/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा मामला को निपटाया गया,इस में प्रमुख न्यायाधीश थे उपस्थित saraikela
राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा मामला को निपटाया गया,इस में प्रमुख न्यायाधीश थे उपस्थित

सरायकेला: चांडिल अनुमंडल न्यायालय परिसर में बिजय कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरायकेला खरसावां जिला के न्यायालय द्वारा निरीक्षण एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा मामला निपटाया गया।

 इसमे सचिन्द्र सिन्हा ADJ चांडिल, डॉ0रवि प्रकाश तिवारी ACJM, अमित आकाश सिन्हा ,चांडिल SDJM चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी बैठक में उपस्थित थे। 

न्यायाधीश बिजय कुमार ने सभी पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामला निपटाने के लिए सभी प्रयास करें।

ब्रेकिंग/ जंगली हाथियों से परेशान ग्रामीणों ने चांडिल में किया सड़क जाम


सरायकेला-खरसावां जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन जंगली हाथियों का झुंड जान-माल की क्षति पहुंचा रही हैं. 

बीते रात को चांडिल के मानीकुई-तारकुआंग में जंगली हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचाया. हाथियों का झुंड ने उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के घर को तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. 

हाथियों के आतंक को लेकर सोमवार की सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वन विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए चांडिल-कांड्रा मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया.

ब्रेकिंग/ जंगली हाथियों से परेशान ग्रामीणों ने चांडिल में किया सड़क जाम


सरायकेला-खरसावां जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन जंगली हाथियों का झुंड जान-माल की क्षति पहुंचा रही हैं. 

बीते रात को चांडिल के मानीकुई-तारकुआंग में जंगली हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचाया. हाथियों का झुंड ने उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के घर को तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. 

हाथियों के आतंक को लेकर सोमवार की सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वन विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए चांडिल-कांड्रा मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया.

झूठे आरोप में प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप को पुलिस ने भेजा जेल, एकतरफा कार्रवाई कर रही पुलिस : आजसू


सरायकेला : विगत १३ अप्रैल गुरुवार रात को गिरफ्तार कर शुक्रवार को आजसू चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप को चांडिल पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने पर आजसू के वरीय नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है। आज चांडिल प्रखंड के चिलगु कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए नाराजगी व्यक्त किया। 

प्रेस वार्ता में आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो आदि मौजूद थे। 

मीडिया को संबोधित करते हुए आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि एक झूठे एसटी/एसएसी मामले में पुलिस ने आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप को जेल भेजने का काम किया है और यह काम सत्ता के इशारे पर किया गया है। पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए दुर्योधन गोप को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उन्होंने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अनेकों मामले में अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई हैं, किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। क्या इसका जबाव पुलिस दे सकती हैं कि आखिर क्यों कार्रवाई नहीं हुई हैं। 

सचिन महतो ने कहा कि 2020 में चांडिल थाना क्षेत्र के घोड़ानेगी में दो नाबालिग - डबल मर्डर हुआ तथा 2022 में चौका थाना क्षेत्र के मातकमडीह के सुबोध सिंह मुंडा की हत्या हुई, जो कि आजसू पार्टी का पंचायत अध्यक्ष था। वर्षों बाद भी इन दोनों ही मामलों में न ही किसी की गिरफ्तारी हुई हैं और न ही पुलिस ने कोई खुलासा किया है।

सचिन महतो ने कहा कि हाल ही में चांडिल थाना क्षेत्र के बिरिगोडा में सड़क जाम करने वाले दर्जनों लोगों के ऊपर पुलिस ने स्वयं 353 का नामजद एफआईआर दर्ज किया है, लेकिन उस मामले में भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई हैं। पुलिस ने स्वयं विडियोग्राफी किया और उन वीडियो फुटैज के आधार पर आरोपियों की पहचान की तथा स्वयं एफआईआर दर्ज किया है। इसके बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का अर्थ है कि पुलिस केवल सत्ता के विरोधियों पर ही कार्रवाई कर रही हैं। 

उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य मामलों को जांच करने का बहाना बनाकर मामले को रफा दफा कर रही हैं। लेकिन आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं को झूठे केस में गिरफ्तार कर जेल भेजने में काफी सक्रियता दिखा रही हैं। सचिन महतो ने कहा चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह को बताना चाहिए कि प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप के ऊपर जो एसटी एससी एक्ट का आरोप लगाया गया है, उसका पुलिस के पास क्या साक्ष्य है? क्या पुलिस ने जेल भेजने से पहले किसी भी तरह का साक्ष्य जुटाया है? 

