साइबर अपराध में छह युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के माफी गावँ स्थित विजय नगर टोला में गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराध में लिप्त छह युवकों को पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन एवं कई दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है।
वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि वारिसलीगंज थानान्तर्गत ग्राम माफी टोला विजय नगर स्थित गुड्डी
देवी पति स्व० बुधन सिंह के मकान में कुछ साईबर अपराधकर्मी एकत्रित है। सूचना के आधार वारिसलीगंज थाना,
एवं जिला आसूचना ईकाई के द्वारा गुड़डी देवी के घर छापामारी किया गया। छापामारी के 06 (छ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा साईबर अपराध से संबंधित कई मोबाईल कस्टमर डाटा, ए०टी०एम० कार्ड, आदि बरामद किया गया।
गिरफ्तार व्याक्तियों में अंकित कुमार पिता स्व० बुधन सिंह, सा० माफी टोला विजय नगर, थाना वारिसलीगंज,
नितीश कुमार पिता मनोज कुमार सा० पावा थाना दीपनगर, जिला नालांदा। सुजीत कुमार पिता रविन्द्र सिंह सा० माफी टोला विजय नगर वारिसलीगंज।
मंतोष कुमार पिता अनिल सिंह सा० माफी टोला विजय नगर, थाना वारिसलीगंज रिक्की कुमार पिता रंजीत सिंह, सा० धनबारा, थाना अकबरपुर, जिला नवादा।
धीरज कुमार पिता सुजीव सिहं सा० भदसेनी थाना हिसुआ, जिला नवादा। शामिल है।वहीं . स्कार्पियों- 01,
. मोटरसाईकिल - 04
भिन्न-भिन्न बैंक का ए०टी०एम० कार्ड-15,
मोबाईल सीम- 05,
एण्ड्रवायड मोबाईल-09 पीस,
की-पैड मोबाईल-08 पीस,
पैसा का हिसाब-किताब का डायरी - 02 पैन कार्ड-02
आधार कार्ड– 01,
पासबुक-02
कस्टमर डाटा- 14 पेज,
नोट बुक-01 बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी युवकों के विरुद्ध साइबर एवं सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।बता दें कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र सहित आस पास के विभिन्न गाँव में साइबर अपराध करने वाले युवकों का नेटवर्क बहुत बड़ा है।आये दिन दूसरे प्रदेशों से पुलिस यहाँ पहुंचकर छापे मारी करती है और यहां से गिरफ्तार कर अपराधियों को साथ ले जाती है।
Apr 09 2023, 17:24