/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नगर निकाय चुनाव में बनाई जीत की रणनीति Gorakhpur
महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नगर निकाय चुनाव में बनाई जीत की रणनीति


गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता में नगर निगम केन्द्रीय चुनाव कार्यालय जी.डी.ए. टावर, गोलघर, गोरखपुर पर बैठक कर चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया।

इस दौरान संचालन समिति के सदस्यों को चुनाव में भारी बहुमत से जीत दिलाने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गयी।

महापौर एवं पार्षद चुनाव के सुचारू रूप से संचालन हेतु महानगर कांग्रेस ने चुनाव संचालन समिति का गठन किया।

हरिकेश बहादुर सिंह-पूर्व सांसद, लालचन्द निषाद-पूर्व विधायक, हरिद्वार पाण्डेय-पूर्व विधायक, डॉ0 सैय्यद जमाल-पूर्व जिलाध्यक्ष, रामजनम यादव-पूर्व जिलाध्यक्ष, दिनेश चन्द श्रीवास्तव-पूर्व महानगर अध्यक्ष, तलत अजीज-वरिष्ठ नेता, शरदेन्दु कुमार पाण्डेय-पूर्व महानगर अध्यक्ष, डॉ0 एस0पी0 त्रिपाठी-वरिष्ठ नेता, दिलीप निषाद-प्रदेश सचिव पी0सी0सी0, बृजनरायन शर्मा, मधुसूदन त्रिपाठी (एडवोकेट), श्रीकृष्ण बिहारी दूबे (एडवोकेट), आर.डी0 चतुर्वेदी, अरूण अग्रहरी, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी उर्फ कदम तिवारी, संजीव सिंह सोनू, रामाश्रय त्रिपाठी (एडवोकेट), राकेश यादव, शहला अहरारी, अहमद फराज, राजेश तिवारी, भानु प्रताप सिंह, डॉ0 सुरहिता करीम, राकेशराम त्रिपाठी, महेन्द्र मोहन तिवारी, प्रेमलता चतुर्वेदी, विनोद जोजफ, आलोक शुक्ला, सोनिया शुक्ला, अभिजीत पाठक, मनीष गौतम, बेनी माधव शुक्ला, सबीहा सब्जपोश, जैमिनी पाण्डेय, प्रहलाद कुशवाहा, ज्ञान पाण्डेय, सुमित पाण्डेय, अंशुमान पाठक, योगेश प्रताप सिंह, जावेद जमा अंसारी, सुशान्त शर्मा, बादल चतुर्वेदी, अनिल दूबे, विख्यात भट्ठ, अंकित पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, परवेज खान, अशरफ अली आदि को सौंपी गयी जिम्मेदारी।

*बुखार हो तो अस्पताल जाएं, कोई भी लक्षण न छिपाएं*


गोरखपुर। सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत अस्पताल जाएं। अपनी पूरी बात चिकित्सक को बताएं। इसी संदेश के साथ जिले में 17 अप्रैल से दस्तक पखवाड़ा चल रहा है। इसके तहत आशा और आंगनबाड़ी की टीम घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं । लोगों को बीमारियों से बचाव, मच्छरों की रोकथाम, हीट वेव से बचाव और कुपोषण से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों वाले घरों पर जन जागरूकता के स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं।

चरगांवा ब्लॉक की बड़ी रेतवहिया निवासी तारा देवी (55) बताती हैं कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनके गांव में प्रतदिन भ्रमण कर रही हैं । साफ सफाई के बारे में बताती हैं और मच्छरों से बचने के उपाय सिखाती हैं। उनके घर में तीन छोटे बच्चे हैं, इसलिए आशा कार्यकर्ता चंदा ने घर के बाहर स्टीकर लगाया और समझाया कि बच्चों को बुखार आए तो सरकारी अस्पताल में ही जाना है । तीन वर्षीय नातिन को बुखार था तो चंदा की सलाह पर ही हैदरगंज के सरकारी अस्पताल से दवा करायी गयी। अब वह ठीक है ।

शहरी बाल विकास परियोजना से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शमा परवीन और रागिनी जायसवाल बताती हैं कि जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार आशा कार्यकर्ता के साथ प्रतिदिन 25 घर का भ्रमण करना है । कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उनके अभिभावकों को खानपान की जानकारी दी जा रही है । कुपोषित बच्चों व बीमार लोगों की सूची आशा कार्यकर्ता के स्तर से बना कर उच्चाधिकारियों को दी जा रही है । प्रतिदिन के गतिविधियों की तस्वीर मुख्य सेविका के माध्यम से सीडीपीओ महेंद्र कुमार के पास भी प्रेषित करना होता है।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे और वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ एके चौधरी के दिशा निर्देशन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक पखवाड़ा चल रहा है। इस दौरान आशा के प्रमुख दायित्वों में क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची तैयार करना भी है जहां मच्छरों का प्रजनन अधिक मिल रहे हैं। पंचायती राज और नगर निकाय विभाग के साथ मिल कर ऐसे स्थानों पर मच्छरों के प्रजनन स्रोत नष्ट कराए जाते हैं। घर के भीतर मच्छरों के स्रोत नष्ट करने के लिए आशा लोगों को प्रेरित कर रही है। आशा को सम्पूर्ण दस्तक अभियान के लिए 200 रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा अगर आशा के प्रयासों से जापानीज इंसेफेलाइटिस का एक रोगी कंफर्म होता है तो 250 रुपये का अतिरिक्त भुगतान होगा।

वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम की कंसल्टेंट डॉ सिद्धेश्वरी सिंह बताती हैं कि अगर आशा कार्यकर्ता संभावित मलेरिया रोगी की स्लाइड बनाती है या आरटीडी किट से जांच करती है तो 15 रुपये देने का प्रावधान है। अगर रोगी मलेरिया धनात्मक मिलता है तो इलाज पूरा होने व तीसरे, सातवें व चौदहवें दिन फॉलो अप करने पर 200 रुपये के भुगतान का प्रावधान है ।

क्षेत्रीय एएनएम को देनी है सूची

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि आशा कार्यकर्ता को दस्तक पखवाड़े के दौरान बुखार के रोगियों, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) रोगियों, संभावित क्षय रोगियों, कुपोषित बच्चों और मच्छरों के प्रजनन स्रोत वाले घरों की सूची क्षेत्रीय एएनएम से साझा करनी है। एएनएम के माध्यम से सूची ब्लॉक पर आएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इन मुद्दों पर है जोर

• वातावरणीय स्वच्छता

• व्यक्तिगत स्वच्छता

• शौचालय का प्रयोग व खुले में शौच से मनाही

• हाथ धोने का महत्व और हाथ धोने के सही तरीके की जानकारी

• उथले व असुरक्षित जलस्रोतों का प्रयोग न करना, स्वच्छ पेयजल का प्रयोग

• कुपोषण के कारणों पर चर्चा, कुपोषित बच्चों के लिए पुष्टाहार, उपचार एवं संदर्भन

*नक्को शाह बाबा का सालाना उर्स बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया*


गोरखपुर। आपसी सौहार्द के प्रतीक हजरत नक्को शाह बाबा का सालाना उर्स बृहस्पतिवार को धर्मशाला स्थित आस्ताने पर अकीदत के साथ मनाया गया। जायरीनों ने बाबा की मजार पर फातेहा पढ़ा और मुल्क में अमन चैन की दुआएं कीं। उर्स में सभी मजहब के लोगों ने भी शिरकत कर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की।उर्स की शुरुआत सुबह चार बजे बाबा के मजार का गुस्ले संदल और कुरआनख्वानी के साथ की गई।

कुरआन ख्वानी में लोगों ने हिस्सा लिया और मजार पर कुरआन पाक की तिलावत की। आस्ताना हजरत नक्को शाह बाबा इंतेजामिया कमेटी के सदर नौशाद अहमद के आवास से एक जुलूस की शक्ल में मजार का पहला चादर और गागर लेकर बड़ी संख्या में अकीदतमंद धर्मशाला बाजार, सुमेर सागर, विजय चौक, गोलघर और काली मंदिर होते हुए शाम चार बजे बाबा के आस्ताने पर पहुंचे और चादर चढ़ाकर दुआएं मांगीं। इसके बाद अकीदतमंदों ने मजार पर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगीं।

उर्स के मौके पर इंतेजामिया कमेटी ने रोजेदारों के लिए सामूहिक रोजा इफ्तार का भी आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश् सिंह इंस्पेक्टर कोतवाली अंजुल उपाध्याय सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।

*दुर्लभ प्रजाति के 34 कछुए बरामद 15 जिंदा 19 मृत पाए गए*


गोरखपुर। कैंट पुलिस ने 34 दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को तस्करों के पास से बरामद किया जिनमें 19 कछुए मृत्य 15 जिंदा पाए गए हैं ।

जिंदा कछुआ को रामगढ़ ताल में छोड़ दिया गया पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत इंजरिंग कॉलेज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अवधेश चंद्र मिश्रा रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो वाहन को चेक करते समय स्कॉर्पियो गाड़ी से दुर्लभ प्रजाति के 34 कछुए बरामद किए गए हैं जो 10 बोरों में रखे गए थे प्रत्येक कछुए का वजन 10 से 15 किलो के आसपास रहा इन्हें रामगढ़ ताल से दुर्गेश साहनी पुत्र मदनलाल साहनी निवासी झुगिया थाना बखिरा संत कबीर नगर द्वारा ताल से कछुए को निकाला जाता था।

