/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png StreetBuzz चोरी करते दुकानदार ने चोर को र॑गेहाथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले। Jehanabad
चोरी करते दुकानदार ने चोर को र॑गेहाथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले।

जहानाबाद परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी बिगहा मे महिला उच्च बिधालय के समीप सरदार जेनरल स्टोर में चोरी करते र॑गे हाथ दुकानदार ने चोर को पकड़ने में कामयाब हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को क़रीब 12बजे के आस पास सरदार जेनरल स्टोर स॑चालक दुकान के बगल में चला गया था,

ज्योंहि दुकान में वापस आया तो देखा कि दुकान से एक युवक निकल रहा था।शक होने पर जब तलाशी लिया तो कुछ समान तथा गला में से करीब चार सौ रुपए बरामद किया।दुकानदार ने युवक को दुकान में कैद कर पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर परसबिगहा थाना की पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया। यहां यह बताते चले कि पूर्व में भी सरदार जेनरल स्टोर से रात्रि में करकट तोड़ कर लैपटाप, प्रिर॑टर मशीन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ले भागा था।

वही थाना अध्यक्ष परसबिगहा ने बताया कि युवक बस॑तपुर निवासी सनी कुमार पिता कौशल शर्मा है, जिसके बिरुध चोरी का मामला दर्ज कर कारवाई की बात कही गई।तथा पूर्व में किया गया चोरी के स॑ब॑ध‌ में पुछताछ किया जा रहा है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

पूर्व डीजीपी व कथावाचक आचार्य गुप्तेश्वर पाण्डेय जी महाराज के द्वारा कहे जाने वाले राम कथा के आठवें दिन भी उमडी भारी भीड़

जहानाबाद : जिले में आयोजित रामकथा महोत्सव के आठवें दिन आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महाराज ने रामकथा की श्री राम के राज्याभिषेक की तैयारी, कैकेई की दासी मंथरा द्वारा कैकेई को राम के स्थान पर भरत के राज्याभिषेक के लिए बहकाना, मंथरा के प्रभाव में कैकेई का आना, कैकेई का कोप भवन में जाना,दशरथ का कैकेई के पास जाकर कैकेई के कुपित होने का कारण जानना, कैकेई द्वारा देवासुर संग्राम के दौरान राजा दशरथ के दिए दो वचन का याद दिलाकर भरत की राजगद्दी मांगना और राम के लिए वनवास, पिता की आज्ञा पा राम, लक्ष्मण, सीता का वनगमन और राम-केवट संवाद से की। 

रामकथा से सम्बद्ध इन विषयों के विवेचन के दौरान आचार्य श्री ने कहा कि ये सारी लीलाएं भगवान् की रची हुई है।इन लीलाओं से भगवान् एक ऐसा आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं।यह आदर्श लोकहितार्थ है।दशरथ वृद्धावस्था को प्राप्त हैं। राजकाज संभालने में दिक्कत हो रही है। स्थापित परम्परा के अनुसार बड़े बेटे को राज्य सौंप रहे हैं। 

यहां पर यह साफ संकेत है कि लोक को भी इस आचरण को अपनाना चाहिए। कैकेई को दिए वचन का निर्वाह वचन-पालन के आदर्श को स्थापित करना है। पिता की आज्ञा का पालन कर राजगद्दी छोड़ वनगमन के लिए सहर्ष तैयार होना आज्ञाकारिता धर्म को स्थापित करता है। सीता का राम के साथ वनवास में जाने का निर्णय पत्नी धर्म के निर्वहन का अनुकरणीय उदाहरण है। 

लक्ष्मण जी का श्री राम के साथ अपने समस्त सुखों का परित्याग कर वन जाना भ्रातृप्रेम की स्थापना है। 

आचार्य श्री ने जोर देकर कहा कि रामावतार में भगवान् की सारी लीलाएं उन उच्चादर्शों की स्थापना है,जिसके अनुकरण से व्यक्ति,परिवार समाज, राष्ट्र और विश्व का कल्याण होगा। प्रत्येक व्यक्ति चाहे नर हो या नारी, अपने जीवन में एक निश्चित दायित्व के निर्वहन की हालत में रहता है और उन दायित्वों का निर्वाह कर अपने जीवन को सार्थक बना प्रभु कृपा का अधिकारी बन जाता है। रामचरितमानस में इसी विज्ञान का उद्घाटन है।लोकधर्म और मर्यादा सिखाने का विज्ञान है।  