अथवा एसडीपीओ को स्पष्ट रूप से सार्वजनिक कर देना चाहिए कि पुलिस ने सत्ता के दबाव में आकर यह कार्रवाई की है। 

सचिन महतो ने कहा कि सत्ता पक्ष द्वारा दो साल पहले आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो को भी झूठे मुकदमे में जेल भेजने का काम किया था और अब प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप को भी उसी तरह के एक झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि झामुमो और विधायक सविता महतो यह सपना देखना छोड़ दें कि झूठे केस मुकदमे करवाने और जेल भेज देने से आजसू पार्टी डर जाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा में निश्चित तौर पर आजसू परचम लहराने का काम करेगी और हरेलाल महतो को जनता चुनकर विधानसभा भेजेगी। 

उन्होंने कहा कि आजसू का उपज ही आंदोलन से हुआ है, इसलिए आजसू के कार्यकर्ता केस, मुकदमे और जेल से घबराकर पीछे हटने वाली नहीं है। आजसू को कमजोर करने की हर साजिश और कोशिश नाकाम होगी। उन्होंने कहा कि आगामी 2024 में ऐसे निरंकुश सत्ता को आजसू पार्टी राज्य से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। 

आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता दुर्योधन गोप के ऊपर एक मनगढ़ंत फर्जी एफआईआर के तहत कार्रवाई की गई हैं। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी, पुलिस के वरीय अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग करती हैं और दुर्योधन गोप को न्याय दिलाने का आग्रह करती हैं। यदि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करती हैं तो जल्द ही जिले में व्यापक आंदोलन छेड़ दी जाएगी, उसमें जो भी अप्रिय घटना घटेगी उसके लिए पुलिस प्रशासन स्वयं जिम्मेवार होगी।

चांडिल अनुमंडल के दलमा गज परियोजना क्षेत्र से अबैध पत्थर खनन से सरकार को प्रतिदिन हो रहा है लाखों रुपया के राजस्व की क्षति


सरायकेला :सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा गज परियोजना क्षेत्र से महज 5-7 किलोमीटर पर अवैध पत्थर खनन से सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपया राजस्व की नुकसान हो रहा है वहीं 150-200 फुट गढ्ढे होने के कारण जंगली हाथियों का खतरा मंडरा रहा है ।

इसके अलावा NHI द्वारा करोड़ों रुपया लागत से हाथी अंडर पास बनाया गया है। इस हाथी अंडर पास के अगल बगल NH33 चांडिल थाना क्षेत्र के रामगढ़,आसनबनी, कान्दरबेड़ा, चिलगु में गैरकानूनी ढंग से सेल्क लाकर बन्द पढ़े क्रैशर मशीन से सेल्क को पीसकर प्रदुषण फैला रहा है , तथा हाथी का आने जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है।

चांडिल दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी सेंचुरी के नाम से प्रसिद्ध है। दलमा सेंचुरी से लगभग 15-20 किलोमीटर इको सेंसेटिव जोन से जाना जाता है।

लेकिन कुछ पत्थर माफिया द्वारा धड़ल्ले से दलमा जंगल से मात्र 5-7 किलोमीटर दूरी पर 200-250फुट गढ्ढे खोदकर आसानी से पत्थर खनन कर क्रैशर मशीन चला रहा है ।

 चांडिल प्रखण्ड के गुड़ाडीह, काटीया, सालगाडीह,भादुडीह, चीलगु में अवैध पत्थर खनन हो रहा है । इसमें सरकार का राजस्व प्रतिवर्ष करोड़ों रुपया नुकसान हो रहा है। साथ ही जंगली हाथियों को इस गढ्ढे पर गिरने का डर लगा रहता है। दलमा सेंचुरी के हाथी के छोटे छोटे हाथी बच्चे के साथ झूण्ड बना कर आवागमन करते रहता है। इस अवैध खनन पर जिला प्रशासन एवं वन विभाग को अब तक दिखाई नहीं दिया है। न कोई कारवाई किया ।

इसी प्रकार NH 33 में NHI दलमा जंगल के हाथी बिना रोक टोक से हमेशा आवागमन के लिए हाथी आन्डरपास करोड़ों रुपया लागत से निर्मित किया है। लेकिन कुछ मफिया अवैध तरीके से टाटा कंपनी एवं उषा मार्टिन आदि कंपनी का सेल्क लाकर बन्द पढ़े क्रैशर मशीन से पीसाई कर प्रदुषण फैला रहा है। बाला जी नाम पर कागज ट्रक चालक दिखा रहा है। कागज में कालीमाटी जमशेदपुर में माल गिरना चाहिए लेकिन चालक चांडिल के रामगढ़ में ट्रक खाली कर रहा है।चालक से पुंछे जाने पर चांडिल क्षेत्र को जमशेदपुर क्षेत्र बता रहे हैं।