इन कछुओं को कैंपियरगंज में एक बंगाली को देकर पश्चिम बंगाल पहुंचाया जाता उससे पहले ही दुर्लभ कछुये के साथ वलिस्टर सिंह पुत्र प्रभुनाथ चौधरी निवासी जगमाझा थाना इकौना जनपद देवरिया सुग्रीव निषाद पुत्र मंटू निषाद निवासी मरवा की बारी थाना कैंट गोरखपुर बबलू निषाद पुत्र रामजी निषाद निवासी मरवा की बारी थाना कैंट गोरखपुर दुर्गेश साहनी पुत्र मदन लाल साहनी निवासी झुगिया थाना बखिरा संत कबीर नगर को गिरफ्तार कर लिया गया दुर्लभ कछुओं को कैंपियरगंज होते हुए पश्चिम बंगाल जरिए बांग्लादेश चाइना पहुंचाने का कार्य तस्करों द्वारा किया जाता।

प्रत्येक कछुओं को 40 से 50 हजार रुपए में बेचा जाता इंटरनेशनल मार्केट में यहां इन कछुआ को तस्करों द्वारा 4 से 500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बंगाली तस्कर द्वारा लिया जाता 34 दुर्लभ प्रजाति के कछुओं में 19 कछुओं की गर्मी की वजह से मृत्यु हो गई बचे 15 कछुओ को रामगढ़ ताल में छोड़ दिया गया मृत 19 कछुआ को चिड़ियाघर के डॉक्टरों का एक पैनल पोस्टमार्टम कर जांच करेगा कि किन वजहों से दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की मृत्यु हुई है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने 10,000 नगद इनाम देने की घोषणा की एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि दुर्लभ नस्ल के कछुओं की तस्करी को गोरखपुर के जरिये इन कछुओं को तस्करी कर कैंपियरगंज होते हुए पश्चिम बंगाल बांग्लादेश व चाइना भेजा जा रहा था। चेकिंग के दौरान 34 कछुए बरामद किए इनमें 19 की मौत हो गई थी। 15 कछुओं को रामगढ़ताल में छोड़ा गया है। पकड़ गए तस्करों में दो कैंट क्षेत्र और एक देवरिय एक सन्त कबीर नगर का रहने वाला है। रात्रि चेकिंग के दौरान स्कार्पियों से कछुओं को तस्करी कर ले जाया जा रहा है।

जिसे दस बोर में 34 दुर्लभ प्रजाति के इंडियन फ्लैग सेल कछुए बरामद किए गए हैं जिनमें 19 कछुए मृत पाए गए हैं 15 जीवित ,जीवित कछुए को रामगढ़ ताल में छोड़ दिया गया। रात करीब तीन बजे स्कॉर्पियों को रोका गया तो बैठे हुए युवकों के हाव भाव देख कर शक हुआ तो गाड़ी को किनारे कर चेक किया गया तो 34 दुर्लभ प्रजाति के कछुए पाए गए हैं जिनमें 19 कचोरी मृत्य 15 जीवित थे मृत कछुओं की डॉक्टरों की पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि किन कारणों से कछुये की मृत्यु हुई है। एसडीओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि यह कछुए इंडियन फ्लैग सेल्ड नाम की दुर्लभ प्रजाति के हैं।

इस नस्ल के कछुओं की बड़े पैमाने पर विदेशों में तस्करी होती है। इसीलिए इन्हें शेड्यूल वन में रखा गया है। इनका शिकार प्रतिबंधित है। इन्हें लाल सूची में भी डाला गया है। ऐसे पशुओं तस्करी पर 3 से 7 साल तक सजा हो सकती है। 19 कछुए मृत मिले हैं, उनके पोस्टमार्टम के लिए चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. राजामोहन व डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा ये कछुए पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि कछुओं को रामगढ़ताल से पकड़ा हैं। इसके लिए रात में रामगढ़ताल में जाल डाला गया। कछुओं को कैंपियरगंज ले जा रहे थे।हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रजाति के कछुए गंगा

और उससे संबद्ध नदियों के तलहटी में पाए जाते हैं। माना जा

रहा है कि इनका शिकार राप्ती में किया गया है तस्करो द्वारा दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को कैम्पियरगंज बंगाली व्यक्ति के जरिए पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश चाइना भेजने का कार्य करते है। गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने 10000 नगद इनाम देने की घोषणा की।

सपा ने बैठक कर मेयर व पार्षद प्रत्याशियों की जीत की बनाई रणनीति, कहा कार्यों के आधार पर मांगे वोट


गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर नगर निकाय चुनाव की मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद व सभी पार्षद प्रत्याशियों के साथ सभी पूर्व जिलाध्यक्ष व सभी पूर्व महानगर अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई।

बैठक में मेयर प्रत्याशी व सभी पार्षद प्रत्याशीयों सहित सभी नगर पंचायत के घोषित प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति पर चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम तथा संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराध महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार का प्रशासनतंत्र पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।

