/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz योगी की प्यारी वनटांगियां बेटियों का सम्मान कर अभिभूत हूं: रवि किशन Gorakhpur
योगी की प्यारी वनटांगियां बेटियों का सम्मान कर अभिभूत हूं: रवि किशन


गोरखपुर। लोकसभा क्षेत्र से सांसद फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्यारी वनटांगियां बेटियों को सम्मानित कर अभिभूत हैं। गोरखपुर महोत्सव के मंच से आगरा महोत्सव(ताज महोत्सव) के मंच तक वनटांगियां बेटियों ने अंग्रेजी, स्पेनिश, हिदी और पंजाबी संगीत के फ्यूजन के साथ ट्रेडिशन वियर में रैंप वॉक कर जहां सबका दिल जीता। गोरखपुर में शो स्टॉपर का किरदार निभाने का मौका वनटांगियां बेटियों के साथ मुझे भी मिले। मेरी ह्दय से आकांक्षा है कि वनटांगियां बेटियां समाज के मुख्य धारा में शामिल होकर सीएम योगी आदित्यनाथ की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाएं।

सांसद रवि किशन शुक्ला, बुधवार को हेरिटेज फाउंडेशन गोरखपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगरा एवं गोरखपुर महोत्सव में रैंप वॉक कर गोरखपुर का नाम आगे बढ़ाने के लिए बुधवार को जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल, मनीष चौबे, पशु कल्याण कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र दत्त पाण्डेय, हेरिटेज वारियर्स की संयोजिका मल्लिका मिश्रा ने हेरिटेज फाउंडेशन परिवार की ओर से अभिनंदन भी किया। इसके पूर्व शुभारंभ सांसद रवि किशन शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उसके बाद हेरिटेज की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने मानपत्र का वाचन कर सांसद रवि किशन को हेरिटेज परिवार की ओर से मानपत्र सौंपा। कार्यक्रम का संचालन हेरिटेज वारियर्स की संयोजिका मल्लिका मिश्रा ने किया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए हेरिटेज संयोजिका अनिता अग्रवाल ने कहा कि यह सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल है कि गोरखपुर समेत समस्त यूपी विकास के पथ पर चल रहा है। दशकों से उपेक्षा का दंश झेल रहे वनटांगियां भी अब आवास, बिजली, पानी, चूल्हा, राशन, पेंशन, सड़क, खेत की चिंताओं से उपर उठ कर अब बड़ा सपना देख रहे हैं। रैंप वॉक पर मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के समग्र विकास की गति को सांसद रवि किशन शुक्ला भी निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। इस समारोह के आयोजन में इनबुक फाउंडेशन एवं कैफे सोशल मैंगजीन के भी सहयोग किया। कार्यक्रम में वनटांगिया ग्राम जंगल तिनकोनियां के मुखिया राम गणेश, पवन दूबे, समरेंद विक्रम सिंह, जय यदुवंशी, शिवम चंद एवं केशरी नंदन पाण्डेय समेत काफी संख्या में वनटांगिया समाज मौजूद रहा।

बोले रवि किशन, पांच दीपावली में मिटा दी सारी पीड़ा।

रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने महज पांच दिवाली में वनटांगिया समुदाय की सौ साल की कसक मिटा दी है। लोकसभा में वनटांगिया अधिकारों के लिए लड़कर 2010 में अपने स्थान पर बने रहने का अधिकार पत्र दिलाने वाले योगी ने सीएम बनने के बाद अपने कार्यकाल के पहले ही साल वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा दे दिया। राजस्व ग्राम घोषित होते ही ये वनग्राम हर उस सुविधा के हकदार हो गए जो सामान्य नागरिक को मिलती है। तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने वनटांगिया गांवों को आवास, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और आरओ वाटर मशीन जैसी सुविधाओं से आच्छादित कर दिया है। वनटांगिया गांवो में आज सभी के पास अपना सीएम योजना का पक्का आवास, कृषि योग्य भूमि, आधारकार्ड, राशनकार्ड, रसोई गैस है। बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं, पात्रों को वृद्धा, विधवा, दिव्यांग आदि पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वनटांगिया समाज के साथ वे खुद भी खड़े हैं। कोई भी जरूरत हो वे हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

