/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz ईचागढ़ पुलिस ने किया अवैध लकड़ी लदे ट्रैक्टर जप्त saraikela
ईचागढ़ पुलिस ने किया अवैध लकड़ी लदे ट्रैक्टर जप्त


सरायकेला :- ईचागढ़ पुलिस ने एक अवैध लकड़ी लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाने में मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिल्ली रांगामाटी सड़क पर मिलन चौक के समीप ट्रैक्टर द्वारा अवैध लकड़ी ले जाते हुए पुलिस गस्ती के क्रम में धर दबोचा। 

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात को एक ट्रैक्टर पर लकड़ी लेकर बंगाल की ओर जा रहा था, तभी पुलिस गस्ती द्वारा लकड़ी सहित ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया।

मौके से एफसी ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि अवैध लकड़ी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर कारवाई कि जा रही है।

सराईकेला: मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओ का उप विकास आयुक्त ने किया समीक्षा


सरायकेला : समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई नें मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रन्ग्कती का समीक्षा किया।

अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक मे सभी DPM JSLPS श्री शैलेन्द्र जरिका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी BPO सभी ब्लॉक कोडनेटर एवं अन्य उपस्थित रहे।

   बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा किया। समीक्षा क्रम में पीडी जेनरेशन, रिजेक्शन ट्रांजैक्शन, पीसीबी खेल के मैदान योजना, विरसा हरित ग्राम योजना, आधार सिडिंग, रिजेसकन स्कीम, आंगनवाड़ी निर्माण इत्यादि के कार्य प्रगति का समीक्षा कर लंबित योजनाओं में सुधरामक प्रगति लाने के निदेश दिए। इस दौरान उप विकास आयुक्त नें पीडी जैनरेशन में प्रगति लाने, प्रत्येक पंचायत में 5 से अधिक योजनाओं का चयन कर मानव सृजन में प्रगति लाने, आंगनबाड़ी निर्माण कार्य अंतर्गत लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा पूर्ण निर्माण कार्य को पोर्टल पर क्लोज करने के निर्देश दिए वही आधार सीडिंग, डोभा निरमंड के लैमित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करें साथ ही समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण करें। निरिक्षण क्रम में लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें योजनाओं को ससमय में पूर्ण करने हेतु प्रेरित करें तथा ऐसे मनरेगा मजदूर जो कार्ड बनाने के पश्चात काम नहीं कर रहे हैं को योजना संबंधित जानकारी दें,उनके योग्यता अनुसार उन्हें योजनाओं का लाभ दें तथा उन्हें मनरेगा से जुड़ कार्य करने हेतु प्रेरित करें।

इस दौरान विकास आयुक्त ने कहा कि पदाधिकारियों का मुख्य उद्देश्य निर्धारित समयावधि में योजनाओं को पूर्ण करने तथा सुयोग्य लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करना होनी चाहिए। ताकि शत प्रतिशत इच्छुक एवं योग्य लाभुक को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभ प्रदान किया जा सके।

ईद उल फितर के मद्देनजर नीमडीह थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

सरायकेला :- नीमडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी मोहम्मद तांजिल खान के अध्यक्षता ईद उल फितर के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। 

बैठक में थाना प्रभारी ने सभी लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने का अपील किया। नीमडीह के प्रमुख फुलमनी हांसदा ने कहा कि यह क्षेत्र शांतिपुर्ण है और उम्मीद है आगे भी रहेगी। 

इस अवसर पर नीमडीह के अंचल अधिकारी संजय कुमार पांडे, उप प्रमुख शेफाली महतो, मुखिया सुभाष सिंह, बलराम महतो, श्यामल पांडे आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में चोरों का तांडव बढ़ा,एक ही रात चोरों ने दो- दो प्रतिष्ठानों में किया हाथ साफ।

सरायकेला:- घटना रविबार रात चोरों ने जहां शंकर स्टोर के एस्बेस्टस काटकर करीब दस से बीस हजार रुपए के समान उड़ा लिए वहीं दूसरी घटना पुराना टीओपी के समीप स्थित अशर्फी मेडिकल स्टोर की बाते है। जहां रात चोरों ने दबिश दी और शटर तोड़कर इन्वर्टर समेत नगदी उड़ा लिए हैं ।  

