नवादा : सर्व शिक्षा अभियान के तहत् कक्षा 02 एवं कक्षा 05 के छात्रों को विशेष समारोह आयोजित कर निःशुल्क पुस्तकों को किया गया वितरण
नवादा:- श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा के उपस्थिति में आज नवादा सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय ओढ़नपुर में सर्व शिक्षा अभियान के तहत् कक्षा 02 एवं कक्षा 05 के छात्रों को विशेष समारोह आयोजित कर निःशुल्क पुस्तकों को वितरण किया गया। श्रीमती प्रियंका कुमारी डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने बताया कि 11 से 15 अप्रैल 2023 तक जिले के सभी सरकारी,और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पुस्तकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
वर्ग 01 से 08 तक के बच्चों के बीच निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरण की जा रही है।
शिक्षा विभाग, बिहार के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिले के सभी सरकारी विद्यालय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 11 से 15 अप्रैल 2023 तक पुस्तकोत्सव आयोजन कर विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तक उपलब्ध करायी जा रही है।
पुस्तकोत्सव के तहत् सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में वर्ग 01 से 08 तक के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जा रहा है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री विरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुस्तकोत्सव के आयोजन से संबंधी सभी व्यवस्था पूरी करते हुए पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी माननीय निर्वाचित प्रतिनिधि को पुस्तकोत्सव में सम्मिलित होकर सफलता पूर्वक निःशुल्क पुस्तक वितरण करने का अनुरोध किया गया है।
जल जीवन हरियाली अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज विद्यालय परिसर में अधिकारियों और शिक्षकों के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। आज मध्य विद्यालय, ओढ़नपुर में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डाॅ0 राजू रतन कुमार के साथ अन्य शिक्षक उपस्थित थे। डीपीआरओ नवादा।
Apr 11 2023, 18:04