हर तरफ लूट, अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का बोलबाला है, भाजपा सरकार में समाज का हर वर्ग दुःखी है और जल्द से जल्द इससे निजात पाना चाहता है भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान मतदाता पूरी तरह से परिवर्तन का मन बना चुके हैं पार्टी की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद जी सहित सभी पार्षद व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों को जिताने में पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता साथी जुट जाइए जनता अब भाजपा की नस-नस से वाकिफ हो चली है। वह नगर निगम और नगर पंचायतों के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

कार्यालय पर बैठक के उपरांत जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम सहित पार्टी नेताओं के साथ कचहरी पहुंचकर अधिवक्ताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद ने कहा कि जलजमाव महानगर के लोगों की परेशानियों का सबब बन गया है हल्की वर्षा में भी नालियों का पानी घरों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में घुस जाता है। शहर के लोग हाउस और पानी के नाम पर कई गुना अधिक टैक्स दे रहे हैं। मोहल्लों में गंदगी पसरी हुई है। नालियां जाम हैं।

महानगर में हर तरफ तरफ कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। सड़कों पर छुट्टा पशु घूम रहे हैं इनपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। महानगर के लोगो को परेशानियों से मुक्ति दिलाना प्राथमिकता है

निकाय प्रमुख के साथ भाजपा के बहुमत का बोर्ड भी बनवाना है : सीएम योगी


गोरखपुर। गोरखपुर मंडल के चारो जिलों को मिलाकर एक नगर निगम, 7 नगर पालिका व 44 नगर पंचायतों के चुनाव में बीजेपी का परचम फहराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक पांच बैठकें कीं। इनमें से जिलेवार चार बैठक पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय रानीडीहा में हुई जबकि गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र की बैठक सिविल लाइंस स्थित आशीष मैरेज हाल (गोरखपुर क्लब परिसर) में हुई।

सभी बैठकों में सीएम योगी ने अब तक हुई चुनावी तैयारियों का हाल जाना और जीत के लिए जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारे पास कानून व्यवस्था और विकास का बेहद मजबूत आधार है। भाजपा इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। इसलिए सिर्फ हर निकाय प्रमुख पद पर ही जीत दर्ज करने पर ही केंद्रित नहीं होना है बल्कि सभी निकायों में भाजपा के स्पष्ट बहुमत का बोर्ड बनवाने पर भी गंभीरता से ध्यान देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए भी भाजपा संकल्प पत्र जारी करेगी। उन्होंने सभी भाजपा प्रत्याशियों को विजय हासिल करने की शुभकामनाएं भी दीं।

दोपहर एक बजे से शुरू बैठकों की श्रृंखला में मुख्यमंत्री ने एक-एक घण्टे कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया और गोरखपुर जिलों के नगर निकायों में अब तक हुई चुनावी तैयारियों की जिलेवार चुनाव संचालन समिति के लोगों विस्तार से जानकारी ली। ये सभी बैठकें भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर हुईं। इन बैठकों के बाद सीएम आशीष मैरेज हाल में पांचवीं बैठक करने पहुंचे। यह बैठक गोरखपुर नगर निगम चुनाव पर केंद्रित रही। बैठकों में प्रत्याशियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के बाद सीएम योगी ने कहा कि इस बार के नगर निकाय चुनाव में आपके साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार की ताकत है।

इस चुनाव में एक और इंजन जोड़कर हर निकाय क्षेत्र में ट्रिपल इंजन सरकार का गठन करना है। जनता के बीच यह संदेश स्पष्ट होना चाहिए कि ट्रिपल इंजन सरकार विकास और जनकल्याण को बुलेट ट्रेन की रफ्तार देने की गारंटी होगी। उन्होंने कहा कि सभी निकायों में अभूतपूर्व विकास कार्यों व जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की वृहद सूची है।

जन संवाद स्थापित कर सरकार की उपलब्धियों को परिणाम में परिलक्षित करने की जिम्मेदारी से हर एक कार्यकर्ता को जुड़ना होगा।

कानून व्यवस्था और विकास ही मुद्दा

बैठकों में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि चुनाव में मजबूत कानून व्यवस्था और बिना भेदभाव विकास, जनकल्याण ही मुद्दा होगा। हमें सिर्फ इस पर ही ध्यान देना है। सुरक्षा के माहौल में खूब विकास हो रहा है और सभी पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह जनता खुद देख रही है। कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दे के साथ जनता के बीच बने रहना है।

निकायों में और विकास लाएगा कमल निशान

सीएम योगी ने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों को यह बताएं कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार ने क्या किया है और क्या कर रही है? यह संदेश स्पष्ट होना चाहिए कि कमल निशान जीतेगा तो और विकास लेकर आएगा। एक-एक योजना की उपलब्धि सब तक पहुंचनी चाहिए।

