑफ परचेज मशीन से आधार बेस खरीद कर 48 घंटे में पीएफएमएस पोर्टल की मदद से भुगतान कर दिया जा रहा है मोबाइल टीम से गांव में गेहूं खरीद को सफल बनाने के लिए गांवों में केंद्र प्रभारी का नाम व मोबाइल नंबर का पोस्टर चस्पा कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा। अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके इसके लिए ग्राम प्रधान के माध्यम से किसानों से संपर्क करने के साथ फोन पर बुकिंग की सुविधा दी गई है। किसान फोन पर अपना गेहूं बेचने का पंजीकरण कर सकेगा और संबंधित गांव के प्रधान व कोटेदार खरीद व्यवस्था में सहयोग कर रहे।

मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से गांव में गेहूं बेचने के लिए संबंधित गांव के अलग-अलग किसानों से खरीद करते हुए कम से कम एक ट्रक गेहूं होने की व्यवस्था केंद्र प्रभारी, ग्राम प्रधान व कोटेदार की मदद से करेगा।जहा मोबाइल टीम गांव में जाकर गेहूं खरीदेगी।

डिप्टी आरएमओ राकेश ने बताया कि फसल समर्थन योजना को पारदर्शी ढंग से लागू कराने की तैयारी की गई है। मोबाइल क्रय टीम गांव में जाकर मौके पर आधार बेस प्वाइंट ऑफ सेल मशीन से क्रय व भुगतान प्रक्रिया के माध्यम से किसानों से गेहूं खरीद की जा रही योजना से किसानों को परेशानी न हो इसके लिए सभी प्रबंध करते हुए मोबाइल टीम से गेहूं खरीद शुरु करने का निर्देश दिया गया है।

गांव में गेहूं खरीद प्रक्रिया की नियमित निगरानी करते हुए किसानों को परेशान करने वाले केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छोटे किसान के साथ थोड़ी मात्रा में गेहूं होने से वह क्रय केंद्र लाकर बेचने से गुरेज करते हैं। कम गेहूं क्रय केंद्र तक लाने में उन्हें किराया अधिक देना पड़ता था। ऐसे में मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से गांव में ही गेहूं खरीद होने से किसानों के परिवहन व्यवस्था में होने वाला खर्च बचेगा और बिना किसी झंझट के गांव में घर बैठे गेहूं बेच सकेंगे।

इस व्यवस्था से किसानों को सुविधा मिलेगी। ज्यादा से ज्यादा किसान मोबाइल बैंन के जरिए अपने गेहूं को बेचने का कार्य सरकार द्वारा निर्धारित 2125 रुपए में बेचने का कार्य करें किसी प्रकार की कोई असुविधा होने पर आरएफसी के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित करें उसका तत्काल निदान किया जाएगा।

भीषण गर्मी को देखते हुए पानी और तरल पदार्थों का करें सेवन: सीएमओ


गोरखपुर। भीषण गर्मी और बढ़े हुए तापमान के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बचाव के उपाय सुझाए हैं। विभाग की अपील है कि लोग दोपहर बारह बजे से शाम चार बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें । अगर विशेष परिस्थिति में बाहर निकलना भी पड़े तो पूरी तैयारी के साथ ही जाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने लोगों से अपील की है कि वह सुपाच्य भोजन ही करें और पानी के साथ ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें । बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर तौर पर बीमार लोगों को घर से बाहर दिन के समय बिल्कुल न निकलने दें ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस समय लू लगने और डायरिया का खतरा काफी बढ़ गया है। इन दोनों बीमारियों का लक्षण दिखते ही यथाशीघ्र 108 नम्बर एम्बुलेंस को कॉल कर सरकारी अस्पताल जाना चाहिए । अगर सिरदर्द, बुखार, उल्टी, अत्यधिक पसीना, बेहोशी आना, कमजोरी महसूस होना, शरीर में ऐंठन या नब्ज के असामान्य होने की शिकायत है तो यह लू का लक्षण हो सकता है । ऐसे लक्षण दिखने पर मरीज को छायादार जगह पर लिटाना चाहिए ।

उसके कपड़े ढीले कर देने चाहिए और कच्चे आम के पना जैसे पेय पदार्थ देने चाहिए। शरीर का तापमान घटाने के लिए ठंडे पानी की पट्टियां रखी जानी चाहिए । ऐसे मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर चिकित्सकीय परामर्श अवश्य दिलवाएं ।

