/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz मोतिहारी: संदिग्ध परिस्थिति में हुई कुछ नागरिकों की मृत्यु, जहरीली शराब को बताया जा रहा संभावित कारण Motihari
मोतिहारी: संदिग्ध परिस्थिति में हुई कुछ नागरिकों की मृत्यु, जहरीली शराब को बताया जा रहा संभावित कारण

मोतिहारी: 14 अप्रैल 2023 को सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के कुछ हिस्सों में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हुई है। नागरिकों द्वारा मृत्यु का संभावित कारण जहरीली शराब बताया जा रहा था। उक्त सूचनाएँ तुरकौलिया, हरसिद्धि, सुगौली एवं पहाड़पुर प्रखंड से आ रही थी। सूचना प्राप्त होने पर उक्त सभी स्थलों पर पुलिस और मद्य निषेध की टीम को भेजा गया ।

 तुरकौलिया में स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि बीती रात कुछ लोगों ने कच्ची शराब बनाकर उसका सेवन किया था । शराब के जहरीले हो जाने के कारण कुछ लोगों की मृत्यु हुई है । नागरिकों द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ लोगों ने मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया है एवं कुछ लोग शहर के विभिन्न अस्पतालों में भी इलाजरत है।

तत्काल प्रभाव से तुरकौलिया में मेडिकल टीम को भेजा गया और डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा गया, साथ ही शहर के सभी अस्पतालों में कर्मियों को विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया, ताकि बिमार व्यक्ति का समुचित इलाज हो सके। 

संदिग्ध मरीजों की इलाज के लिए विशेष प्रतिनियुक्ति की गयी तथा उप विकास आयुक्त, पूर्वी चम्पारण के माध्यम से सदर अस्पताल में संदिग्ध व्यक्तियों के इलाज का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है एवं 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

सूचना प्राप्त हुई है कि सदर अस्पताल, मोतिहारी से 02 लोगों को मुजफ्फरपुर इलाज हेतु भेजा गया था, जिनकी मृत्यु हो गयी थी । 01 व्यक्ति की मृत्यु सदर अस्पताल, मोतिहारी में हुई थी, जिसका सदर अस्पताल में अन्त्यपरीक्षण कर भेसरा सुरक्षित रखा गया है। 

इसके अतिरिक्त विभिन्न स्त्रोत से 11 और व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है, जिसका ग्रामीणों द्वारा बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया गया। उक्त सभी का सत्यापन कराया जा रहा है तथा 10 व्यक्ति सदर अस्पताल, मोतिहारी में इलाजरत है।

मृतक जिनका पोस्टमार्टम किया गया है :

1. अशोक कुमार पासवान पे० रामस्वरूप पासवान

2. छोटू पासवान पे0 बिन्देश्वरी पासवान दोनों सा० लक्ष्मीपुर थाना रघुनाथपुर,

3. रामेश्वर राम उर्फ जटा राम पे० स्व० महेन्द्र राम सा० लक्ष्मीपुर नगर निगम

संदिग्ध मृत व्यक्ति का नाम :

1. ध्रुव पासवान पे० ब्रह्मदेव पासवान सा० लक्ष्मीपुर नगर निगम

2. जोखु सिंह पे० लगन भगत सा० गोखुला जयसिंहपुर उतरी

3. मनोहर राय पे० सीताराम राय वार्ड नं० 8 मथुरापुर

4.धुप यादव पे० रामाशीष यादव सा० शर्मा टोला जयसिंहपुर दक्षिणी 5. 

5.अभिषेक यादव पे० सुनील राय सा० जयसिंहपुर दक्षिणी

6. टुनटुन सिंह, पे0 - रामएकबाल सिंह, सा० - बारा लोहनिया, थाना-पहाड़पुर

7. भुटन मांझी, पे० - जमादार मांझी, साकिन - बलुआ बैरिया, थाना- पहाड़पुर

 8. सुदीश राम, पे० - ध्रुव राम, साकिन - गिद्धा, थाना-सुगौली

9. इन्द्रासन महतो, पे० - अचल महतो, साकिन-गिद्धा, थाना-सुगौली

10. अजय पासवान, पे० - जोधन पासवान, साकिन - गिद्धा, थाना- सुगौली

11. छोटे लाल मांझी, पे०-पतिराम मांझी, हरसिद्धि, जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी।

सदर अस्पताल में इलाजरत व्यक्तियों की सूची :

1. उमेश राम पे० - स्व0 महेन्द्र राम सा० लक्ष्मीपुर नगर निगम 

2. हरिओम कुमार पे०- जयकुन्ठी साह, शिकारगंज, चिरैया प्रखंड 

3. रामेश्वर साह, पे0 - स्व० नागा साह, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया । 