विधानसभा चुनाव में गोरखपुर मंडल का परिणाम रहा शत प्रतिशत, अब निकाय की बारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मौजूद लोगों में जोश भरते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर मंडल का परिणाम करीब शत प्रतिशत रहा। कार्यकर्ताओं के परिश्रम और केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों के बल पर अब निकाय चुनाव में भी इसी तरह का परिणाम आएगा। हर निकाय में चेयरमैन और बहुमत का बोर्ड भी भाजपा का बनाना है।

जनहित में ऐसा होना जरूरी भी है। इसलिए सभी को बिना रुके, बिना थके, बिना डिगे सतत अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ते रहना है।

गोरखपुर मंडल से शुरू हुई निकाय चुनाव की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारी बैठकों का क्रम आज गोरखपुर मंडल से शुरू हुआ है। यहां प्रथम चरण में 4 मई को मतदान होना है। इसके मद्देजर हमें तेजी दिखानी होगी।

बिना भेदभाव विकास, हर पात्र को योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप नए नगर निकायों का सृजन किया है। कई पुरानी निकायों का सीमा विस्तार किया है। इसके साथ ही बिना भेदभाव विकास की अनेक योजनाओं और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर एक तबके तक पहुंचाया गया है। एक-एक नगर निकाय में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से हजारों गरीबों के पक्के मकान बनाए गए हैं। अमृत योजना से शुद्ध पेयजल के लिए नल के कनेक्शन दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है।

नगरीय क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था की गई। पटरी कारोबारियों की समृद्धि के लिए पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिलाया गया। शहरी आजीविका मिशन से स्वयं सहायता समूहों और लघु उद्यमों को आत्मनिर्भरता की राह दिखाई गई। बेसहारा गोवंश के लिए गोआश्रय स्थल खोले गए। अंत्येष्टि स्थल पर सुविधाओं का विकास किया गया। इतना ही नहीं, नवसृजित व विस्तारित निकायों में सीएम नगर सृजन योजना से अनेक विकास कार्य भी शुरू किए गए।

हर मतदाता को मतदान के लिए करें प्रेरित

मुख्यमंत्री ने कहा निकाय क्षेत्र की जनता अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस कर रही है। हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने-अपने क्षेत्र में हर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करें। चुनाव प्रचार के साथ ही मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का अभियान भी सतत चलते रहना चाहिए। अधिकाधिक मतदान लोकतंत्र की समृद्धि के लिए भी आवश्यक है। गर्मी होने के बावजूद मतदान प्रतिशत बढ़ाने में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।

सुबह-शाम वार्ड में जनसंपर्क, दोपहर करें टोली संवाद

सीएम योगी ने चुनाव में जीत का फॉर्मूला समझाते हुए जनसंर्पक और संवाद पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए वार्डों में सभी प्रत्याशी, वार्ड अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी सुबह-शाम डोर टू डोर जनसंर्पक करें। दोपहर में सामाजिक टोली के रूप में अलग अलग वर्गों यथा अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, व्यापारी, उद्यमी आदि के साथ बैठक कर संवाद करें। कोई भी समुदाय छूटना नहीं चाहिए। हर व्यक्ति तक मजबूत कानून व्यवस्था और विकास से आए बदलाव का संदेश पहुंचना चाहिए।

सांसद-विधायक जिताएं अपने निकाय क्षेत्र, ग्रामीण कार्यकर्ताओं को भी लगाएं

बैठकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं। हर कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने सभी सांसदों, विधायकों को एक तरह से लक्ष्य देते हुए कहा कि सांसद-विधायक अपने अपने क्षेत्र के निकाय में पार्टी प्रत्याशी की जीत दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संगठन पदाधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को भी निकाय चुनाव में लगाकर उन्हें जिम्मेदारी दी जाए।

पांच बैठकों में इन निकाय क्षेत्रों के लिए बनी रणनीति

गोरखपुर नगर निगम, गोरखपुर की 11 नगर पंचायत, कुशीनगर में 3 नगर पालिका, कुशीनगर में 10 नगर पंचायत, महराजगंज में 2 नगर पालिका, महराजगंज में 8 नगर पंचायत,

देवरिया में 2 नगर पालिका व देवरिया में 15 नगर पंचायत।

बैठकों में ये रहे मौजूद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन वाली सभी बैठकों में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री व गोरखपुर क्षेत्र प्रभारी अनूप गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, निकाय चुनाव क्षेत्रीय संयोजक विश्वजितांशु सिंह आशु मौजूद रहे। इसके अलावा जिलेवार बैठकों में संबंधित जिले के सांसद, सभी विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रत्याशीगण, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, निकाय संयोजक, निकाय प्रभारी, निकाय चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