डॉ दूबे ने बताया कि धूप में खाली पेट बिल्कुल नहीं निकलना है । साफ पानी हमेशा साथ रखना है और ज्यादा से ज्यादा पानी पीना है । घर में बने फलों के जूस, सत्तू, मठ्ठा आदि का सेवन करके ही बाहर निकलें। मिर्च मसाले वाले भोजन से परहेज करना है और बासी भोजन तो बिल्कुल न करें। कूलर या एयरकंडीशन में से निकल कर सीधे धूप में नहीं जाना है। कम से कम धूप में निकलना है ।

उन्होंने बताया कि इस बार कई दिनों तक हीट वेव चलने की आशंका है जिसके प्रति स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। दस्तक पखवाड़े के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के जरिये लोगों को इस बारे में संदेश दिया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी आ रहे मरीज

पिपराईच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मणि शेखर बताते हैं कि उनके यहां प्रतिदिन 350 से 400 की ओपीडी हो रही है जिसमें कम से कम 20 मरीज धूप लगने और उल्टी डायरिया के ही आ रहे हैं ।

सरदारनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन की 100 से 150 की औसत ओपीडी में से दो से तीन मरीज उल्टी दस्त के ही आ रहे हैं । जैनपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पवन बताते हैं कि प्रतिदिन 15 से 20 मरीज केंद्र पर आते हैं और उनमें तीन से चार मरीज धूप लगने या फिर उल्टी दस्त के ही होते हैं ।

ऐसे रखना होगा ख्याल

सीएमओ का कहना है कि लोग जब घर से बाहर निकलें तो भरपेट पानी पी लें। सूती, ढीले और आरामदायक कपड़े पहन कर ही बाहर निकलें। धूप में अपना सिर टोपी, कपड़ा और छतरी से ढक कर रखें । पानी, छाछ, ओआरएस का घोल, घर पर बनी लस्सी, नीबू पानी और आम के पना का सेवन करते रहें । घर से ताजा भोजन करके ही बाहर निकलें।

सड़क के किनारे बिकने वाले कटे हुए फल, ठेलों पर बिकने वाले असुरक्षित पेय और किसी भी प्रकार के खोवे की मिठाई के सेवन से परहेज करें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

• मास्क लगा कर ही घर से बाहर निकलें । यह लू के साथ-साथ कोविड और अन्य संक्रामक बीमारियों से भी बचाता है।

• खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन बिल्कुल न करें। ऐसे स्थानों के पेय पदार्थ का भी सेवन न करें। साफ पानी साथ लेकर चलें।

• हाथों को साबुन पानी या सैनेटाइजर से साफ करते रहें ।

• बीपी, शुगर और ह्रदय के मरीज नियमित दवा का सेवन करें।

• बीपी और शुगर के मरीज नियमित जांच कराते रहें ।

• पूरी बांह के हल्के कपड़े पहने और सोते समय मच्छदारी का प्रयोग अवश्य करें।

• ठंडे पानी का सेवन न करें।

• खाने में ताजा व हरे सलाद का सेवन ज्यादा करें। हरी साग सब्जियों को आहार में शामिल करें।

नर सेवा नारायण सेवा : डॉ रूप कुमार बनर्जी


गोरखपुर। महानगर स्थित शास्त्री चौराहे पर राष्ट्र वंदन समिति के तत्वाधान में भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों एवं आमजन के लिए निशुल्क शरबत एवं प्याऊ की व्यवस्था की गई जिसका विधिवत उद्घाटन डॉक्टर रुप कुमार बनर्जी, श्रीमती चैताली बनर्जी, सुधा मोदी विजय खेमका और दुर्गेश त्रिपाठी ने मां भारती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ बनर्जी एवं सुधा मोदी ने कहा कि शास्त्रों में ग्रीष्म ऋतु में पानी पिलाने की व्यवस्था करना एक पुनीत और धार्मिक कार्य मानते हैं। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ सभी प्राणियों की पानी की आवश्यकता भी बढ़ने लगती है। प्याऊ द्वारा प्यास बुझाने की प्रक्रिया को भारतीय संस्कृति प्रपा दान कहती है।