रामचरितमानस के चरित्रों से सीखकर ही लोकजीवन को सुन्दर और सुव्यवस्थित बना सकते हैं ‌यही कारण है। कि रामकथा का श्रवण,मनन, चिंतन और अनुसरण ही सम्पूर्ण कष्टों के निवारण की औषधि है।कष्ट निवारण औषधि का विज्ञान है। -रामचरितमानस। कथा विस्तार के क्रम में आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महाराज ने अनेक ज्ञानवर्धक बातें की। 

सुमित्रा-लक्ष्मण संवाद के क्रम में माता सुमित्रा द्वारा लक्ष्मण को राम को पिता और सीता को माता मान उन दोनों की सेवा के लिए वन जाने की आज्ञा देना, एक मां के अति उदार और विशाल हृदय का अनुपम उदाहरण है। सुमित्रा जैसी मां भारत भूमि में ही हो सकती है।

राम-केवट मिलन का रोचक वर्णन करते हुए आचार्य जी ने कहा कि यह मिलन समन्वयवाद को स्थापित करता है। समन्वयवाद लोकजीवन का आधार है। 

आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महाराज के मुख से निकली रामकथा की वाणी श्रद्धालुओं पर गहरा प्रभाव डाल रही थी।कथा कहन का ऐसा असर की श्रोता एकदम शांत होकर कथा श्रवण करते दिखे। अन्य दिनों की तरह मंच पर आरती स्वामी राकेश जी महाराज के द्वारा किया गया।  

उपस्थित लोगों में  संतोष श्रीवास्तव अजीत शर्मा ,डा गिरिजेश कुमार , जिला विधिक संघ  अध्यक्ष  गिरजानंदन सिंह त्यागी ;(अधिवक्ता), राज किशोर शर्मा , शैलेश कुमार ,मारकर्णडे कुमार आजाद,रणजीत रंजन , सुबोध कुमार तथा रवि शंकर शर्मा सहीत हजारों  लोगों  ने प्रवचन का आनन्द लिया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

गलत इंजेक्शन देने से कई मरीजों की हालत बिगड़ी,हंगामे के बाद खिड़की से कूदकर भागे डॉक्टर और नर्स

जहानाबाद : डिप्टी सीएम के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाल रहे तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के चाहे लाख दावे कर लें। लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। बिहार का स्वास्थ्य महकमा अपने कारनामों के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। 

ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है। जहां गलत इंजेक्शन देने के बाद एकाएक कई मरीजों की हालत बिगड़ गई। जब इसकी सूचना लेने और पूछताछ करने मरीजों के परिजन डॉक्टर के पास गए तो और इसको लेकर लोगों ने ऐसा हंगामा किया कि डॉक्टर और नर्स को अस्पताल की खिड़की से कूदकर भागना पड़ा। मामला जहानाबाद सदर अस्पताल का है। 

दरअसल सदर अस्पताल में भर्ती कई प्रसूता महिलाओं को डॉक्टर और नर्सों ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। गलत इंजेक्शन देने के कारण एक साथ कई महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे को बढ़ता देख ड्यूटी में तैनात डॉक्टर एवं नर्स जान बचाने के लिए खिड़की के कूदकर भाग खड़े हुए। 

मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती महिलाओं को गलत इंजेक्शन दे दिया गया था। जिसके बाद सभी को बेचैनी और घबराहट होने लगी थी। साथ ही साथ कई मरीज ऐसे भी थे जिन्होंने अपने मरीजों को प्राइवेट अस्पताल की ओर ले जाना पड़ा और भर्ती कराना पड़ा। 

काफी देर बाद परिजनों द्वारा भारी हंगामे के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर डी.डी चौधरी प्रसूति वार्ड में पहुंचकर किसी तरह से मामले को शांत करवाया। 

अस्पताल अधीक्षक डी.डी चौधरी ने बताया कि फिलहाल मरीजों की हालात सामान्य है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

कूर्था में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का 117 वां राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु किया गया बैठक

