नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या मामले मे फरार तीन आरोपियों को पश्चिम बंगाल से दबोचा
नवादा :- जिले की पुलिस को बड़ा सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गई है।
बताया गया है कि जिले के रोह थाना अन्तर्गत सम्हरी गढ़़ गाॅव में आरती कुमारी को उनके पति रूपेश कुमार, सास सुधारी देवी एवं ननद मनीषा कुमारी द्वारा अगस्त 2022 को हत्या कर गले में रस्सी लगाकर घर में लटका दिया गया था। जिसके पश्चात मृतिका के भाई अरविन्द कुमार, पिता महेन्द्र सिंह, सा0 अम्हड़ी, थाना हिसुआ, जिला नवादा के द्वारा लिखित आवेदन देकर रोह थाना कांड सं0 264/22, दिनांक 05.09.22, धारा 302/34 भा0द0वि0 दर्ज करवाया गया था।
कांड दर्ज होने के तुरंत बाद कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। कांड के तीनो अभियुक्त घटना के दिन से ही घर से फरार चले रहे थे। नवादा पुलिस के द्वारा लगातार आसूचना संलकन एवं छापेमारी कर तीनों फिरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। किन्तु सारे अभियुक्तगण बार-बार अपना मोबाईल फोन एवं अपना ठिकाना बदल रहे थे। जिसके चलते ये लोग पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ पा रहे थे।
जिला असूचना इकाई की मदद से इनका लोकेशन का पता पश्चिम बंगाल दिखाया गया था। जिसके पश्चात तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एस0आई0टी0 टीम का गठन थानाध्यक्ष रोह के नेतृत्व में किया गया था और उक्त टीम में महिला, पुरूष सिपाही एवं जिला आसूचना इकाई के टीम के साथ दिनांक 07.04.23 को तीनों अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना से प्रस्थान किया गया था। उक्त लोकेशन पर पहुॅचकर पुरे दिन दिनांक 08.04.23 को तीनों अभियुक्तों के ठिकाने को चिन्हित कर रेकी किया गया तथा काफी मशक्कत के बाद दिनांक 09.04.23 को पश्चिम बंगाल के गोबरा रेलवे स्टेशन के पास से तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
तीनों अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर नवादा लाया गया है। नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। उक्त तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात मृतक के परिजनों के द्वारा संतोष व्यक्त किया जा रहा है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Apr 11 2023, 17:51