योगी की प्यारी वनटांगियां बेटियों का सम्मान कर अभिभूत हूं: रवि किशन


गोरखपुर। लोकसभा क्षेत्र से सांसद फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्यारी वनटांगियां बेटियों को सम्मानित कर अभिभूत हैं। गोरखपुर महोत्सव के मंच से आगरा महोत्सव(ताज महोत्सव) के मंच तक वनटांगियां बेटियों ने अंग्रेजी, स्पेनिश, हिदी और पंजाबी संगीत के फ्यूजन के साथ ट्रेडिशन वियर में रैंप वॉक कर जहां सबका दिल जीता। गोरखपुर में शो स्टॉपर का किरदार निभाने का मौका वनटांगियां बेटियों के साथ मुझे भी मिले। मेरी ह्दय से आकांक्षा है कि वनटांगियां बेटियां समाज के मुख्य धारा में शामिल होकर सीएम योगी आदित्यनाथ की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाएं।

सांसद रवि किशन शुक्ला, बुधवार को हेरिटेज फाउंडेशन गोरखपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगरा एवं गोरखपुर महोत्सव में रैंप वॉक कर गोरखपुर का नाम आगे बढ़ाने के लिए बुधवार को जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल, मनीष चौबे, पशु कल्याण कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र दत्त पाण्डेय, हेरिटेज वारियर्स की संयोजिका मल्लिका मिश्रा ने हेरिटेज फाउंडेशन परिवार की ओर से अभिनंदन भी किया। इसके पूर्व शुभारंभ सांसद रवि किशन शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उसके बाद हेरिटेज की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने मानपत्र का वाचन कर सांसद रवि किशन को हेरिटेज परिवार की ओर से मानपत्र सौंपा। कार्यक्रम का संचालन हेरिटेज वारियर्स की संयोजिका मल्लिका मिश्रा ने किया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए हेरिटेज संयोजिका अनिता अग्रवाल ने कहा कि यह सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल है कि गोरखपुर समेत समस्त यूपी विकास के पथ पर चल रहा है। दशकों से उपेक्षा का दंश झेल रहे वनटांगियां भी अब आवास, बिजली, पानी, चूल्हा, राशन, पेंशन, सड़क, खेत की चिंताओं से उपर उठ कर अब बड़ा सपना देख रहे हैं। रैंप वॉक पर मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के समग्र विकास की गति को सांसद रवि किशन शुक्ला भी निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। इस समारोह के आयोजन में इनबुक फाउंडेशन एवं कैफे सोशल मैंगजीन के भी सहयोग किया। कार्यक्रम में वनटांगिया ग्राम जंगल तिनकोनियां के मुखिया राम गणेश, पवन दूबे, समरेंद विक्रम सिंह, जय यदुवंशी, शिवम चंद एवं केशरी नंदन पाण्डेय समेत काफी संख्या में वनटांगिया समाज मौजूद रहा।

बोले रवि किशन, पांच दीपावली में मिटा दी सारी पीड़ा।

रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने महज पांच दिवाली में वनटांगिया समुदाय की सौ साल की कसक मिटा दी है। लोकसभा में वनटांगिया अधिकारों के लिए लड़कर 2010 में अपने स्थान पर बने रहने का अधिकार पत्र दिलाने वाले योगी ने सीएम बनने के बाद अपने कार्यकाल के पहले ही साल वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा दे दिया। राजस्व ग्राम घोषित होते ही ये वनग्राम हर उस सुविधा के हकदार हो गए जो सामान्य नागरिक को मिलती है। तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने वनटांगिया गांवों को आवास, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और आरओ वाटर मशीन जैसी सुविधाओं से आच्छादित कर दिया है। वनटांगिया गांवो में आज सभी के पास अपना सीएम योजना का पक्का आवास, कृषि योग्य भूमि, आधारकार्ड, राशनकार्ड, रसोई गैस है। बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं, पात्रों को वृद्धा, विधवा, दिव्यांग आदि पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वनटांगिया समाज के साथ वे खुद भी खड़े हैं। कोई भी जरूरत हो वे हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

इन्हें मिला सम्मानसुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता मॉडल एवं कोरियोग्राफर शुगम सिंह सेखावत, श्रीमती नीतू देवी (30), सपना साहनी(18), श्रीमती गुंजा (25), रिंकी (25), श्रीमती ज्योति(30), संगीता देवी(25), श्रीमती दुईजी देवी (66), कविता देवी (25),सविता(18), ममता गौड़ (17), रीतू (17),छोटू पासवान (25), रामप्रवेश (19), संजय (25), विनोद (40), राज (25) को हेरिटेज फाउंडेशन एवं वन विभाग गोरखपुर की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उपहार भी प्रदान किए गए। लोकप्रिय फिल्म अभिनेता रवि किशन के हाथों सम्मानित होकर सभी उल्लास से भरे हुए थे।

