दहेज की खातिर पत्नी को फंसी लगाकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने पति और ससुर को किया गिरफ्तार
नवादा :- जिला अन्तर्गत अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के नेमदारगंज मे दहेज के कारण पति ने ही परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अपनी 27 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी को गला मे फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दिया। हत्या की जानकारी मृतक युवती के मयके वाले को मिला।
बेटी की मौत की खबर मिलते ही मृतक युवती की माता पिता ने बेटी की हत्या की सुचना नेमदारगंज थाना को दिया। सुचना मिलते ही नेमदारगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। मृतक महिला की पहचान नेमदारगंज गांव निवासी सागर कुमार की 27 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी की रूप में किया गया।
मृतका की माता विरज देवी और पिता राजकुमार राम ने बताया कि दहेज के खातिर हमारे दामाद सागर कुमार ने अपने परिवार वाले के साथ मिलकर हत्या कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की ढाई साल पहले दहेज देकर हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार नेमदारगंज निवासी दमोदर राम के पुत्र सागर कुमार से किया था। कुछ दिन ठीक ठाक रहा इधर कुछ दिनों से दहेज में दमाद सागर कुमार व उसके पिता द्वारा और रूपया की मांग कर रहे थे जिसको लेकर हमारी बेटी को बराबर परेशान किया जा रहा था। हमारी बेटी के साथ बराबर मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था। पैसा नहीं देने के कारण हमारे बेटी को हमारे दमाद और उसके परिवार वाले ने फांसी लगाकर जान से मार दिया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की हत्या है या आत्मा हत्या, फिलहाल मृतक के पति और ससुर को हिरासत मे ले लिया गया है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Apr 12 2023, 20:27