भविष्योत्तर पुराण में लिखा गया है कि फाल्गुन मास के बीत जाने पर चैत्र महोत्सव से ग्राम या नगर के बीच में, रास्ते में या वृक्ष के नीचे अर्थात छाया में पानी पिलाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। सामर्थ्यवान व्यक्ति को चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ इन चार महीनों में जल पिलाने की व्यवस्था अवश्य करनी चाहिए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष विजय खेमका एवं महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि स्कंदपुराण के अनुसार तीनों लोकों में जल को जीवन का पर्याय और अमृततुल्य माना गया है, इसलिए पुण्य की कामना वाले लोगों को जल पिलाने की व्यवस्था करनी चाहिए। शास्त्रों में प्रत्येक मौसम के अनुरूप दान का अत्यंत महत्त्व बतलाया गया है, जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी सुखपूर्वक रह सके तथा सामाजिक विकास में सभी की भागीदारी हो सके। सर्दी के मौसम में कंबल का दान, लकड़ी और अग्नि की व्यवस्था, वर्षा ऋ तु में छतरी का दान आदि करना चाहिए।

वसंत ग्रीष्मर्यार्मध्ये यः पानीयं प्रयच्छति।

पले पले सुवर्णस्य फल माप्रोति मानवः।।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से चैताली बनर्जी राष्ट्र वंदन समिति के मातृ परिषद की अध्यक्षा विनीता संयोजिका और कोषाध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव युवा परिषद के अध्यक्ष नवीन चंद्र पांडे उपाध्यक्ष मनोज गौड़ महामंत्री राहुल पांडे संयोजक देवीलाल गुप्ता संजय गर्ग किरण किन्नर राजेंद्र अग्रवाल मुकेश प्रशांत उपासना रश्मि वसुन्धरा मनोरमा विष्णुदेव संजय रामानंद।

महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नगर निकाय चुनाव में बनाई जीत की रणनीति


गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता में नगर निगम केन्द्रीय चुनाव कार्यालय जी.डी.ए. टावर, गोलघर, गोरखपुर पर बैठक कर चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया।

इस दौरान संचालन समिति के सदस्यों को चुनाव में भारी बहुमत से जीत दिलाने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गयी।

महापौर एवं पार्षद चुनाव के सुचारू रूप से संचालन हेतु महानगर कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति का गठन किया।

हरिकेश बहादुर सिंह-पूर्व सांसद, लालचन्द निषाद-पूर्व विधायक, हरिद्वार पाण्डेय-पूर्व विधायक, डॉ0 सैय्यद जमाल-पूर्व जिलाध्यक्ष, रामजनम यादव-पूर्व जिलाध्यक्ष, दिनेश चन्द श्रीवास्तव-पूर्व महानगर अध्यक्ष, तलत अजीज-वरिष्ठ नेता, शरदेन्दु कुमार पाण्डेय-पूर्व महानगर अध्यक्ष, डॉ0 एस0पी0 त्रिपाठी-वरिष्ठ नेता, दिलीप निषाद-प्रदेश सचिव पी0सी0सी0, बृजनरायन शर्मा, मधुसूदन त्रिपाठी (एडवोकेट), श्रीकृष्ण बिहारी दूबे (एडवोकेट), आर.डी0 चतुर्वेदी, अरूण अग्रहरी, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी उर्फ कदम तिवारी, संजीव सिंह सोनू, रामाश्रय त्रिपाठी (एडवोकेट), राकेश यादव, शहला अहरारी, अहमद फराज, राजेश तिवारी, भानु प्रताप सिंह, डॉ0 सुरहिता करीम, राकेशराम त्रिपाठी, महेन्द्र मोहन तिवारी, प्रेमलता चतुर्वेदी, विनोद जोजफ, आलोक शुक्ला, सोनिया शुक्ला, अभिजीत पाठक, मनीष गौतम, बेनी माधव शुक्ला, सबीहा सब्जपोश, जैमिनी पाण्डेय, प्रहलाद कुशवाहा, ज्ञान पाण्डेय, सुमित पाण्डेय, अंशुमान पाठक, योगेश प्रताप सिंह, जावेद जमा अंसारी, सुशान्त शर्मा, बादल चतुर्वेदी, अनिल दूबे, विख्यात भट्ठ, अंकित पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, परवेज खान, अशरफ अली आदि को सौंपी गयी जिम्मेदारी।

