/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png
बोकारो: नावाडीह के ऊपरघाट स्थित बरई पंचायत के सदर गांव में एक व्यक्ति के घर में हैं मिला लहूलुहान शव, हत्या की आशंका
बोकारो: उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र नावाडीह के ऊपरघाट की बरई पंचायत के सदर गांव में एक व्यक्ति का घर में लहूलुहान शव मिला। वारदात के समय उसके घर पर कोई नहीं था। बेटे ने पिता के शव को देखा तो परिजनों को सूचना दी।
मृतक की पहचान 45 साल के ग्रामीण विजय महतो के रूप में हुई। विजय की पत्नी देवकी ने बताया कि सुबह बड़ा बेटा पिंटू पास के मुर्गी फार्म में काम करने गया था। छोटा बेटा दीपक स्कूल में पढ़ने निकल गया। वह भी जंगल में लकड़ियां काटने गई थी। जब वह घर से निकली, तब विजय अपने कमरे में सो रहा था।
मृतक की पत्नी ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे छोटा बेटा मध्याह्न भोजन के समय स्कूल से घर आया था। उसने पिता का शव देखा। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए। उसके बाद घटना की जानकारी हमें दी। वारदात की सूचना पर पेक नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार भी आए। घटनास्थल की जांच की।
ग्रामीणों का कहना है कि विजय के गले में काफी गहरा जख्म था। इससे प्रतीत हो रहा है कि हत्यारे ने गर्दन में नुकीला हथियार या सब्बल मारा है। पुलिस को मौके से कोई भी हथियार नहीं मिला है। इस घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
विजय दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। इधर, कुछ ग्रामीण यह भी कह रहे कि हो सकता है कोई जंगली जानवर ने सोते वक्त हमला किया हो। इधर, पत्नी और बच्चों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पाकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बरई मुखिया विजय कुमार रवि, ग्राम प्रधान नागेश्वर महतो पहुंचे। दुखी परिवार को सांत्वना दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पेक नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि विजय महतो का शव उसके घर से संदिग्ध स्थित में बरामद किया है। हत्या है या किसी जंगली जानवर के हमले से मौत, यह अभी नहीं कह सकते। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ होगी। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बॉलीवुड में अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं बोकारो के विनय प्रताप सिंह, पिता से ऐसे मिली एक्टिंग की प्रेरणा
बोकारो : बांग्ला जात्रा से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले चास प्रखंड के सुदूरवर्ती चाकुलिया गांव के मूर्तिटांड़ निवासी विनय प्रताप सिंह अब बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे हैं.
खास बात तो यह भी है कि वह तीन भाषाओं (हिंदी, बांग्ला व भोजपुरी) की फिल्मों में काम कर चुके हैं. बॉलीबुड की दो फिल्मों 'इश्क सिर्फ तुमसे' तथा 'दगाबाज बालम' में इन्हें मुख्य भूमिका निभाने का अवसर मिल चुका है. विनय ने बताया कि अपने पिता से प्रेरित होकर उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था. बताया कि उनके पिता एवं चाचा रामनवमी के अवसर पर गांव में प्रत्येक वर्ष होने वाले बांग्ला नाटक में अभिनय करते थे. चाकुलिया गांव के बजरंग अपेरा द्वारा यह बांग्ला जात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता था. पिता बांग्ला नाटक में मुख्य किरदार निभाते थे और घर आकर वह अपने पिता की तरह अभिनय का अभ्यास किया करते थे. धीरे धीरे अभिनय के क्षेत्र में दिलचस्पी बढ़ती गई.