जहानाबाद : कूर्था में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की लखीसराय में अगामी 8 तथा 9 अप्रैल को होने वाली 117 वां दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु बैठक किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में महासभा के द्वारा पिछले सत्र में चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का चौमुखी विकास के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ अगले सत्र के लिए कार्यक्रम हेतु योजनाएं बनाई जाएगी।

बैठक में अखिल भारतीय च॑द्रव॑शी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लखीसराय में अगामी 8 तथा 9 अप्रैल को होने वाली दो दिवसीय कार्यक्रम में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के द्वारा उचित प्रतिनिधित्व मिले ,तथा पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित चंद्रवंशी महारैली के कार्यक्रमों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। 

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महासभा से जुड़े संपूर्ण भारतवर्ष के सभी साधारण सक्रिय आजीवन सदस्यों तथा सभी स्तर के वर्तमान तथा पूर्व पदाधिकारियों के साथ साथ सभी शुभचिंतकों को सादर आमंत्रित किए गया है। 

उन्होंने बताया कि दिनांक 8 अप्रैल 2023 को 11:00 बजे दिन से प्रतिनिधि सभा एवं 9 अप्रैल 2023 को 11:00 से आमसभा होगी। सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी महानुभावों से आग्रह है। कि अपने आगमन की सूचना महासभा के प्रधान कार्यालय नेताजी सुभास रोड कोलकाता तथा संपर्क सूत्र में दिए गए नंबरों के माध्यम से देने का कष्ट करें ,ताकि आपको सम्मेलन में किसी तरह का कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े। 

महासभा के सभी साधारण सक्रिय आजीवन सदस्यों वर्तमान एवं पदाधिकारियों के साथ साथ सभी शुभचिंतकों से आग्रह है। अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु यथासंभव अपने स्तर से तन मन धन से सहयोग देते हुए अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें। साथ ही साथ अपने स्तर के सभी संबंधों को सूचित करने तथा एक साथ सम्मेलन में भाग लेने के लिए आग्रह किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

अरवल मोड़ पर बॉम्बेबाजार लगाया गया नि:शुल्क ठंडा जल मशीन, कांग्रेस सेवा दल के नेता ने किया उद्घाटन

जहानाबाद : शहर के अरवल मोड के पास बॉम्बे बाजार के द्वारा निशुल्क प्याऊ जल का मशीन बिठाया गया। बॉम्बेबाजार के संचालक ने बताया कि अरवल मोड़ स्थित काफी लोगों को इस गर्मी में पानी प्यास लगती है। और पानी की समस्या होती है। उसे देखते हुए हमारे तरफ से निशुल्क प्याऊजल का मशीन लगाया गया। 

उन्होंने बताया कि अरवल मोड़ स्थित काफी लोग गाड़ी पकड़ने एवं ट्रैफिक पुलिस अपनी ड्यूटी करते हुए रहते हैं। उनकी सेवा के लिए उन्होंने निशुल्क प्याऊजल का मशीन लगाया है।  

बता दें कि बढ़ते गर्मी को देखते हुए जहां जिला प्रशासन बंद पड़े चापाकल को चेक कराने में जुटी है। ताकि लोगों को पेयजल की समस्या सेना जूझना पड़े वहीं दूसरी तरफ कई सामाजिक संगठनों के द्वारा गर्मी के दिनों में निशुल्क प्याऊ चलाया जाता है। 

इसी कड़ी में आज गुरुवार को शहर के अरवल मोड़ पर बॉम्बे बाजार प्रतिष्ठान के द्वारा निशुल्क प्याऊ की शुरुआत की गई है। इस प्याऊ का उद्घाटन कांग्रेस सेवा दल के नेता रामजी प्रसाद के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

कथा वाचक आचार्य गुप्तेश्ववर पाण्डेय जी महाराजा के प्रवचन में सातवें दिन भी उमडी भारी भीड़

जहानाबाद : शहर के रामायण मंदिर के समीप गांधी मैदान, जहानाबाद में आयोजित रामकथा महोत्सव के सातवें दिन रामकथा के कुशल कथक आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज ने जनकपुर में सीता स्वयंवर हेतु धनुर्यज्ञ, परशुराम प्रदत्त शिव धनुष को उठाने के लिए अनेक राजाओं का आना,सभी राजाओं का धनुष उठाने में विफल होना,राजा जनक जी का चिंतित होना, महर्षि विश्वामित्र के इशारे पर धनुष को उठाने के लिए भगवान श्री राम का जाना और अनुपल में श्री राम द्वारा धनुष को उठाकर खंडित कर देना आदि का सारगर्भित वर्णन किया। 