कौन हैं सौ साल तक उपेक्षित रहे वनटांगिया अंग्रेजी शासनकाल में जब रेल पटरियां बिछाई जा रही थीं तो बड़े पैमाने पर जंगलों से साखू के पेड़ों की कटान हुई। इसकी भरपाई के लिए अंग्रेज सरकार ने साखू के पौधों के रोपण और उनकी देखरेख के लिए गरीब भूमिहीनों, मजदूरों को जंगल मे बसाया। साखू के जंगल बसाने के लिए वर्मा देश की टांगिया विधि का इस्तेमाल किया गया, इसलिए वन में रहकर यह कार्य करने वाले वनटांगिया कहलाए। कुसम्ही जंगल के पांच इलाकों जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन, रजही खाले टोला, रजही नर्सरी, आमबाग नर्सरी व चिलबिलवा में इनकी पांच बस्तियां वर्ष 1918 में बसीं। 1947 में देश भले आजाद हुआ लेकिन वनटांगियों का जीवन गुलामी काल जैसा ही बना रहा।

पीओडी के जरिये दिव्यांग कुष्ठ रोगियों के मदद की पहल


गोरखपुर। दिव्यांग कुष्ठ रोगियों के जीवन को सामान्य बनाने के लिए प्रिवेंशन ऑफ डिफार्मेटी (पीओडी) कार्यक्रम की पहल चरगांवा ब्लॉक क्षेत्र में की गयी है। इसके तहत एक वर्ष तक इस ब्लॉक के सभी दिव्यांग कुष्ठ रोगियों का संवेदीकरण किया जाएगा। इससे वह अपने दिव्यांग अंग व घाव की सही तरीके से देखभाल कर सकेंगे। यह जानकारी जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ गणेश यादव ने दी ।

उन्होंने बताया कि चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को दूसरी बार पीओडी का आयोजन किया गया। इसमें कुष्ठ रोगियों के बीच से ही प्रमोटर का भी चुनाव किया गया । यह प्रमोटर क्षेत्र के सभी कुष्ठ रोगियों को पीओडी और अन्य सरकारी सुविधाओं से जोड़ने में मदद करेगा । जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने वहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा, कुष्ठ रोग विभाग के महेंद्र चौहान और विनय श्रीवास्तव के साथ दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को सरकार के विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में सहयोग कर रही स्वयंसेवी संस्था नीदरलैंड रीलिफ इंडिया के राज्य कुष्ठ पुनर्वास समन्वयक बिपिन सिंह ने कुष्ठ रोगियों को स्व रक्षा का अभ्यास कराया।

जंगल धूषण निवासी 23 वर्षीय दिव्यांग कुष्ठ रोगी जयप्रकाश साहनी के हाथों की अंगुलियों में दिव्यांगता है। उन्हें इस कार्यक्रम के तहत प्रमोटर भी चुना गया है। वह बताते हैं कि अगर स्व रक्षा के उपाय न अपनाएं तो त्वचा सूख जाती है और उंगलियां फटने लगती हैं। दिव्यांगता प्रभावित अंग की देखभाल करने से त्वचा मुलायम रहती है। पीओडी कार्यक्रम में आने से दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी मिल रही है। सेल्फ केयर किट दी जाती है और आवश्यकतानुसार मल्टी सेल्यूलर (एमसीआर) चप्पल भी दिये जा रहे हैं।

ऐसे करनी है देखभाल

नान मेडिकल सुपरवाइजर विनय श्रीवास्तव बताते हैं कि कुष्ठ रोगी को एक टब में सामान्य पानी डाल कर आधे घंटे तक प्रभावित अंग को रखना है । उसके बाद साफ तौलिये से थपकी देकर सुखाना है । फिर नारियल या सरसो का तेल लगाना है। रात में सोते समय यह अवश्य देखना है कि प्रभावित अंग में कहीं कोई घाव तो नहीं बन रहा है। ऐसा होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाना है।

तुरंत लें चिकित्सकीय सलाह

डॉ यादव ने बताया कि अगर शरीर में चमड़ी के रंग से हल्के रंग का कोई भी सुन्न दाग धब्बा हो तो यह कुष्ठ रोग हो सकता है । इसके जांच और इलाज की सुविधा सभी ब्लॉक और जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है । लक्षण दिखते ही जांच करवा कर इलाज शुरू कर देना चाहिए।

*निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप का मंत्र देंगे सीएम योगी*


गोरखपुर। गत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गोरखपुर मंडल में भाजपा की प्रचंड जीत का सिलसिला नगर निकाय चुनाव में भी जारी रहे, इसकी रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मैराथन बैठक करने जा रहे हैं।

मंडल के चारों जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ अलग अलग बैठक में वह निकाय चुनाव में क्लीन शेव का मंत्र देंगे। चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री का जनता दर्शन कार्यक्रम नहीं होगा।

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बुधवार को मुख्यमंत्री की बैठकों का सिलसिला रानीडीहा स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर दोपहर एक बजे से शुरू होगा। एक बजे से दो बजे तक कुशीनगर जिले की बैठक होगी। इसके बाद दो बजे से तीन बजे तक महराजगंज, तीन बजे से चार बजे तक देवरिया और चार बजे से पांच बजे तक गोरखपुर जिले के तहत आने वाले निकायों को लेकर चुनावी बैठक होगी।