पिता से प्रेरित होकर अभिनय को बनाया अपना लक्ष्य
विनय प्रताप सिंह ने बताया कि 2013 से लेकर 2016 तक नाट्य निर्देशक जगदीश चंद्र दुबे, कर्णलाल शर्मा और सुधीर रजवार के निर्देशन में कई बांग्ला नाटकों में काम किया. उसके बाद बॉलीवुड की ओर रुख कर दिया, जहां कुछ प्रयासों के बाद नवनीत प्रोडक्शन की एस कश्यप निर्देशित लघु फ़िल्म एसिड, लावारिस लाश, बेरोजगारी एवं वेब सीरीज साइको किलर में अभिनय का मौका. इनके काम को सराहना मिलने के बाद 2017 में बॉलीवुड में इश्क सिर्फ तुमसे व दगाबाज बालम जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला. दोनों फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरशोर से चल रहा है. इसी बीच इन्हें भोजपुरी फिल्म 'पावर ऑफ किन्नर' में भी मुख्य भूमिका मिली. इससे पहले 'माई और ममता' तथा 'हमदर्द' जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी इन्हें काम करने का मौका मिला था, लेकिन सर्वप्रथम बांग्ला नाटक में काम करने के बाद ही भोजपुरी एवं बॉलीवुड तक पहुंचने के कारण अपने पिता व परिवार सहित पूरे चाकुलिया के ग्रामीणों को विशेष श्रेय देते हैं. विनय के पिता इंद्रजीत सिंह ने बताया गया कि गांव में रामनवमी के अवसर पर होने वाले बांग्ला नाटक यात्रा में मुख्य किरदार भूमिका का रोल अदा करता था. लेकिन मेरे पुत्र द्वारा बांग्ला, हिंदी तथा भोजपुरी फिल्म में रोल अदा कर उनके सपनों को साकार किया है. उन्होंने कहा कि जिस पुत्र से पिता की पहचान होती है, वह पिता अपने निश्चय ही गौरवान्वित होता है.
दो नई फिल्मों में काम करेंगे विनय
विनय प्रताप दो और नई फिल्मों में काम करने जा रहे हैं. हिंदी फिल्म अजब इश्क तथा भोजपुरी फिल्म आंचल में इन्हें काम मिला है. विनय ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म अजब इश्क फ़िल्म तथा आंचल दोनों की शूटिंग मार्च तथा अप्रैल माह से शुरू होगी. विनय बोकारो में पारा लीगल वोलेंटियर के रूप में भी कार्यरत हैं।
शर्मनाक: दलालों के सहयोग से नवजात को बेचने वाली मां सहित 11 लोग गिरफ्तार,पुलिस कर रही अनुसंधान
बोकारो: नवजात शिशु को बेचने के मामले में चतरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नवजात को बोकारो से बरामद कर लिया है । इस मामले में नवजात की मां सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है। बच्चे को बेचने की डील 4 लाख 50 हजार रुपए में हुई थी। लेकिन एक लाख रुपए ही नवजात शिशु की मां को दिया गया था। शेष राशि मिडियेटर आपस में बांट लिए थे।
गिरफ्तार लोगों में शहर के दीभा मुहल्ला निवासी सहिया डिम्पल देवी, नवजात की मां आशा देवी, मालती देवी, बुच्चीडाड़ी गांव निवासी रामानंद कुमार, वहीं बोकारो के जाधाडीह मोड़ निवासी आनंद प्रकाश जायसवाल उर्फ मानु, हजारीबाग बड़कागांव थाना क्षेत्र केखराटी गोसाई, बलिया गांव निवासी सरोज कुमार, काला पत्थर गांव निवासी रजनीकांत साव, हजारीबाग बड़गांव के चंदनपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार, रामगढ़ गोला के खैरियाटांड़ गांव निवासी सारू देवी, हजारीबाग बड़कागांव के चंदनपुर गांव निवासी रीना देवी और बोकारो तैयताटांड सेक्टर 9 के चंदन कुमार शामिल हैं।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लगातार छापेमारी चलाकर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अरुण कुमार नामक एक व्यक्ति बचा है जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अभियान में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पु.अ.नि. बीना कुमारी, पु.अ.नि. निरंजन कुमार, सदर थाना के सशस्त्रत्त् बल और तकनीकी शाखा के जवानों ने अहम भुमिका निभाई।
ब्रेकिंग: बोकारो के धनघरी में मलबा हटाने पहुंची प्रशासन, ग्रामीणों ने किया विरोध
बोकारो के धनघरी में मलबा हटाने के लिए रेलवे जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया. जिसके बाद पुलिस की ओर से रब्बर बुलेट छोड़ा गया.
