नवादा: काफी संख्या में अपराधियों को पकड़ा गया, कुल 24 लोगों की हुई गिरफ्तारी
नवादा: श्री अंब्रिश राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि 14 April 2023 को नवादा पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में कई उपलब्धि हासिल हुई है ,जो जिले के अमन-चैन में महत्वपूर्ण भूमिका है ।
नवादा जिले में कल कुल गिरफ्तारी 24 हुई है। जिसमें शराब कांड में गिरफ्तारी 10, अन्य गिरफ्तारी 14, शराब की बरामदगी (महुआ शराब) 695 लीटर, वारंट का निष्पादन 11, कुर्की का निष्पादन 02, वाहन जाॅच में जाॅच की गयी कुल वाहनों की संख्या 609, वाहन जाॅच के क्रम में फाईन की गई कुल राशि 14 हजार, एवं अन्य बरामदगी- मोटरसाईकिल 09, टेम्पु 01, ट्रैक्टर 04, ट्रक 01, मोबाइल 01, देसी कट्टा 01 एवं कारतूस 13
परनाडाबर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर हीरोडीह पहाड़ के पास से 01. सुधीर प्रसाद, पिता-धनराज यादव, सा0-काड़या, थाना-गुरपा, जिला-गया 02. मुकेश कुमार, पिता-अर्जुन चैधरी, सा0-मोहनकेवाल, थाना-परनाडाबर जिला-नवादा को 450 ली0 महुआ शराब एवं 06 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में परनाडाबर थाना कांड संख्या-95/23, दिनांक-14.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। सिरदला थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सूर्य मंदीर के पास से 40 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-154/23, दिनांक-14.04.23, धारा-30(ए)/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। हिसुआ थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-गुरूचक से 180 ली0 एक टेम्पु के साथ बरामद किया गया। इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-183/23, दिनांक-14.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
नेमदारगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-फरहा देवी मंदिर के पास से धरम रजक, पिता-बनारसी रजक, सा0-फराह, थाना-नेमदारगंज जिला-नवादा को 5.25 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में नेमदारगंज थाना कांड संख्या-49/23, दिनांक-14.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। रजौली थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-धमौल से 20 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
इस संबंध में रजौली थाना कांड संख्या-212/23, दिनांक-14.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। अकबरपुर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-208/23, दिनांक-14.04.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
सिरदला थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-155/23, दिनांक-14.04.23, धारा-379/411/412 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। नेमदारगंज थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर बरामद किया गया।
इस संबंध में नेमदारगंज थाना कांड संख्या-48/23, दिनांक-14.04.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। थाली थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-83/23, दिनांक-14.04.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। मुफसिल थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रक बरामद किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-87/23, दिनांक-14.04.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्जजी किया गया।
कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा अनिल यादव, पिता-काली यादव, सा0-मरूई काईचक, थाना-रोह जिला-नवादा को एक देसी कटटा, 13 कारतूस, एक मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या- 588/23, दिनंाक-15.04.23, धारा-25(1-बी)26/35 आम्र्स एक्ट 37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। रजौली थाना द्वारा रजौली थाना कांड संख्या-176/23, दिनांक-22.03.23, धारा-379 भा0द0वि0 में चोरी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है।
अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। उक्त तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात मृतक के परिजनों के द्वारा संतोष व्यक्त किया जा रहा है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
Apr 15 2023, 16:09