4. अखिलेश कुमार, पे० - भगेलु राम, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया । 

5. रविन्द्र राम, पे० - ब्रह्मदेव राम, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया । 

6. गुड्डु कुमार, पे0–कन्हैया साह, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया। 

7. प्रमोद पासवान, पे० - मोहर पासवान, लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया । 

8. विवेक कुमार, पिता- हरेन्द्र राम, रघुनाथपुर, तुरकौलिया । 

9. जयलाल पासवान, पिता- भुखल हजरा, ग्रा- गिधवा, सुगौली । 

10. हरेन्द्र पटेल, पिता-महेश पटेल, बलुआ, थरबट्टी, पहाड़पुर, सभी जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी।

मोतिहारी: संदेहास्पद स्थिति में जिले में 24 घंटे में 8 की मौत, दो की हालत नाजुक


मोतिहारी में 24 घंटे के अंदर पिता पुत्र सहित 8 लोगो की संदिग्ध मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके पहाडपुर व तुरकौलिया का बताया जा रहा है ।ग्रामीणों ने तरह तरह की चर्चा है ।वही सोशल मीडिया पर जहरीली शराब से हरसिद्धि के मठ लोहियार में मौत के खबर के बाद उत्पाद अधीक्षक सहित जिला से लेकर प्रखण्ड स्तर तक कि प्रशासन मेडिकल टीम के साथ गांव पहुचकर जांच किया गया ।

प्रशासन द्वारा हरसिद्धि के मठ लोहियार गांव में पिता पुत्र की हुई मौत को डायरिया से मौत बताया गया ।लेकिन सवाल उठता है कि जब क्षेत्र व सोशल मीडिया पर जहरीली शराब से पिता पुत्र की मौत की चर्चा सुर्खियों में रही तो प्रशासन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को आनन फानन में दाहसंस्कार क्यो करवा दिया ।क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है ।प्रशासनिक टीम अभी हरसिद्धि में काम कर ही रही थी कि पड़ोसी थाना क्षेत्र तुरकौलिया में लक्ष्मीपुर के एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी ।

वही दो को सदर अस्पताल में इलाज के बाद मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया ।प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कर रहे डाक्टर के अनुसार प्रथम दृष्टया जहरीली शराब से मौत की बात कही जा रही है ।तुरकौलिया के बाद पहाडपुर में शुक्रवार की देर रात्रि बलुआ पंचायत में भी दो की मौत के बाद हड़कम्प मच गया ।सूचना मिलते ही पहाडपुर थाना ,बीडीओ ,सीओ व मेडिकल टीम बलुआ गांव पहुच करवाई में जुट गई है ।

मोतिहारी में शुक्रवार दोपहर से अब तक 8 लोगो की हुई संदिग्ध मौत। तुरकौलिया के ध्रुव पासवान,छोटू पासवान,अशोक पासवान और रामेश्वर राम और हरसिद्धि के पिता पुत्र परमेन्द्र दास और नवल दास, ,पहाड़पुर के टुनटुन सिंह व भूटन मांझी  की हुई मौत। 

पहाड़पुर के भोला प्रसाद की हालत नाजुक है। सदर अस्पताल के डॉक्टर अमित और ग्रामीण डॉक्टर विनोद ने जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई है।

वही उत्पाद अधीक्षक व अरेराज डीएसपी ने हरसिद्धि में पिता पुत्र की मौत को डायरिया से हुई मौत बताया गया है ।वही हरसिद्धि में मृतक पिता पुत्र शराब तस्करी के धंधा में संलिप्त बताए जा रहे है ।जो कुछ दिन पूर्व ही शराब के साथ पकड़ाए जाने पर जेल से छूट कर आये थे ।

मोतिहारी उत्पाद अधीक्षक ने बताया की मेडिकल टीम के साथ हरसिद्धि के मठ लोहियार गांव के पिता पुत्र की मौत के बाद निरीक्षण किया गया ।

पिता पुत्र की मौत डायरिया से हुई बतायी जा रही है । वही तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के दो लोगो का सदर अस्पताल से मुजफ्फरपुर रेफर करने की जांच किया जा रहा है ।प्रथम दृष्टया जहरीली शराब का मामला अबतक नही उजागर हुआ है।

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का पदाधिकारियों ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रतिनिधि, जिला पार्षद प्रतिनिधि एवं प्रखंड प्रमुख के साथ किया निरीक्षण