मेडिकल के संचालक ने बताया कि बीती रात मेडिकल बंद करके घर गया जब सुबह मेडिकल खोलने के लिए आया तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ है । जब अंदर जाकर जांच किया तो पता चला दुकान में लगे इन्वर्टर । तीन सीसीटीवी कैमरा और गल्ले में रखे दो हजार चुरा लिए । वैसे पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

सरायकेला: उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता मे जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स की बैठक हुई सम्पन्न


सरायकेला :- समाहरणालय सभागार मे जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फाॅर्स से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक के दौरान उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार,जिला खनन पदाधिकारी श्री सन्नी कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का समीक्षा कर अवैध खनन, उठाव एवं परिवाहन मे संलिप्त लोगो पर नियम संगठन सुसंगत धाराओं के तहत करवाई सुनिश्चित करने के निदेश दिए। 

इस दौरान उपायुक्त नें जिले में संचालित स्टॉक यार्ड के बारे में जानकारी लेते हुए लीगल बालू घाटों के आक्शन प्रक्रिया में तेजी लाने के निदेश जिला खनन पदाधिकारी को दिया। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी नें बताया की जिले में कुल 9 लीगल बालू घाट आक्शन प्रक्रिया में है जो आगामी निविदा समिति के बैठक के उपरांत अग्रतर कार्यवाही की जाएगी।

बैठक के दौरान जिला खनन पदाधिकारी श्री सन्नी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की वित्तीय वर्ष माह 2022-2023 में अवैध बालू उठाव एवं परिचलन के खिलाफ कुल 52 FIR दर्ज किए गए है जिनमे कुल वाहनो की संख्या 56 ट्रेक्टर, 39 हाइवा, 01 डम्फर, 7 (407) तथा 17 भंडारण स्थल 3 ईट भट्ठा पर पर करवाई की गई है। उन्होंने बताया की वित्तीय वर्ष में 20.39 लाख जुर्माना के रूप में वसूली की गईं है।

समीक्षा बैठक के दौरान अवैध खनन के विरुद्ध नियमित औचक निरीक्षण अभियान चलाने हेतु उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को चार पुलिस बल प्रदान करने के निदेश दिए वही चावलिबासा में चेक पोस्ट स्थापित कर नियमित जांच अभियान चलाने के निदेश दिए। 

उपायुक्त ने कहा कि अवैध बालू एवं पत्थर उठाव संबंधित प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए संलिप्त व्यक्तियों पर नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस क्रम में दलमा में पत्थर उठाव से संबंधित प्राप्त शिकायत पर किए गए करवाई के बारे में जानकारी प्राप्त कर जिला खनन पदाधिकारी को स्वयं उक्त मामले में निरीक्षण कर संलिप्त व्यक्तियों पर नियम संगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सरायकेला:एस आर रूंगटा ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय सीताराम रूंगटा की 29 वीं पुण्यतिथि रूंगटा हाउस चाईबासा में मनाई गई।

चाईबासा:- एस आर रूंगटा ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय सीताराम रूंगटा की 29 वीं पुण्यतिथि रूंगटा हाउस चाईबासा में मनाई गई, इस अवसर पर एस आर रूंगटा ग्रुप के कर्मचारियों के द्वारा स्वर्गीय सीताराम जी रूंगटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, तथा 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई इसके बाद रूंगटा चौक चाईबासा में मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच ग्रिस्म राहत सामग्री और खाने-पीने के सामानों का वितरण किया गया।

बताते चलें कि सीताराम रुंगटा का जन्म दिसंबर 1920 को तथा निधन 17 अप्रैल 1994 को हुआ था. उनके पिता स्व मांगी लाल रुंगटा भी जानेमाने उद्योगपति सह समाजसेवी थे, जिन्होंने अपने व्यवसाय को काफी आगे बढ़ाया।

सीताराम रुंगटा की शिक्षा-दीक्षा कलकत्ता (कोलकाता) में हुई. उन्होंने 1940 में आईएससी की परीक्षा कलकत्ता विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की. उसके बाद विद्यासागर कॉमर्स कॉलेज कलकत्ता से बीकॉम की डिग्री हासिल की. शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपने पिता के व्यवसाय को संभाला।