*बुखार हो तो अस्पताल जाएं, कोई भी लक्षण न छिपाएं*


गोरखपुर। सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत अस्पताल जाएं। अपनी पूरी बात चिकित्सक को बताएं। इसी संदेश के साथ जिले में 17 अप्रैल से दस्तक पखवाड़ा चल रहा है। इसके तहत आशा और आंगनबाड़ी की टीम घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं । लोगों को बीमारियों से बचाव, मच्छरों की रोकथाम, हीट वेव से बचाव और कुपोषण से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों वाले घरों पर जन जागरूकता के स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं।

चरगांवा ब्लॉक की बड़ी रेतवहिया निवासी तारा देवी (55) बताती हैं कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनके गांव में प्रतदिन भ्रमण कर रही हैं । साफ सफाई के बारे में बताती हैं और मच्छरों से बचने के उपाय सिखाती हैं। उनके घर में तीन छोटे बच्चे हैं, इसलिए आशा कार्यकर्ता चंदा ने घर के बाहर स्टीकर लगाया और समझाया कि बच्चों को बुखार आए तो सरकारी अस्पताल में ही जाना है । तीन वर्षीय नातिन को बुखार था तो चंदा की सलाह पर ही हैदरगंज के सरकारी अस्पताल से दवा करायी गयी। अब वह ठीक है ।

शहरी बाल विकास परियोजना से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शमा परवीन और रागिनी जायसवाल बताती हैं कि जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार आशा कार्यकर्ता के साथ प्रतिदिन 25 घर का भ्रमण करना है । कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उनके अभिभावकों को खानपान की जानकारी दी जा रही है । कुपोषित बच्चों व बीमार लोगों की सूची आशा कार्यकर्ता के स्तर से बना कर उच्चाधिकारियों को दी जा रही है । प्रतिदिन के गतिविधियों की तस्वीर मुख्य सेविका के माध्यम से सीडीपीओ महेंद्र कुमार के पास भी प्रेषित करना होता है।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे और वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ एके चौधरी के दिशा निर्देशन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक पखवाड़ा चल रहा है। इस दौरान आशा के प्रमुख दायित्वों में क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची तैयार करना भी है जहां मच्छरों का प्रजनन अधिक मिल रहे हैं। पंचायती राज और नगर निकाय विभाग के साथ मिल कर ऐसे स्थानों पर मच्छरों के प्रजनन स्रोत नष्ट कराए जाते हैं। घर के भीतर मच्छरों के स्रोत नष्ट करने के लिए आशा लोगों को प्रेरित कर रही है। आशा को सम्पूर्ण दस्तक अभियान के लिए 200 रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा अगर आशा के प्रयासों से जापानीज इंसेफेलाइटिस का एक रोगी कंफर्म होता है तो 250 रुपये का अतिरिक्त भुगतान होगा।

वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम की कंसल्टेंट डॉ सिद्धेश्वरी सिंह बताती हैं कि अगर आशा कार्यकर्ता संभावित मलेरिया रोगी की स्लाइड बनाती है या आरटीडी किट से जांच करती है तो 15 रुपये देने का प्रावधान है। अगर रोगी मलेरिया धनात्मक मिलता है तो इलाज पूरा होने व तीसरे, सातवें व चौदहवें दिन फॉलो अप करने पर 200 रुपये के भुगतान का प्रावधान है ।

क्षेत्रीय एएनएम को देनी है सूची

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि आशा कार्यकर्ता को दस्तक पखवाड़े के दौरान बुखार के रोगियों, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) रोगियों, संभावित क्षय रोगियों, कुपोषित बच्चों और मच्छरों के प्रजनन स्रोत वाले घरों की सूची क्षेत्रीय एएनएम से साझा करनी है। एएनएम के माध्यम से सूची ब्लॉक पर आएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इन मुद्दों पर है जोर

• वातावरणीय स्वच्छता

• व्यक्तिगत स्वच्छता

• शौचालय का प्रयोग व खुले में शौच से मनाही

• हाथ धोने का महत्व और हाथ धोने के सही तरीके की जानकारी

• उथले व असुरक्षित जलस्रोतों का प्रयोग न करना, स्वच्छ पेयजल का प्रयोग

• कुपोषण के कारणों पर चर्चा, कुपोषित बच्चों के लिए पुष्टाहार, उपचार एवं संदर्भन