मोतिहारी : आज 13 अप्रैल को

सिविल सर्जन डाॅ अंजनी कुमार के निर्देशानुसार गुरूवार को गठित स्वास्थ्य टीम जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रतिनिधि, जिला पार्षद प्रतिनिधि एवं प्रखंड प्रमुख पीपरा कोठी श्री रजनीश कुमार यादव के साथ निरीक्षण के लिए मेहसी प्रखंड स्थित विशम्भरपुर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पहुँचे। 

जहाँ गठित स्वास्थ्य टीम में शामिल प्रखंड प्रमुख पीपराकोठी श्री रजनीश कुमार यादव, जिला स्वास्थ्य समिति से डीसीएम श्री नंदन झा एवं केयर इंडिया के डीटीएल श्रीमती स्मिता सिंह ने सेंटर पर उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का बारिकी के साथ मौजूद अफसरों से जानकारी ली। 

साथ ही सेंटर पर मौजूद मरीजों से भी मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जाना। जिसके बाद सेंटर के मौजूद पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कई जरूरी और आवश्यक निर्देश दिए। 

जिसके दौरान मरीजों को और बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने, सेंटर पर आने वाले लोगों का हर स्तर पर ख्याल रखने, सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही स्वास्थ्य से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने समेत अन्य आवश्यक और जरूरी निर्देश दिए गए। 

सेंटर पर सरकार द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है

प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के प्रभार में कार्यरत श्री विपुल कुमार द्वारा उपस्तिथ टीम को गठन किये गए जन आरोग्य समिति के दायित्व एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 12 प्रकार की दी जाने वाली सेवा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पदस्थापित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुश्री नंदनी कुमारी द्वारा निरीक्षण टीम को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे टेलीमेडिसिन के माध्यम से बीमार व्यक्तियों का उपचार, ई-संजीवनी, गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व जांच, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, मां एवं बच्चे का टीकाकरण का कार्य, आपातकालीन सेवा, कुत्ता काटने के पश्चात लगाई जाने वाली सुई एवं सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति का उचित उपचार हेतु रेफर का प्रबंधन का कार्य किया जाता।

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जाता है

डीसीएम श्री नंदन झा ने बताया, सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ सरकार ही द्वारा जनहित में चलाई जा रही स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाता है। ताकि कोई भी लाभार्थी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित नहीं रह सके और क्षेत्र के अधिकाधिक जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। 

वहीं, उन्होंने बताया कि सेंटर पर सीएचसी के तरह प्रतिदिन लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सरकार द्वारा निःशुल्क दी जा रही है। ताकि लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़े और सामुदायिक स्तर पर सभी लोग सुविधाजनक तरीके से अपना उपचार करा सके।

जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने वीसी के माध्यम से पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कई महत्वपुर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा


मोतिहारी : बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण का गणना कार्य दिनांक 15 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक किया जाना है। इस द्वितीय चरण के सफल आयोजन को लेकर आज 13 अप्रैल को प्रधान गणना पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी , मोतिहारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारी एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में इन बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई :-

चार्ज पदाधिकारी द्वारा बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर प्रथम चरण में संकलित किए गए आंकड़ों की प्रविष्टि एवं उसका अनुमोदन ।

गणना कार्य में दोहरी प्रविष्टि को रोकने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, सभी अनुमंडल पदाधिकारी , डीआईओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , सभी चार्ज/सहायक चार्ज पदाधिकारी,आईटी मैनेजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।

बड़ी खबर : मोतिहारी में आईसीआईसी बैंक में दिन-दहाड़े 48 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम


मोतिहारी : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिले के चकिया स्थित ICICI बैंक की शाखा में दिनदहाड़े अपराधियों ने बंदूक के नोक पर 48 लाख रूपये लूटे लिए। 

घटना के तुरंत बाद मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के तुरंत बाद डीआईजी जयंत कांत के साथ 5 डीएसपी और 7 थाने की पुलिस जांच में जुट गई है। 

बताया जा रहा है की बैंक में 5 की संख्या में हथियार बंद अपराधी घुसे और करीब 48 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। 

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची हैं। वहीं बेतिया रेंज के डीआईजी जयंत कांत भी पूरी टीम के साथ पहुंचकर जांच कर रहे हैं। 

मोतिहारी से सनोज कुमार

15 से 17 अप्रैल को ( तीन दिवसीय) " चम्पारण सत्याग्रह स्मृति समारोह" के सफल आयोजन को लेकर पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