धनुष खंडित होने पर सीता का स्वयंवर,भगवान परशुराम का आना, परशुराम जी और भगवान् श्री राम संवाद, परशुराम के राम अवतरण का विश्वास होना,राम-जानकी विवाह समारोह तथा समारोह में आए विविध विषयों का आचार्य श्री ने भक्ति-भाव से भरकर ऐसा वर्णन किया कि कथा स्थल वर पक्ष और वधू पक्ष के परिजनों,पुरजनों से भरा जनकपुर प्रतीत होने लगा।विवाह की विधियां,विवाह के मांगलिक गीत और हास-परिहास से भरे गीतों को प्रस्तुत कर आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महाराज ने वातावरण को सजीव और भक्तिमय बना दिया। 

कथा कहन के क्रम में आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महाराज ने श्रद्धालुओं को कहा कि अपने अन्दर के पराक्रम को जगाएं। पराक्रमी बनें।अपने अन्दर के शत्रुओं-काम, क्रोध,मद,लोभ,मात्सर्य आदि पर विजय हासिल करना ही पराक्रम है। आपके अन्दर बैठा यह शत्रु आपके स्वभाव को कुत्सित करता है।यह शत्रु आपके चित् को म्लान कर रखा है। मनुष्य योनी में आप हैं।अपने शौर्य के सहारे कुत्सित स्वभाव पर विजय हासिल कर चित् शोधन करें और परमात्मा की कृपा प्राप्त करें। रामचरितमानस में अन्त:करण चातुष्ट्य के परिष्कार का विज्ञान प्रकाशित है।

इसे और स्पष्ट करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि मन, चित्, बुद्धि और अहंकार के परिष्कार का विज्ञान है -रामचरितमानस। श्रद्धा, विश्वास और भक्ति से आप रामचरितमानस को पढ़ें, गाएं। रामकथा सुनें, सत्संग करें। निश्चित तौर पर ऐसा करने से आपकी चेतना उर्ध्वगामी होगी और आपके चित् में सतोगुण का उत्कर्ष होगा।यह उत्कर्ष ही सगुण साकार ब्रह्म के प्रति भक्ति पैदा करेगा और आप त्रिविध तापों से मुक्त हो परमात्मा की कृपा के अधिकारी बनेंगे। 

आज आचार्य श्री की वाणी के माध्यम से प्रकट हो रहे रामकथा का रसपान श्रद्धालु श्रोता मंत्रमुग्ध हो करते दिखे। सातवें दिन भी मंच पूजन तथा आरती आयोजक स्वामी राकेश जी महाराज ने किया । इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव अजीत शर्मा ,डा एस के सुनील , डा वीरेन्द्र कुमार सिंह, राज किशोर शर्मा मारकण्डे कुमार आजाद उर्फ ललन, विश्वजीत अलबेला सुबोध कुमार तथा रवि शंकर शर्मा उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

विधायक ने सुदय किया हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का शिलान्यास, कहा- ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा

जहानाबाद : जिले के मांदिल पंचायत के सलेमपुर एवं जमुआवाॅ में लाखों रूपए की लागत से बनने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने नारियल फोड़ कर विधिवत शिलान्यास किया। इस मौके पर मांदिल पंचायत के मुखिया बबलू यादव, संवेदक रत्नेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 

विधायक यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य बहुत जरूरी है। क्षेत्र के विकास के लिए उसी कड़ी में एक कदम बढ़ाते हुए आज मांदलि पंचायत के सलेमपुर एवं जमुआवाॅ गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का शिलान्यास किया गया है। इसके तहत पंचायत ही नहीं अगल-बगल के गांव के लोगों को भी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर बन जाने लाभ मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र का उपयोगिता इस क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर बनाने की मांग ग्रामीण वर्षो से कर रहे थे। लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए हमने इसके निर्माण कराने के लिए पहल किया। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दिलाया। 

