शार्ट सर्किट से जेनरल स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान
नवादा :- जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर मोड़ स्थित पंकज जेनरल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। फलतः स्थानीय लोग तथा थाना के मिनी दमकल के सहारे आग पर काबू पाया जा सका।
बताया गया कि घटना बिजली के शार्ट सर्किट के कारण घटी। अगलगी के दौरान करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य का कोल्ड्रिंक, सरसो तेल तथा फार्च्यून आदि जलने से नुकसान होने की बात कही गई।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अन्य दिनों की तरह मैं जब अपना दुकान खोलने गया तो काफी तेज धुंआ निकलते देखा। बिना देर किये मुख्य दरबाजा का ताला खोल कर शोर मचाने लगा। तब आसपास के लोग स्थानीय थाना को सूचना देकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा, तब तक थाना से मिनी दमकल पहुंच गई और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
घटना में डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जल जाने की बात दुकानदार द्वारा कहा गया।
बता दें कि वारिसलीगंज प्रखंड में पिछले एक पखबारा के भीतर किसानो के गेहूं की फसल तथा विभिन्न दुकानो में अचानक अगलगी के कारण विभिन्न स्थानो पर करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Apr 10 2023, 19:08