 आज दिनांक 10 अप्रैल 2023 को माननीय विधायक कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र, श्री मनोज कुमार यादव एवं उप विकास आयुक्त, श्री समीर सौरभ की उपस्थिति में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जिला प्रशासन,मोतिहारी के सहयोग से कोटवा प्रखंड अंतर्गत जसौलीपट्टी में 15 से 17 अप्रैल 2023 को ( तीन दिवसीय) " चम्पारण सत्याग्रह स्मृति समारोह" के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

आयोजन की तैयारी को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गांधीजी के आदमकद प्रतिमा का रंग रोगन ,सांस्कृतिक कार्यक्रम , प्रभात फेरी, श्रमदान, स्वच्छता अभियान, कवि सम्मेलन, भाषण , पेंटिंग प्रतियोगिता, विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल का निर्माण आदि विषयों पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया।

चंपारण सत्याग्रह स्मृति समारोह के अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नवत् है :-

दिनांक 15 अप्रैल 2023

 उद्घाटन, स्वागत सम्मान, अतिथियों का भाषण, स्टॉल का निरीक्षण, पूर्वाहन में एवं संध्या काल में डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन ,गांधी का भजन ,स्कूली बच्चों का कार्यक्रम ।

दिनांक 16 अप्रैल 2023

 दो से 5:00 अपराहन तक 

 स्वरोजगार के संबंध में गांधी जी की अवधारणा एवं वर्तमान समय में गांधी जी की प्रासंगिकता विषय पर सेमिनार का आयोजन ।

 कवि सम्मेलन एवं मुशायरा संध्या 5:00 से ।

दिनांक 17 अप्रैल 2023 को सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 5:00 बजे से ।

इस अवसर पर भूमि उप समाहर्ता मोतिहारी सदर , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विनय कुमार , अभय अनंत, संजय पांडेय ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी , माननीय मुखिया, प्रमुख, उप प्रमुख के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

मोतिहारी: मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन, अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण एवं आगामी त्योहारों के आलोक में आवश्यक निर्देश

मोतिहारी: पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज दिनांक 08.04.23 को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन; अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण एवं आगामी त्योहारों के आलोक में आवश्यक निर्देश। 

मद्यनिषेध अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, गम्भीर शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व यातायात व्यवस्था के संदर्भ में महत्वपूर्ण कार्यबिन्दुओं पर आवश्यक निर्देश। 

मद्यनिषेध के सफल क्रियान्वयन के लिए माह मार्च 2023 में शराब की बरामदगी एवं गिरफ्तारी हेतु जिले के केसरिया, ढाका, पिपरा, मेहसी, पकड़ीदयाल, नगर, छौड़ादानों व झरोखर थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

साथ ही, पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी द्वारा पुलिस केंद्र, मोतिहारी में सभी थाना/ओ.पी. के साथ -साथ अंचल पुलिस निरीक्षकों के वाहनों की भी निरीक्षण किया गया है।

चम्पारण सत्याग्रह स्मृति समारोह" के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक

*

मोतिहारी: प्रभारी जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जिला प्रशासन,मोतिहारी के सहयोग से कोटवा प्रखंड अंतर्गत जसौलीपट्टी में 15 से 17 अप्रैल 2023 को ( तीन दिवसीय) " चम्पारण सत्याग्रह स्मृति समारोह" के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

आयोजन की तैयारी को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गांधीजी के आदमकद प्रतिमा का रंग रोगन ,सांस्कृतिक कार्यक्रम , प्रभात फेरी, श्रमदान, स्वच्छता अभियान, कवि सम्मेलन, भाषण , पेंटिंग प्रतियोगिता, विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल का निर्माण आदि विषयों पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी , भूमि उप समाहर्ता मोतिहारी सदर , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गुलरेज शहजाद, अभय अनंत, संजय पांडेय ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

ब्रावो फार्मा कंपनी की नई इकाई का हुआ शिलान्यास, मंत्री नित्यानंद बोले, आप लगाइए उद्योग हम करेंगे सहयोग

मोतिहारी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडय ने नेक कार्य किया है। कहना आसान है और करना कठिन है। बिहार कठिनाईयों से भरा है। नौजवानों को रोजगार मिले। इस दिशा में राकेश पांडेय ने शानदार प्रयास किया है। उनका दृष्टिकोण पवित्र है और यह दिखाता है कि वह नौजवानों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में कितना दृढ़ संकल्पित हैं। 

