नवादा : विशेष जाॅच टीम गठित कर निजी विद्यालयों में छात्र/छात्राओं के आवागमन के लिए प्रयुक्त वाहनों की हो रही है सघन जांच
नवादा:- श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा-सह-अध्यक्ष, विद्यालय वाहन परिचालन, परिवहन के निदेष के आलोक में श्री अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादा विशेष जाॅच टीम गठित कर निजी विद्यालयों में छात्र/छात्राओं के आवागमन के लिए प्रयुक्त वाहनों की सघन जाॅच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी निजी विद्यालयों के वाहनों की जाॅच विशेष गठित जाॅच दल के द्वारा की जायेगी। आज जाॅच दल के सदस्य श्री सान्तनु, श्री धनन्जय कुमार, दिव्य प्रकाष, सुश्री रिया कुमारी और सुश्री किरण कुमारी प्रवत्र्तन अवर निरीक्षक के द्वारा माॅडर्न इंगलिष स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, जीवन दीप पब्लिक स्कूल, डीपीएस स्कूल, गुलमोहर यूनिक स्कूल, डीएवी भ्रमण करते हुए प्रयुक्त वाहनों के आवश्यक कागजात और संरचनात्मक त्रुटियों की जाॅच की गयी।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालय वाहन परिचालन विनियमन का अनुपालन सभी विद्यालयों द्वारा सुनिश्चित किया जाना है। जाॅच दल से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में विद्यालयों में प्रयुक्त वाहनों के कागजात एवं संरचनात्मक त्रुटियों के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित करते हुए नोटिस दी जायेगी।
निर्धारित समय सीमा के अन्दर प्रावधानों के अनुरूप त्रुटियों का निराकरण नहीं किये जाने पर वाहन मालिकों पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत एवं संबंधित विद्यालय पर वाहन परिचालन विनियमन की उपर्युक्त कंडिका के तहत् दंडनात्मक कार्रवाई की जायेगी। विद्यालय वाहन परिचालन विनियमन के तहत् सभी छात्र/छात्राओं को वाहनों में निर्धारित सुविधा विद्यालय के प्रधान को उपलब्ध कराना होगा। डीपीआरओ नवादा।
Apr 13 2023, 14:01