ग्रामीणों पर लाठीचार्ज भी किया गया. वहीं, ग्रामीणों की तरफ से भी पथराव किया गया. जिसमें डीएसपी, थाना प्रभारी और पुलिस जवान घायल हो गए.
बोकारो(चन्द्रपुरा) के बाइक हादसे में घायल दो युवकों की इलाज के दौरान मौत
चन्द्रपुरा : बेरमो अनुमंडल के दुग्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ीडीह के निकट सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हैं. थाना प्रभारी कन्हैया राम ने बताया कि मंगलवार की देर रात बुढ़ीडीह रोडसाइड पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी.हादसे में दोनो बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गये थे.
सभी घायलों को डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद चंदुआडीह बीसीसीएल कॉलोनी निवासी करण चौहान को बीजीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं परसाटांड़ दास टोला निवासी महेश दास की भी सदर अस्पताल बोकारो में इलाज के दौरान मौत हो गई.
दो युवक सौरभ चौहान व शिबू दास का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों की भी स्थिति गंभीर बताई जा रही थी.घटनास्थल के आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों बाइक सवार बहुत ही तेज रफ्तार में थे. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि काफी दूर तक सुनाई दी. होली के पूर्व संध्या पर दो युवकों की मौत हो जाने से खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया.
बोकारो में पोंगल पूजा की हुई शुरुआत, मिट्टी के कलश में चावल, गुड़ और नारियल से बना खीर,
बोकारो : सेक्टर पांच स्थित श्री अय्यप्पा मंदिर में पोंगल पूजा शुरू हुई. सुबह में भगवान गणेश की पूजा, वंदना और हवन के बाद आदि पराशक्ति देवी की पूजा हुई. मंदिर में प्रज्ज्वलित दीप से बह्ममश्री मनोज नमबोदरी ने अग्नि पंडारा अडुपू में प्रज्वलित करके वहां उपस्थित व्रती महिलाओं को पोंगल बनाने के लिए दिया.
इसे नये चावल, गुड़ और नारियल से मिट्टी के कलश में बनाया गया.
150 श्रद्धालु हुए सम्मिलित
यह त्योहार भगवती को धन्यवाद देने, अपनी मनोकामनाएं पूरी करने और उनका आशीर्वाद हमेशा प्राप्त करने के लिए मनाते हैं. इसका भोग सृष्टि की पालनहार देवी को लगाकर सबके बीच में इस प्रसाद का वितरण कर सबकी मनोकामना पूर्ण करने एवं सबके अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं. इस पूजा में करीब 150 श्रद्धालु सम्मिलित हुए
माता का आशीर्वाद ग्रहण किया
श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की नई प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पी राज गोपाल के निर्देशानुसार महासचिव ईएस सुशीलन की ओर से पहली बार पोंगल पूजा की शुरूआत हुई, जो केरल के आट्टुकाल देवी मंदिर के पोंगाला पूजा महोत्सव का एक हिस्सा है. इस मौके पर अय्यप्पा सेवा संघम के उपाध्यक्ष शशि करात, सदस्य बी शाजिन, बाबू राज के साथ संघम के पूर्व अध्यक्ष सतीश नायर, पूर्व महासचिव डी. शशि कुमार आर, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल पी शैलजा जयकुमार भी उपस्थित थे. सभी ने पराशक्ति माता का आशीर्वाद ग्रहण किया.
Apr 10 2023, 11:49