रुंगटा ग्रुप का व्यवसायक माइनिंग ऑफ आयरन ओर, मैगनिज ओर, क्रोमाइट, कायनाइट, ग्रेफाइट, लाइम स्टोन, डोलोमाइट और चीनी मिट्टी का है. सीताराम रुंगटा इलेक्ट्रो केमिकल्स ओड़िशा लिमिटेड में प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद पर थे। 

उन्होंने अपने कार्यों का निर्वहन बहुत ही शालीन तरीके से किया. इसके अलावा इस्टर्न जोन माइनिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पद पर भी रहते हुए एसोसिएशन को नयी दिशा दी. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स पटना, बिहार इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन पटना, वनस्पति माइंस ऑनर एसोसिएशन ओड़िशा, फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनिरल्स इंडस्ट्रीज नयी दिल्ली के अलावा सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य रह चुके थे।

केंद्र सरकार की ओर से भी कॉमर्स मंत्रालय, स्टील एंड माइंस, रेलवे मंत्रालय और श्रम मंत्रालय में भी महत्वपूर्ण पद पर कार्य किये.इसके अलावा ओड़िशा तथा बिहार सरकार में भी योगदान दिया।

छोटानागपुर प्लानिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड रांची, छोटानागपुर क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी रांची के सदस्य रह चुके थे. रेड क्रॉस सोसाइटी सिंहभूम तथा जिला नेशनल रक्षा कमेटी के उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके थे. इसके अलावा ऐसी सैकड़ों कमेटियां हैं, जिसके सदस्य रह चुके थे. इतने सामाजिक संगठनों से जुड़े होने का लाभ उन्हें बाद में मिला।

सीताराम रुंगटा ने 1946 से लेकर 1950 तक चाईबासा नगरपालिका के उपाध्यक्ष पद पर कुशलतापूर्वक कार्य किये. इसके बाद 1951 से लेकर 1989 तक चाईबासा नगरपालिका के चेयरमैन पद पर बने रहे. उनके कार्यकाल में नगरपालिका के कार्यों का विकास हुआ।

चाईबासा नगरपालिका के अधीन जो भी विकास कार्य हुए, वे एक सुसज्जित तरीके से कराये गये थे. 38 साल तक नगरपालिका का विकास कार्य हुआ, जो अब भी दिखता है. इतना ही नहीं वे सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेते थे. अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाते थे.मांगीलाल रुंगटा के नाम से स्कूल है, जहां हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. शंभु मंदिर चाईबासा, राजस्थान सेवा समिति, पिल्लई टाउन हॉल, करणी मंदिर, सूरजमल जैन चैरिटेबल, स्वामी स्वरूपानंद देश सेवा धर्म संस्थान कलकत्ता के ट्रस्टी थे।

मारवाड़ी हिंदी विद्यालय चाईबासा, टाऊन क्लब चाईबासा तथा शंभु मंदिर के मानद सचिव थे. छोटानागपुर एजुकेशन काउंसिल, ऑल इंडिया मारवाड़ी फेडरेशन, बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन, रांची विश्वविद्यालय सीनेट, माइनिंग अभियंता एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आजीवन सदस्य थे. रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पॉल हैरिस फैलो तथा सिल्वर एलीफेंट अवार्ड मिला था. स्व सीताराम जी रुंगटा के दो सुपुत्र नंदलाल रुंगटा व मुकुंद रुंगटा हैं, जो अपने दादा स्व मांगीलाल रुंगटा व पिता के कार्यों को बहुत ही कुशलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं।

न्यूज अपडेट: सरायकेला। जंगली हाथी के उत्पात से परेशान ग्रामीण उतरे सड़क पर, किया जाम, वन विभाग प्रति लोगो में फूटे आक्रोश

  


सरायकेला :चांडिल वन क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से परेशान लोगों ने वन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 

 इस बीच अभी विभिन्न राज्यों से हाथियों का झुंड इस भीषण गर्मी में पानी एंव भोजन की तलाश में मानीकुई की जंगल में डेरा डाले हुए है। शाम होते हीं हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर जाता है, साथ ही घर को और घर में रखे अनाज को निवाला बना लेता है।जिससे ग्रामीण काफी परेशान और आक्रोशित है।