पीएम मोदी की विचारों को आत्मसात कर सूबे में ब्रावो फार्मा की नई ईकाई स्थापित करने की दिशा में उनका प्रयास मिल का पत्थर साबित होगा। शनिवार को सरोत्तर एनएच 27 पर ब्रावो फार्मा की नई इकाई के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में पहुंचे प्रबुद्ध वर्ग के लोग से पंडाल खचाखच भरा रहा। उन्होंने कहा कि यहां पर कैंसर, हेपेटाइटिस बी आदि बीमारियों पर रिसर्च होगा। प्रतिदिन 15 लाख कैप्सूल तैयार होंगे। 

करीब तीन सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। पलायन रोकने में यह ईकाई काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने संबोधन में यह भी कहा कि राकेश पांडेय आप उद्योग लगाएं। हम सहयोग करेंगे। इस कड़ी में उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही सूबे की महागठबंधन की सरकार को निशाने पर भी लिया। एमएलसी सच्चिदानंद राय ने ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय के प्रयासों की सराहना की और बधाई दी।

 ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने कहा कि रोजगार सृजन करना है, तो उद्योग लगाना जरूरी है। हमारा कर्तव्य है कि उद्योग लगाना। इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। पलायन भी रूकेगा। कार्य में काफी बाधाएं आई। चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन, यहां पर उद्योग लगाने की दिशा में सफलता हासिल कर ली। बिहार में पलायन बड़ी समस्या है। हमारी शुरू से कोशिश रही है कि पलायन को रोका जाए। हमने इस दिशा में कई अभियान भी पूर्व में चलाएं। शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों अभियान चलाया गया। 

बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया। इसमें वह युवा भी शामिल हैं, जो दूसरे राज्यों में आजिविका के साथ साधन के लिए मशक्कत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्रावो फार्मा की इस ईकाई में कैंसर, हेपेटाइटिस आदि बिमारियों पर रिसर्च किया जाएगा और दवा तैयार किया जाएगा।

 मौके पर एमएलसी जीवन कुमार, अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय नरेश दिक्षित, अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के महंत स्वामी रविशंकर गिरि, मनोज जायसवाल, बलराम मंडल, श्रीकांत पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, अमित चंद्रा, चंद्रेश्वर सिंह, माधुरी देवी, राधाकांत तिवारी, शैलेंद्र मिश्र बाबा, संजीव कुमार, विकास कुमार मिश्रा, सौरभ तिवारी, धीरज श्रीवास्तव, पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे।

 बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग हुए शामिल

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्रावो फार्मा की नई इकाई का शिलान्यास हुआ। इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय के अलावा बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद थे।

रामगढ़वा विधुत आपूर्ति प्रशाखा के द्वारा लगाया गया विधुत विपत्र सुधार कैम्प

रामगढ़वा: विधुत विभाग के निर्देश पर रामगढ़वा विधुत आपूर्ति प्रशाखा के द्वारा विधुत विपत्र सुधार के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। 

विपत्र सुधार के लिए करीब तीन दर्जन उपभोक्ताओं ने आवेदन जमा कराया। सोहरवा से आए मोहम्मद असरफ ने बताया की कृषि के लिए विधुत कनेक्शन लिया हूं। लेकिन प्रथम बिल ही गलत आ गया है। सुखीसेमरा से संजीत झा ने बताया मुझे मीटर पर संदेह है। खपत से ज्यादा बिल आ रहा है। चिउटहा के राजकिशोर प्रसाद ने बताया की बिल समय पर मिल जाता है। लेकिन मेरे बिल में बकाया के वजह से ब्याज ज्यादा लग गया है। कम करने के लिए आवेदन दिया हु। दर्जनों उपभोक्ताओ ने अपना अलग अलग समस्या बताया। ज्यादा उपभोक्ताओं का समस्या बिल में लगे ब्याज को माफ करने के लिए था। 

रामगढ़वा विधुत प्रशाखा के कनीय विधुत अभियंता मोहम्मद ग़ालिब ने बताया की विभाग के निर्देश पर प्रत्येक महीने के दूसरा शनिवार को विपत्र सुधार कैंप का आयोजन किया गया है। बिल सुधार करने के लिए अभी तक करीब 3 दर्जन आवेदन प्राप्त हुए। जाँच के बाद सभी उपभोक्ताओं के विपत्र सुधार कर दिया जाएगा। 

ऐसे कैम्प के आयोजन से विपत्र सुधार तेजी से होगा। वही राजस्व संग्रह में भी विभाग को फायदा होगा। विधुत सुधार कॉम्प में कनीय अभियंता मोहमद ग़ालिब, सुपरवाईजर लव कुमार , कार्यपालक सहायक, विकास कुमार, संतोष श्रीवास्तव एवं अन्य विधुत कर्मी उपस्थित थे।