विधायक श्री यादव ने कहा कि उनका मकसद क्षेत्र का विकास करना है। जिसके लिए दिन रात लगे हुए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में पूरे विधानसभा में सड़क, नाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र और अन्य तरह के विकास कार्य किए जाएंगे। 

इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, परमहंस राय, अरमान मल्लिक, भोली यादव, पिन्टू कुशवाहा, योगा सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद को राष्ट्रीय स्तर पर पर पहचान दिलाने वाले चित्रकार कुमार राजू के याद में बनेगा आर्ट गैलरी, उनकी दूसरी पूण्य-तिथि पर लिया गया शपथ

जहानाबाद : कलाश्री जहानाबाद के संस्थापक,चित्रकला के ख्यातिप्राप्त चित्रकार एवं चित्रकला में जहानाबाद को राज्य के स्तर पर पहचान दिलाने वाले चित्रकार राजू कुमार को द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई। 

कड़ौना, जहानाबाद स्थित राजू के आवास परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजू चित्रकार को चाहने वाले,चित्रकारगण और उनके परिजनों ने भाग लिया। दिवंगत चित्रकार राजू के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। 

श्रद्धांजलि सभा को सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर शर्मा पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, चित्रकार अजय समेत दर्जनों लोगों ने राजू को श्रद्धा से याद करते हुए कहा कि जहानाबाद में राजू चित्रकला के पर्यायवाची थे।राजू के असमय निधन ने चित्रकला का भारी नुकसान किया। चित्रकला की कुछ ऐसी कलाएं जो राजू के साथ ही चली गई।

भगवान बुद्ध के चित्र बनाने की राजू की कला सिर्फ राजू की कला थी।वह प्रयोगधर्मी चित्रकार था। मृत्यु के पहले मगध आर्ट से चित्रकला को ऊंचाई देने की कोशिश उनकी अधूरी रह गई।साथ ही राजू यहां पर एक आर्ट गैलरी बनाना चाहते थे। उपस्थित चित्रकारों ने राजू के अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

राशन कार्ड बनाने का प्रलोभन देकर महिला के साथ छेड़खानी, पीड़िता ने थाने मे दर्ज कराई शिकायत

जहानाबाद : जिले में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने की बात सामने आई है। 

मिली जानकारी के अनुसार घोषी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भारथु के चिरी निवासी महिला शालनी देवी (काल्पनिक)नाम ने महिला थाना में छेड़खानी का मामला दर्ज कराई है। 

अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम चिरी थाना घोषी निवासी ब॑टी कुमार पिता सुरेश चौधरी ने मुझे यह कहकर अपने साथ ले गया कि मेरे ऑफिस में राशनकार्ड का फॉर्म है। वही हस्ताक्षर कर दिजियेगा। 

उसके बाद वह मुझे लेकर एक रेस्टहाउस में गया तथा मेरे साथ गलत हरकत करने लगा। मै किसी तरह भाग कर महिला थाना आकर लिखित आवेदन दे रही हूं। 

वही महिला थानाध्यक्ष सत्या स्वरुप ने बताया कि घोषी थाना क्षेत्र के चिरी निवासी महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराई है। मामले की छानबीन किया जा रहा है। आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कारवाई किया जा रहा है। अभियूक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

गजट में लोहार जाति का नाम और कोड नहीं से लोहार समाज में रोष, अरवल मोड़ पर पर्चा जलाकर सरकार के खिलाफ जताया विरोध


जहानाबाद : बिहार सरकार के निर्देशानुसार पुरे बिहार में जाति जनगणना का दूसरे फेज के गणना दिनांक 15/4/ से प्रार॑भ किया जायेगा। वही जाती जनगणना में बिहार सरकार द्वारा गजट में लोहार जाति को नाम तथा कोड नम्बर नहीं रहने से ,लोहार समाज में काफी नाराजगी व्याप्त है।

आज लोहार जाति के लोगो ने जहानाबाद के अरवल मोड़ पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी तथा छपी गजट को जलाकर विरोध जताया है। 

वही प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे धन॑जय विश्वकर्मा ने बताया कि बिहार सरकार ने जाती जनगणना में लोहार जाति को गजट में शामिल न करके हमारे समाज को बिहार से बाहर कर दिया गया है। हमलोग जाती जनगणना के विरोध करने का फैसला लिया है।

जहानाबाद से बरुण कुमार