खतरनाक होता जा रहा कोरोना, आज फिर सामने आए 5600 से ज्यादा केस, सक्रिय मामले 37 हजार के पार
#covid_19_in_india_more_than_5600_corona
भारत में एक बार फिर कोरोना खतरनाक रूप लेता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,676 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 37,093 हो गई है।आंकड़ों के मुताबिक, एक सप्ताह में नए कोरोना मामलों में करीब 79% का उछाल आया है। साप्ताहिक कोरोना मामलों में यह उछाल बीते सात महीनों में सबसे ज्यादा है।
मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 5676 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा देश में आज कोरोना से 21 लोगों की मौत हुई है। इसमें दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में तीन-तीन मौतें, दो मौतें कर्नाटक में और गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक मौत हुई है। इसके अलावा केरल में पूर्व में हुईं छह मौतों को भी आंकड़ों में जोड़ा गया है। इसके बाद देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 5,31,000 पहुंच गई है।
देश के कई प्रदेशों में कोरोना मामले तेजी से बढ़े हैं। टेंशन वाली बात ये है कि तीन से नौ अप्रैल के बीच मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है। दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा, यूपी समेत अन्य राज्यों में तेजी से उछाल है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग तैयारियों को मजबूत करने में जुटा हुआ है। दिल्ली सरकार भी पहले कह चुकी है कि इसमें डरने जैसा कुछ नहीं है। अस्पतालों में तैयारियां पूरी है।
कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सोमवार को अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर में सरकारी और निजी अस्पतालों में ‘मॉक-ड्रिल’ की गई, जो मंगलवार को भी जारी रहेगी। गौरतलब है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 7 अप्रैल को हुई कोविड समीक्षा बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पतालों का दौरा करने और 10 एवं 11 अप्रैल को तैयारियों का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था।
Apr 11 2023, 12:08