इन्हें मिला सम्मानसुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता मॉडल एवं कोरियोग्राफर शुगम सिंह सेखावत, श्रीमती नीतू देवी (30), सपना साहनी(18), श्रीमती गुंजा (25), रिंकी (25), श्रीमती ज्योति(30), संगीता देवी(25), श्रीमती दुईजी देवी (66), कविता देवी (25),सविता(18), ममता गौड़ (17), रीतू (17),छोटू पासवान (25), रामप्रवेश (19), संजय (25), विनोद (40), राज (25) को हेरिटेज फाउंडेशन एवं वन विभाग गोरखपुर की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उपहार भी प्रदान किए गए। लोकप्रिय फिल्म अभिनेता रवि किशन के हाथों सम्मानित होकर सभी उल्लास से भरे हुए थे।

कौन हैं सौ साल तक उपेक्षित रहे वनटांगिया अंग्रेजी शासनकाल में जब रेल पटरियां बिछाई जा रही थीं तो बड़े पैमाने पर जंगलों से साखू के पेड़ों की कटान हुई। इसकी भरपाई के लिए अंग्रेज सरकार ने साखू के पौधों के रोपण और उनकी देखरेख के लिए गरीब भूमिहीनों, मजदूरों को जंगल मे बसाया। साखू के जंगल बसाने के लिए वर्मा देश की टांगिया विधि का इस्तेमाल किया गया, इसलिए वन में रहकर यह कार्य करने वाले वनटांगिया कहलाए। कुसम्ही जंगल के पांच इलाकों जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन, रजही खाले टोला, रजही नर्सरी, आमबाग नर्सरी व चिलबिलवा में इनकी पांच बस्तियां वर्ष 1918 में बसीं। 1947 में देश भले आजाद हुआ लेकिन वनटांगियों का जीवन गुलामी काल जैसा ही बना रहा।

पीओडी के जरिये दिव्यांग कुष्ठ रोगियों के मदद की पहल


गोरखपुर। दिव्यांग कुष्ठ रोगियों के जीवन को सामान्य बनाने के लिए प्रिवेंशन ऑफ डिफार्मेटी (पीओडी) कार्यक्रम की पहल चरगांवा ब्लॉक क्षेत्र में की गयी है। इसके तहत एक वर्ष तक इस ब्लॉक के सभी दिव्यांग कुष्ठ रोगियों का संवेदीकरण किया जाएगा। इससे वह अपने दिव्यांग अंग व घाव की सही तरीके से देखभाल कर सकेंगे। यह जानकारी जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ गणेश यादव ने दी ।

उन्होंने बताया कि चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को दूसरी बार पीओडी का आयोजन किया गया। इसमें कुष्ठ रोगियों के बीच से ही प्रमोटर का भी चुनाव किया गया । यह प्रमोटर क्षेत्र के सभी कुष्ठ रोगियों को पीओडी और अन्य सरकारी सुविधाओं से जोड़ने में मदद करेगा । जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने वहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा, कुष्ठ रोग विभाग के महेंद्र चौहान और विनय श्रीवास्तव के साथ दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को सरकार के विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में सहयोग कर रही स्वयंसेवी संस्था नीदरलैंड रीलिफ इंडिया के राज्य कुष्ठ पुनर्वास समन्वयक बिपिन सिंह ने कुष्ठ रोगियों को स्व रक्षा का अभ्यास कराया।

जंगल धूषण निवासी 23 वर्षीय दिव्यांग कुष्ठ रोगी जयप्रकाश साहनी के हाथों की अंगुलियों में दिव्यांगता है। उन्हें इस कार्यक्रम के तहत प्रमोटर भी चुना गया है। वह बताते हैं कि अगर स्व रक्षा के उपाय न अपनाएं तो त्वचा सूख जाती है और उंगलियां फटने लगती हैं। दिव्यांगता प्रभावित अंग की देखभाल करने से त्वचा मुलायम रहती है। पीओडी कार्यक्रम में आने से दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी मिल रही है। सेल्फ केयर किट दी जाती है और आवश्यकतानुसार मल्टी सेल्यूलर (एमसीआर) चप्पल भी दिये जा रहे हैं।

ऐसे करनी है देखभाल

नान मेडिकल सुपरवाइजर विनय श्रीवास्तव बताते हैं कि कुष्ठ रोगी को एक टब में सामान्य पानी डाल कर आधे घंटे तक प्रभावित अंग को रखना है । उसके बाद साफ तौलिये से थपकी देकर सुखाना है । फिर नारियल या सरसो का तेल लगाना है। रात में सोते समय यह अवश्य देखना है कि प्रभावित अंग में कहीं कोई घाव तो नहीं बन रहा है। ऐसा होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाना है।

तुरंत लें चिकित्सकीय सलाह

डॉ यादव ने बताया कि अगर शरीर में चमड़ी के रंग से हल्के रंग का कोई भी सुन्न दाग धब्बा हो तो यह कुष्ठ रोग हो सकता है । इसके जांच और इलाज की सुविधा सभी ब्लॉक और जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है । लक्षण दिखते ही जांच करवा कर इलाज शुरू कर देना चाहिए।

*निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप का मंत्र देंगे सीएम योगी*


गोरखपुर। गत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गोरखपुर मंडल में भाजपा की प्रचंड जीत का सिलसिला नगर निकाय चुनाव में भी जारी रहे, इसकी रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मैराथन बैठक करने जा रहे हैं।

मंडल के चारों जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ अलग अलग बैठक में वह निकाय चुनाव में क्लीन शेव का मंत्र देंगे। चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री का जनता दर्शन कार्यक्रम नहीं होगा।

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बुधवार को मुख्यमंत्री की बैठकों का सिलसिला रानीडीहा स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर दोपहर एक बजे से शुरू होगा। एक बजे से दो बजे तक कुशीनगर जिले की बैठक होगी। इसके बाद दो बजे से तीन बजे तक महराजगंज, तीन बजे से चार बजे तक देवरिया और चार बजे से पांच बजे तक गोरखपुर जिले के तहत आने वाले निकायों को लेकर चुनावी बैठक होगी।

इन बैठकों के अलावा गोरखपुर महानगर क्षेत्र के तहत नगर निगम के महापौर और वार्ड पार्षदों के चुनाव को लेकर सीएम योगी की एक बैठक शाम साढ़े पांच बजे से सिविल लाइंस स्थित आशीष मैरेज हाल (गोरखपुर क्लब परिसर) में होगी।

गोरखपुर मंडल में भाजपा ही भाजपा

वर्तमान में गोरखपुर मंडल में लोकसभा की सभी छह और विधानसभा की 28 में से 27 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मंडल में क्लीन स्वीप किया था। जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने गोरखपुर की सभी नौ सीटों समेत मंडल की 28 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की। महराजगंज की एक सीट को छोड़कर गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में क्लीन स्वीप की स्थिति रही।

आचार संहिता तक जनता दर्शन में आने को न हों परेशान

नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रायः मुख्यमंत्री के गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान काफी लोग जनता दर्शन की प्रत्याशा में पहुंच जाते हैं।

आचार संहिता लागू होने तक लोगों को जनता दर्शन में आने को लेकर परेशान होने से बचना चाहिए।

गर्भपात के बाद छह माह तक परिवार नियोजन अति अनिवार्य


गोरखपुर। किसी भी कारण से अगर गर्भपात हो जाता है तो अगले बच्चे के लिए गर्भधारण छह माह बाद ही करना है । इस समयावधि में परिवार नियोजन का कोई न कोई साधन अवश्य अपनाना चाहिए। एक मिनट 28 सेकंड के वीडियो संदेश के जरिये गर्भपात के बाद परिवार नियोजन की इस महत्ता को समझाने का प्रयास किया जा रहा है ।

वीडियो संदेश में बताया गया है कि गर्भपात के दौरान महिला को बड़ी मात्रा में खून की हानि होती है। इसकी क्षतिपूर्ति होने में छह माह का वक्त लग जाता है । गर्भपात के 11 दिन बाद ही महिला गर्भधारण में समर्थ हो जाती है, लेकिन छह माह के पहले गर्भधारण उसके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है । ऐसे में जैसे ही गर्भपात हो, दंपति को आपसी सहमति के आधार पर आवश्यकतानुसार स्थायी या अस्थायी साधन का चुनाव कर लेना चाहिए। यह वीडियो संदेश उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के सहयोग से तैयार हुआ है।

पिपराईच सीएचसी में परिवार नियोजन परामर्शदात्री रीना का कहना है कि जिन महिलाओं का किसी कारण से गर्भपात हो जाता है उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में जानकारी दी जाती है। वीडियो संदेश के जरिये लाभार्थियों को परिवार नियोजन की महत्ता समझने में आसानी होगी। परिवार पूरा हो जाने के बाद भी गलती से गर्भधारण की अवस्था में गर्भपात करवाने वाले लाभार्थियों को स्थायी साधन नसबंदी या पीएआईयूसीडी के लिए प्रेरित किया जाता है ।

महिलाएं तुरंत बाद भी अपना सकती हैं यह साधन

• महिला नसबंदी- सर्जिकल गर्भपात के तुरंत बाद या सात दिन के भीतर, जबकि चिकित्सकीय गर्भपात अगले माहवारी आने के एक से सात दिन के भीतर

• पीएआईयूसीडी- गर्भपात के तुरंत बाद या बारह दिन के भीतर

• त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन- गर्भपात के तुरंत बाद या सात दिन के अंदर

• साप्ताहिक गोली छाया- गर्भपात के तुरंत बाद

• माला एन- गर्भपात के तुरंत बाद या साद दिन के अंदर

पुरुष अपना सकते हैं यह साधन

• पुरुष नसबंदी-कभी भी

• कंडोम-कभी भी

इन महिलाओं ने ली सुविधा

एनएचएम के ड्रिस्ट्रिक्ट डेटा मैनेजर पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में अप्रैल 2017 से लेकर मार्च 2023 तक 1079 महिलाओं ने गर्भपात के तुरंत बाद नसबंदी की सुविधा अपनाई । इसी समयावधि में 453 महिलाओं ने गर्भपात के बाद पीएआईयूसीडी लगवाया ।

स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा उपलब्ध

एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद ने बताया कि स्थायी साधन नसबंदी की सुविधा छोड़ कर परिवार नियोजन के सभी साधनों की उपलब्धता हर सरकारी केंद्र पर मौजूद है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे और एसीएमओ आरसीएच डॉ नंद कुमार के दिशा-निर्देशन में निर्धारित सेवा दिवस के माध्यम से नसबंदी की सुविधा भी सीएचसी व पीएचसी पर दी जा रही है।

हनुमंत नगर से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर हुआ भव्य शुभारंभ


गोरखपुर। निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशियों द्वारा लोगों के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में हनुमंत नगर वार्ड न 15 से भाजपा प्रत्याशी रंजुला रावत के चुनाव कार्यालय का ढोल नगाड़े के साथ बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों की मौजूदगी में भव्य शुभारंभ किया गया।

वहीं भारी कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने वार्ड में जनसंपर्क कर सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही मीडिया कर्मियों से बात करते हुए भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने कहा कि यह तीसरी बार जीत सुनिश्चित होगी वार्ड के लिए दिन-रात काम किया है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं की सौगात वार्ड वासियों को दी है ऐसे में हमें पूर्ण विश्वास है कि वार्ड की जनता हमें पुनः विजयी बनाएगी।

इस मौके पर पार्षद पति राधेश्याम रावत नंदू पांडे बी पी सक्सेना गोपाल अग्रवाल गुरबचन सिंह गौर विनोद सिंह दर्शन श्रीवास्तव अजय कुमार अमित कुमार रावत राजकिशोर चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में सम्मानित जनता मौजूद रहे।

*निकाय चुनाव में बीजेपी से बढ़ी निषाद पार्टी की रार, सीएम योगी के शहर में उतारे 8 उम्मीदवार*


गोरखपुर। नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अब निषाद पार्टी से भी टकराना होगा। स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा से गलबहियां करने का निषाद पार्टी का सपना टूट गया। भाजपा आलाकमान ने निषाद पार्टी के द्वारा भेजी गई सूची को किनारे कर दिया। इससे भड़के निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने आठ वार्डों में प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया।

इतना ही नहीं उन्होंने अभी और भी नामों की सूची जारी करने का फैसला किया है। रविवार की शाम अचानक निषाद पार्टी कार्यालय में सरगर्मी बढ़ गई। लखनऊ में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। इसके बाद निषाद पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी लखनऊ रवाना हुए। तब तक भाजपा द्वारा वार्ड के सभासदों की सूची जारी हो गई थी।

इस सूची में निषाद पार्टी के सभी नामों को किनारे कर दिया गया था। सूची में भाजपाइयों ने अपने कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी तो निषाद पार्टी के प्रत्याशी भड़क गए। खबर है कि अंदरखाने सुलग रही आग को ठंडा करने के लिए निषाद पार्टी ने बगावत में प्रत्याशी उतार दी।

*निकाय चुनाव में बीजेपी से बढ़ी निषाद पार्टी की रार, सीएम योगी के शहर में उतारे 8 उम्मीदवार*

गोरखपुर। नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अब निषाद पार्टी से भी टकराना होगा। स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा से गलबहियां करने का निषाद पार्टी का सपना टूट गया। भाजपा आलाकमान ने निषाद पार्टी के द्वारा भेजी गई सूची को किनारे कर दिया।

इससे भड़के निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने आठ वार्डों में प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अभी और भी नामों की सूची जारी करने का फैसला किया है। रविवार की शाम अचानक निषाद पार्टी कार्यालय में सरगर्मी बढ़ गई। लखनऊ में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। इसके बाद निषाद पार्टी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी लखनऊ रवाना हुए।

तब तक भाजपा द्वारा वार्ड के सभासदों की सूची जारी हो गई थी। इस सूची में निषाद पार्टी के सभी नामों को किनारे कर दिया गया था। सूची में भाजपाइयों ने अपने कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी तो निषाद पार्टी के प्रत्याशी भड़क गए। खबर है कि अंदरखाने सुलग रही आग को ठंडा करने के लिए निषाद पार्टी ने बगावत में प्रत्याशी उतार दी।

*टीबी मरीजों की मददगार बनीं विनीता और डॉ उपेंदर*

गोरखपुर। राप्ती नगर क्षेत्र के डॉ उपेंदर और विनीता श्रीवास्तव टीबी मरीजों को स्वस्थ बनाने में मददगार बनी हैं। निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को हर माह पोषण पोटली के साथ मानसिक संबल भी प्रदान करते हैं।

विनीता की मदद से चार टीबी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और पांच उपचाराधीन हैं। डॉ उपेंदर चार टीबी मरीजों की मदद कर रहे हैं और उनके सहयोग से एक टीबी मरीज स्वस्थ हो चुका है। गोद लिए मरीजों में कुछ ऐसे भी हैं जो बीमारी की देरी से पहचान के कारण पहले ही स्वास्थ्य, वित्तीय या आजीविका का नुकसान झेल चुके हैं और ऐसे मरीजों के लिए निक्षय मित्र का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहा है ।  

57 वर्षीय विनीता श्रीवास्तव अब तक दो बार में नौ मरीजों को गोद ले चुकी हैं । वह बताती हैं कि पति व अपर निदेशक-स्वास्थ्य अयोध्या डॉ. ए.के. श्रीवास्तव ने अयोध्या में टीबी मरीजों को गोद लिया था । बातचीत में निक्षय मित्र योजना के बारे में जानकारी मिली | उन्होंने भी मरीज़ गोद लेने की इच्छा जताई जिसके बाद पति ने चरगांवा पीएचसी के पांच टीबी मरीजों को अक्टूबर 2022 में गोद दिलवाया । विनीता गोद ले चुके मरीजों से हर महीने मुलाकात करती हैं और उन्हें पोषक सामग्री जैसे दाल, गुड़, चना, मूंगफली आदि देती हैं ।

इलाज, दवा, पोषण पोटली, मानसिक सम्बल और सरकारी प्रावधानों का लाभ पाकर इनमें से चार मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं । विनीता बताती हैं कि सामग्री देने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि मरीजों से बातचीत कर उनके मन में यह भाव पैदा किया जाए कि टीबी से स्वस्थ होने के प्रयास में उनके साथ स्वास्थ्य प्रणाली और निक्षय मित्र भी हैं ।  

चरगांवा पीएचसी के सीनियर लैब ट्रीटमेंट सुपरवाईजर केशर धर द्विवेद्वी और सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर मनीष तिवारी बताते हैं कि विनीता द्वारा गोद लिए गए 15 से 32 आयु वर्ग के सभी मरीज आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग से आते हैं और उन्हें पोषण के साथ मानसिक सहयोग की आवश्यकता थी ।

विनीता द्वारा गोद लिए गए झुंगिया के रहने वाले 18 वर्षीय युवक ने बताया - अप्रैल 2022 में बुखार चढ़ा तो मेडिकल स्टोर से दवा ली । थोड़ा आराम मिला लेकिन बार-बार बुखार आने से सितम्बर 2022 तक हालत काफी खराब हो गई। इस बीच कई अस्पतालों में दिखाया और हजारों रुपये की दवा खाई लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। मां की गौशाला में आए एक पशु चिकित्सक ने सितम्बर 2022 में चरगांवा पीएचसी लाकर टीबी की जांच कराई ।

जांच के बाद जब पता चला कि टीबी है तो लगा कि बच नहीं पाएंगे। इलाज कराने के लिए पैसे भी नहीं थे। कमाई की जरिया रही दुकान भी बंद हो गयी थी । एक माह इलाज कराने के बाद अक्टूबर 2022 में चरगांवा पीएचसी बुलाया गया, जहां पर विनीता मैडम से मुलाकात हुई। उन्होंने फल, दाल, मूंगफली, गुड़ और सब्जियों की पोटली दी । विनीता मैडम का फोन आता था और वह दवा के बारे में पूछती रहती थीं। इससे महसूस हुआ कि बीमारी के साथ अकेले नहीं हैं। इलाज के दौरान चार बार पोषण पोटली मिली । फरवरी 2023 में स्वस्थ हो गये ।

हर आयु वर्ग के मरीज लिये गये गोद

52 वर्षीय डॉ उपेंदर सिंह एक निजी अस्पताल चलाते हैं । वह जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव के मित्र हैं । उन्होंने डॉ गणेश द्वारा टीबी रोगियों को गोद लेकर स्वस्थ बनाने की पहल के बारे में अखबार में पढ़ा था। जब डॉ यादव से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वह भी स्वेच्छा से टीबी मरीज को गोद ले सकते हैं । डॉ उपेंदर ने छह वर्ष, 14 वर्ष, 15 वर्ष, 30 वर्ष और 45 वर्ष के पांच अलग-अलग टीबी मरीजों को गोद लिया । यह सभी श्रमिक परिवारों से थे ।

गोद ली गयी 14 वर्षीय बच्ची ने बताया - घर में कमाई का सिर्फ एक स्रोत उनके पिता की मजदूरी है। तीन भाई बहनों में यह आय पर्याप्त नहीं है । चरगांवा पीएचसी पर इलाज के साथ डॉ उपेंदर ने उन्हें गोद लिया । अब तक तीन बार पोषक सामग्री मिल चुकी है। डॉ उपेंदर फोन करके हालचाल लेते हैं और भरोसा देते हैं कि नियमित दवा और खानपान से वह ठीक हो जाएंगी ।

*विश्व हिमोफीलिया दिवस: सीआरसी में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन*

गोरखपुर। विश्व हीमोफीलिया दिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में सीआरसी के स्टाफ नीरज मधुकर, विजय गुप्ता, अरविंद पांडे, संजय प्रताप सिंह एवं मंजेश कुमार तथा डिप्लोमा विशेष शिक्षा के छात्र अभिषेक शर्मा, दिलीप कुमार, उत्कर्ष श्रीवास्तव, हिमांशु मिश्रा तथा सुनील जाटव एवं दिव्यांगजन के अभिभावक कुंवर अभिषेक प्रताप सिंह आदि ने रक्तदान किया।

तकनीकी सहयोग हेतु इस अवसर पर जिला अस्पताल गोरखपुर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ जेपी सिंह सहित उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। इस पावन कार्य हेतु सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा सीआरसी गोरखपुर में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

जिसमें सीआरसी गोरखपुर के अधिकारी अमित कुमार कच्छप एवं राजेश कुमार यादव ने अपने विशेषज्ञ विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मंजेश कुमार ने किया। फिजियो थेरेपी विभाग के प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ विजय कुमार गुप्ता ने हीमोफीलिया के प्रबंधन के बारे में बताया।

सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर ने कहा कि मानवता के हित में सभी को स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए। विशेष शिक्षक अरविंद कुमार पांडे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

बुद्धा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट होटल मैनेजमेंट विषय के छात्र-छात्राओं ने किया कुशीनगर का शैक्षिक भ्रमण


गोरखपुर। बुद्धा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट होटल मैनेजमेंट विषय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को ऐतिहासिक कुशीनगर का भ्रमण किया। जो एक शैक्षिक भ्रमण है, जिसमें कुशीनगर में भगवान बुद्ध के समय हुई घटनाओं के जगहो के बारे में जानकारी दी गई। जो होटल मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं के भविष्य में काम आएगी।

इस तरीके के टूर के आयोजन से छात्रों में होटल मैनेजमेंट विषय और टूरिज्म विषय के बारे में जानकारी के साथ-साथ जिज्ञासा भी होती है कि जो उनके कार्य क्षेत्र में विस्तार के काम में आता है। होटल मैनेजमेंट के टूर का आयोजन यहां के डायरेक्टर अरविंद कुमार पांडे, एचओडी विवेक राय व नितिन के द्वारा संपन्न हुआ।

इसमें छात्रों ने बड़े उत्साह से वहां पर हुई घटना ऐतिहासिक जगह के बारे में जाना और अपने जीवन में इस उद्देश्यों को उतारने का दृढ़ संकल्प लिया।