गेहूं की खेत में लगी भीषण, लाखों का तैयार फसल जलकर हुआ राख
नवादा : जिलेभर में आगलगी की घटनाओं में बेतहासा इजाफा हुआ है।घटना से किसान और आमजन बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। इन आगलगी की घटनाओं में अब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।
वारिसलीगंज प्रखंड के चकवाय पंचायत स्थित बाघी गांव के बधार में रविवार की दोपहर गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई।अग्निकांड में तीन से अधिक किसानों की फसल जलकर राख हो गई।
बताया गया कि करीब डेढ़ बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव के युवकों की सूझबूझ से वैकल्पिक व्यवस्था करके आग पर काबू पाया गया। आगलगी के कारण का पता नहीं चल सका है।
वहीं नारदीगंज प्रखंड के दरियापुर गांव के खलिहान में लगी भीषण आग से लाखों की फसल वहाँ भी जलकर राख हो गया। नारदीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में अचानक लगी भीषण आग से लाखों रुपए का फसल जलकर राख हो गया है।
जब संबंधित किसान और ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे और दमकल विभाग को सूचना दिया। ग्रामीणों के अथक प्रयास और दमकल विभाग के सहयोग से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखों रुपए की क्षति किसान को हो चुका था।
ग्रामीणों की माने तो पड़ोसी में महादलित टोला बसा हुआ है। सिगरेट बगैरह जलाने से घटना घटी है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
बताया जाता है कि बाघी गांव के खेतों में गेंहू की फसल पककर तैयार थी। लेकिन अचानक आग लग जाने से फसल जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों द्वारा वारिसलीगंज थाना को अगलगी की सूचना दी गई।लाखों रुपए मूल्य की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।घटना से ग्रामीण किसान अवशेष प्रसाद का 10 कट्ठा,शिवशंकर प्रसाद का 10 कट्ठा, चंद्रशेखर तांती का 05 कट्ठा, समेत अन्य छोटे-छोटे किसानों की फसल जलकर राख हो गई।
मौके की सूचना पाते ही चकवाय पंचायत के मुखिया श्री मृत्युंजय कुमार उर्फ मिथुन एवं उपमुखिया राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों का धाढस बंधाते दिख रहे थे।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन समेत जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है। संवाद प्रेषण तक कोई भी अधिकारी किसानों का हाल जानने गांव नहीं पहुंचे थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Apr 09 2023, 17:20