इन बैठकों के अलावा गोरखपुर महानगर क्षेत्र के तहत नगर निगम के महापौर और वार्ड पार्षदों के चुनाव को लेकर सीएम योगी की एक बैठक शाम साढ़े पांच बजे से सिविल लाइंस स्थित आशीष मैरेज हाल (गोरखपुर क्लब परिसर) में होगी।

गोरखपुर मंडल में भाजपा ही भाजपा

वर्तमान में गोरखपुर मंडल में लोकसभा की सभी छह और विधानसभा की 28 में से 27 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मंडल में क्लीन स्वीप किया था। जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने गोरखपुर की सभी नौ सीटों समेत मंडल की 28 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की। महराजगंज की एक सीट को छोड़कर गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में क्लीन स्वीप की स्थिति रही।

आचार संहिता तक जनता दर्शन में आने को न हों परेशान

नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रायः मुख्यमंत्री के गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान काफी लोग जनता दर्शन की प्रत्याशा में पहुंच जाते हैं।

आचार संहिता लागू होने तक लोगों को जनता दर्शन में आने को लेकर परेशान होने से बचना चाहिए।

गर्भपात के बाद छह माह तक परिवार नियोजन अति अनिवार्य


गोरखपुर। किसी भी कारण से अगर गर्भपात हो जाता है तो अगले बच्चे के लिए गर्भधारण छह माह बाद ही करना है । इस समयावधि में परिवार नियोजन का कोई न कोई साधन अवश्य अपनाना चाहिए। एक मिनट 28 सेकंड के वीडियो संदेश के जरिये गर्भपात के बाद परिवार नियोजन की इस महत्ता को समझाने का प्रयास किया जा रहा है ।

वीडियो संदेश में बताया गया है कि गर्भपात के दौरान महिला को बड़ी मात्रा में खून की हानि होती है। इसकी क्षतिपूर्ति होने में छह माह का वक्त लग जाता है । गर्भपात के 11 दिन बाद ही महिला गर्भधारण में समर्थ हो जाती है, लेकिन छह माह के पहले गर्भधारण उसके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है । ऐसे में जैसे ही गर्भपात हो, दंपति को आपसी सहमति के आधार पर आवश्यकतानुसार स्थायी या अस्थायी साधन का चुनाव कर लेना चाहिए। यह वीडियो संदेश उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के सहयोग से तैयार हुआ है।

पिपराईच सीएचसी में परिवार नियोजन परामर्शदात्री रीना का कहना है कि जिन महिलाओं का किसी कारण से गर्भपात हो जाता है उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में जानकारी दी जाती है। वीडियो संदेश के जरिये लाभार्थियों को परिवार नियोजन की महत्ता समझने में आसानी होगी। परिवार पूरा हो जाने के बाद भी गलती से गर्भधारण की अवस्था में गर्भपात करवाने वाले लाभार्थियों को स्थायी साधन नसबंदी या पीएआईयूसीडी के लिए प्रेरित किया जाता है ।

महिलाएं तुरंत बाद भी अपना सकती हैं यह साधन

• महिला नसबंदी- सर्जिकल गर्भपात के तुरंत बाद या सात दिन के भीतर, जबकि चिकित्सकीय गर्भपात अगले माहवारी आने के एक से सात दिन के भीतर

• पीएआईयूसीडी- गर्भपात के तुरंत बाद या बारह दिन के भीतर

• त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन- गर्भपात के तुरंत बाद या सात दिन के अंदर

• साप्ताहिक गोली छाया- गर्भपात के तुरंत बाद

• माला एन- गर्भपात के तुरंत बाद या साद दिन के अंदर

पुरुष अपना सकते हैं यह साधन

• पुरुष नसबंदी-कभी भी

• कंडोम-कभी भी

इन महिलाओं ने ली सुविधा

एनएचएम के ड्रिस्ट्रिक्ट डेटा मैनेजर पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में अप्रैल 2017 से लेकर मार्च 2023 तक 1079 महिलाओं ने गर्भपात के तुरंत बाद नसबंदी की सुविधा अपनाई । इसी समयावधि में 453 महिलाओं ने गर्भपात के बाद पीएआईयूसीडी लगवाया ।

स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा उपलब्ध

एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद ने बताया कि स्थायी साधन नसबंदी की सुविधा छोड़ कर परिवार नियोजन के सभी साधनों की उपलब्धता हर सरकारी केंद्र पर मौजूद है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे और एसीएमओ आरसीएच डॉ नंद कुमार के दिशा-निर्देशन में निर्धारित सेवा दिवस के माध्यम से नसबंदी की सुविधा भी सीएचसी व पीएचसी पर दी जा रही है।