नवादा: जमीनी विवाद को लेकर दवंगो ने एक व्यक्ति को मारपीट कर किया जख्मी, सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर
गोविंदपुर, नवादा: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव गोविंदपुर मे दवंगो ने जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को लाठी डंडा से मारपीट कर पुरी तरह घायल कर दिया, मारपीट होते देख आसपास के लोग दौड़े तो उसकी जान बची, घायल व्यक्ति की पहचान धनपुरी गांव निवासी विनोद कुमार उर्फ लाल बाबा के रूप मे किया गया, जिसे घायल अवस्था मे स्थानीय लोगों के सहयोग से गोविंदपुर थाना लाया गया जहां से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल विनोद यादव पिता सहदेव यादव ने थाने में आवेदन देकर गोविंदपुर निवासी शशिभूषण पाण्डेय उर्फ गोरेलाल पाण्डेय और उनके पिता स्वारथ पाण्डेय पर गाली गलौज करने व लाठी डंडा से मारपीट करने का आरोप लगाया।
घायल विनोद कुमार ने बताया कि 2012 में स्वारथ पाण्डेय से दो कट्ठा घर का जमीन खरीदे थे जिसका उन्होंने केवाला भी कर दिया है, वह दवंग व्यक्ति है और वह दवंगताई से हमारा जमीन छोड़ना नहीं चाहता है हम जब भी जमीन छोड़ने के लिए कहते है तो वह हमारे साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगता है।
आज भी हम उसे जमीन छोड़ने के लिए बोलने गए तो शशिभूषण पाण्डेय उर्फ गोरेलाल पाण्डेय और उनके पिता स्वारथ पाण्डेय ने गाली गलौज करने लगा जब हम गाली देने से मना किया तो दोनो बाप बेटे मिलकर मुझे लाठी डंडा से मारपीट कर मुझे पुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसमें मेरा माथा फट कर खुन बहने लगा और एक हाथ फ्रैक्चर कर गया, आस पास के लोग दौड़े तो मेरी जान बची, दोनो बाप बेटे ने जान मारने की धमकी देते हुए कहा कि अभी इतना ही मारे हैं आगे जमीन खाली करने कहा तो तुम्हें जान मार देंगे।
शशिभूषण पाण्डेय और उनके पिता दंवग व्यक्ति है और उनका असमाजिक लोगों से साठ गांठ है,हमें डर है कि इन लोग कभी भी हमारे साथ बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है, शशिभूषण पाण्डेय उर्फ गोरेलाल पाण्डेय दवंगताई से मेरा जमीन हड़पना चाहता है।
Apr 09 2023, 17:19