*13 मई राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन, वैवाहिक वाद को छोड़कर सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों का होगा निष्पादन
नवाद :- 13 मई, 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय योग्य अपराधिक मामले, मापतौल, श्रमवाद, वनवाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, वैवाहिक वाद (तलाक को छोड़कर), बैंकऋण, टेलीफोन वाद, बिजली विपत्र (चोरी छोड़कर) विवाद एवं अन्य सुलहनीय योग्य मामले निष्पादित होंगे।
नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्रा के प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित हुई। जिसमें दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता के संबंध में चर्चा की गयी।
बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रकार के सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन हेतु पक्षकारों को सूचित किया जा रहा है तथा नोटिस का तामिला कराया जा रहा है। पक्षकारों के उपस्थिति के साथ सुलह के आधार पर न्यायालयों में लंबित वादों का निष्पादन किया जाएगा। जिसके अनुसार बैठक में नवादा न्यायमंडल के सभी न्यायालय से सुलहनीय योग्य अपराधिक, माप तौल, श्रम वाद, वन वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, वैवाहिक वाद, एन. आई. एक्ट वाद में दी गयी सूची एवं निर्गत नोटिसों के तामिला पर विचार विमर्श किया गया ताकि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुलह के आधार पर किया जा सके।
जीओ केसेज जैसे माप तौल, वनवाद, श्रम वाद एवं एन आई एक्ट से संबंधित वादों साथ ही अन्य दीवानी वादों में भी सुलह हेतु प्रयास करने को कहा गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जिले केे सभी सरकारी बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं न्यायिक पदाधिकारियों के साथ अलग अलग समय में बैठक सम्पन्न किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा बैंक ऋण एवं सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जा सके।
विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्रा के अध्यक्षता में हुई बैठक में न्यायिक पदाधिकारीगण श्री चंदन कुमार अ0मु0न्या0दण्डा0 नवादा, श्री धीरेन्द्र कु0 पाण्डेय, अ0मु0न्या0 दण्डा0 नवादा, श्री विवेक विशाल, अवर न्यायाधीश सह अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी नवादा, श्री दिवाकर कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी नवादा, श्रीमती कृति प्रसाद न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी नवादा, श्री हिमांशु भार्गव, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नवादा, श्री रत्नेश कुमार द्विवेदी न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नवादा, श्रीमती अमृतांशा न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नवादा, मिस निहारिका सिंह न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी नवादा, श्री रोहित अमृतांशु, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नवादा, श्रीमती खुशबू आनन्द, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नवादा उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Apr 07 2023, 17:45