इस तरह अवैध कारोबार चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी, कान्दरबेड़ा, चिलगु, रामगढ़ में सैकड़ों चल रहा है।

ग्रामीण सुकलाल पाहड़िया ने कहा कि जल्द ही चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी एवं वन विभाग से लिखित शिकायत दर्ज करुंगा।

 चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा से पुंछे जाने पर जानकारी दिया की टीम गठित कर कारवाई करेंगे।

सरायकेला:कांड्रा बस्ती में कोरोना वायरस महामारी के बाद प्रथम बार सार्वजनिक रूप से चड़क पूजा का किया गया आयोजन।


सरायकेला :- जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा बस्ती में कोरोना वायरस महामारी के बाद प्रथम बार सार्वजनिक रूप से चड़क पूजा का आयोजन किया गया। भक्ता ठांगान में चैत्र महीना के अंतिम दिन रात्रि को जागरण के रूप छौ - नाच होता ओर सुबह कालिका घट लाने के बाद मन्नत के अनुसार श्रद्धालु भक्तो द्वारा चड़क पूजा में आपने पिट पर लोहे की दो आंकुस से फुड़ा कर पिट में आंकूस के सहारे १०० fit ऊंचाई में घूमते है।

साथ ही बजागजा के साथ लोगो द्वारा झूमते नजर आते ।यह चड़क पूजा आज शुरू होकर जेठ महीना के अंतिम दिन तक विभिन्न गांव के मंदिर में परिसर में चढ़क पूजा मनाते आए । सुदूर बर्त्री गांव क्षेत्र में यह चड़क पूजा भक्ता ठंगान पर्व बड़ी धूमधाम से मनाते आए ।

रात्रि छौ नाच द्वारा जागरण के बाद आज सुबह यह एक अटूट विश्वास ही है जहां पूजा अर्चना के बाद में अपनी भक्ति की शक्ति पर प्रदर्शन करने वाले भोक्ता ५० से १०० फीट ऊंचे लकड़ी के भक्ता ढांग के खंभे पर लटक कर परिक्रमा करते हैं ।

चड़क पूजा भगवान भोलेनाथ के साथ ग्राम देवता बूढ़ा बाबा की पूजा अर्चना करते हैं ।जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष विजय महतो ने बताया ब्रिटिश काल 1931 से लगातार यह कार्यक्रम चल रहा था। लेकिन इस बार बहुत ही भव्य तरीके से हम बूढ़ा बाबा की पूजा को संपन्न कर रहे हैं ।

यह ईश्वर की कृपा ही है कि आज तक कोई भी हादसा नहीं हुआ है। प्रदर्शन करने वाले भक्तओ ने बताया यह शक्ति उन्हें कहां से मिलती है । यह किसी को नहीं पता है । भक्ता टंगांन में आयोजन मेले के रूप में दूर दराज गांव से ग्रामीणों पहुंचे और भक्ता टंगान देखा जहां कई सेकडो महिलाए पुरुष बूढ़े लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ दिखने पहुंचे थे।ओर आनंद लिया ।

संविधान निर्माता सह भारत सरकार के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री स्व. डॉ० भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती मनायी गयी

सरायकेला : कोल्हान में संविधान निर्माता सह भारत सरकार के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री डॉ० भीमराव अंबेडकर की 132 वां जयंती पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के भुइयांडीह गांव में उनकी आदम कद मूर्ति पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो समेत आम व खास ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने माल्यार्पण करने के बाद कहा कि ड्रा ० भीमराव आंबेडकर समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री आदि बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उनके द्वारा तैयार किए गए संविधान में नागरिकों के स्वतंत्रता के लिए संवैधानिक गारंटी और सुरक्षा प्रदान की गई है. जिसमें धर्म की आजादी, छुआछूत को खत्म करना और भेदभाव के सभी रूपों का उल्लंघन करना शामिल है । 

 इस अवसर पर घासीराम लायक, गौरी प्रसाद लायक, लक्ष्मीकांत महतो, कृष्णा लायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

समाज में विशिष्ट योगदान देने वालों को किया सम्मानित

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर चांडिल प्रखंड के चिलगु स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो ने समाज में विशिष्ट योगदान देने वालों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में गौरी प्रसाद लायक, रासबिहारी लायक, कालू लायक, कीर्तन लायक, विशेश्वर लायक, धीरेंद्र लायक, लंबू लायक, हिमांशु लायक, अहिराम लायक, रायबु लायक समेत कई अन्य लोग शामिल है. मौके पर हरे लाल महतो ने कहा कि डा बाबा साहेब आंबेडकर ने सामाजिक समरसता बनाए रखने का काम किया. उन्होंने शोषित, दलित व दबे कुचले समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को उन्हें अपना आदर्श बनाकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए ।

बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला नें उनके तैलिय चित्र पर मल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि


सरायकेला : 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार नें कार्यालय कक्ष में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। 

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार ने जिलावासियों को अंबेडकर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी।

मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आज बाबा साहब अंबेडकर जी का जन्मदिवस हैं। भारत रत्न, संविधान निर्माता, एक महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ एवं समाज सुधारक के साथ देश को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए हमें एक ऐसा संविधान दिया है, जिसमें समाज के सभी जाति एवं पिछड़े वर्गों को विकास के समान अवसर दिए गए हैं। इस साल हम सभी बाबा साहेब की 132 वीं जयंती मना रहे है। साथ ही बाबा साहेब अंबेडकर के दिखाए पथ पर चलते हुए महिलाओं के उत्थान और शिक्षा का सामान अवसर बेटियों को मिले इस दिशा में हम सभी मिलजुलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

सरायकेला : कपाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कुख्यात अपराधी को ऑटोमेटिक पिस्टल एवं अपाची मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार


सरायकेला : कपाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कुख्यात अपराधी को ऑटोमेटिक पिस्टल एवं अपाची मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार.

 गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम असलम खान उर्फ मोटा सोनू(40) है, जो कपाली ओपी क्षेत्र के इस्लामनगर का रहने वाला है। इस मामले की पुष्टि शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने दिया। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार अहले सुबह गुप्त रूप से पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना मिली कि कपाली के ईस्लामनगर, टीओपी चौक के पास कुछ अपराधकर्मी मोटरसाईकिल नं जेएच-05सीएफ-

4997 से आ रहे हैं, जो आग्नेयास्त्र से लैश हैं तथा कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक, चांडिल से विचार-विमर्श उपरांत उनके उचित निर्देशन में कपाली ओपी प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन कर टीओपी चौक पर भेजा गया, जिसने तलाशी के क्रम में उक्त मोटरसाईकिल नं०- जेएच-05सीएफ-4997 पर सवार असलम खान उर्फ मोटा को एक अवैध सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये असलम खान उर्फ मोटा सोनु वहां से भागने का भी काफी प्रयास किया, जिन्हें साथ के बल के द्वारा पकड़ा गया।

 पूछताछ के दौरान पता चला कि असलम खान उर्फ मोटा सोनु पूर्व में जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना के काण्ड सं0-21/ 23, धारा-302 भा०द०वि० (मो० शहनवाज हत्या काण्ड) में काफी दिनों से फिरार चल रहा था। एसडीपीओ ने बताया कि यह एक कुख्यात अपराधकर्मी है तथा पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक उपलब्धी है। 

उन्होंने बताया कि छापामारी दल में कपाली ओपी प्रभारी सुनील भोक्ता, सब इंस्पेक्टर कासिम अंसारी, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार एवं कपाली ओपी सशस्त्र बल शामिल थे।

सराईकेला: नारायण आईटीआई कॉलेज लुपुंगडीह चांडिल परिसर में बाबा साहेब की जयंती मनायी गई


सरायकेला : जिला के नारायण आईटीआई कॉलेज लुपुंगडीह चांडिल परिसर में भारतीय विधिवेता, समाज सुधारक व डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनायी गयी । 

इस अवसर पर उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी इस मौके पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा कि डॉ अम्बेडकर प्रतिभाशाली और प्रकांड विद्वान थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त की तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे।

व्यावसायिक जीवन के आरम्भिक भाग में ये अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में बीता। इसके बाद अम्बेडकर भारत की स्वतंत्रता के लिए प्रचार और चर्चाओं में शामिल हो गए और पत्रिकाओं को प्रकाशित करने, राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने और दलितों के लिए सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत की।

 भारत के नवनिर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदू पंथ में व्याप्त कुरूतियों और छुआछूत की प्रथा से तंग आकार सन 1956 में उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था। सन 1990 में, उन्हें भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था।

 14 अप्रैल को उनका जन्म दिवस अम्बेडकर जयंती के तौर पर भारत समेत दुनिया भर में मनाया जाता है। 

डॉक्टर अम्बेडकर की विरासत में लोकप्रिय संस्कृति में कई स्मारक और चित्रण शामिल हैं ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे अधिवक्ता निखिल कुमार , हरि नारायण साहू , कृष्ण चंद्र महतो , पवन कुमार महतो , सब्यसाची महतो,गौरव महतो,अजय मंडल , निमाई मंडल, शिशु मती दास , आदि मौजूद थे।