जिसको लेकर आज आक्रोशित ग्रामीणों ने आज चांडिल में सड़क जाम कर दिया है।इस संदर्भ में ग्रामीणों का कहना है कि आज वैन विभाग का कोई सहयोग नही मिल पाने और लापरवाही जे वजह से लोग भयभीत हैं। कई लोगों की जान भी गयी है। 

दुर्भाग्य तो यह है कि वन विभाग के पासएलीफेंट ड्राईव टीम रहते हुए उसका उपयोग नही किया जाता है जिससे लोगों को स्वयं हाथी को भगाना होता है।और जान गवानी पड़ती है।

आज सोमवार की सुबह भी चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानीकूई के पास तारकुआं गांव में जंगली हाथी द्वारा एक घर को छतिग्रस्त कर दिया गया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम रखा। दरअसल तारकुंआ गांव निवासी बिनोती सिंह सरदार नामक महिला के घर और बाउंड्रीवाल को जंगली हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मुआवजा की मांग को लेकर चांडिल- कांड्रा मार्ग सुबह 8:00 बजे से जाम कर दिया। जिससे सड़क पर यातायात प्रभावित रहा। 

घटना की जानकारी चांडिल पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाते हुए आवागमन शुरू कराया। आक्रोशित तारकुआं गांव के ग्रामीणों ने बताया कि झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने बीते एक सप्ताह से मानीकूई के आसपास के क्षेत्रों में अपना डेरा जमाया हुआ है। वन विभाग द्वारा हाथी को भगाने को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किया गया ।जिसके चलते हाथी द्वारा घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। आक्रोशित महिलाओं ने वन विभाग से कार्रवाई के साथ मुआवजे की भी मांग की है। इधर मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख अमला मुर्मू ने बताया कि अक्सर हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जाता रहा है। 

 लेकिन वन विभाग के ढुलमुल रवैया के चलते हाथियों का झुंड बार-बार यहां पहुंचता है. जिससे ग्रामीण दहशत में जीने को विवश हैं। केंद्र सरकार एंब राज्य सरकार द्वारा वन एब पर्यावरण विभाग को करोड़ों रुपया मुहैया कराया जाता है। जंगल एब जंगली जीवजंतु की संरक्षण के लिए और विभाग कुंभ कर्ण की नीद में सोए हुए है।

 ग्रामीणों जंगली हाथी की आतंक से भयभीत है ।ओर रात्रि पहरेदारी देते हुए ग्रामीण आपने ओर परिवार की सुरक्षा करते देखा गया ।आज ग्रामीणों को वन विभाग की प्रति काफी आक्रोशित रहे साथ ही ईश्वर की भरोसे जीने पर मजबूर है।

राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा मामला को निपटाया गया,इस में प्रमुख न्यायाधीश थे उपस्थित

सरायकेला: चांडिल अनुमंडल न्यायालय परिसर में बिजय कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरायकेला खरसावां जिला के न्यायालय द्वारा निरीक्षण एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा मामला निपटाया गया।

 इसमे सचिन्द्र सिन्हा ADJ चांडिल, डॉ0रवि प्रकाश तिवारी ACJM, अमित आकाश सिन्हा ,चांडिल SDJM चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी बैठक में उपस्थित थे। 

न्यायाधीश बिजय कुमार ने सभी पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामला निपटाने के लिए सभी प्रयास करें।

ब्रेकिंग/ जंगली हाथियों से परेशान ग्रामीणों ने चांडिल में किया सड़क जाम


सरायकेला-खरसावां जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन जंगली हाथियों का झुंड जान-माल की क्षति पहुंचा रही हैं. 

बीते रात को चांडिल के मानीकुई-तारकुआंग में जंगली हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचाया. हाथियों का झुंड ने उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के घर को तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. 

हाथियों के आतंक को लेकर सोमवार की सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वन विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए चांडिल-कांड्रा मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया.

ब्रेकिंग/ जंगली हाथियों से परेशान ग्रामीणों ने चांडिल में किया सड़क जाम

  


सरायकेला-खरसावां जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन जंगली हाथियों का झुंड जान-माल की क्षति पहुंचा रही हैं. 

बीते रात को चांडिल के मानीकुई-तारकुआंग में जंगली हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचाया. हाथियों का झुंड ने उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के घर को तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. 

हाथियों के आतंक को लेकर सोमवार की सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वन विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए चांडिल-कांड्रा मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया.