अपनी ही सरकार के खिलाफ सचिन पायलट का अनशन, आलाकमान की चेतावनी का नहीं हुआ असर
#sachin_pilot_sit_on_anshan_in_jaipur_against_cm_ashok_gehlot
राजस्थान कांग्रेस का रार खुलकर सड़क पर आ गया है। सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खुले तौर पर मोर्चा खोल दिया है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को मौन व्रत और अनशन पर बैठ गए हैं। सचिन पायलट ने ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि देने के बाद में शहीद स्मारक पर अपना अनशन शुरू किया।
पायलट के मंच पर गहलोत के मंत्री का बेटा
पायलट आज 11 बजे से 5 बजे तक मौन व्रत रखने वाले हैं, इस दौरान वो कई जवाब देने से बच जाएंगे। सचिन पायलट के अनशन स्थल पर समर्थकों की भीड़ जुटती जा रही है। कई नेता भी अनशन स्थल पर नजर आ रहे हैं। गहलोत सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह भी सचिन पायलट के अनशन को समर्थन देने पहुंचे हैं। बता दें कि अनिरुद्ध सिंह पिछले कुछ समय से राहुल गांधी और गहलोत सरकार को निशाना बना रहे हैं।
अनशन का पोस्टर पूरी तरह से वसुंधरा राजे पर केंद्रित
धरना स्थल की तस्वीरें सामने आईं हैं। इनसे पायलट की तरफ से स्पष्ट करने का प्रयास किया गया कि अनशन वसुंधरा राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में है। पायलट गुट ने कांग्रेस आलाकमान की नाराजगी और मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी सरकार के खिलाफ एक भी बात नहीं लिखी है। अनशन को पूरी तरह से वसुंधरा राजे पर केंद्रित किया गया है।अनशन के पोस्टर पर महात्मा गांधी की तस्वीर है। पोस्टर पर लिखा है- वसुंधरा सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन।
मालूम हो कि पायलट ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने का ऐलान किया था। जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की भ्रष्टाचार को लेकर साठगांठ होने के संगीन आरोप लगाए थे। वहीं पायलट ने कहा था कि सीएम रहते हुए गहलोत ने राजे सरकार के घोटालों पर कोई भी एक्शन नहीं लिया।
Apr 11 2023, 15:16